Web Development Courses in Hindi – वेब डेवलपर कैसे बनें?

Web Development Courses in Hindi – इस युग में वेब डेवलपमेंट में कैरियर बनाना काफी अच्छा हैं। डिजिटल मीडिया की लगातार बढ़ती जरूरत को देखते हुए सभी कंपनियां वेब डेवलपमेंट की और ज्यादा ध्यान देने लगी है वेब डेवलपर के काम हर कंपनी की जरूरत बन चुका हैं।

जबसे ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाने लगा है तब से एक कुशल वेब डिजाइनर और डेवलपर की मांग बढ़ने लगी है यदि आपके पास स्किल्स है इस फील्ड में और आप रुचि रखते हैं तो आप अपना बेहतरीन करियर वेब डेवलपमेंट के फील्ड में बना सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि वेब डेवलपमेंट करियर कैसे बनाया जाए करियर स्कोप क्या-क्या है कोर्स क्या है और सैलरी की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं –

वेब डेवलपर कौन है?

वेब डेवलपर वेबसाइट बनाने और उनकी देखभाल करने का काम करते हैं यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो क्लाइंट सर्वर मॉडल का उपयोग करके वेबसाइट बनाते हैं इस वेबसाइट को बनाने के लिए एचटीएमएल सीएसएस और जावास्क्रिप्ट ( HTML, CSS और JavaScript) का उपयोग किया जाता है, सर्वर में PHP, ASP,NET (C#), Python, Node.js, Go या Java language का उपयोग करते हैं। क्लाइंट और सर्वर के बीच कम्युनिकेशन के लिए http का उपयोग किया जाता है।

वेब डेवलपर के प्रकार

  • फ्रंट एंड वेब डेवलपर
  • बैकएंड वेब डेवलपर
  • फुल स्टैक डेवलपर

फ्रंट एंड वेब डेवलपर

वेबसाइट का डिजाइन वेबसाइट का लुक इमेज इत्यादि फ्रंट वेब डेवलपर के द्वारा बनाया जाता है फ्रंट एंड वेब डेवलपर के अंतर्गत यह सभी डिजाइन किए जाते हैं आसान शब्दों में कहे तो जब हम किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो सबसे पहले जो लोक होता है जैसे उसे वेबसाइट का डिजाइन कैसा है उसके कस्टम क्या-क्या है उसमें ओवरऑल कौन-कौन से इमेज का इस्तेमाल किया गया है या सभी इसके अंतर्गत आता है। फ्रंट एंड वेब डेवलपर बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript डिजाइनिंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। फ्रंट एंड वेब डेवलपर की एवरेज सैलरी 5-6 लाख रुपये सालाना होती है।

बैकएंड वेब डेवलपर

बैक एंड वेब डेवलपर इसके अंतर्गत वेबसाइट के आखिर में जो डिजाइंस होते हैं उन पर काम किया जाता है। CSS, Java Script, HTML, etc. को व्यवस्थित करने का काम बैकएंड वेब डेवलपर की होता है। इसमें आप प्रत्येक साल का 7-9 लाख रुपये कमा सकते है। 

फुल स्टैक डेवलपर

वैसे विद्यार्थी जिन्हें फ्रंट एंड वेब डेवलपर और बैक एंड वेब डेवलपर दोनों की पूरी जानकारी होती है उन्हें फुल स्टैक डेवलपर कहा जाता है, अगर आपको इसकी knowledge है तो आपको बड़ी-बड़ी कम्पनीज में अच्छी सैलरी पर जॉब ऑफर हो सकती है।

Institutes for Web Development

  • टेकस्टैक एकेडमी, दिल्ली और नोएडा
  • एरिना एनिमेशन, मुंबई, विशाखापत्तनम, दिल्ली
  • फ्रेमबॉक्स एनिमेशन, मुंबई
  • इंटरनेट अकादमी, बैंगलोर
  • APTRON, दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा
  • मैड्रिड सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग, दिल्ली
  • पिकासो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर और दिल्ली
  • एडीएमईसी मल्टीमीडिया इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • कोडिंग निन्जा, दिल्ली
  • बेस्ट वेबमास्टर्स, तमिलनाडु

दोस्तों यहां पर वेब डेवलपमेंट के लिए टॉप 10 इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं जहां आप आसानी से वेब डेवलपमेंट का कोर्स करके वेब डेवलपर बन सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।

वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्सेज

यदि आप ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो उनकी जानकारी नीचे सारणी पर दी गई है जिसके जरिए आप ऑनलाइन अप्लाई करके ऑनलाइन माध्यम से भी कोर्स कर सकते हैं।

Cource ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
Web Development with React SpecializationCoursera (द हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
The Web Developer BootcampUdemy
Basic of Web Development and Coding SpecializationCoursera (यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन)
Professional Web Developer (Nanodegree certification)Udacity
Beginner Full Stack Web Development HTML,
CSS, React & Node
Udemy
Become Web Developer courseLinkedIn Learning Lynda
App Development SpecializationCoursera (द हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
Responsive Website Development and Design SpecializationCoursera (यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन)

वेब डेवलपर कोर्स के लिए टॉप अब्रॉड कॉलेज

दोस्तों आप एब्रॉड कॉलेजेस में भी वेब डेवलपर का कोर्स कर सकते हैं, यदि आप बाहर कंट्री से यह कोर्स करते हैं तो इंडिया में आपकी वैल्यू इंडिया में कर रहे वेब डेवलपर से ज्यादा होती है और आपको अत्यधिक सैलरी मिलने के भी चांस होता हैं।

  • मेनुथ विश्वविद्यालय
  • पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय
  • सिलिकॉन वैली के सैन मेटो कॉलेज
  • मैक्वेरी विश्वविद्यालय
  • मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
  • विन्निपेग विश्वविद्यालय
  • न्यू जर्सी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • मीरा कोस्टा कॉलेज
  • ग्रीनविच विश्वविद्यालय
  • पेराल्टा कम्युनिटी कॉलेज जिला
  • दक्षिणी नेवादा कॉलेज

वेब डेवलपर कोर्सेज के लिए भारत के टॉप कॉलेजेस

आप इंडिया में भी वेब डेवलपर का कोर्स कर सकते हैं नीचे कुछ कॉलेज के नाम आपको बताए गए हैं

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
  • निम्स विश्वविद्यालय
  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • अन्ना विश्वविद्यालय

आवश्यक दस्तावेज़

यदि आप वेब डेवलपर कोर्स के लिए अप्लाई करते हैं तो यह जरूरी दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है।

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण

वेब डेवलपर की सैलरी की जानकारिया

वेब डेवलपर की महीने की सैलरी उनके वर्क यानी कम पर निर्भर करती है यदि आपको अपने काम का अच्छा नॉलेज है और आप कम समय में अच्छी इमेज डिजाइन कर सकते हैं तो आपको महीने की सैलरी ₹25000 से लेकर ₹100000 तक मिलती है दोस्तों आप एक साथ अत्यधिक काम करते हो तो आपकी सैलरी डबल भी हो जाती है और अगर आप प्रेशर हो तो आपकी सैलरी सबसे पहले आपको थोड़ी कम मिलती है और काम के साथ आपकी सैलरी में वृद्धि होती है।

भारत में एक वेब डेवलपर का औसत वेतन लगभग 3,08,000 रुपये प्रति वर्ष है। यह आंकड़ा आपके अनुभव, कौशल, प्रमाणपत्र, स्थान और नियोक्ता के आधार पर प्रति वर्ष अधिकतम 7,80,000 या उससे भी अधिक तक जा सकता है। यदि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो आप प्रति वर्ष 1,23,000 रुपये तक की कमाई की उम्मीद कर सकते हैं।

  • Frontend Web Developer Estimate Salary – 2 लाख से 3.5 लाख रूपयें
  • Backend Web Developer Estimate Salary – 4 लाख से 8 लाख रूपयें

Web Development Courses

यदि करियर विकल्प की बात करें तो इस फील्ड में कोर्स के कई विकल्प है कक्षा 12वीं के बाद आप कंप्यूटर साइंस में यूजी कोर्स कर सकते हैं BSc कंप्यूटर साइंस, BCom कंप्यूटर साइंस, BCA में भी बहुत सारे पॉपुलर कोर्स है जो आप कर सकते हैं ग्रेजुएशन करने के बाद MCA या MBA IT से भी आप कोर्स कर सकते हैं, यहां पर आपको फुल टाइम कोर्स के लिए भी ऑप्शन मिलता है आप नेशनल या इंटरनेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करके भी वेब डेवलपमेंट का कोर्स कम फीस में कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे गूगल, फ्यूचर लर्न, शाइन, एडएक्स, कोर्सेरा, उडासिटी, उडेमी और अपग्रैड से भी कोर्स किया जा सकता है। वेबसाइट डिजाइनिंग से जुड़ना चाहते हैं, तो एनआईआईटी (NIIT), एरीना मल्टीमीडिया, पंपकिन, एकेडमी ऑफ डिजिटल आर्ट्स के अलावा अपने आसपास के कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. यह तीन से छह महीने का होता है।

