TGT Teacher Kaise Bane, TGT टीचर कैसे बने? टीजीटी की संपूर्ण जानकारी 2023 में

TGT Teacher Kaise Bane – बहुत सारे विद्यार्थी जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद टीचर बनना चाहते हैं और देश के भविष्य को सुधारने में अपनी मदद करना चाहते हैं शिक्षक एक ऐसा पैसा है जिससे आप बहुत सारे लोगों का कैरियर बना सकते हैं।

एक शिक्षक को भगवान की बात का स्थान दिया जाता है शिक्षक व स्थान है जहां से आप बहुत सारे बच्चों का कैरियर बनाते हैं एक अच्छा टीचर अपने ज्ञान से कई लोगों के घर में रोशनी करता हैं।

शिक्षक बनना एक अच्छा करियर है इसमें आपको काफी ज्यादा सेटिस्फेक्शन मिलता है जब आप किसी की मदद करते हो तो आपको एक सुकून भरी नींद आती है उसी प्रकार एक शिक्षक बनना एक सुकून भलाई और अच्छाई का काम है बहुत लोगों का सपना होता है कि वह किसी के लिए कुछ करें इसलिए वे शिक्षक का पैसा चुनते हैं परंतु कई कारण वर्ष पूरी जानकारी न होने के बाद हमें अपने सपने से हाथ धोना पड़ता हैं।

इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप टीजीटी टीचर कैसे बन सकते हैं और आप अपने सपनों पर अपनी कड़ी पकड़ बना सकते हो तो पोस्ट का पूरा पढ़े और जानकारी का लाभ उठाएं।

Table of Contents

टीजीटी (TGT) का फूल फॉर्म

टीजीटी एक शिक्षा प्रशिक्षित ट्रेनिंग है

TGT का फूल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” है।

हिंदी में TGT – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 

टीजीटी का कोर्स पूरा करने के बाद कोई भी विद्यार्थी एक सरकारी अध्यापक बनने के लिए सक्षम हो जाता है।

आपको यह बता दें कि सरकारी अध्यापक बनने के लिए आपको टीजीटी और पीजीटी करना आवश्यक हैं।

यह कोर्स लंबे समय का नहीं होता है इससे आप आसानी से कर सकते हैं।

बस आपको इसमें परीक्षा पास करनी होती हैं।

टीजीटी (TGT) क्या होता है

टीजीटी कोई कोर्स नहीं है बल्कि एक टाइटल है जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद एजुकेशन में ट्रेनिंग पूरी करते हैं उन्हें हम ट्रेन ग्रेजुएट टीचर के नाम से जानते हैं और उन्हें या डिग्री प्राप्त हो जाती है इसमें आपको ग्रेजुएशन के बाद एजुकेशन में ट्रेनिंग प्राप्त करनी होती हैं।

जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है और इसके बाद उन्होंने B.Ed का कोर्स भी पूरा कर लिया है तो आपकी टीजीटी करने की जरूरत नहीं है आप B.ed करने के बाद भी शिक्षा की नौकरी पा सकते हैं।

यदि आप Trained Graduate Teacher यानी टीजीटी की कोर्स कर लेते हो तो आप उच्च विद्यालय तक के बच्चों को पढ़ सकते हैं आप उच्च विद्यालय के अध्यापक बन जाते हैं यदि आप PGT को पूरा करते हैं तो इंटरमीडिएट विद्यालय के बच्चों को आसानी से पढ़ सकते हैं।

टीजीटी (TGT) में कई प्रकार के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जिंनमे English, Mathematics, Science, History और Economics भी शामिल हैं।

टीजीटी (TGT) के लिए Application फीस

यदि आप टीजीटी पोस्ट के लिए अप्लाई करते हो तो फॉर्म भरते टाइम आपको एप्लीकेशन फीस देना होता है आप जिस भी कैटेगरी में है उसके आधार पर आपसे एप्लीकेशन फीस लिया जाता है जिसकी जानकारी आपको नीचे सारणी में दी गई है।

