सप्ताह के 7 दिनों के नाम – 7 Week Days Name in Hindi and English

7 Week Days Nameसप्ताह के नाम हफ्ते में 7 दिन होते हैं और सभी दिनों के नाम अलग-अलग है यदि आप सप्ताह के नाम जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको काफी ज्यादा मदद होगी और आपकी यह परेशानी भी हाल हो जाएगी कि सप्ताह के नाम क्या-क्या होते हैं सरी जानकारियां नीचे दी गई है।

सप्ताह का पहला दिन रविवार होता है और शनिवार सप्ताह का आखिरी दिन होता है इसी प्रकार हर दिन के अलग-अलग नाम होते हैं।

पोस्ट पर 7 दिनों के नाम हिंदी अंग्रेजी संस्कृत आदि में बताए गए हैं किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में

चलिए जानते हैं सप्ताह के सातों दिनों के नाम क्या-क्या होते हैं।

संख्यासप्ताह के नाम हिंदी में
1सोमवार
2मंगलवार
3बुधवार
4बृहस्पतिवार
5शुक्रवार
6शनिवार
7रविवार

सप्ताह का पहला दिन रविवार, सप्ताह का दूसरा दिन सोमवार, सप्ताह का तीसरा दिन मंगलवार, सप्ताह का चौथा दिन बुधवार, सप्ताह का पांचवा दिन बृहस्पतिवार और सप्ताह का छठा दिन शुक्रवार और आखिर में सप्ताह का सातवां दिन शनिवार होता है।

सप्ताह के नामउच्चारण
रविवारravivaar
सोमवारsomavaar
मंगलवारmangalavaar
बुधवारbudhavaar
गुरूवारguroovaar
शुक्रवारshukravaar
शनिवारshanivaar

सप्ताह के सातों दिनों का उच्चारण किस प्रकार किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी गई है आप सारणी के माध्यम से सारी जानकारी पता कर सकते हो।

जिस प्रकार हमारा और हमारे दोस्त हमारे परिवार सभी व्यक्तियों का नाम अलग-अलग है उसी प्रकार सप्ताह के सातों दिनों का नाम अलग-अलग है ।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम अंग्रेजी में

सप्ताह के नामउच्चारण
Sundayसंडे
Mondayमंडे
Tuesdayट्यूसडे
Wednesdayवेडनेसडे
Thursdayथर्सडे
Fridayफ्राइडे
Saturdayसैटरडे

यहां पर अंग्रेजी में सप्ताह के नाम बताए गए हैं और उसका उच्चारण किस प्रकार किया जाता है वह भी बताया गया है।

सप्ताह के बारे में कुछ अन्य जानकारियां इंग्लिश और हिंदी में

सप्ताह के बारे में कुछ अन्य जानकारियां
Today – आज
Day – दिन
Tomorrow – आने वाला कल
Yesterday – बीता हुआ कल
Tonight – आज रात
Yesterday Night – बीती हुई कल रात
Tomorrow Night – आने वाली कल की रात
Someday – किसी दिन
Week – सप्ताह

ग्रह के अनुसार सप्ताह के नाम

ग्रहों के अनुसार सप्ताह के अलग-अलग नाम है तो चलिए जानते हैं कि सप्ताह का नाम ग्रह के आधार पर क्या-क्या है।

सप्ताह के नामग्रह
रविवार रविवार को सूर्य ग्रह के नाम पर रखा गया है।
सोमावार सोमवार को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का दूसरा दिन
मंगलवार मंगलवार को मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का तीसरा दिन
बुधवार बुधवार को बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का चौथा दिन
गुरुवार गुरुवार को गुरु ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का पांचवा दिन
शुक्रवार शुक्रवार को शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का छठा दिन
शनिवार शनिवार को शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है। सप्ताह का सातवा दिन

सप्ताह के नाम संस्कृत में

जिस प्रकार सातो दिनों के नाम हिंदी में अलग और अंग्रेजी में अलग हैं उसी प्रकार संस्कृत में भी सप्ताह के नाम अलग है तो चलिए जानते हैं कि इस संस्कृत में सप्ताह के क्या-क्या नाम है।

हिंदी नामसंस्कृत नाम
सोमवारसोमवासरः, इनदुवासरः
मंगलवारमंडलवासरः, भौमवसरः
बुधवारबुधवासरः, सौम्यवासरः
गुरुवारगुरुवासरः,बृहस्पतिवासर
शुक्रवारशुक्रवासरः, भृगुवासर
शनिवारशनिवासरः, स्थिरवासर
रविवाररविवासरः,भानुवासरः

सप्ताह के 7 दिनों के नाम उर्दू में

उर्दू में भी सातो दिनों को अलग नाम से पुकारा जाता है उनके नाम नीचे सारणी में बताए गए हैं।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम उर्दू में
पीर (Peer)
मंगल (Mangal)
बुध (Budh)
जुमेरात (Jumeraat)
जुमा (Jummah)
शनिचर (Sanichar)
इतवार (Itwaar)

सप्ताह के 7 दिनों के देवी और देवता

हिंदू धर्म में दिनों के आधार पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है तो चलिए जानते हैं कि किस-किस दिनों में किन किन देवताओं और देवियों की पूजा की जाती है।

सोमवार – यह दिन चंद्रमा से संबंधित है इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग इस दिन सोमवार का व्रत भी करते हैं। ।

मंगलवार – मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है।

बुधवार – बुधवार के दिन सभी लोग गणपति बप्पा को पूजते हैं। बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित होता है।

गुरुवार – गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए।

शुक्रवार – शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन लोग लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उन्हें धन का सुख मिलता रहे।

शनिवार – इस दिन भगवान शनि देव की आराधना की जाती है। तो उनका शनि ग्रह सुधरता है।

रविवार – रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने का बड़ा महत्व है। लोग रविवार का व्रत भी रखते हैं।

इस प्रकार आपने जाना कि किस दिन किस भगवान की पूजा की जाती है।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम से जुड़े प्रश्न FAQ

सप्ताह में कितने दिन होते हैं?

सप्ताह में कुल 7 दिन होते हैं।

सप्ताह के सातों दिनों के नाम क्या क्या है?

सप्ताह के 7 दिनों के नाम सोमवार मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार और रविवार हैं।

सप्ताह का पहला दिन क्या है?

सप्ताह का पहला दिन रविवार है।

सप्ताह का आखरी दिन कौन सा है?

सप्ताह का आखिरी दिन शनिवार को कहा जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों https://naukrijobs.net/ की इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि सप्ताह के सातों दिनों के नाम क्या-क्या होते हैं, सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में आपको बताया गया है और सप्ताह के बारे में आपको अन्य जानकारियां हिंदी तथा अंग्रेजी में दी गई है, ग्रहों के अनुसार सप्ताह के क्या-क्या नाम होते हैं उनके बारे में बताया गया है। सप्ताह के नाम संस्कृत और उर्दू में क्या-क्या होते हैं सारी जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलने वाली है और दोस्तों सप्ताह के सातों दिनों में कौन-कौन से देवी एवं देवताओं की पूजा की जाती है उनके बारे में भी जानकारियां दी गई हैं।

Leave a Comment