Web Development Skills

वेब डेवलपर या डिजाइनर बनने के लिए आप में बहुत सारे स्किल का होना आवश्यक है चलिए जानते हैं वह सारे स्किल कौन-कौन से हैं –

  • आपका Mind काफी ज्यादा क्रिएटिव होना चाहिए।
  • कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • टीमवर्क करने की काबिलियत होनी चाहिए।
  • यूजर एक्सपीरियंस (UX) की जानकारी होनी चाहिए।
  • यूजर इंटरफेस (UI) की जानकारी होनी चाहिए।
  • विज़ुअल डिजाइन की जानकारी होनी चाहिए।
  • HTML और CSS की जानकारी होनी चाहिए।
  • अन्य प्रोग्रामिंग व कंप्यूटर लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए।
  • फ्रंट-एंड और बैक-एंड पर काम करने के लिए
    • JavaScript,
    • अजाक्स,
    • वेब एनीमेशन,
    • PHP,
    • Photoshop,
    • इलस्ट्रेटर, स्केच,
    • SEO का knowledge जरूरी है।
  • Web Developer बनने के लिए आपका क्रिएटिव और लॉजिकल होना बेहद जरूरी है।
  • एक प्रोफेशनल वेब डेवलपर के लिए आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, जैसे CSS, HTML, PHP, JavaScript, Java, query आदि का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • वेब डेवलपर बनने के लिए Communication Skill का होना बेहद जरूरी है।
  • Communicationस्किल के अलावा Management Skill का होना भी जरूरी है।
  • आपको ज्यादा से ज्यादा New trend पर नजर रखनी होगी।
  • इसके लिए सॉफ्टवेयर लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • आपको कुछ टूल का इस्तेमाल करना आना चाहिए जैसे – Photoshop, Canvas, Picsart आदि।

Web Developer Qualification

एक अच्छा वेब डेवलपर बनने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती आपके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन या वेब डिजाइन की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है आप किसी भी Stream से 12वीं पास कर सकते हैं।

वेब डेवलपर से संबंधित अंडरग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

आपको Python, C++, एचटीएमएल, पीएचपी, जावा स्क्रिप्ट जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने होंगे।

रिएक्ट, व्यू फ्रंट, नोडजे और एक्सप्रेस लीड जैसे नए लैंग्वेज पर भी कमांड करना चाजरूरी है।

  1. B.Tech in computer science
  2. Bachelor in computer application
  3. Diploma in Computer Science

Web Developer Career

इस फील्ड में अनेक को जॉब ऑप्शन है विदेश में भी आपको काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है और सैलरी लाखों में होती है इसमें आपको पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों जॉब ऑप्शन मिलते हैं।

  • वेबसाइट मेंटेनेंस, अपडेट और मार्केट ट्रेंड के हिसाब से वेबसाइट अपडेट करना।
  • फ्रंट-एंड डेवलपर पद
  • गेम डेवेलपर पद
  • वेब डेवलपर पद
  • प्रोजेक्ट मैनेजर पद
  • फुलस्टैक इंजीनियर पद और
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट पद

Web Development Courses in Hindi FAQ

वेब डेवलपर कितने प्रकार के होते हैं?

फ्रंट एंड वेब डेवलपर
बैकएंड वेब डेवलपर
फुल स्टैक डेवलपर

वेब डेवलपर की सैलरी कितनी होती है?

Frontend Web Developer Estimate Salary – 2 लाख से 3.5 लाख रूपयें
Backend Web Developer Estimate Salary – 4 लाख से 8 लाख रूपयें

वेब डेवलपमेंट कैसे बने?

10वीं या 12वीं में कंप्यूटर साइंस विषय में अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते है।

वेब डेवलपमेंट कोर्स कहां से करना चाहिए?

YouTube (Free)
Udemy
EDx
Skill Share
Coursera

निष्कर्ष

यहां आपको Web Development Courses in Hindi के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है या फिर इसे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं आपकी सभी प्रतिक्रियाओं का जल्दी उत्तर दिया जाएगा और अत्यधिक जानकारी के लिए https://naukrijobs.net/ पोर्टल पर विकसित करें ।

Leave a Comment