TGT के लिए फीस कुछ इस प्रकार है

Category Application FeesOnline Processing FeesTotal Fees
जनरल-General70050750
ई.डब्ल्यू.एस  – EWS40050450
ओ.बी.सी – OBC70050750
एस.सी – SC40050450
एस.टी – ST20050250

टीजीटी बनने के लिए क्या करे

एक टीजीटी यानी ट्रेन ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें

आप किसी भी Stream में 12वीं पास कर सकते हैं।

इसके बाद किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री पास करें।

ग्रेजुएशन पास कर लेने के बाद नेट्स मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed का कोर्स करें

B.Ed कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप CTET या फिर किसी भी राज्य के TET एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे।

आप CTET/TET क्वालिफाइड करने के बाद किसी भी सरकारी स्कूल द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के बाद आपकी लिखती परीक्षा होती है जिसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।

इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है और बढ़िया इंटरव्यू देने के उपरांत आपको चयनित किया जाता है।

और परीक्षा पास करने के बाद आप टीजीटी शिक्षक बन सकते हैं।

TGT के लिए Qualification

  • 12th Pass
  • Graduation
  • B.Ed.
  • CTE, NET या राज्य की TET परीक्षा क्लियर की हुई होनी चाहिए।
  • अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई हैं।
  • जो विद्यार्थी अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें भारतीय होना आवश्यक हैं।
  • जो अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास कम से कम प्रत्येक परीक्षा में 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक हैं।
  • जिन विद्यार्थियों के पास इट से संबंध डिग्री होती है उनको पहले प्राथमिकता दी जाती है
  • जो अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा का विशेष ज्ञान होना चाहिए।

टीजीटी (TGT) के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग

कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट जहां से आपकी ड्यूटी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं भारत में ऐसे बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जो आपको अच्छी शिक्षा देते हैं आप ऑनलाइन भी टीजीटी के लिए पढ़ाई कर सकते हैं परंतु यहां पर आपको भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 कोचिंग सेंटर के नाम बताए गए हैं –

  • Legend Defence Academy, Lucknow.
  • Jey Shetra Academy, Chennai.
  • Mindgame Coaching Classes, Mumbai.
  • Eva Stalin IAS Academy, Chennai.
  • Bharat Soft Tech Pvt. Ltd, Delhi.
  • Success Dreams Education, Delhi.
  • Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.
  • Achiever’s mantra, Delhi.
  • Academy of Future Teacher & Education, Delhi.
  • Adarsh Academy, Bhubaneswar.

टीजीटी (TGT) के लिए Important Books

नीचे आपको टीजीटी परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट बुक के नाम बताए गए हैं और वह किन के द्वारा लिखे गए हैं उनके नाम भी नीचे सारणी में दिए गए हैं आप इस आधार पर भी किताबें खरीद सकते हैं।

