TRP ka Matlab Kya Hota Hai – टीआरपी का फुल फॉर्म चलिए जानते हैं टीआरपी होती क्या है = आज के इस युग में सभी लोगों के घर में टेलीविजन है और कई ऐसी जगह हैं जहां पर आपको सार्वजनिक टेलीविजन दिखाया जाता है और टेलीविजन पर हर घंटे नए-नए टीवी शो देखने को मिलते हैं।
लोगों को बहुत सारे रियलिटी शो पसंद आते हैं जिसके कारण वह इससे कुछ ज्यादा देखते हैं और कुछ टीवी शो को कम देखते हैं इसमें कोई टीवी कार्यक्रम आगे कोई पीछे होता है टीआरपी का अर्थ होता है टॉप रैंकिंग पर आने वाले टीवी शो।
यदि आम शब्दों में कहा जाए तो – जिस प्रकार किसी कक्षा में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ डिवीजन बच्चे आते हैं उसी प्रकार टेलीविजन पर आने वाले सभी टीवी शो को भी नंबर के आधार पर रिजल्ट दिया जाता है कि कौन सा टीवी शो पहले नंबर पर आता है कौन दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवी और इसी प्रकार गणना की जाती हैं।
इस पोस्ट पर आपको टीआरपी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी टीआरपी होती क्या है गाना कैसे की जाती है इसका फुल फॉर्म क्या है और भी बहुत सारी जानकारियां पोस्ट को पूरा पड़े और जानकारी का लाभ उठाएं।
टीआरपी का फुल फॉर्म क्या है (TRP Full Form)
टीआरपी (TRP) का फुल फार्म “Television Rating Point” है |
हिंदी में टीआरपी का फुल फॉर्म – टेलीविजन रेटिंग पॉइंट होता है।
टीआरपी क्या है
टीआरपी एक प्रकार का मन दंड है जिसका उपयोग या मापने के लिए किया जाता है कि टीवी प्रोग्राम के सबसे लोकप्रिय टीवी शो कौन-कौन से हैं और दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है पसंद आने की वजह क्या है यह सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल और कार्यक्रम को निर्धारित करने में सहायता करता है और लोकप्रियता के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता हैं।
TRP यह दर्शाता है कि दर्शन किस चैनल को या किसी कार्यक्रम को हमेशा देख रहे हैं कि पर उनकी रुचि ज्यादा है यह इन सभी बातों पर केंद्रित होता हैं।
टीआरपी प्रत्येक शहर जगह के लिए निर्देशित होता है या प्रत्येक बिंदु पर चर्चा करता है और फिर सही गणना करता है इससे बताए गए सभी डाटा सही होते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि TRP की शुरुआत कई वर्ष पहले ही की गई या कोई नई प्रणाली नहीं है इसकी शुरुआत 1993 ईस्वी में हुई थी टीआरपी डाटा राज्य सरकार के दूरदर्शन ऑडियंस रेटिंग (DART) से उपलब्ध होता था जिससे इसके अपने 40 कार्यालय और 100 सरकारी ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन द्वारा एकत्रित किया जाता था अब किस समय में बहुत सारे परिवर्तन किए गए हैं अब BARC TRP रेटिंग के माध्यम से टीआरपी की गणना की जाती हैं।
टीआरपी का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है?
टीआरपी मापने के दो तरीके हैं जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है –
दर्शकों की संख्या – सबसे पहला तरीका है कि किसी भी टीवी शो या टीवी चैनल की टीआरपी मापने का एक पैमाना यह होता है कि एक समय में कितने दर्शक उसे टीवी शो को देख रहे हैं और उनके देखने का औसत मान क्या है लोगों को वह टीवी शो पसंद आ रहा है या नहीं या वह उसे बीच में छोड़कर चले जा रहे हैं या टीवी शो को पूरा देख रहे हैं या बीच में ब्रेक ले लेकर देख रहे हैं यह सारी बातों का ध्यान रखा जाता है दर्शकों की संख्या किसी भी टीवी चैनल की टीआरपी के लिए काफी जरूरी होती हैं।
टीवी शो देखने का समय – इस पैमाने के माध्यम से क्या देखा जाता है कि कोई भी दर्शन टीवी शो को कितने समय तक देख रहा है उनके देखने का समय क्या है समय टीआरपी मापने का दूसरा पैमाना होता हैं।
इन दोनों पैमाने के आधार पर टीआरपी मापी जाती है तो चलिए उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –
एक टीवी शो 30 लोगों द्वारा 10 मिनट तक देखा गया जबकि दूसरे चैनल को 20 लोगों द्वारा 30 मिनट तक देखा गया तो इसे हम मिनट में देखे तो –
एक चैनल को 30×10 = 300 मिनट देखा गया और और दूसरे चैनल को 20×30= 600 मिनट तक देखा गया तो दूसरे चैनल की TRP अधिक मानी जाएगी।
पहले चैनल को 300 मिनट तक देखा गया और दूसरे चैनल को 600 मिनट तक देखा गया तो लोगों द्वारा दूसरे चैनल को अत्यधिक समय तक देखा गया इसलिए उसकी टीआरपी अधिक मानी जाएगी।
दर्शकों की संख्या से भी ज्यादा मुख्य है टीवी शो देखने का समय आप कितने समय तक किसी टीवी शो को देख रहे हैं वह टीआरपी को दर्शाता हैं।
