एसएसबी इंटरव्यू क्या है – SSB me Kya Hota Hai, Full Form क्या है? योग्यता, आयु-सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी

SSB Interview in Hindiएसएसबी सेवा चयन बोर्ड एक संगठन है जो विद्यार्थियों को इंडियन आर्म्ड फोर्स के लिए सिलेक्ट करने का कार्य करता है इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सीबीटी टेस्ट के बाद प्रिलिमनरी इंटरव्यू बोर्ड (पीआईबी) हेतु लगातार 5 दिनों की प्रक्रिया से गुजरना होता है उसके बाद ही उन्हें चयन किया जाता है इसकी इंटरव्यू की परीक्षा काफी अलग होती हैं।

Recruitment OrganizationSashastra Seema Bal (SSB)
Organization NameService Selection Board
Post NameSSB Constable GD and Other
Salary/ Pay ScaleRs. 21,700 – 69,100/- (Level-3 Pay Matrix)
Job LocationAll India
Mode to ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam
PFT
Interview
Official Websitessbrectt.gov.in

इस पोस्ट में आपको सब इंटरव्यू की प्रक्रिया से लेकर अन्य सभी जानकारियां दी जाएगी

इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को ऑफिसर रैंक की नौकरी इंडियन आर्म्ड फोर्स के अंतर्गत प्राप्त होती हैं।

UPSC के द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), CDS के रिजल्ट को जारी किया जाता है और जिन अभ्यर्थियों का नाम उसमे आता है उन्हें फिर एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview) में शामिल होने के लिए कहा जाता है

SSB Full Form क्या है?

SService
SSelection
BBoard

SSB इंटरव्यू क्या है?

सेवा चयन बोर्ड में अभ्यर्थियों से जो इंटरव्यू लिया जाता है उसे ही एसएसबी इंटरव्यू कहां जाता है इस इंटरव्यू के बाद यदि आप सेलेक्ट होते हो तो आपको सेवा में ऑफिसर की पोस्ट पर नौकरी दी जाती हैं।

सेना मैं परमानेंट ऑफिसर or टास्क ऑफीसर जॉब पाने के लिए एसएसबी इंटरव्यू देना जरूरी हैं।

यह इंटरव्यू यूपीएससी के इंटरव्यू की तरह कठिन होता है इसे पास करना काफी मुश्किल होता है और इंटरव्यू में शामिल होने के पहले आपको अत्यधिक तैयारी करनी होती हैं।

सब के द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू 5 दिनों तक चलती है और 80% मानसिक साक्षरता तथा 20% शारीरिक फिटनेस की एग्जाम ली जाती है

आज के इस समय में भारत में 11 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड मौजूद है जहां पर विद्यार्थियों को इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर भेजे जाते हैं और भारत में SSB के टोटल 8 ट्रेनिंग सेंटर मौजूद है आपको इनमें से किसी एक में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हैं।

इंटरव्यू प्रक्रिया से पहले आपको कॉल लेटर भेजा जाता है latter में सारी जानकारी लिखित रूप से दी जाती है कि आपको किस दिन कब और कहां जाना है और इंटरव्यू का समय क्या होगा यह सारी जानकारियां आपको लेटर के माध्यम से बताई जाती हैं।

एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आपको एनडीए, सीडीएस, AFCAT, TES, SSC (T) और UES जैसी एग्जाम को पास करना आवश्यक होता है। हालांकि कभी-कभी डायरेक्ट लेटर के जरिए भी अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलावा भेजा जाता है।

एसएसबी के सेंटर

यहां पर आपको SSB के मुख्य सर्विस सेंटर के नाम दिए गए हैं

इंडियन आर्मी

  • सिलेक्शन सेंटर ईस्ट : इलाहाबाद |
  • सिलेक्शन सेंटर सेंट्रल: भोपाल |
  • सिलेक्शन सेंटर साउथ: बैंगलोर |

इंडियन एयर फोर्स

  • देहरादून
  • मैसूर
  • गांधी नगर
  • वाराणसी

इंडियन नेवी

  • भोपाल
  • बैंगलोर
  • कोइम्ब्तुर

एसएसबी के लिए चयन प्रक्रिया

सब चयन प्रक्रिया की बात करते हैं भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय सेवा नौसेना और वायु सेवा में अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों को चयन करने के लिए बहु स्तरीय चयन प्रक्रियाएं होती हैं चयन प्रक्रियाओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
  • साक्षात्कार
    • थेमेटिक एप्लीकेशन टेस्ट (TAT)
    • वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT)
    • सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT)
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • ग्रुप डिस्कशन
    • ग्रुप प्लैनिंग एक्सरसाइज
    • प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क
    • ग्रुप ऑब्सटेकल रेस
    • हाफ ग्रुप टास्क
    • लेक्चररेट
  • चिकित्सा परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट

एसएसबी इंटरव्यू कठिन होता है या नहीं ?