विषयकिताब का नामलेखक/प्रकाशन
अंग्रेजी भाषा और समझयूपी पीजीटी प्रवेश परीक्षा – अंग्रेजीविनोद कुमार गुप्ता 
यूपी पीजीटी अंग्रेजीसंपादक – मंडल
संस्कृतयूपी पीजीटी संस्कृतडॉ. मुरारीलाल अग्रवाल
यूपी संस्कृत पीजीटीसर्वज्ञभूसाद प्रकाशन
हिंदीहिंदील्यूसेंट प्रकाशन
विद्यापीठ टाइम्स सामान्य हिंदी 2018 संस्करणडॉ. जयपाल शर्मा
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमतातार्किक विचारडॉ. आरएस अग्रवाल/एस. चंद प्रकाशन
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्कएके गुप्ता
अंक शास्त्रस्वयं तैयारी गाइड- पीजीटी गणितअरिहंत प्रकाशन
गणित की पुस्तिकाअरिहंत विशेषज्ञ
इतिहासयूपी पीजीटी इतिहासआरके सिंह
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए त्वरित भारतीय इतिहासदिशा विशेषज्ञ
गृह विज्ञानयूपी पीजीटी गृह विज्ञान 2021डॉ. एसके पांडे
उर्दू उर्दू ए मोअल्ला | टीजीटी. पीजीटी. जीआईसी व्याख्याता, यूजीसी/एनटीए-नेट/जेआरएफ (लघु नोट्स)शबाना बतूल
नागरिकयूपी पीजीटी नागरिक शास्त्र (नागरिक शास्त्र)साहित्य भवन 
भौतिक विज्ञान भौतिकी की अवधारणा एचसी वर्मा 
व्यापक वस्तुनिष्ठ भौतिकी लक्ष्मी प्रकाशन
अर्थशास्त्रसिविल सेवाओं, विश्वविद्यालयों और अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह 
भारतीय अर्थव्यवस्था संजीव वर्मा
भूगोल भारत का भूगोल माजिद हुसैन
प्रतियोगी परीक्षा के लिए त्वरित भूगोल दिशा विशेषज्ञ
रसायन विज्ञानभौतिक रसायन विज्ञान में समस्याएंएन.अवस्थी (बालाजी प्रकाशन)
भौतिक रसायनओपीटंडन (जीआरबी प्रकाशन)
समाज शास्त्र समाज शास्त्रएंथोनी गिडेंस
समाजशास्त्रीय सिद्धांतजॉर्ज रिट्जर
कृषि कृषि के बुनियादी सिद्धांत खंड-1 एवं 2अरुण कात्यायन
उद्देश्य कृषि एसआर कंटवा
जीवविज्ञान आरपीएच केवीएस: जीव विज्ञान शिक्षक (पीजीटी) भर्ती परीक्षा गाइड अंग्रेजी मेंआरपीएच संपादकीय बोर्ड संस्करण
पेरियोडोंटियम की जेपी आणविक जीवविज्ञानकेवी अरुण
वनस्पति विज्ञान वनस्पति विज्ञान की एक पाठ्य पुस्तकसारस प्रकाशन
वस्तुनिष्ठ वनस्पति विज्ञान पुस्तकडॉ. जसविंदर कौर, और डॉ. संतोष कुमार 
व्यापार वित्तीय लेखांकनग्रेवाल, मोंगा
कॉर्पोरेट लेखांकन के मूल सिद्धांतजेआर मोंगा
SubjectsWriter
General Knowledge and current affairs Pratiyogita Darpan
EnglishSP Bakshi
Reasoning AbilityRS Aggarwal
Teaching AptitudeSandeep Kumar, Shalini Punjabi
Computer KnowledgeArihant Publications
English Grammar BookWren and Martin
Analytical ReasoningMK Pandey

टीजीटी शिक्षा की सैलरी कितनी होती है

प्रत्येक महीने यदि आप ट्रेन ग्रेजुएट टीचर सरकारी में नौकरी पा लेते हैं तो आपको 44900 से लेकर 57600 प्रतिमा दिए जाते हैं इसके अलावा आपको ग्रेड पे भी दिया जाता है और नियुक्ति के बाद बहुत सारे अलाउंस भी दिए जाते हैं।

आपकी एक्सपीरियंस और पोस्ट के आधार पर सैलरी हर साल बढ़ाई जाती हैं।

यदि आप किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करते हैं तो आपके यहां पर सैलरी ₹50000 से लेकर ₹60000 प्रतिमा दी जाती है और सैलरी आपकी हर साल एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ती जाती हैं।

UP TGT Salary Structure

Rationalized Entry Pay44900
Pay Scale44900-142400
Gross Salary58000-67000 per month.
In-hand salary52700-61700 per month.
  • Allowances and Benefits
    • Dearness Allowance
    • House Rent Allowance
    • Paid Leaves
    • Medical Facilities
    • Pension
    • Children Education Allowance
    • Increments

