विराट कोहली का जीवन परिचय उम्र, पत्नी, आय, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ दिलचस्प बातें

Virat Kohli Biography in hindi – क्रिकेट का सबसे फेमस चेहरा विराट कोहली यह एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है. भारत क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं।

The Run Machine यह नाम तो आपने सुना ही होगा इस नाम से मशहूर क्रिकेटर विराट न केवल मैदान में अपना रिकॉर्ड तोड़ते हैं परंतु लाखों दिलों में भी राज करते हैं या क्रिकेटर भारत के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत की अत्यधिक जनसंख्या के दिनों में अपना घर बनाया है आपको बता दे या एक ऐसी हस्ती है जिसके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।

विराट कोहली का नाम क्रिकेट के लिए लिया जाता है विराट कोहली को हर बच्चा जानता है क्रिकेट वर्ल्ड में विराट का नाम ही काफी है अपने क्यूट अवतार को लेकर काफी ज्यादा फेमस रहते हैं विराट कोहली अक्सर उनकी सोशल मीडिया पर मैदान में हुए वीडियो चर्च का विषय रहते हैं लोगों को उनकी अदाएं काफी पसंद आती हैं।

तो चलिए किंग ऑफ क्रिकेट विराट कोहली के बारे में जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी को पता करते हैं।

Table of Contents

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography)

नाम (Name)विराट कोहली
 अन्य नाम ( Nick Name)चीकू, The Run Machine
जन्म तारीख(Date of birth)5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान(Place)दिल्ली, इंडिया
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
उम्र( Age) 30 साल
पता (Address)डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल (School)विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
शिक्षा (Educational Qualification)बारहवी
कुल सम्पति(Total Assets)40 मिलियन(लगभग)
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
धर्म(Religion)हिन्दू
जाति(Caste)खत्री
जर्सी नंबर# 18 (भारत)
# 18 (आईपीएल)
मुख्य टीम (Major Team)इंडिया
दिलचस्पी (Hobbies)वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
कोच (Coach/Mentor)राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल (Batting Style)राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु (Age)31
जाति (Caste)पंजाबी

विराट कोहली का जन्म, उम्र, जाति और पारिवार

विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 ई को दिल्ली में हुआ था उनकी उम्र 31 साल है और वह एक पंजाबी परिवार के है उनके पिता का नाम प्रेम कोहली है उनके पिता एडवोकेट हैं माता का नाम सरोज कोहली है वह एक हॉर्स वाइफ है उनके परिवार में दो भाई और एक बहन है विराट की एक बड़े भाई और एक बहन हैं।

पिता का नाम (Father’s Name)प्रेम कोहली
माता का नाम(Mother’s Name)सरोज कोहली
भाई (Brother)एक भाई –  विकास कोहली
  
भाभी(Sister-in-Law)चेतना कोहली
भतीजा(Nephew)आर्य कोहली
बहन (Sister)एक बहन – भावना कोहली
  
जीजाजी (Brother-in-Law)संजय धींगरा
भांजा (Nephew)आयुष धींगरा
भांजी (Niece)महक धींगरा

विराट कोहली का विवाह

हाल ही में विराट कोहली विवाह के बंधन में बंधे हैं उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है और उनकी एक क्यूट सी बेटी भी हैं।

साल 2017 में दिसंबर के महीने में विराट कोहली और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इटली में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया। विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मुलाकात साल 2013 में उस टाइम हुई थी, जब यह दोनों एक ऐड कंपनी के साथ काम कर रहे थे।

मेरिटल स्टेट्समेरिड
पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा कोहली
रंगगोरा

विराट कोहली का लुक (Virat Kohli Look)

यदि विराट कोहली की लुक की बात की जाए तो दिखने में काफी ज्यादा स्मार्ट है उन्होंने अपने लुक को काफी ज्यादा चेंज किया है जिससे लाखों लोग उनके दीवाने हैं। कोहली के लोक का संक्षिप्त वर्णन –

रंग (Color)गोरा
आखों का रंग (Eye Color)हल्का भूरा
बालों का रंग (Hair Color)काला
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)72 किलोग्राम

विराट कोहली की शिक्षा (Education)

विराट ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में ही की है दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल में उन्होंने एडमिशन लिया और वहां से अपनी पढ़ाई पूरी की 9 साल की उम्र में विराट को क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी जिसके कारण उनके पिताजी द्वारा क्रिकेट क्लब में उनका एडमिशन कराया गया

जिस विद्यालय में विराट कोहली प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर रहे थे वहां पर क्रिकेट को लेकर विशेष आयोजन नहीं करवाए जाते थे इसलिए वहां से उनका नाम कटवा कर उन्हें सोवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार नई दिल्ली में करवाया गया अपने आगे की शिक्षा उन्होंने इस स्कूल में प्राप्त की

उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है क्रिकेट में उनकी अत्यधिक रुचि थी इसलिए वह अपना सारा ध्यान क्रिकेट में लगते थे उन्होंने दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपने कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां को सीखना शुरू किया इसके बाद उनका पहला मैच सुमित डोगरा नाम की अकादमी में खेला गया जहां पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।

विराट कोहली की पसंद और नापसंद की लिस्ट

पसंदीदा हीरोइनऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर
पसंदीदा हीरोआमिर खान, जॉनी डिप्प
पसंदीदा खानासोलमन, सुशी, लंप चोप्स
पसंदीदा  स्टेडियम  एडेलाईड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा फिल्म  बोर्डर, जों जीता वो ही सिकंदर
पसंदीदा क्रिकेटर   सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
पसंदीदा जर्सी नंबर 18

विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth)

क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे महंगे क्रिकेटर विराट कोहली को कहा जाता है हर मैच की इनकम लाखों करोड़ों में होती हैं और उनके आई के बहुत सारे स्रोत हैं वे न केवल क्रिकेट बल्कि इसके अलावा भी बहुत सारे कार्य करते हैं जिनसे उनकी अर्निंग होती है यहां पर आपको विराट कोहली की Net worth लगभग में बताई गई है –

विराट कोहली की कमाई अलग-अलग जरिए से होती है। इन्हें वनडे मैच के द्वारा लगभग ₹400000, T20 मैच के द्वारा ₹300000, टेस्ट मैच के द्वारा 1500000 रुपए, आईपीएल ऑक्शन के द्वारा 18 करोड़ से अधिक रुपए और रिट्रेनरशीप के तौर पर ₹70000000 से भी अधिक रुपए प्राप्त होते हैं।

वन डे मैच से आयलगभग 4 लाख रुपये
टी-20 मैच से आयलगभग 3 लाख रूपये
टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये
आईपीएल आक्शन से सन् 2018 मेलगभग 17  करोड़
रिट्रेनरशीप की फीसलगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

वर्तमान के समय में विराट कोहली की संपत्ति 50 करोड़ से भी अधिक है जिसमें लगातार इजाफा होता जा रहा है।

विराट कोहली के रिकॉर्ड (Virat Kohli Records)

सन् 2011 मे वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाई थी।

मात्र 22 साल मे 2 ओडीआई मे सौ रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी है।

ओडीआई क्रिकेट मे 1000,3000,4000, और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है।

2013 मे जयपुर मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बावन रनों मे सेंचुरी बनाई है।

ओडीआई मे 7500 रन बनाने वाले सबसे जल्दी भारतीय क्रिकेटर है।

वनडे करियर में विराट कोहली के द्वारा अपना 50 वा शतक पूरा कर लिया गया। अभी तक १० मैचेस में 711 रन्स बना चुके है।

विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट

फेमस क्रिकेटर होने के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है हमारे किंग कोहली अपनी डैशिंग पर्सनालिटी की वजह से कई कंपनियों ने इन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया हुआ है इसके कारण भी यह काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं उन कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है –

वाल्वोलाइन
विक्स इंडिया
एमआरएफ टायर्स
बूस्ट एनर्जी ड्रिंक
फिलिप्स इंडिया
रेमिट 2 इंडिया
उबर इंडिया
अमेरिकन टूरिस्टर
टीससोट
टू यम्म
रायल चेलेंजर एल्कोहल
मान्यवर
आडी इंडिया
पुमा

विराट कोहली के अवार्ड

अपने दम पर काफी कम उम्र में एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाले क्रिकेटर है इन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है जिस वजह से यह काफी चर्चे में रहते हैं लोग इन्हें कड़ी मेहनत और लगन के कारण जानते हैं इनका मुकाम इन्होंने अपनी खुद के बल पर हासिल किया है इसलिए विराट कोहली अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं उन्हें काफी ज्यादा अवार्ड से नवाजा गया है जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है –

साल 2012 में – कोहली को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड इन इंडिया मिला।
साल 2013 में – इन्हें अर्जुन अवार्ड प्राप्त हुआ।
साल 2017 में – इन्हें पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हुआ था।
साल 2017 में – विराट कोहली को सीएनएन न्यूज इंडियन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
साल 2018 में – इन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अवार्ड मिला।
साल 2018 में – विराट कोहली को मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार मिला।
साल 2019 में – इन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।

विराट कोहली का करियर (Virat Kohli Career History)

अब हम विराट कोहली के कैरियर पर एक नजर डालते हैं कि किस प्रकार उन्होंने बुलंदियां हासिल की और वह किस क्रिकेट करियर में उन्होंने कितने रन बनाए कैसे बनाएं सारी जानकारियां आपके यहां पर बताई जाएगी

