Whatsapp Channel कैसे बनाएं।

Whatsapp Channel Kaise Banaye – आप सभी सोशल मीडिया के दीवाने तो होंगे ही आज के इस दौर में इंटरनेट हर तरफ है इंटरनेट आपको बहुत सारे प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक गूगल आदि इसके अलावा अन्य बहुत सारे ऐप है जो इंटरनेट से जुड़े हुए हैं आज के इस युग में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल न करता हो सभी के फोन में आपको यह सभी प्लेटफार्म दिख ही जाएंगे

और जैसे-जैसे विकास हो रहा है इन सभी प्लेटफार्म में धीरे-धीरे नए-नए ऑप्शंस आ रहे हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं हर एक ऐप को रोजाना नई-नई तकनीक के माध्यम से और भी अच्छा और सुरक्षित बनाया जा रहा है जिससे इस प्लेटफार्म में जुड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहे हैं।

अभी इन प्लेटफार्म के मालिक को द्वारा नए एप्लीकेशन लॉन्च किए गए हैं जिसके माध्यम से जितने भी लोग इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप जैसी ऐप को उसे करते हैं उनका उन ऐप पर से विश्वास न उठे आज के इस युग में बहुत सारे करप्शंस गलत काम हो रहे हैं जिससे लोगों का सोशल मीडिया से विश्वास उड़ता जा रहा है उन सभी विश्वास को बरकरार रखने के लिए नए-नए फीचर लॉन्च किया जा रहे हैं।

Whatsapp Channel Kaise Banaye -Overview

Name of the Social Media PlatformWhats App
Type of ArticleLatest Update
Who Can Make His / Her Whatsapp Channel?All Whats App Users
Mode of Creating Whatsapp Channel?Online
Detailed Process of Whatsapp Channel Kaise Banaye?Please Read The Article Completely.
Year2023
Who startedMeta
Version2.23.18.79
Google Play Store Review181 मिलियन
Google Play Store Rating4.3

आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल करके खुद को किसी भी प्रकार के गलत कार्यों से सुरक्षित रख सकते हैं हाल ही में मेटा (Meta)के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप में व्हाट्सएप चैनल फीचर (Whatsaap Channel Features) लॉन्च किया है इसके माध्यम से यूजर व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को यह इंस्टाग्राम चैनल को व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते हैं।

इस नए फीचर से अभी भी बहुत से लोग अनजान हैं जब आप व्हाट्सएप खोलते हैं तो आपको स्टोरी के नीचे एक व्हाट्सएप चैनल का आइकन दिखता है आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कैसे करे।

Whatsapp Channel क्या है जानते है

व्हाट्सएप चैनल जिस प्रकार आप फेसबुक पर फेसबुक पेज उसे करते हो और टेलीग्राम पर चैनल उसे करते हैं व्हाट्सएप चैनल भी उन्हीं के प्रकार का हैं।

व्हाट्सएप चैनल पर आप अपने फॉलोवर्स बढ़कर यहां पर आप बहुत सारी जानकारियां शेयर कर सकते हैं आप व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से यदि आपका यूट्यूब इंस्टाग्राम और अन्य चैनल है तो आप उसे भी प्रमोट कर सकते हैं।

और आप बहुत सारे प्लेटफार्म पर अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक शेयर करके अधिक से अधिक लोगों को अपने व्हाट्सएप चैनल में जोड़ सकते हैं इस नए फीचर से यूजर को काफी लाभ होगा इससे वह अन्य जगहों पर अच्छे से रैंक कर पाएंगे और आपको अपने व्यूवर्स से जुड़ने का काफी ज्यादा मौका मिलेगा।

Whatsapp Channel Kaise Banaye

व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपका फोन में व्हाट्सएप एप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं –

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप को खोलना हैं।

व्हाट्सएप खोलने के बाद आपको Update Tab पर जाना होगा जहां पर आपको Status दिखाता हैं।

स्टेटस के डायरेक्टर नीचे आपको चैनल का विकल्प दिखाई देता है चैनल के साइड में आपको प्लस (+)का चिन्ह दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

जब आप प्लस के चीन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे

  • Find Channel और
  • Create Channel

आपको क्रिएट चैनल के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर कुछ नियम और शर्तें दिखाई देंगे जिन्हें आपको पूरा पढ़ना है और उसके बाद Agree and Continue के बटन पर क्लिक करना हैं।