UP PGT Salary Structure

Rationalized Entry Pay47600
Pay Scale47600-151100
Gross Salary61000-70500 per month.
In-hand salary56000-65000 per month
  • Allowances and Benefits
    • Dearness Allowance
    • House Rent Allowance
    • Provident Fund
    • Pension
    • Medical Facilities
    • Transport Facility
    • Increments and Incentives
    • Children Education Allowance

टीजीटी (TGT) के बाद नौकरी

उच्च विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक की नौकरी

टीजीटी करने के बाद आप 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बढ़ा सकते हैं

यदि आपको कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही तो आप अपना एक प्राइवेट ट्यूशन भी खोल सकते हैं

आज के इस युग में आप ऑनलाइन यूट्यूब गूगल जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और बेहतरीन कमाई कर सकते हैं

आप एक अपना प्राइवेट स्कूल भी खोल सकते हैं और वहां पर आप बच्चों को कक्षा 10 से 12वीं तक की पढ़ाई आराम से करवा सकते हैं और इसमें आपका अपना बिजनेस काफी लंबे समय तक चलेगा

टीजीटी करने के बाद आपको बेहतरीन क्षेत्र में शिक्षक की नौकरी प्राप्त होती हैं।

इसमें आप प्राइवेट तथा सरकारी दोनों शिक्षक बन सकते हैं और कमाई का काफी अच्छा ऑप्शन होता है

आप शिक्षक बनने के साथ भी कमाई कर सकते हैं और इसके बाद बच्चों को ट्यूशन भी दे सकते हैं उसमें भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और आप ऑनलाइन भी बढ़ा सकते हैं और इसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं आप एक साथ तीनों काम भी कर सकते हैं.

TGT Selection Process

  • Written Test (लिखित परीक्षा) 
  • Final Merit list (फाइनल मेरिट लिस्ट) 

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाती है सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी उसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट निकल जाएगा उसके बाद चयनित विद्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा

जो विद्यार्थी पर्सनल इंटरव्यू में सिलेक्ट होते हैं उन्हें ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाती है कि वह इस पद के लिए सिलेक्टेड हो गए हैं अब ज्वाइन कर सकते हैं।

फिर आपको सूचना भी जाती है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको कब आना है और किसी वक्त आना है सारी जानकारियां आपको ईमेल के माध्यम से बताई जाती हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सारी जानकारियां सही होने के बाद आपको सिलेक्ट किया जाता है और आपकी जॉइनिंग लेटर आपको ईमेल के माध्यम से सेंड की जाती है इस तरीके से आपका चयन किया जाता हैं।

TGT लिखित परीक्षा Exam Pattern

  • 125 प्रश्न हैं.
  • सभी प्रश्न MCQ पैटर्न के रूप में हैं
  • परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे है
  • कुल अंक 500 हैं, और 35 अंक सर्विस वेटेज के लिए आवंटित किए गए हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर दिया गया प्रश्न 4 अंक प्रदान करेगा।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • कुल वेटेज 100% है।

यूपी टीजीटी लिखित परीक्षा

यूपी टीजीटी लिखित परीक्षा का विवरण और परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं। शामिल विषय सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और संबंधित विषय हैं

विषयोंकुल सवालप्रति प्रश्न अंककुल मार्कअवधिमहत्व
सामान्य जागरूकता
सामान्य अंग्रेजी
मात्रात्मक रूझान
संबंधित विषय
125 (एमसीक्यू)4 अंक500 अंक2 घंटे100%

Exam Pattern In English

SubjectsTotal QuestionsMarks Per QuestionTotal MarksDurationWeightage
General Awareness
General English
QuantitativeAptitude
Concerned Subjects
125 (MCQ’s)4 Marks500 marks2 Hours100%

TGT Syllabus Details

  General Knowledge

  • History
  • Culture
  • Sports
  • Geography
  • General Polity
  • Current Affairs
  • History Related to Uttar Pradesh
  • Indian Constitution
  • Economic Scene
  • Scientific Research.