1. Frequency Monitoring Method इस तरीके में टीआरपी का कैलकुलेशन करने के लिए लोगों के 1000 दर्शक के घरों में टीवी सेट के साथ एक यंत्र को जोड़ दिया जाता है. इस यंत्र का नाम People’s meter है। यह लोगों द्वारा देखे जाने वाले प्रोग्राम एवं उसके देखे जाने वाली अवधि को रिकॉर्ड करता है. यानी कि इससे यह पता चलता है कि किसी खास समय में कौन से प्रोग्राम को सबसे अधिक लोगों ने देखा और कितने देर के लिए उस प्रोग्राम को देखा। इसके बाद 30 दिनों का 1 एवरेज निकाला जाता है. इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला यह यंत्र काफी महंगा होता है जिसे विदेश से मंगाया जाता है। 2. Picture Matching Technique इस तरीके में People’s meter यंत्र को कुछ घरों में लगातार इस्तेमाल किया जाता है. जो डाटा को कंटिन्यू रिकॉर्ड करता रहता है और उससे जो परिणाम निकलता है फिर उसे नेशनल रेटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। |
टीआरपी कैसे मापी जाती है
टीआरपी एक अनुमानित आंकड़ा दर्शाता है इसके द्वारा बताए गए आंकड़ों पर पूर्णता विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि पूरे देश में टीआरपी मापने वाला डिवाइस केवल 60000 से 70000 घरों में ही है और इन्हीं सैंपल के रूप में लिया जाता है इन डिवाइस को पीपल मी कहां जाता है यह डिवाइस लोगों द्वारा देखी जाने वाले चैनल को दर्शाता है और उनके बारे में डाटा रिकॉर्ड करता है और इसी से यह अनुमान लगाया जाता है कि कौन से टीवी शो की टीआरपी ज्यादा है और काम हैं।
इन दोनों सबसे ज्यादा टीआरपी वाला टीवी शो अनुपम है
क्या आप भी टीवी शो अनुपम देखते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारियां होंगी।
चैनल के लिए TRP क्या महत्व रखती है?
किसी भी टीवी शो की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत एडवर्टाइजमेंट होता है बड़ी-बड़ी कंपनियां चैनल ओनर के साथ मिलकर डील करते हैं और अपने चैनल का ऐड या एडवर्टाइजमेंट चलती है जिससे उनके आने वाले टीवी शो के बारे में लोगों को पता चलता है और अन्य कंपनियां जो काफी बड़ी-बड़ी है उनके द्वारा बहुत सारे प्रोडक्ट निकल जाते हैं उनका एडवर्टाइजमेंट इन सभी टीवी शो के बीच में ब्रेक के रूप में लिया जाता हैं।
बड़ी कंपनी केवल उन्हीं चैनल पर अपना ऐड दिखलाता है जिनकी टीआरपी अच्छी होती है अच्छी होती है तो इससे पता चलता है कि इस टीवी शो को काफी ज्यादा लोग देख रहे हैं ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं इसलिए यह बात बिल्कुल क्लियर हो जाती है कि विज्ञापन ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है इसलिए चैनल की टीआरपी को एक विशेष महत्व मिलता हैं।
TRP कैसे घटती है?
अगर चैनल पर अगर अच्छे प्रोग्राम दिखाए जा रहे है तथा लोग उसे देखना पसंद करते है। तो चैनल की TRP बढ़ती है लेकिन अगर चैनल रोचकता पूर्ण कोई प्रोग्राम नहीं दिखाया जा रहा है या फिर ऐसा प्रोग्राम दिखाया जा रहा है। जिससे देखना लोग पंसद नहीं कर रहे है तो ऐसी स्थिति में Chanel की TRP घटती है।
TRP से TV Channels की कमाई कैसे होती है
किसी भी टीवी चैनल की 70 से 80% कमाई विज्ञापन के जरिए होती हैं। यह विज्ञापन टीवी प्रोग्राम या न्यूज़ के बीच में 2 से 3 मिनट के लिए आते हैं विज्ञापन दिखाने के लिए टीवी चैनल वालों को पैसा दिया जाता है और यह पैसे टीवी चैनल की कमाई पर मुख्य असर डालते हैं उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यही होता हैं।
यदि किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा होती है तो उसकी कमाई ज्यादा होती है एडवर्टाइजमेंट टीआरपी के आधार पर लगाई जाती है एडवर्टाइजमेंट भी काम और ज्यादा कमाई वाली होती है कोई कोई विज्ञापन काफी ज्यादा महंगी होती है पॉपुलर कंपनियों द्वारा दी जाती हैं तो उसमें अच्छी कमाई मिलती है और किसी-किसी विज्ञापन को छोटी कंपनियों द्वारा दिया जाता है और इससे कमाई कम होती हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना टीआरपी होता क्या है इसकी गणना कैसे की जाती है टीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है आपको इस पोस्ट पर टीआरपी से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और
अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद।
FAQ
टीआरपी का मतलब क्या होता है?
टीआरपी का मतलब Television Rating Point
टीआरपी कौन जारी करता है?
Broadcast Audience Research Council (BARC)