Welcome Speech in hindi – दोस्तों यदि आप स्कूल कॉलेज या किसी भी अन्य संस्थाओं में काम करते हैं तो आपको कभी ना कभी किसी प्रकार के प्रोग्राम में के आयोजन में शामिल होने का मौका मिला ही होगा किसी भी प्रोग्राम में आपको आने वाले के गेस्ट के लिए स्वागत भाषण देना होता है और वह भाषण तैयार करना काफी मुश्किल होता हैं।
तो इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि स्वागत भाषण कैसे लिखा जाए ताकि किसी भी मुख्य अतिथि का हम आसानी से स्वागत कर सके
एक स्वागत भाषण तैयार करने के लिए आपको प्रमुख जानकारियां होना आवश्यक है सबसे पहले आपके चीफ गेस्ट का नाम क्या है आप किसी प्रोग्राम के लिए चीफ गेस्ट को इनवाइट कर रहे हैं आपके प्रोग्राम का टॉपिक क्या हैं।
सबसे पहले आपको यह सभी बातों को जानना आवश्यक है उसके बाद ही आप स्वागत भाषण अच्छी तरीके से लिख सकते हैं।
स्वागत भाषण क्या होता है?
सबसे पहले यह जानते हैं कि स्वागत भाषण होता क्या है किसी भी उत्साह समारोह या बैठक में जब बहुत सारे दर्शन और अतिथि गण आते हैं जिन्हें हमें संबोधन करना होता है और किसी भी भाषण की शुरुआत करनी होती है तो उसके लिए हम अपने सामने उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मान देने के लिए उनके लिए कुछ पंक्तियां बोलते हैं जिसमें उन अतिथियों को संबोधन दिया जाता है इसे स्वागत भाषण कहते हैं
स्वागत भाषण में जो अतिथि गण आते हैं हम उनके बारे में कुछ जानकारियां देते हैं उनकी अच्छी-अच्छी बातें लोगों को बताते हैं और वे क्या है क्या करते हैं उनके बायोडाटा लोगों तक पहुंचाते हैं जिससे कि अतिथि का सम्मान होता हैं।
लोग अपने-अपने विचार से अलग-अलग प्रकार से अतिथि का संबोधन करते हैं आप अपने तरीके से अपना भाषण तैयार कर सकते हैं परंतु किसी भी स्वागत भाषण को तैयार करने के लिए एक पैमाना होता हैं।
यदि आप किसी बच्चे के लिए स्वागत भाषण तैयार कर रहे हैं तो वह भाषण कुछ शब्दों का होगा जिससे कि वह बच्चा अपने स्कूल में जाकर अपने अतिथि को संबोधन दे सके लेकिन आप किसी बड़े संस्थान या कॉलेज में पढ़ाई करते हो तो आपका भाषण हायर होगा इसमें आपको अपने अतिथि के बारे में सारी बातें बतानी होगी और आपके भाषण से उसे अतिथि को अच्छा लगना चाहिए।
भाषण विशेष तौर पर स्वागत या फिर विदाई समारोह में दिया जाता हैं।
मंच पर भाषण देते समय जरुरी बिंदु
- नकारात्मक एवं अविश्वास की मानसिकता से बचे।
- अपने भाषण से संबंधित विषय की अच्छी जानकारी याद कर लें।
- तैयार भाषण को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें।
- भाषण में कुछ हास्य एवं व्यंग्य का पुट जरूर सम्मिलित करें।
- मंच पर हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहे।
- हमेशा भाषण देते वक्त सरल शब्दों का इस्तेमाल करें
- भाषण में सांप और सरल आवाज आनी चाहिए
- जिन शब्दों का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह सम्मान पूर्वक होना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को बुरा ना लगे
- बोलते वक्त सबसे पहले यह ध्यान दें कि आप जल्दबाजी में ना बोले
- स्वागत भाषण देते वक्त कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए
- भाषण देते वक्त चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल होनी चाहिए
- बार-बार पेपर को देखकर नहीं पढ़ना चाहिए एक बार पेपर देख ले और अपने भाषण को अपने आंखों को सामने की ओर रखकर पढ़ये ।
भाषण की शुरुआत की शायरी
एक अच्छे भाषण की शुरुआत तथा अंत यदि आप शायरी से करते हो तो आपके भाषण का भार काफी ज्यादा ऊंचा हो जाता है लोगों को शायरियां काफी पसंद होती हैं आप अपनी बातों को शायरी के माध्यम से भी अपने मुख्य अतिथि के पास प्रकट कर सकते हो इससे आपका भाषण काफी अलग और खूबसूरत लगेगा कुछ शायरियां नीचे दी गई है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
अच्छे भाषण के लिए शब्द |