English Language

  • Idioms
  • Verb
  • Adverbs
  • Articles
  • Sentence Rearrangement
  • English Grammar
  • Fill in The Blanks
  • Synonyms
  • Tenses
  • Antonyms
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Comprehension, Error Correction, Phrases
  • Subject-Verb Agreement
  • Sentence Rearrangement

Quantitative Aptitude:

  • Simplification
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Pipes and Cisterns
  • Problems on Ages
  • Boats and Streams
  • Time and Distance
  • Average
  • Simple and Compound Interest
  • Percentage
  • Data Interpretation

Social Science Syllabus (Concerned Subjects)

1 Geography Syllabus:

  • Physical Geography-Solar System-Origin
  • Earth’s Shape and Movements in The Solar System
  • Effects of Earth’s Motions
  • Solar Eclipse and Lunar Eclipse
  • Representation of Latitude Longitude
  • Determination of Local and Standard Time
  • International Date Line – Tracing and Importance
  • Lithosphere-Rock

2 Economic Geography:

  • Geographical Description of Major Crops of The World: Rice, Wheat, Cotton, Sugarcane, Sugar Beet, Tea, Coffee and Rubber
  • Fishing in The World
  • Forest Exploitation and Milk Production
  • Major Energy and Mineral Resources – Coal

3 Political Science:

  • Political Theory Political Science, Definition, Nature, Scope
  • Elements of State Definition, Different Theories of Origin of State, Political Concepts, Sovereignty, Principles of Law and Punishment, Freedom, Equality, Rights
  • Citizenship
  • Democracy and Dictatorship
  • Individualism
  • Liberalism

Science Syllabus

1 Physics:

  • Dimension and Measurement – Basic Metric Derived Metric in Si Method
  • Conversion of Units from One System to Distance System
  • Verification of Equations by Dimensional Method, Scalar and Vector Quantities.
  • Mind and Force – Relative Motion
  • Newton’s Theory of Relativistic Motion Displacement
  • Speed and Velocity
  • Linear Motion
  • Angular Momentum and Their Relation
  • Simple Linear Motion, Continuous and Discontinuous Motions
  • Jamatva Theory

2 Chemistry

Matter – Nature and Behavior, Types of Matter, Elements and Their Classification (metals and Non-Metals), Compounds and Their Mixtures

Laws of Chemical Combination – Law of Constant, Refractory and Inverse Proportion, Gallusk’s Law of Gaseous Volumes, Miserlik’s Law of Isomorphism.

Structure of Matter- dalton’s Atomic Theory, Atoms, Molecules And

3 Radioactivity- Discovery of Radioactivity, Radioactive Rays and Their Properties. Half-Life Period and Average Age, Laws of Radioactive Decay, Nuclear Fission and Fusion, Artificial Radioactivity. Isotopic, Material and Isotonic.

एक बात का ध्यान रखें की विभिन्न क्षेत्रों की परीक्षा यदि आप देते हैं तो सिलेबस में थोड़ी फेर बदल हो सकती है और यहां पर अन्य सब्जेक्ट्स भी शामिल हो सकते हैं जैसे की बायोलॉजी आर्ट्स कॉमर्स के भी सिलेबस शामिल हो सकते हैं.

