सिंगर कैसे बने? अच्छा सिंगर बनने का प्रोसेस। Singer Kaise Bane

Singer Kaise Bane – आज के इस 21 Century में सभी को अपना करियर चुनने का अधिकार है यदि आप सिंगर के फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो आप भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके एक अच्छा सिंगर बन सकते हैं।

बहुत से लोग फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। फिल्मी दुनिया में काफी सारे कैरियर हैं जैसे अदाकारा बना सिंगर प्रोड्यूसर आदि बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां पर आप एक अच्छा करियर बनाकर अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

इन सभी करियर में से आज हम सिंगिंग करियर की बात करने वाले हैं सिंगर कैसे बने इस पोस्ट में आपको सिंगर बनने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी

सिंगर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका गला बहुत ही अच्छा होना चाहिए आपकी आवाज मीठी और सुरीली होनी चाहिए ताकि आपकी आवाज के माध्यम से लोग आपकी और आकर्षित हो और आपके गाने को पसंद करें एक सिंगर की पहचान उसकी आवाज के माध्यम से होती हैं।

भोजपुरी सिंगर कैसे बने

  • गायन कौशल विकसित करें
  • सोशल मीडिया प्रचार करें
  • सभी प्रकार के संगीत की जानकारियां इकट्ठा करें
  • लाइव परफॉर्मेंस करें
  • संगीत प्रोड्यूसर की तलाश में रहे
  • अपनी आवाज को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं
  • सोशल मीडिया पर अपना एक चैनल खोलें
  • संगीत में पूरी शिक्षा हासिल करें
  • लोगों की बीच पहले अपनी पहचान बनाएं

सिंगर (Singer) कैसे बने  

एक सिंगर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है कि अपनी गाने के माध्यम से सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना आज के इस दौर में लोग गाने से अपनी भावनाओं को जोड़ते हैं यदि आप लोगों की भावनाओं को अपने आवाज से जोड़ पाते हैं तो आप आगे चलकर एक सुपरहिट सिंगर बन सकते हैं।

सिंगर बनने के लिए सबसे पहले आप सोशल मीडिया पर अपना एक अकाउंट बनाएं और लोगों के साथ एक अच्छा संबंध बनाएं जिससे वह आपकी आवाज को पहचाने फिर आपको इस माध्यम से काफी ज्यादा फेमस होने का मौका मिलेगा

सोशल मीडिया एक फ्री प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी अपना करियर की शुरुआत कर सकता है क्योंकि आज के इस युग में यदि आप सिंगिंग पर फोकस करते हो तो आपको सबसे पहले अपने चाहने वाले बनाने होंगे।

जब तक लोगों को आपकी आवाज पसंद नहीं आएंगे तब तक आप सिंगिंग करियर में अपनी पहचान नहीं बना सकते

इसलिए जिन्हें भी सिंगिंग करियर की ओर जाना है उन्हें अपनी आवाज पर खास ध्यान देना होता है उनकी आवाज मीठी और सुरीली होनी चाहिए आपके गले की आवाज एक तोहफा होती है जिससे आप एक प्यारी सी आवाज लोगों तक पहुंच आते हैं और लोगों के मन को मोह लेते हैं।

जितने भी लोग म्यूजिक कोर्स करते हैं उन्हें सबसे पहले सिंगिंग के विषय की पूरी जानकारी रखनी चाहिए इस कोर्स का शुरुआत कैसे करें और किस-किस प्रकार से आगे बढ़े यह सभी आपको जानना आवश्यक हैं।

सिंगर बनने के लिए कोर्स

10th के बाद अभ्यर्थी म्यूजिक कोर्स

सिंगिंग की भी पढ़ाई की जाती है सिंगर बनने के लिए आपको सबसे पहले कोर्स करने होते हैं और इसकी तैयारी दसवीं के बाद से की जाती है आपको 10th के बाद म्यूजिक कोर्स पर ध्यान देना होता है और बहुत सारे म्यूजिक सर्टिफिकेट इकट्ठा करने होते हैं।

आप जो जो सर्टिफिकेट इकट्ठा करते हैं वह आगे चलकर आपके करियर बनाने में मददगार होते हैं।

  • Certificate in music.
  • Diploma in music.
  • Certificate in instrument.

12th  के बाद कर सकते हैं म्यूजिक कोर्स

12वीं के बाद आप म्यूजिक कोर्स में बैचलर कर सकते हैं और बैचलर करने के बाद आपको एक अच्छा विकल्प मिलता है अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाने का

बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद आप ऑनलाइन म्यूजिक सो कर सकते हैं यूट्यूब इंस्टाग्राम के माध्यम से –

  • Bachelor of music (B.Music)
  • A. in music.
  • A. (Hon) music.
  • A. (Hon) shastrya sangeet classical music.

ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स

ग्रेजुएशन के बाद यदि आप म्यूजिक में आगे बढ़ते हो तो आपको मास्टर आफ म्यूजिक की डिग्री मिलती है मास्टर आफ म्यूजिक बनने के बाद आप में एक कॉन्फिडेंस आता है और आपकी आवाज मजबूत हो जाती है –

  • Master of music (M.Music)
  • A. in music.
  • Phill. in music.

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आखिरी स्टेप होता है D in म्यूजिक बस म्यूजिक की पढ़ाई यही तक की जाती है इसके बाद आप किसी भी प्रोग्राम में ऑडिशन दे सकते हैं और अपने म्यूजिक करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

  • D in music

सिंगिंग के लिए कॉलेज

चलिए जानते हैं कि भारत में कौन-कौन से ऐसे कॉलेज हैं जो सिंगिंग कॉलेज है जिनमें आप एडमिशन लेकर अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं कुछ कॉलेज की लिस्ट आपको नीचे दी गई है

  1. IPS Academy ( School of Fine Arts and music) Indore.
  2. Bhartiya Sangeet Mahavidylaya. Gawalior.
  3. University of Mumbai.
  4. Allahabad University (music and arts)
  5. Bengal music collage, Kolkata.
  6. Devi ahilya vishwavidhyalay , Indore.
  7. इसके अतिरिक्त भी देश में ऐसे विभिन्न कॉलेज हैं, जहां पर संगीत का कोर्स कराया जाता है |

संगीत में भारत के टॉप कॉलेज

  • KM म्युज़िक कंज़र्वेट्री (KMMC)
  • कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • मिरांडा हॉउस
  • हिंदू कॉलेज
  • रामजस कॉलेज
  • खैरागढ़ यूनिवर्सिटी

सिंगर बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स

एक अच्छा सिंगर बनने के लिए कुछ जरूरी स्किल है जो आप में होने चाहिए जो सिंगिंग करियर में आपका काफी ज्यादा काम आएंगे

सबसे ज्यादा मुख्य है आपकी आवाज मधुर होनी चाहिए और साथ ही आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए

जितने भी विद्यार्थी म्यूजिक में ध्यान दे रहे हैं उन्हें म्यूजिक स्केल की पूरी नॉलेज होनी चाहिए

सेल्फ कॉन्फिडेंस हर केयर के लिए इंपोर्टेंट होता है लेकिन सिंगिंग करियर में आपको दूसरे के सामने गाना गाना है इसलिए आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस अन्य करियर के मुताबिक 10% ज्यादा होना चाहिए

आपको बातें याद करने की अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए क्योंकि गानों में लिरिक्स होती हैं जिन्हें आपको याद करना होता है

किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है यदि आप समय की कदर करोगे तो वक़्त आगे चलकर आपको एक महान इंसान बनाएगा

सिंगिंग करियर में सबसे महत्वपूर्ण है अपने ऑडियंस पर फोकस करना

किसी भी सिंगर को उसके ऑडियंस ही महान बनाते हैं और उनके करियर में ऑडियंस का सबसे बड़ा रोल होता हैं।

सिंगर बनने के लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती है इसलिए आप में पेशेंस होना बहुत जरूरी हैं।

दुनिया के टॉप म्युज़िक स्कूल

म्यूजिक करियर की शुरुआत के लिए आपको एक अच्छे स्कूल में एडमिशन लेना काफी ज्यादा जरूरी है –

  • द जुलिआर्ड स्कूल
  • बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्युज़िक
  • येल स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • न्यू इंग्लैंड कंज़र्वेट्री ऑफ़ म्युज़िक
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ सॉउथर्न कैलिफोर्निया थोरंटन स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • कर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ म्युज़िक
  • द रॉयल अकादमी ऑफ़ म्युज़िक
  • रॉयल कॉलेज ऑफ़ म्युज़िक
  • इंडियाना यूनिवर्सिटी – द जैकब्स स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
  • मैंनेस स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
भारत के टॉप 10 सिंगर्सदुनिया के टॉप 10 सिंगर्स
मोहम्मद रफ़ीद वीकेंड
लता मंगेशकरBTS
उदित नारायणदुआ लीपा
आशा भोसलेएड शीरन
सोनू निगमसेलेना गोमेज़
अलका याग्निकशॉन मेंडेस
KKहैल्सी
मोहित चौहानजस्टिन बीबर
ए.आर. रहमानएरियाना ग्रांडे
कुमार सानूबिली एलिश

इंस्टिट्यूट से सिंगिंग सीखे

दोस्तों अभी बहुत सारे सिंगिंग इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं जिनकी मदद से आप सिंगिंग में होने वाली गलतियों में सुधार ला सकेंगे कोचिंग इंस्टिट्यूट आपको काफी ज्यादा मदद करता है अपनी त्रुटियों को सुधारने में यदि आप इंस्टीट्यूट की मदद लेते हैं तो आपके सिंगिंग में शोर बैलेंस रहेगा और आपके और ऊपर और नीचे नहीं होंगे जिससे आपको अपने मुकाम को हासिल करने में अत्यधिक मदद मिलेगी

