क्रिकेट के नियम व कानून हिंदी में – ICC T20, ODI and Test Match Rules

Test match rules in hindi क्रिकेट के नियम व कानून हिंदी में – टेस्ट क्रिकेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां : युगो से यह कहां जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा क्रिकेट मैच हैं।

टेस्ट क्रिकेट खेल को 5 दिन आवंटेड किया जाता है प्रत्येक दिन में तीन सत्र होते हैं प्रत्येक सत्र में 30 गेंदबाजी ओवर होती हैं।

पहला सत्र दोपहर के भजन से पहले खेला जाता हैं।

दूसरा सत्र दोपहर की भोजन के बाद और चाय के नाश्ते से पहले खेला जाता है

तीसरा सत्र चाय के बाद तक खेला जाता है जब अंपायर स्टंप्स की घोषणा करता है तो खेल का अंत किया जाता हैं।

यदि किसी भी सत्र में मैच पूरा नहीं हुआ तो खेलने के समय को बढ़ाया जाता है

क्रिकेट के बारे में सभी लोग जानते हैं क्रिकेट एक बहुत ही प्रिय खेल है जिसे लोग खेलना और देखना काफी पसंद करते हैं भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें क्रिकेट सबसे पसंदीदा खेल लगता है तो आज इस पोस्ट में हम क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां के बारे में जानेंगे कुछ नियम कानून जानेंगे कि किस खेल को खेलने में क्या-क्या नियम और कानून होते हैं।

क्रिकेट क्या है

क्रिकेट एक आउटडोर खेल है जिस घर के बाहर खेला जाता है क्रिकेट खेलने के लिए दो टीमों की आवश्यकता होती है प्रत्येक टीम में 11 सदस्य होते हैं इसके अतिरिक्त भी एक से दो सदस्य बैकअप में होते हैं यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए तो उसे दौरान उन सदस्यों द्वारा यह खेल खेला जाता हैं।

क्रिकेट के मैदान में सबसे मुख्य भूमिका अंपायर द्वारा निभाई जाती हैं।

क्रिकेट खेलने के लिए मुख्य सामग्री बल्ला, बॉल, स्टंप, विकेट आदि है।

टेस्ट क्रिकेट में लंच कितने मिनट का होता है

  • लंच टाइम – 40 मिनट 
  • चाय ब्रेक – 20 मिनट

टेस्ट क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों को लंच और चाई ब्रेक दिया जाता है जो नियम के अनुसार निर्धारित होता है लंच टाइम 40 मिनट का होता है और चाई ब्रेक 20 मिनट का दिया जाता है।

टेस्ट क्रिकेट के नियम

टेस्ट क्रिकेट में बहुत सारे नियम होते हैं तो चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं –

टेस्ट मैच कितने दिनों का होता है :

आपको यह बता दे कि पुरुष टेस्ट मैच 5 दोनों का होता है और महिला टेस्ट मैच चार दिनों का होता है

टेस्ट मैच 5 दिनों तक खेला जाता है

कभी-कभी दोनों टीम अगर टक्कर की है तो यह मैच पूरे 5 दिनों तक चलता है और

कभी-कभी एक टीम मजबूत और दूसरी टीम के कमजोर होने पर यह मैच दो दिनों तीन दिनों या चार दिनों में भी खत्म हो जाती है

टेस्ट मैच खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वह खेल को किस प्रकार से खेल रहे हैं

टेस्ट मैच में एक रिजर्व डे होता है या फिर आरक्षित दिवस

प्लेग्राउंड खराब हो जाता है और मैच खेलने में काफी परेशानियां होती हैं इसीलिए मैच में कुछ रुकावट आ जाती है परंतु खेल को अगले दिन के लिए बढ़ा दिया जाता है इसे ही रिजर्व डे या आरक्षित दिवस कहा जाता हैं।

बारिश के कारण पहला दिन रद्द हो जाये तो छठवा दिन रिजर्व दे कहलायेगा, जो अधिकतम 83 ओवर और 330 मिनटों का होगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