सिलेबस की पूरी जानकारी हिंदी में

SubjectsTopics
सामान्य जागरूकताइतिहास
भूगोल
संस्कृति
खेल
भारतीय संविधान
अर्थव्यवस्था
वैज्ञानिक अनुसंधान
सामयिकी
सामान्य राजव्यवस्था
उत्तर प्रदेश का इतिहास
अंग्रेज़ीक्रियाएं
क्रिया विशेषण
मुहावरों
लेख
समझबूझ कर पढ़ना
वाक्यांश
त्रुटि सुधार
कर्ता क्रिया समझौता
व्याकरण
रिक्त स्थान भरें
वाक्य पुनर्व्यवस्था
काल
समानार्थी शब्द
विलोम शब्द
अनदेखे मार्ग
शब्दावली
मात्रात्मक रूझानसमय
दूरी
को PERCENTAGE
सरलीकरण
लाभ और हानि
स्ट्रीम
नौकाओं
औसत
काम
पाइप्स
युगों की समस्याएँ
दिलचस्पी
डेटा व्याख्या
संबंधित विषयसंस्कृत
जीवविज्ञान
कृषि
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
अंग्रेजी, हिंदी
इतिहास
नागरिक
वनस्पति विज्ञान
व्यायाम शिक्षा
सैन्य विज्ञान
मानसिक क्षमता
गृह विज्ञान
संगीत
उर्दू
भूगोल
अर्थशास्त्र
शिक्षा
मनोविज्ञान
पाली
समाज शास्त्र
कला
व्यापार
बुनाई
सिलाई
जीवविज्ञान
अंक शास्त्र
कृषि

TGT की तैयारी कैसे करें?

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे अहम होता है कि आप तैयारी कैसे कर रही हैं एक अच्छी तैयारी आपको जल्द ही परीक्षा पास करने में मदद करती है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते हैं यह आपको तैयारी करने में काफी मदद करेगी –

सबसे पहले अपने लक्ष्य को जाने और अपनी पकड़ मजबूत बनाएं यदि आप टीजीटी शिक्षक बनना चाहते हैं तो उसके लिए थोड़ी छानबीन करें कि शिक्षक कैसे बनते हैं क्या करते हैं आपको जानकारियां इस पोस्ट पर भी दी गई

जानकारियां इकट्ठा कर लेने के बाद अपनी पढ़ाई पर फोकस करें सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल बनाएं

आपको ज्यादा देर तक पढ़ाई नहीं करनी आपको ऐसी पढ़ाई करनी है कि कम समय में आपको ज्यादा बातें समझ में आ जाए दिन में ज्यादा नहीं 5 से 6 घंटा पढ़े

इसके बाद आने वाले विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करें कि किस विषय में कौन-कौन से टॉपिक पूछे जाते हैं

उसे हिसाब से आप सारी किताबें को खरीदें

सबसे पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें

सबसे ज्यादा फोकस करंट अफेयर्स पर दे क्योंकि मुख्य सवाल करंट अफेयर्स से ही आता है दिन-ब-दिन नई-नई तब्दीलियां नए-नए मंत्री बनते जा रहे हैं उन सभी पर फोकस करें न्यूज़ पेपर पढ़े

नहीं नहीं किताबें पढ़ें जिनसे आपको नॉलेज मिले आने वाले नए-नए करंट अफेयर्स के बारे में जानकारियां मिले जिससे आप एग्जाम में ज्यादा अच्छा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं

आपको सबसे ज्यादा फोकस अंग्रेजी और हिंदी भाषा में करना है दोनों भाषाओं में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए

गणित और रिजनिंग से भी काफी सवाल पूछे जाते हैं इनके टॉपिक के बारे में आपको बता दिया गया है उन टॉपिक के अंदर ही सवाल पूछे जाते हैं।

आप अपनी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं इसकी जानकारियां आपको यूट्यूब में मिल जाएगी

टीजीटी की परीक्षा जो विद्यार्थी तैयारी करते हैं उन्हें मुख्य रूप से अंग्रेजी हिंदी संस्कृत अन्य भारतीय भाषाएं जैसे पंजाबी बंगाली मराठी मलयालम और इत्यादि की पढ़ाई करनी होती हैं।

इन सभी के साथ-साथ अन्य विषय जैसे सामान्य विज्ञान गणित शारीरिक शिक्षा संगीत और कंप्यूटर नॉलेज रीजनिंग मुख्य तौर पर इन सभी विषयों से भी सवाल पूछे जाते हैं।