खुशियों के सागर के पार आ गए लगता है मेरे गले के हार आ गए करतल ध्वनि से गुंजा दो प्रांगण को आज की खुशियों के सूत्रधार आ गए। |
हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में एक ठंडी हवा मिल गई आप आये श्री मान जी यूँ लगा जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई। |
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है, चेहरे पर मुस्कान और हाथो में फूलो की माला लाये है। |
वो खुद ही नाप लेते है बुलंदी आसमानो की, परिंदो को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की, महकना और महकाना तो काम है खुशबू का खुशबू नहीं मौहताज होती कद्रदान होती। |
जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये है जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने आज वो हमारी महफ़िल में आये है। |
हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई। |
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान, कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान। |
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते है, पवित्र भाव से ख़ुशी के दीप जलाते है, मेरे अतिथि आये है आज भगवान् बनकर, हमारे भगवान् हो ह्रदय से तिलक लगाते है। |
स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य अतिथि के लिए विद्यालय में देने जाने हेतु स्वागत भाषण
सुप्रभात।
इस सभा में हमारे प्रिय अतिथि श्री सुबोध कांत सहाय शामिल हुए हैं यह हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हैं उनका इस सभा में उनका स्वागत है आज हम स्वतंत्रता दिवस की कुछ सुर्खियों पर नजर डालेंगे
भारत एक महान देश है जहां कई प्रकार के लोग मिलजुल कर रहते हैं जैसे कि इस सभा में कई प्रकार के लोग मिलजुल कर एक साथ शामिल हुए हैं और इस सभा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
भारत एक विभिन्न समुदायों का देश है, जिनमें अलग-अलग प्रकार की जातियां निवास करती है तथा विभिन्न प्रकार के देवी देवता भी यहां पर निवास करते हैं।
पुराणों और कथाओं के अनुसार इस देश को भारतवर्ष के नाम से जाना जाता है। यहां पर अनेकों देवी-देवताओं ने अपने आपको इस भारतवर्ष में एक सुंदरता कि छाप छोड़ने की कोशिश की है।
भारत विभिन्न जातियों और धर्मों का देश है। यहां पर विभिन्न प्रकार की जातियां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई पाई जाती हैं तथा अनेकों धर्म अपने धर्म प्रचार के लिए इस देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने धर्म का प्रचार करते रहें। चाहे फिर वह बौद्ध धर्म हो या सिख धर्म हो या फिर जैन धर्म। सब ने अपने क्षेत्र में इस भारतवर्ष को एक अलग पहचान दी है।
यह भारत सोने की चिड़िया कहा जाता है। लगभग 70 साल पहले 15 अगस्त सन 1947 को हमारे भारत देश को इन मुगलों और पुर्तगाली के जंगलों से भारत के वीर जवानों ने अपने बलिदानों को देकर आजाद करवाया था।
जिसे कुछ महान पुरुषों ने एक सुंदर स्वरूप प्रदान किया। भारत एक विकसित देश की ओर चल पड़ा। यहां पर समानता धर्मनिरपेक्ष गुटनिरपेक्ष तथा अखंडता की बात कही है।
भारतीय संविधान ने सभी को समानता का अधिकार दिया है। इसको लिखने वाले महान तथा दलित समाज के नेता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर है।
मैं उनको सादर प्रणाम करता हूं और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयत्न कर रहा हूं। आज इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं आप सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे इस मंच से ऐसे महान व्यक्तियों के बारे में बताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि महोदय हमारे जिले की 177 विधानसभा के प्रमुख विधायक जी को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
