SSC MTS Syllabus and Exam Pattern 2023 पूरी जानकारी ।

SSC MTS Syllabus and Exam Pattern 2023 – दोस्तों यदि आपने एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए अप्लाई किया है और आप तैयारी कर रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा मददगार होने वाली है इस पोस्ट में एसएससी एमटीएस एक्जाम पेटर्न सिलेबस की पूरी जानकारी दी गई है तो जानकारियों का लाभ उठाएं और परीक्षा में सफल हो।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से नई जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन एमटीएस मल्टी टास्किंग स्टाफ 1558 पदों के लिए निकाला गया था यदि आपने इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन प्रक्रिया 28 जून 2023 को स्टार्ट कर दी गई है आखिरी तिथि से पहले अप्लाई कर ले.

इस पोस्ट के माध्यम से आप एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2023 एक्जाम पेटर्न और सिलेबस के बारे में ब्रीफ में जानकारियां प्राप्त करोगे किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि परीक्षा किस प्रकार से ली जाएगी और परीक्षा का पैटर्न क्या होगा तो आपको बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी.

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

Posts Post
Multi Tasking Staff (MTS)1198
Havaldar360

Organization – Staff Selection Commission (SSC)

Education qualification – Matriculation 10th pass for all.

Important Date

Starting Date28th June 2023
Last Date21st July 2023

Selection procedure

  1. Paper 1 – Computer based test (CBT)
  2. Paper 2 – Descriptive test
  3. Document Verification
  4. Physical Efficiency Test & Physical Standard Test (only for Havaldar post)

कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से परीक्षा होगी तो विद्यार्थियों चलिए जानते हैं परीक्षा पैटर्न क्या होगा.

SSC MTS Exam Pattern

Paper-I

SubjectQuestionsMarksTime
Numerical and Mathematical Ability206045 minutes
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120 45 minutes

Paper-II

SubjectQuestionsMarksTime
General Awareness257545 minutes
English Language and Comprehension2575
Total50150 45 minutes
  • एसएससी एमटीएस 2023 एग्जाम पैटर्न पार्ट वन की परीक्षा 120 अंकों की होगी पार्ट 2 की परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड पर ली जाएगी.
  • सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन फॉर्मेट में परीक्षा लिया जाएगा
  • CBE पेपर वन की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी . CBE पेपर 2 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटे जाएंगे.
  • पेपर वन की परीक्षा 45 मिनट की होगी और पेपर 2 की परीक्षा भी 45 मिनट की होगी
  • PET/PST की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में ली जाएगी

Language for CBT

किस-किस लैंग्वेज में प्रश्न पूछे जाएंगे तो दोस्तों नीचे की साइड में किस किस भाषा में सवाल आएंगे जानकारियां दी गई हैं कुल 23 भाषाएं हैं.

CodeLanguage
01Hindi
02English
03Assamese
04Bengali
07Gujarati
08Kannada
10Konkani
12Malayalam
13Manipuri (also Meitei or Meithei)
14Marathi
16Odia (Oriya)
17Punjabi
21Tamil
22Telugu
23Urdu

SSC MTS Syllabus for Paper-1 or 2

एसएससी एमटीएस पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस एक साथ नीचे की साइड में दिया गया है

  • Numerical Aptitude Syllabus
    • Integers and Whole Numbers,
    • LCM and HCF
    • Decimals and Fractions
    • Relationship between numbers
    • Fundamental Arithmetic Operations
    • BODMAS
    • Percentage
    • Ratio and Proportions
    • Work and Time
    • Direct and inverse Proportions
    • Averages
    • Simple Interest
    • Profit and Loss
    • Discount
    • Area and Perimeter of Basic Geometric Figures
    • Distance and Time
    • Lines and Angles
    • Interpretation of simple
    • Graphs and Data
    • Square and Square roots
  • Reasoning Ability & Problem Solving
    • Alpha-Numeric Series
    • Coding and Decoding
    • Analogy
    • Following Directions
    • Similarities and Differences
    • Jumbling
    • Problem Solving and Analysis
    • Nonverbal Reasoning based on diagrams, Age Calculations, Calendar and Clock, etc.
  • English Language
    • Spot the error
    • Fill in the blanks
    • Synonyms
    • Antonyms
    • Spelling/detecting mis-spelt words
    • Idioms & Phrases
    • One word substitution
    • Improvement of sentences
    • Comprehension Passage
  • General Awareness
    • Current Affairs
    • India and its neighbouring countries especially pertaining to Sports
    • History
    • Culture
    • Geography
    • Economic scene
    • General Polity including Indian Constitution
    • Scientific Research
    • Static GK

SSC MTS Havaldar PET

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न कुछ अलग है हवलदार भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएंगी और इसमें हाइट वेट मेजरमेंट किया जाएगा यह फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के अंदर आएंगे

ParticularsMaleFemale
Walking1600 meters in 15 minutes1 m in 20 minutes

SSC Havaldar Physical Standard Test

ParticularsMaleFemale
Height157.5 CMS152 CMS
Chest81-86 CMS
Weight48 kg

Post Name

Multi – Tasking Staff
Peon
Daftary
Jamadar
Junior Gestetner Operator
Chokidaar
Safayiwala
Mali etc.
Havaldar
CBIC
CBN

इस पोस्ट पर दी गई सारी जानकारियां हमें अन्य वेबसाइट और आईबीपीएस क्लर्क ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से पता किया है यदि जानकारियों में थोड़ी कमी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं और अन्य गलतियों के लिए भी आप हमें जानकारियां दे सकते हैं.

किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं.

मुख्य FAQ

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न क्या है?

एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट पर दी गई है।

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पेपर l और पेपर ll.

इस बार एसएससी की ओर से कितनी वैकेंसी निकाली गई है?

इस बार एसएससी की ओर से एमटीएस पद के लिए 1558 पद निकाले गए हैं।

Leave a Comment