और आप जिस विषय में शिक्षक बनना चाहते हैं उसे विषय में आपकी पकड़ हद से ज्यादा मजबूत होनी चाहिए क्योंकि उसे पर ज्यादा फोकस किया जाएगा

और जो नए-नए बदलाव हो रहे हैं नई-नई करंट न्यूज़ उन्हें आप एक सेपरेट कॉपी में लिखें ताकि आपको सारे सवाल एक जगह मिल सके और कभी भी परीक्षा देने से पहले उन सवालों को एक बार देख ले।

टीजीटी (TGT) परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करते है

परीक्षा पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है रिजल्ट को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जिसकी जानकारियां नीचे दी गई है –

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की टीजीटी परीक्षा आज आयोजित करने वाले बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं जिस भी साइड की अपने परीक्षा दी है आप उसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं
  • ऊपर के साइड में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे वहां पर आपको रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसमें आपसे वर्ष पूछा जाएगा जिस वर्ष का रिजल्ट आपको देखना है उसे पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें अपना रोल नंबर डालें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अपना नाम रोल नंबर मैच करें उसके बाद रिजल्ट चेक करें।
  • नीचे किस साइड में स्क्रॉल करने पर आपको प्रिंट आउट करने का एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करके अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

टीजीटी (TGT) परीक्षा का Answer Key कैसे डाउनलोड करे

रिजल्ट से पहले आंसर की जारी किया जाता है जिससे आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड कैसे करें –

  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऊपर के साइड में आपको आंसर की का क्षेत्र दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना सेट नंबर और लिखित असेसमेंट के बारे में जानकारियां भरनी होगी।
  • फिर आपको इंटर करना होगा उसके बाद अपना जन्म तिथि और रोल नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आंसर की आपके सामने जारी हो जाएगा इससे आप फ्यूचर उसे के लिए डाउनलोड कर सकते हैं साइड में आपको डाउनलोड का बटन दिया गया है।
  • आंसर की जारी होने के 1 महीने बाद रिजल्ट जारी किया जाता है।

TGT Teacher वैकन्सी 2023 list

हर वर्ष टीजीटी टीचर पोस्ट के लिए विभिन्न वैकेंसी निकाली जाती हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं टीजीटी पोस्ट काफी ज्यादा फेमस पोस्ट है प्रत्येक राज्य को शिक्षा की आवश्यकता होती है शिक्षक भर्ती के लिए अक्सर नई-नई वैकेंसी निकाली जाती हैं।

हाल ही में सरकारी शिक्षक पद के लिए एक लाख से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है वैकेंसी अलग-अलग राज्यों के आधार पर निकल जाती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं कुछ वैकेंसी के नाम इस प्रकार है –

  • Jharkhand Teacher Vacancy 2023 | झारखंड टीचर 26001 पदों पर वैकेंसी
  • UP TGT PGT Recruitment 2023 15198 यूपी शिक्षक भर्ती
  • EMRS TGT Vacancy 2023 | टीजीटी शिक्षक 6329 पदों पर
  • JSSC Jharkhand Teacher Recruitment 2023
  • डीएसएसएसबी भर्ती 2023, टीजीटी पीजीटी
  • दिल्ली में TGT-PGT सहित अन्य के 1800 पदों पर निकली भर्ती
  • UPSESSB TGT PGT Recruitment 2023| Apply online for 4163 Posts
  • Sahibganj TGT PGT Teacher Vacancy 2023
  • केवीएस भर्ती 2023-24 अधिसूचना | 13404 TGT PGT Posts
  • सरकारी टीचर भर्ती 2023: 25998 शिक्षक पदों पर
  • Bihar Teacher Recruitment 2023
  • हरियाणा ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर भर्ती 2023
  • Army School Recruitment 2023-24
  • Chandigarh Special Educator Vacancy 2023, TGT
  • Rajasthan Teacher Vacancy 2023