मुझे बड़ी प्रसन्नता और खुशी है कि मैं ऐसे व्यक्ति को संबोधित करने जा रहा हूं, जिन्होंने अपने कार्य और अपने क्षेत्र के प्रति आत्मसमर्पण से कार्य किया है। उनकी साक्षरता अत्यधिक है और वह एक समझदार और निडर व्यक्ति हैं।
उन्होंने हमारे क्षेत्र में बड़ी ईमानदारी के साथ कार्य कर अपने कार्य का परचम लहराया है तथा वे एक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष भी हैं, जो गरीब तथा अनाथ बच्चों का पालन पोषण करती है और उनके परिवारों को जीवन दिनचर्या चलाने के लिए रोजगार भी उपलब्ध करती है।
आज मैं उनके बारे में कुछ सुंदर बातें बताने जा रहा हूं। हमारे विधायक जी अर्थात हमारे चीफ गेस्ट जी ने आईआईटी मद्रास से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की तथा पढ़ाई के उपरांत वे सरकारी संगठन में शामिल हो गए और एक साक्षर विधायक के रुप में जाने जाने लगे।
उन्हें अपने खाली समय में लिखना तथा पढ़ना पसंद है। उन्होंने कई नोबेल लिखे हैं, जिनको राष्ट्रीय स्तर पर पब्लिक भी किया गया है तथा उनके द्वारा कुछ लिखी गई किताबें जो गरीबी तथा बेरोजगारी पर हैं। ऐसे प्रतिष्ठित और सकारात्मक सोच रखने वाले हमारे विधायक अर्थात हमारी चीफ गेस्ट के हमारे बच्चों के लिए एक बेहद और सकारात्मक उदाहरण हैं।
15 अगस्त को हम सब स्वतंत्रा दिवस हर साल मनाते आ रहे हैं तथा इस पर्व पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी हमारे विद्यालय के बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक नाटक तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यार्थी अलग जाति धर्म समुदाय से संबंध रखते हैं परंतु विद्यालय में वे एक समान है।
अपनी वाणी को विराम देते हुए तथा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं आप सब से अनुरोध करता हूं कि आप सब खड़े होकर उन शहीदों सैनिकों को श्रद्धांजलि दें तथा 2 मिनट का मौन रखकर उसके उपरांत राष्ट्रगान गाकर हमारे सैनिकों का मान बढ़ाएं।
धन्यवाद।
Welcome Speech for Chief Guest in Hindi
सुप्रभात/ नमस्कार /गुड मॉर्निंग /गुड इवनिंग/शुभ संध्या
माननीय अतिथि श्री गणपत राव अध्यक्ष प्रधानाचार्य महोदय सम्मानित शिक्षक गण और यहां पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं और हमारे समझ में शामिल होने वाले सभी कार्यरत गुण इस समारोह में आपका दिल से स्वागत है
मेरा नाम पूजा गुप्ता है मैं इसी विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा हूं, आज मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है कि इस कार्यक्रम में मुझे स्वागत भाषण देने का मौका मिला और अपने भावों को आप सभी के सामने व्यक्त करने का यह प्रिया मौका प्राप्त हुआ हैं।
आज हमारे स्कूल के 25 साल पूरे हो चुके हैं या हमारे स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जिसके दरमियां आज हमें अपने स्कूल के बारे में कुछ जानने का मौका मिलेगा आज हम आपसे अपने स्कूल के छात्र छात्रों शिक्षक और प्रशासन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे
यह हमारे स्कूल के लिए काफी सौभाग्य की बात है कि 25 सालों से हमारा स्कूल लोगों को शिक्षित कर रहा है और हमारे स्कूल के बहुत सारे छात्र छात्रा अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं।
इन 25 सालों में हमारे विद्यालय में काफी ज्यादा तरह की की है विद्यालय में आपको ज्ञान दिया जाता है ज्ञान से कोई भी व्यक्ति महान बन सकता है और वह महान न केवल किसी एक क्षेत्र में परंतु अन्य क्षेत्रों में बनता है पढ़ने के बाद ही किसी भी स्थान की तरक्की होती है हमारी तरक्की के पीछे हमारे शिक्षक प्रधानाचार्य और स्कूल के प्रशासन का काफी बड़ा हाथ है तो इसके लिए उन सभी का दिल से धन्यवाद
आज की बात करें तो हमारे विद्यालय से पढ़कर कई डॉक्टर कई इंजीनियर और कई आईपीएस ऑफिसर बने हैं और सभी बड़े-बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं या अत्यंत गर्व की बात है कि इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले बच्चे आज कई स्थानों में पहुंचकर इस स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