क्रिकेट वर्ल्ड में अपना परचम लहराने के लिए विराट कोहली को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है उन्होंने अपना पहला अंदर 15 मैच 2002 में खेल उसके बाद उनका चयन 2004 में होने वाली अंदर 17 मैच की टीम में हुआ जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया जिसके वजह से उन्हें 2006 में कोहली को फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने का मौका मिला यह उनकी पहली जीत थी

2008 में उनका चयन अंदर-19 टीम में किया गया अंडर-19 टीम में सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने पहला मैच वर्ल्ड कप मलेशिया में खेलना जिसमें उन्होंने शानदार पारी के साथ भारत को जीत दिलाई थी सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने श्रीलंका की टीम के खिलाफ मैच खेला और उनका प्रदर्शन लोगों काफी पसंद आया

2011 में वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई थी और टीम को जीत दिलाने की अहम भूमिका विराट कोहली की थी

जून 2011 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नया मुकाम दिया इस मैच के बाद उनके करियर का आगाज हुआ

साल 2013 में इनके द्वारा ओडीआई में सेंचुरी बनाई। 

साल 2014 तथा साल 2016 में इन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त हुआ। 

टेस्ट मैच का रिकार्डस

बेटिंग बॉलिंग फिल्डिंग कैप्टेनसी 
        
इनिंग्स112ओवरस27.1कैचस63कुल मैच35
नॉट आउट8बेस्ट इनिंग्सZeroसबसे ज्यादा   इनिंग्स कैच3जीते गये मैच21
फोर रन रिकार्ड (4s)618विकेट्सZeroसबसे ज्यादा    कैच4हारे गये मैच5
सिक्स रन रिकार्ड (6s)17इकोनोमिक रेट2.80  जीते जाने वाले टॉस (51.43 प्रतिशत)
सबसे ज्यादा रन243बाल्स163    
औसत5554बेस्ट मैच    
स्कोरिंग रेट54.40      
अर्द्धशतक16      
शतक21      
दुहरी शतक6      
तीसरी शतक      
ओपन बेटिंगZero      

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • वनडे डेब्यू – 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ

विराट कोहली ओवरऑल क्रिकेट करियर

विराट कोहली के ओवरऑल क्रिकेट करियर के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट111187867625449.355.232929
वनडे2792681302718357.3993.794765
टी20115107400812252.74137.97137
आईपीएल237229726311337.25130.02750

विराट कोहली का इस्तीफा 

सितंबर 2021, कोहली ने भारत के T20 कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया, और दिसंबर 2021 में, उन्हें भारत के ODI कप्तान के रूप में रोहित शर्मा द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।  दक्षिण अफ्रीका से 2-1 की टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद, कोहली ने 15 जनवरी, 2022 को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया।

उपलब्धियां (Achievements)

2008 – 2008 अंडर-19 विश्व कप जीता

2008 – श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू

2008 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए

2010 – टी20ई डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ

2011 – आईसीसी विश्व कप जीता

2011 – वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू

2012 – भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान

 2012 – आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

2013 – वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज

2014 – मैन ऑफ द टूर्नामेंट

2014 – आईसीसी विश्व ट्वेंटी20

2014 – टेस्ट कप्तान नियुक्त

2015 – आईसीसी विश्व कप 2015 में खेला गया

2016 – आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 में 

2016 – मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट

2017 – आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

2017 – एकदिवसीय कप्तान के रूप में नियुक्त 

2018 – राजीव गांधी खेल रत्न

विराट कोहली की लास्ट 10 पारियां

मैचफॉर्मेटरनतारीख
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय17 सितंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय312 सितंबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफएकदिवसीय122*10 सितंबर 2023
नेपाल के खिलाफएकदिवसीय04 सितंबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफएकदिवसीय402 सितंबर 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफएकदिवसीय27 जुलाई 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफएकदिवसीय12120 जुलाई 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफटेस्ट7612 जुलाई 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफटेस्ट14 & 4907 जुन 2023
गुजरात टाइटंस के खिलाफटी20101*21 मई 2023

निष्कर्ष

इस पोस्ट पर आपको विराट कोहली के जीवन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होगी यदि आपको जानकारियां पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल पर अन्य जानकारी के लिए भी सर्च करें धन्यवाद

विराट कोहली का जीवन परिचय FAQ

विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

विराट कोहली की बेटी का नाम – वामीका कोहली

विराट कोहली की उम्र कितनी है?

विराट कोहली की उम्र 35 वर्ष है।

विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?

विराट कोहली
उपनाम- चीकू, रन मशीन

विराट कोहली का जन्म कब हुआ था?

विराट कोहली का जन्म 5 नंवबर 1988 को हुआ है।

Leave a Comment