इंस्टिट्यूट में बातें बरकी से समझे जाती हैं और वहां पर लोग काम होते हैं जिसकी वजह से कमजोर लोगों पर अत्यधिक ध्यान दिया जाता है यदि आप इंस्टिट्यूट में प्रैक्टिस करते हैं तो आप में आत्मविश्वास आता है और आप अच्छा प्रदर्शन करने की और केंद्रित होते हैं।

सिंगर बनना काफी ज्यादा आसान हो चुका है आप सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम गूगल जैसे प्लेटफार्म को चुनकर अपनी एक वीडियो अपलोड करके भी अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं।

या फिर आप रोड साइड सिंगर के रूप में भी अपना करियर स्टार्ट कर सकते हैं वहां पर आपको लोगों की राय मिलती है जिससे आप अपनी कमियों को जल्दी सुधार सकते हैं।

स्टार्टिंग में आपको कमाई नहीं होती लेकिन आपको लोगों की राय मशवरा से जानकारियां मिलती हैं आप अपने इस समय फटाफट आगे बढ़ते हो।

सिंगिंग में करियर कैसे बनाएं जिससे आगे अच्छा मुकाम मिले

सबसे पहले यह जानने की सिंगिंग में कैसे बनाने के लिए आपको गाने की पूरी जानकारी होनी चाहिए अधूरा ज्ञान कभी काम नहीं आता इसलिए सबसे पहले पूरा ज्ञान होना जरूरी है सारी जानकारी को इकट्ठा करें उसके बाद अपने करियर की ओर आगे बढ़े।

आपको बॉलीवुड में म्यूजिक डायरेक्टर से सिंगिंग करने का मौका देने के लिए गुजारिश करनी होगी अपने आसपास बहुत सारे मौके आपको तलाश करने होंगे और उसके लिए अप्लाई करना होगा।

आप चाहे तो आप ऑनलाइन म्यूजिक शो के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ताकि आपको कोई भी मौका दे जिसमें आप अपना हुनर सामने वाले को दिखा सके।

एक बार किसी भी म्यूजिक में गाना गा लेने के बाद यदि आपकी आवाज अच्छी है और लोगों को पसंद आ रही है तो आपका कैरियर आसानी से बन जाएगा।

बॉलीवुड के अलावा भी आप टीवी या रेडियो में सिंगिंग कर सकते हैं।

परंतु टीवी या रेडियो में सिंगिंग करने के लिए भी आपको ऑडिशन के लिए जाना होता है ऑडिशन में यदि आपकी आवाज पसंद आई तो आपको उसे टीवी शो में सिंगिंग करने का अवसर दिया जाएगा

आप अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे कार्यों से करेंगे तो आपको आगे अत्यधिक सफलता मिलेगी क्योंकि आप इन सभी बातों को एक्सपीरियंस के तौर पर भी रख सकते हैं।

यदि ऑडिशन में आपकी आवाज लोगों को पसंद आई तो आपको विनर घोषित कर दिया जाता है जिससे आपको बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करने का भी मौका प्राप्त होता है।

यदि आपको एक बार अच्छे मौके मिलने लगे तो आपका करियर स्टार्ट हो जाएगा।

और आप लोगों की नजर में आने लगेंगे जिसके कारण आपको बहुत सारे म्यूजिक ऑफर मिलने लगेंगे।

आवश्यक दस्तावेज़ के नाम

यह सभी जरूरी कागजात है जो आपको सिंगिंग करियर बनाने के लिए काफी ज्यादा जरूरी है –

  • अधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
  • बैंक विवरण 

सिंगर कैसे बने FAQ

सिंगर कैसे बने?

1. खुद पर आत्मविश्वास रखें।
2. सुरों का निरंतर अभ्यास करें।
3. गले का खास ध्यान रखें।
4. लिरिक्स पर ध्यान दें।

सिंगिंग के लिए कॉलेज

IPS Academy ( School of Fine Arts and music) Indore.
Bhartiya Sangeet Mahavidylaya. Gawalior.
University of Mumbai.

दुनिया के टॉप 10 सिंगर्स के नाम

शॉन मेंडेस
सेलेना गोमेज़
द वीकेंड
हैल्सी
बिली एलिश

10th के बाद म्यूजिक कोर्स

Certificate in music.
Diploma in music.
Certificate in instrument.

Singer बनने में कितना खर्च आता है?

सिंगर बनने का खर्च जीरो होता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा सिंगर कैसे बने और अच्छा सिंगर बनने के लिए प्रक्रिया क्या होते हैं इस पोस्ट पर आपको सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी हो या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें।

Leave a Comment