दोस्तों फिर एक नया पेज आएगा जिस पर आपसे व्हाट्सएप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी

इन सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भर और साथ ही आपको प्रोफाइल फोटो भी अपलोड करना होगा

सारी जानकारियां fill कर लेने के बाद नीचे दिए गए Create Channel के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके स्क्रीन पर व्हाट्सएप चैनल बंद कर दिखाई देगा तो इस प्रकार आप आसानी से व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं।

Create your Own WhatsApp channel

Step 1 – Open WhatsApp and go to the Updates tab (the one in the centre).

Step 2 – Below the Status/Stories section, you’ll see the Channels section.

Step 3 – Click on the Plus icon and within it, tap Create Channel.

Step 4 – Read some key rules and guidelines of the Channels feature and press Continue.

Step 5 – Choose the Channel icon (take a picture from the camera, upload it from the gallery, or the web, or choose emojis and stickers). Type a Channel name and Channel description.

Step 6 – Tap on Create Channel. 

व्हाट्सएप चैनल इनफॉरमेशन को चेंज कैसे करें

दोस्तों यदि व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करते समय आपसे कोई गलती हो गई है या आप इनफॉरमेशन को बदलना चाहते हैं तो आप उसे कैसे बदले नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिसके माध्यम से आप आसानी से इनफॉरमेशन बदल सकते हैं –

व्हाट्सएप चैनल में सबसे ऊपर किस साइड में आपको तीन डॉट दिए गए होंगे उन पर क्लिक करें।

आपके सामने चैनल इन्फो का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

यहां पर आपके चैनल की फोटो बदलने और चैनल के डिस्क्रिप्शन की जानकारी बदलने का विकल्प दिखाई देगा

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने इनफॉरमेशन को बदल सकते हैं

जानकारियां बदलने के बाद आप सैफ के बटन पर क्लिक करें और आप अपने चैनल को फॉरवर्ड शेयर करके व्हाट्सएप चैनल से जुड़ी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं कि आपके चैनल में कितने लोग जुड़े हैं

और इस तरीके से आप व्हाट्सएप चैनल इन्फो (Whatsaap Channel Info) बदल सकते हैं।

WhatsApp Channel Delete कैसे करें?

  • यदि व्हाट्सएप पर आपका व्हाट्सएप चैनल है और आप इसे डिलीट करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप चैनल डिलीट कैसे करें –
  • व्हाट्सएप चैनल ओपन करने पर सबसे पहले आपको तीन डॉट दिखेंगे उन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके Channel Info और Share का बटन दिखाई देगा जिसमें से आपके चैनल इंफो पर क्लिक करना हैं।
  • यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे विकल्प के नाम कुछ इस प्रकार है –
    • चैनल की फोटो बदलने
    • ​डिस्क्रिप्शन तथा
    • फॉलोवर लिस्ट
  • जब आप नीचे की साइड जाएंगे तो आपको डिलीट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने से आपका चैनल डिलीट हो जाएगा
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना व्हाट्सएप चैनल डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल लिंक लोगों के साथ शेयर कैसे करें

यदि आपने व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर लिया है और अब आप चाहते हैं कि आप इस चैनल का लिंक शेयर करके बहुत से लोगों को अपने व्हाट्सएप चैनल में लाइन तो उसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप चैनल लिंक को लोगों के साथ शेयर करना होगा –

व्हाट्सएप चैनल ओपन करें तो आपको सबसे ऊपर की साइड में अपने चैनल का नाम और साथ ही चैनल के लिंक का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपके चैनल के लिंक को कॉपी करना हैं।

कॉपी कर लेने के बाद आप इस लिंक को पेस्ट कर ली जिसके कारण आपको पता चल जाएगा कि आपका व्हाट्सएप चैनल का लिंक क्या है और आप इसे सेव करके भी रख सकते हैं

यदि आप शॉर्टकट तरीका जानना चाहते हैं तो आपको शॉर्टकट तरीका भी दिए गए हैं व्हाट्सएप चैनल लिंक शेयर करने के –

  • Copy link
  • Share link
  • Share to my status
  • Send link via WhatsApp

WhatsApp Channel बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जो लोगों को आकर्षित करे और चैनल के विषय को स्पष्ट रूप से बताए।
  • चैनल का विवरण चैनल के विषय और सामग्री के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करना चाहिए।
  • चैनल की प्रोफाइल फोटो ऐसी होनी चाहिए जिसे देखकर लोग आपके चैनल की और आकर्षित हो
  • आपको अपने चैनल पर प्रत्येक दिन 2 से 3 पोस्ट करने होंगे या आप शुरुआत में एक पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपका यूजर का आप पर विश्वास बना रहे
  • अपने चैनल के सारे जानकारी आपको स्पष्ट रूप से लिखनी होगी क्योंकि आपकी जानकारी के माध्यम से ही लोग आपके चैनल को फॉलो करेंगे
  • आपको जानकारी में यह बताना है कि आप इस चैनल पर किस चीज के बारे में बताएंगे यह चैनल किस पर आधारित है यह सभी जानकारियां आपको देनी होगी।

व्हाट्सएप के अन्य चैनल से कैसे जुड़े

दोस्तों अब तक व्हाट्सएप पर बहुत सारे बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस ने अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर लिया है यदि आप चाहते हैं कि आप उनके चैनल से जुड़े तो चलिए जानते हैं कैसे हम किसी भी सेलिब्रिटी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं –

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के नए वर्जन में दिए गए अपडेट्स (Updates) के विकल्प पर जाना होगा

इसके बाद अपना व्हाट्सएप चैनल चैनल ओपन करने पर आपके चैनल के विकल्प के अंतर्गत फाइंड चैनल के भी विकल्प दिए जाएंगे उसे पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर व्हाट्सएप चैनल की बहुत सारे लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे

इन सभी विकल्प पर क्लिक करके भी आप व्हाट्सएप चैनल की खोज कर सकते हो

वहां पर दिए गए सर्च bar के ऊपर क्लिक कर कर भी आप चैनल का नाम लिखकर व्हाट्सएप चैनल ढूंढ और ज्वाइन कर सकते हैं।

और दोस्तों आपको नीचे की साइड में अभी नए-नए में बहुत सारे चैनल के विकल्प दिए जा रहे हैं केवल आपको हर वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके माध्यम से आप चैनल पर ज्वाइन हो जाओगे।

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए टिप्स

  • व्हाट्सएप चैनल में अधिकतम 256 सदस्य हो सकते हैं।
  • व्हाट्सएप चैनल में भेजे जाने वाले मैसेज को 256 लोगों तक ही भेजा जा सकता है।
  • व्हाट्सएप चैनल में भेजे जाने वाले मैसेज को केवल 24 घंटे तक देखा जा सकता है।

Whatsapp Channel कैसे बनाएं FAQ

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं?

सबसे पहले व्हाट्सएप में अपडेट्स टेप करें। 
यहां आपको आपके मित्र एवं रिश्तेदारों के स्टेटस दिखाई देते हैं। 
स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएंगे तो आपके चैनल क्षेत्र दिखाई देगा। 
यहीं पर आपको + का निशान दिखाई देगा। उसे टेप करें। 
अब आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा। 
कृपया नियम एवं निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं कंटिन्यू प्रेस करें। 
अपने चैनल का नाम, उसके आइकॉन और डिस्क्रिप्शन में यह बताएं कि आपने यह चैनल क्यों बनाया है और इस पर क्या मिलेगा। 
सबसे अंत में चैनल को क्रिएट करने का फाइनल आदेश दें। 

व्हाट्सएप चैनल लिंक कैसे शेयर करें?

Copy link
Share link
Share to my status
Send link via WhatsApp

WhatsApp Channel बनाने के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

चैनल नाम ऐसा होना चाहिए जो लोगों को आकर्षित करे।
चैनल विवरण चैनल के विषय और सामग्री के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करे।

व्हाट्सएप चैनल में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल में अधिकतम 256 सदस्य हो सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल में भेजे जाने वाले मैसेज को कितने घंटे तक देखा जा सकता है।

व्हाट्सएप चैनल में भेजे जाने वाले मैसेज को केवल 24 घंटे तक देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं (Whatsapp Channel Kaise Banaye ) आपको सारी जानकारियां इस पोस्ट पर दी गई हैं हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार के प्रश्न सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर जरूर सर्च करें।

Leave a Comment