यदि आप एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू में शामिल होना होता है यह इंटरव्यू चुनौतियों से भरा होता है इस इंटरव्यू को पास करना बहुत ही मुश्किल होता है इसमें विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है इंटरव्यू के दौरान आपसे अनेकों प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।

इस इंटरव्यू में अत्यधिक लोग पास नहीं कर पाए क्योंकि यह इंटरव्यू अब तक का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है लेकिन इस इंटरव्यू को पास करना नामुमकिन नहीं है यदि आपने कड़ी मेहनत की है सही तरीके से अपने स्टडी पर फोकस किया है तो इंटरव्यू पास करना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि सवाल आपके सिलेबस से ही पूछे जाएंगे।

SSB Interview | साक्षात्कार प्रक्रिया

1. जाँच परीक्षा (Screening Test)

2. मनोवैज्ञानिक परीक्षा (Psychological Test)

3. समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा (Group Testing Officers Test) GTO

4. साक्षात्कार (Interview)

5. परिणाम (Result)

SSB Pattern 2023

StageDescription
Physical Efficiency Test (PET)Candidates will have to undergo a physical efficiency test to qualify for the next stage. The PET will include activities such as running, long jump, high jump, etc.
Physical Standard Test (PST)Candidates who qualify in the PET will be called for the PST. In this stage, candidates will be measured for height, weight, and chest.
Document VerificationCandidates who qualify in the PST will be called for document verification. In this stage, candidates will have to produce all the required documents to prove their eligibility.
Written ExamThe written examination will be of the multiple-choice objective kind. There will be a 100-question question paper with a limit of 100 points. The test will cover topics such as General Knowledge, Mathematics, English, and General Science.
Trade TestCandidates who qualify in the written exam will be called for the trade test. In this stage, candidates will have to demonstrate their skills in the trade they have applied for.
Medical ExaminationCandidates who qualify in the trade test will be called for the medical examination. In this stage, candidates will be examined by a medical board to ensure that they are medically fit for the job.

SSB Physical Efficiency Test (PET)

GenderDistance Covered (Kms.)Race Time (minutes)
Male4.824
Female2.418

SSB Written Test 2023

रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन के आधार पर पूछे जाते हैं।

कल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और अधिकतम 100 अंक होते हैं।

परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यानी की 120 मिनट।

सबसे अच्छी बात परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

SubjectNumber Of QuestionMaximum MarksDuration
General Knowledge25100 Marks2 Hours
Numerical Ability25
Logical Reasoning25
Language (English and Hindi)25
Total100

SSB Tradesman Syllabus 2023

Subjects Name Syllabus

Reasoning

Verbal Reasoning
Syllogism
Circular Seating Arrangement
Linear Seating Arrangement
Double Lineup
Scheduling
Input-Output
Blood Relations
Directions and Distances
Numerical AbilityData Interpretation
Geometry
Trigonometry
Algebra
Trigonometry
Time, Speed & Distance, Work & Time
Profit, Loss & Discount
Average, Mixture, Allegation
SI/CI & Percentage
Ratio & Proportion
General KnowledgeHistory – India
Indian Polity
The Indian Economy
Indian Constitution
Geography – India
Current events – International, National, and Local
Sports
Science and Technology
Personalities in News
EnglishVerb.
Error Correction.
Tenses.
Fill in the Blanks.
Sentence Rearrangement.
Vocabulary.
Articles.
Grammar.
Unseen Passages.
Synonyms.
Comprehension.
Cloze Test.
Idioms & Phrases.
HindiVerb.
Error Correction.
Tenses.
Fill in the Blanks.
Sentence Rearrangement.
Vocabulary.
Articles.
Grammar.
Unseen Passages.
Synonyms.
Comprehension.
Cloze Test.
Idioms & Phrases.
Antonyms
 
शब्द-युग्म
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
संधि और संधि विच्छेद
सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
उपसर्ग
प्रत्यय
पर्यायवाची शब्द
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
अनेकार्थक शब्द

एसएसबी इंटरव्यू क्या है FAQ

एसएसबी का फुल फॉर्म अलग-अलग संदर्भ में क्या है?

SSB: Sashastra Seema Bal
SSB: Services Selection Board
SSB: Special Service Battalion
SSB: Small Scale Business
SSB: Society for Experimental and Industrial Psychology
SSB: Surface-to-Surface Ballistic Missile
SSB: Supplementary Sports Budget
SSB: Social Security Board
SSB: State Selection Board
SSB: School of Social and Behavioral Sciences

SSB Full Form क्या है?

इंग्लिश में इसे “Service Selection Board” के नाम से जानते हैं।

एसएसबी के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

लिखित परीक्षा
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
साक्षात्कार थेमेटिक एप्लीकेशन टेस्ट (TAT)
वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT)
सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT)

साक्षात्कार प्रक्रिया की जानकारी?

1. जाँच परीक्षा (Screening Test)
2. मनोवैज्ञानिक परीक्षा (Psychological Test)
3. समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा (Group Testing Officers Test) GTO
4. साक्षात्कार (Interview)
5. परिणाम (Result)

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको सब इंटरव्यू क्या होती है सब की सारी प्रक्रियाओं के बारे में आपको बताई गई हैं हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें

Leave a Comment