विद्यालय एक ऐसा स्थान होता है जहां पर आपको जिंदगी की पहली शिक्षा दी जाती है कि आपको अपने लक्ष्य की और कैसे बढ़ता है और आप बुलंदियों पर कैसे पहुंच सकते हैं जिसके लिए स्कूल में पढ़ने वाले अध्यापक आपके पीछे की जान लगाकर मेहनत करते हैं तो इसलिए स्कूल या विद्यालय की तरक्की के पीछे सबसे पहले हाथ वहां पढ़ने वाले प्रशासन का होता है उन सभी को भी हमें सम्मान देना चाहिए क्योंकि उनकी ही वजह से आज बच्चे कई स्थानों पर पहुंचे हैं।
हमारे स्कूल की वार्षिक कार्यक्रम के इस खुशी के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले मैं यहां पर अतिथि के तौर पर मौजूद श्रीमान अशोक भंडारी का तहे दिल से स्वागत करता हूं। श्रीमान अशोक भंडारी हमारे शहर के पुलिस कमिश्नर हैं जिनके द्वारा हमारे शहर में होने वाले अपराधों पर काफी लगाम लगाई गई है और कानून व्यवस्था का पालन बेहतरीन ढंग से करवाया जा रहा है।
इसके अलावा यहां पर उपस्थित दूसरी अतिथि श्रीमती शकुंतला राजे का भी हम स्वागत करते हैं जो कि हमारे शहर की विधायक है। फिलहाल यहां पर उपस्थित कोई भी अतिथि परिचय का मोहताज नहीं है, क्योंकि इनके द्वारा समाज के लिए जो काम किए जा रहे हैं वहीं उनकी प्रसिद्धि करवा रहे हैं।
हम सभी इस बात से अत्यंत प्रसन्न है कि ऐसे महान अतिथि आज हमारे स्कूल के वार्षिक उत्सव के मौके पर यहां पर विराजमान हुए हैं। अतः इस मौके पर मैं उन्हें पूरे आदर भाव के साथ इस मंच पर आने का आमंत्रण देता हूं, ताकि वह अपने अपने विचार प्रकट करें और स्कूल के वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ करें।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
किसी व्यक्ति का स्वागत कैसे करना है?
कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान किसी व्यक्ति का स्वागत करने में ध्यान रखना है कि अपने उस व्यक्ति के विषय में सभी एवं पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी है। उदाहरण के लिए उस व्यक्ति एक नाम, उनका व्यवसाय आदि। इसके तुरंत बाद आपको सम्मानजनक शब्दों से साथ अतिथि का स्वागत करना है। यदि आपको ऐसी स्थिति में अपना भाषण देना है जहाँ आप कुछ ज्यादा कह नही सकते तो आपको फूल की माला पहना सकते है।
वार्षिक खेल दिवस पर मुख्य अतिथि स्वागत भाषण
आप सभी को गुड मॉर्निंग / गुड इवनिंग / शुभ संध्या / शुभ प्रभात,
आज_______ एकेडमी की ओर से मैं आप सभी उपस्थित लोगों का इस वार्षिक खेल दिवस, वर्ष _____में आपका स्वागत करता हूं। खेल कूद हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है जो हमें स्वास्थ्य और स्फूर्ति प्रदान करता है। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी होना बहुत ही आवश्यक है।
इसलिए हमारे स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल की सुविधाएं भी दी जाती हैं। शारीरिक शिक्षा बच्चों और बड़ों सब के जीवन में आत्मविश्वास और प्रेरणा लाता है। इसीलिए प्रतिवर्ष हम अपने विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस आयोजित करते हैं ताकि बच्चे अपने खेल के कौशल को और विकसित कर सकें।
एक और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इस वर्ष हमारे स्कूल को सबसे बेहतरीन संस्थान का दर्जा दिया गया है और हमारा प्रयास हमेशा ऐसा रहेगा जिससे यहां अनमोल दर्जा प्रतिवर्ष हमारे संस्थान को मिल पाए।
मैं अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिताओं को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।
तो सम्मान के साथ स्वागत करते हैं हमारे मुख्य अतिथि, हमारे राज्य के क्रीडा मंत्री श्री________जी का जो पहले ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक हमारे देश के लिए जीत चुके हैं।
धन्यवाद!
मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण
सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापकगण एवं प्यारे बच्चों, आप सभी को मेरा प्यारभरा नमस्कार। मेरा नाम दिव्य है और मैं इस विद्यालय में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ।
सबसे पहले मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे इस मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान दिया।
आज हमारे विद्यालय ने एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें हम सभी ने हमारे आसपास के सभी इलाकों में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है।
इस कार्यक्रम में हमने बहुत सारे लोगों को आमंत्रित किया है जिससे कि वह सभी अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण करें आज के इस समय में वृक्षों की कमी के कारण काफी सारी बीमारियां हो रही है इसलिए हमें अपने आसपास वृक्ष लगाना काफी ज्यादा जरूरी है। हमारे आसपास का वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है।
हवा व पानी लगातार प्रदूषित हो रहे है। जिसकी वजह से जानवरों को भी बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन सभी परेशानियों से बचने का सबसे आसान तरीका है:- वृक्षारोपण। इसलिए, हमारे विद्यालय ने आज इस समारोह का आयोजन किया है।
इस आयोजन में हमने मुख्य अतिथि के रूप में श्री ललपट जी को आमंत्रित किया है। वें ही आज इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
आपके आने से इस आयोजन में चार चांद लग गए है। आपकी उपस्थिति इस आयोजन का उत्साह और अधिक बढ़ा रही है।
हमारे प्रधानाचार्य जी व शिक्षकों ने आपको माला पहनाकर आपका स्वागत किया और आपको मंच तक लेकर आए।
यदि आपकी तारीफ की जाए तो शब्द बहुत कम पड़ जाएंगे। आप पेशे से एक पत्रकार है। आप एक समाजसेवी भी है। आपने बहुत से समाज सुधारक कार्य किए है।
मैंने बहुत बार आपको समाज के लोगों के मध्य काम करते हुए देखा है। हम सभी आपसे बहुत अधिक प्रेरित है। आपसे ही हमें कुछ अच्छा कार्य करने का हौसला मिलता है और आगे भी मिलता रहेगा।
आप अखबार में लगातर समाज में हो रहे गलत कामों पर बिना डर के लेख लिखते रहते है, जिसने बहुत से लोग इसके प्रति जागरूक हुए है।
आप एक पर्यावरणप्रेमी भी है। आप हमेशा जहाँ भी जाते है, पर्यावरण की बात जरूर करते है। आप जैसे लोगों की वजह से ही लोगों का व सरकार का ध्यान इतनी गंभीर समस्या पर जा रहा है।
आपके लेख हम सभी को बहुत अधिक प्रेरित करते है। आप लगातर ऐसे समारोह में हिस्सा लेते रहते है और हम जैसे बच्चों को इसके लिए लगातार प्रेरित करते रहते है।
आपके इतने कार्यों की वजह से ही आज हमारे आसपास इतनी साफ सफाई है और पेड़-पौधें भी लगातर बढ़ रहे है।
मैं आशा करता हूँ कि आप ऐसे कार्य लगातार करते रहें। आपसे ही प्रेरित होकर हमने इस समारोह का आयोजन किया है। मैं भी बड़ा होकर आपके साथ जुड़ना चाहूंगा।
आपने मंच पर अभी जो भाषण दिया है, उस भाषण ने हम सभी को बहुत अधिक प्रभावित किया है। हमारे अंदर भी बहुत अधिक उत्साह भर गया है। अब हम इस आयोजन को और अधिक सफल बना देंगे।
इतना कहकर मैं अपने भाषण को समाप्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह भाषण पसंद आया होगा।
धन्यवाद!
मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण FAQ
स्वागत भाषण कैसे दे?
स्वागत भाषण में सबसे पहले आपको मुख्य अतिथि के लिए 2-4 प्रिय लाइन बोलने होते हैं आप स्वागत भाषण में शायरी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
किसी भी भाषण को देने के लिए शुरुआत कैसे करें?
सभी को मेरा प्रणाम मनाने अतिथि श्री उनका नाम महोदय उपस्थित सभी लोगों को हमारे स्कूल के वार्षिक समारोह में मैं दिल से स्वागत करता हूं।
मंच पर भाषण देते समय जरुरी बिंदु?
नकारात्मक एवं अविश्वास की मानसिकता से बचे।
अपने भाषण से संबंधित विषय की अच्छी जानकारी याद कर लें।
तैयार भाषण को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें।
मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण में कविताएँ?
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जन की स्वागत भाषण कैसे दिया जाता है और स्वागत भाषण में किन-किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है एक अच्छा भाषण कैसे तैयार करें इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट पर दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें आपको अन्य सवालों के जवाब मिलेंगे धन्यवाद।