प्रशासकअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
का गठनटेस्ट क्रिकेट
पहला संस्करण2019 – 2021
ताजा संस्करण2021 – 2023
अगला संस्करण2023 – 2025
टूर्नामेंट प्रारूपलीग और फाइनल
टीमों की संख्या9
वर्तमान चैंपियनन्यूजीलैंड (पहला खिताब)
सबसे सफलन्यूजीलैंड
अधिकांश रनजो रूट (4050)
सर्वाधिक विकेटनाथन लियोन (139)

महत्वपूर्ण टेस्ट क्रिकेट नियम

  1. एक दिवसीय क्रिकेट में 50 ओवर का खेल खेला जाता हैं प्रत्येक ओवर में 6 बॉल होती हैं इस तरह 300 बॉल खेली जाती हैं।
  2. प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
  3. पहली पारी में बल्लेबाज टीम इन 50 ओवर को खेल कर रनों का एक लक्ष्य सामने वाली टीम को देती हैं .
  4. अगर टीम के 10 प्लेयर 50 ओवर से पहले ही आउट कर दिए जाते हैं तो उस वक्त तक बनाये गए रन को लक्ष्य माना जाता हैं और अगली पारी खेली जाती हैं।
  5. दूसरी पारी में टीम के 10 सदस्यों के सामने रन का लक्ष्य होता हैं जिससे एक रन ज्यादा 50 ओवरों में पूरा करना होता हैं .यह टीम के परफॉरमेंस पर डिपेंड करता हैं कि वो लक्ष्य को कितनी बॉल अथवा ओवर में प्राप्त कर सकती हैं।
  6. दोनों ही पारियों में गेंदबाजी करने वाली टीम का मुख्य उद्देश्य बल्लेबाज को आउट करना और कम से कम रन बनने देना हैं दूसरी पारी में बल्लेबाजो को दिए गए लक्ष्य से रोकने के लिए उन्हें आउट करना अथवा रनों की गति को नियंत्रित करना होता हैं।

अन्तराष्ट्रीय/ राष्ट्रिय स्तर पर क्रिकेट के तीन प्रकार होते हैं

  • टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket)
  • एक दिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket)
  • ट्वेंटी 20 क्रिकेट (Twenty 20/ T2o Cricket)

क्रिकेट के नियम 

क्रिकेट यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है प्रत्येक टीम में 11 सदस्य होते हैं।

खेल में 11 सदस्यों के अलावा दो अन्य सदस्य होते हैं जो किसी भी खिलाड़ी के घायल होने पर उनके स्थान पर वह खेल खेलते हैं।

मैदान में दो अंपायर मौजूद होते हैं।

इनके अलावा टीवी स्क्रीन पर खेले जाने वाले खेल पर नजर रखने के लिए थर्ड अंपायर भी होते हैं किसी मुख्य परिस्थितियों में अंतिम फैसला थर्ड अंपायर द्वारा लिया जाता है।

क्रिकेट के खेल में दो पारियां खेली जाती हैं जिसमें एक बैटिंग करता है तो दूसरा बोलिंग।

जीतने के लिए पहली टीम को दूसरी टीम से अत्यधिक रन बनाने होते हैं।

कौन सी टीम बल्लेबाजी करेगी इसका निर्णय टॉस के माध्यम से लिया जाता हैं।

T20 Cricket Game Rules

  • 20-20 क्रिकेट के खेल में अधिकतम 20 ओवर खेले जाते है।
  • T-20 के खेल में एक ओवर में केवल एक ही शार्ट पिच बॉल फेकने की अनुमति होती है।
  • प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही फेंक सकता है।
  • गेंदबाज द्वारा पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण किया जाता है, तो वह नो बॉल मानी जाती है, जिसके लिए खिलाड़ी को 1 रन अतिरिक्त प्राप्त होता है,तथा अगली बॉल फ्री हिट होती है।
  • एक पारी के अंत होने और दूसरी पारी को आरम्भ करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है।
  • दोनों टीमों द्वारा 5 ओवर का मैच खेल लिया जाता है, तो उस स्थिति में मैच को निरस्त नहीं किया जा सकता है।
  • जब एम्पायर को लगता है, कि किसी टीम द्वारा समय की बर्बादी की जा रही है, तो वह जुर्माने के तौर पर 5 रन काट सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना क्रिकेट के नियम व कानून क्या-क्या होते हैं इस पोस्ट पर आपको सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें

Leave a Comment