दोस्तों यह कुछ विशेष वैकेंसी है जिनके लिए आप गूगल में सर्च करके अप्लाई कर सकते हैं अक्सर इन पदों पर वैकेंसी निकलती रहती हैं।

TGT Previous Year Question

GENERAL STUDIES
PART – 1

  1. From which village does the famous Sri Nanda Devi Raj Jat Yaatra begin ?
    (a) Dhondi (b) Nonika
    (c) Nauti (d) Ksua
  2. Which is the first country to legalise Euthanasia ?
    (a) Switzerland (b) Mexico
    (c) Netherlands (d) Belgium
  3. Which Constitutional amendments provided reservation to women in Panchayats ?
    (a) 72nd (b) 73rd
    (c) 74th (d) 75th
  4. Who was the first non-head of state to address the British Parliament ?
    (a) Hillary Clinton (b) Sonia Gandhi
    (c) Christine Legarda (d) Aung San Suu Ki
  5. The first country to introduce the institution of Ombudsman (Lokpal) was
    (a) Sweden (b) Norway
    (c) Finland (d) Switzerland
  6. Who among the following is the principal deity of Sri Padmanabha Swamy Temple,
    Thiruvananthapuram, Kerala ?
    (a) Vishnu (b) Surya
    (c) Shiva (d) Kartikeya
  7. Which folk dance of Uttarakhand is included in UNESCO’s intangible heritage list ?
    (a) Ramman (b) Chanchari
    (c) Chholiya (d) Jhumelo
  8. Match List – I with List – II and choose the correct answer from the codes given below :
    List – I
    (Founders)
    List – II
    (Newspapers)
    A. C.R. Das 1. Bande Matram
    B. Lala Lajpat Rai 2. Samvad
    Komudi
    C. Madan Mohan Malviya 3. Forward
    D. Raja Ram Mohan Roy 4. Indian Union
    Codes
    A B C D
    (a) 2 4 1 3
    (b) 3 1 4 2
    (c) 2 4 3 1
    (d) 3 1 2 4
  1. Who is Yingluck Shinwatra ?
    (a) First women to become Chancellor of Germany.
    (b) She was the Prime Minister of Israel.
    (c) She is the first lady Prime Minister of Thailand.
    (d) She is the Honorary President of China.
  2. Under which Article of the Indian Constitution the Supreme Court has declared the right
    to free legal aid and speedy trial as a fundamental right ?
    (a) Article – 14 (b) Article – 19
    (c) Article – 21 (d) Article – 32

TGT Teacher Kaise Bane FAQ

TGT full form

TGT का फूल फॉर्म “Trained Graduate Teacher” है।

Tgt teacher kaise bane salary

Graduation करने के बाद

tgt teacher salary

आपका शुरुआती वेतन 40,000 रूपये हो सकता है।

टीजीटी कितने सब्जेक्ट से होता है?

 जनरल नॉलेज, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रासंगिक विषय (जिस विषय के लिए कैंडिडेट ने आवेदन किया है) को शामिल किया गया है।

tgt eligibility

The candidates applying must at least be 21 years old on the date of applying.

tgt ka syllabus

TGT syllabus की पूरी जानकारी पोस्ट मै दी गई है।

tgt kitne saal ka hota hai

 2 साल का होता है और यहां पर आप को पढ़ाने के अनुभव और ट्रेनिंग के साथ B. Ed का कोर्स कंप्लीट करने का मौका मिलता है।

TGT परीक्षा को अधितम कितने Attemps में दे सकते हैं?

TGT परीक्षा के लिए Attempts की कोई भी सीमा नहीं है।

TGT परीक्षा ने नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

TGT की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों नौकरी जॉब्स नेट की इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे टीजीटी क्या होता है टीजीटी कैसे किया जाता है टीजीटी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी आपको दी गई है हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो यदि आपको किसी भी प्रकार की कभी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं और यह पोस्ट पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर भी सर्च करें अन्य सवालों की जानकारी प्राप्त करने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment