आज का सवाल सेल्फ स्टडी कैसे करें – इस रंग बदलती दुनिया में पढ़ाई सबके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सब चाहते हैं पढ़ लिखकर एक कामयाब इंसान बने। लोग पढ़ने के लिए बड़े-बड़े कॉलेज स्कूल और ट्यूशन ज्वाइन करते हैं लेकिन हर कोई विद्यार्थी यह सुविधा अपना नहीं सकता।
बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो स्कूल तक नहीं जा सकते कुछ परेशानियों के कारण तो क्या वह पढ़ नहीं सकते ऐसा तो नहीं होना चाहिए। आपकी इस समस्या का समाधान इस पोस्ट के माध्यम से किया जाएगा पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।
इस कलयुग में सब के पास मोबाइल फोन है चलो उसका कुछ अच्छा इस्तेमाल करते हैं और अपना भविष्य बेहतर बनाते हैं। अक्सर आप यह सुनते हैं कुछ बच्चे बिना स्कूल और ट्यूशन जाए परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं यह कैसे संभव है –
इसका बस एक ही जवाब है सिर्फ सेल्फ स्टडी में इतनी पावर होती है जो आपको एक कामयाब इंसान बना सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल होगा सेल्फ स्टडी क्या होता है इसका अर्थ क्या है – इसका अर्थ है अपनी पढ़ाई घर बैठे करना।
सेल्फ स्टडी करने से आप ना केवल पढ़ते हैं बल्कि पढ़ने से ज्यादा सीखते हैं इससे आपकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है आपकी मानसिक वृद्धि होती है।
सेल्फ स्टडी को लेकर एक समस्या
आजकल सबसे बड़ी समस्या यह है कि बच्चा Self स्टडी तो करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है चलिए जानते हैं बच्चों को पढ़ाई करने का सही तरीका ही पता नहीं होता सेल्फ स्टडी का मतलब यह नहीं कि किताब लो और बस शुरू हो जाओ पढ़ते जाओ पढ़ने का एक सही वक्त और एक सही तरीका होता है जो हमें पता ही नहीं
जैसे कि मान लिया जाए जिस प्रकार डॉक्टर बिना बीमारी जाने इलाज नहीं कर सकता उसी प्रकार आप सेल्फ स्टडी का सही तरीका जाने बिना पढ़ाई नहीं कर सकते तो चलिए जानते हैं पढ़ाई करने का सही तरीका क्या है।
सेल्फ स्टडी कैसे करें
सेल्फ स्टडी करने के कुछ मुख्य बिंदु –
- अपना एक लक्ष्य तय करें
- डेली रूटीन बनाएं
- पढ़ने के लिए सुबह का वक्त चुने
- एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी रखें
- इंटरनेट का उपयोग करें
- पढ़ाई से दोस्ती करें
- लिख लिखकर प्रैक्टिस करें
- रिवीजन जरूर करें
- समाचार पत्र को पढ़ाई में शामिल करें
- पढ़ाई को लेकर मित्रों के साथ मिलकर विवाद करें
- मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट हल करें
- फोन का उपयोग समय पर करें
- अपनी सेहत पर अवश्य ध्यान दें
यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप self-study आसानी से कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तृत में जानकारियां प्राप्त करते हैं।
अपना एक लक्ष्य तय करें – सबसे पहले आप यह तय करें कि आपको क्या करना है कैसे करना है और क्यों करना है यदि आप अपनी जिंदगी में लक्ष्य रखते हो ना तो उसे पाने की क्षमता आपको किसी भी कार्य करने के लिए हर वक्त पॉजिटिविटी देती है।
डेली रूटीन बनाएं – सबसे पहले दिए गए 24 घंटे में से आप अपना एक रूटीन बनाएं कि किस वक्त आप क्या करते हैं और अपनी पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय निकालें जिससे पढ़ाई सही ढंग से हो पाएगी।
सुबह के वक्त पढ़ाई करें – दोस्तों पढ़ाई करने का सबसे अच्छा वक्त होता है सुबह का सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने से दिमाग बातों को जल्दी याद करता है क्योंकि एक लंबी नींद के बाद जब हम उठते हैं तो हमारा शरीर आराम महसूस करता है और सभी बातों को जल्द ही याद कर लेता है पढ़ाई के लिए जरूरी है सुबह का वक्त निश्चित करें।
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी रखें – किसी भी परीक्षा में पास होना है तो सबसे पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जानना बहुत जरूरी है एग्जाम पैटर्न हमें यह बतलाता है की परीक्षा किस प्रकार की होगी परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाएंगे समय निर्धारण क्या होगा कितने अंक की परीक्षा होगी।
सिलेबस आपकी पढ़ाई को आसान बनाता है यदि आप जान लोगे कि आपको किस सब्जेक्ट में कितने टॉपिक पढ़ना है तो आप आसानी से अपनी पढ़ाई को कर पाओगे क्योंकि पूरा बुक पढ़ना संभव नहीं है इसलिए इसलिए बस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी सबसे पहले रखें।
इंटरनेट का प्रयोग करें – इंटरनेट पढ़ाई करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है आप इंटरनेट से किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह कहा जा सकता है कि हर सवाल का जवाब आपकी मुट्ठी में है किसी भी सवाल के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपके फोन में गूगल के माध्यम से आप सारे सवाल का उत्तर आसानी से जान सकते हैं तो इंटरनेट का सही उपयोग करें जो आपके भविष्य के लिए बेहतर हो।
पढ़ाई से दोस्ती करें – पढ़ाई पढ़ाई को मजबूरी ना समझे यदि आप अपने जिंदगी में सक्सेस करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है पढ़ाई से दोस्ती करें जब आपका मन हो आप तभी पढ़ाई करें और लगातार पढ़ाई ना करें पढ़ाई करने के लिए 1 से 2 घंटे का वक्त निकाले उसके बाद ब्रेक ले फिर पढ़ाई करें इस तरीके से पढ़ाई करने की रुचि बनी रहती है आप बोर नहीं होते हैं।
लिख लिखकर प्रैक्टिस करें – पढ़ना समझना और जानना है यह सभी अलग-अलग बातें हैं किसी भी चीज को याद करने के लिए आप उसे लगातार रेटीना लिख लिखकर प्रैक्टिस करने से बातें दिमाग में लंबे समय तक याद रहती हैं इसलिए किसी भी चीज को अगर आप याद करना चाहते हैं तो उसे आप एक से दो बार अपनी कॉपी में जरूर लिखें एक बार पढ़ ले उसके बाद अपने आंखों को बंद करें और समझे फिर अपनी कॉपी पर इसे लिखे इस तरीके से बातें बहुत जल्दी याद होती हैं।
रिवीजन जरूर करें – रिवीजन करना काफी ज्यादा जरूरी है, दिन भर में आपने जो भी पड़ा उसे शाम के वक्त एक बार रिवीजन जरूर करें इससे क्या होता है जो बातें आपने सुबह पड़ी है वह शाम में पढ़ने के बाद आपको एक प्रेस इनफार्मेशन मिल जाता है और इसे आप आसानी से याद कर सकते हैं और अगले दिन जो आपने पढ़ा और जो आपने 1 दिन पहले पढ़ा उन दोनों को मिलाकर एक साथ रिवीजन करें इस तरीके से बातें लंबे समय तक आपको याद रहती हैं।
समाचार पत्र का प्रयोग करें – समाचार पत्र आपको आपके बहुत सारे सवालों का जवाब देती है इस तरीके से इंटरनेट आपके लिए लाभकारी है उसी प्रकार समाचार पत्र भी आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी है वह आपको दिल्ली आए नए नए न्यूज़ बताता है जिससे आपके सवालों को जानने में आसानी होती है।
मित्रों के साथ मिलकर विवाद करें – यह एक सबसे जरूरी काम है यदि आप किसी चीज को जल्दी याद करना चाहते हैं तो उस बारे में अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें सामने वाला हमें किसी चीज का क्या जवाब देता है या हमें सुनकर जल्दी याद होता है पढ़ने लिखने बोलने से भी जल्दी बातें सुनकर याद होती हैं तो आप दोस्तों के साथ अगर विवाद करते हो किसी टॉपिक को लेकर तो वह आपको जल्दी समझ में आता है या पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है ग्रुप study करें।
मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट हल करें – आजकल इंटरनेट पर सारी चीजें आ जाती है तो मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट आसानी से उपलब्ध है इससे आप जानोगे कि किस प्रकार के सवाल एग्जाम में पूछे जाते हैं और अगर आप मॉक टेस्ट हल करते हो ना तो उससे आपकी प्रैक्टिस होती है।
आप एग्जाम हॉल में कितना फास्ट लिख सकते हो दोस्तों एग्जाम में सफलता पाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप अपने वक्त को कैसे मैनेजमेंट करते हो जिसने वक्त को मैनेजमेंट कर लिया वह अपने मित्रों से दो कदम आगे रहता है।
फोन का उपयोग समय पर करें – मोबाइल फोन विमान भटकाने का सबसे अच्छा जरिया है वह आपको अपनी ओर खींचता है यदि आप अपने फोन को 5 मिनट के लिए यूज करते हो ना तो यह समझ लो कि इसे यूज करने में आपको आधे घंटे लग जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा,
इसलिए मोबाइल फोन से दूरी बना लेना काफी अच्छा है मोबाइल फोन को केवल काम के लिए यूज करना ही बेहतर है आप इस समय समय पर मनोरंजन के लिए भी यूज़ कर सकते हो बस वक्त का ध्यान रखना होता है. जिसने फिल्म को अपना मित्र बनाया फोन ने उसका भविष्य बर्बाद किया।
सेहत का अवश्य ध्यान रखें – केवल पढ़ना ही जरूरी नहीं है आप स्वस्थ रहें यह पढ़ने से ज्यादा जरूरी है अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप लंबे समय तक पढ़ाई कर सकते हो इसलिए समय समय पर खाना काफी ज्यादा जरूरी है यदि आप पढ़ते हो ना तो उसमें भूख ज्यादा लगती है तो इसलिए अपनी पसंद की चीजें खाते रहें और पढ़ते रहें।
सेल्फ स्टडी कितना घंटा करें
सबसे महत्वपूर्ण सवाल सही करने के लिए कोई भी इस समय तय नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को सफलता पाना है तो 24 घंटे में से आपको कम से कम 7 से 8 घंटा पढ़ना आवश्यक है यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो पूरे दिन में 8 से 9 घंटा पढ़ना आवश्यक है लेकिन पढ़ाई लगातार नहीं करनी चाहिए पढ़ाई करने के लिए समय निर्धारित करें और फिर ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें।
कुछ विद्यार्थी कम समय में ज्यादा पढ़ लेते हैं क्योंकि उनके समझने की क्षमता काफी अच्छी होती है तो अगर आप समझने की क्षमता को बढ़ाते होना तो आप कम समय में भी ज्यादा पढ़ सकते हो एक जरूरी बात अत्यधिक समय तक पढ़ना जरूरी नहीं है समझ कर पढ़ना ज्यादा जरूरी है.
यदि आप कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थी हैं तो आपको दो से तीन घंटा पढ़ना आवश्यक है।
यदि आप कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी हैं तो आपको दिन भर में 4 से 5 घंटा पढ़ना अति आवश्यक है।
जो विद्यार्थी कक्षा 9 से 12वीं तक है उन्हें अपने दिन भर में 6 घंटा पढ़ना जरूरी है क्योंकि उन्हें मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की तैयारी करना होता है।
Self-Study क्यों जरूरी है
- सेल्फ स्टडी करने से हम खुद को सहनशील बनाते हैं अपने दिमाग को मजबूत बनाते हैं और अपने समझने की क्षमता को बढ़ाते हैं।
- अक्सर बहुत सारे विद्यार्थी लंबे समय तक नहीं पढ़ पाते क्योंकि उनके पढ़ने की रुचि काफी कम होती है तो इसके लिए जरूरी है कि पढ़ाई की ओर अपनी रुचि विकसित करें।
- सेल्फ स्टडी करने से आप बातों को जल्दी समझ पाते हैं।
- क्योंकि किसी और के समझाने और अपने समझने में काफी फर्क होता है हम बातों को अलग तरीके से समझते हैं और जब हमें कोई समझ आता है तो उसका तरीका अलग होता है।
- Self-study मतलब खुद से पढ़ना समझना जब हम बातों को खुद से समझने लगते हैं तो बात जल्दी हमारे दिमाग तक पहुंचती हैं।
सेल्फ स्टडी (Self Study) कैसे करें FAQ
सेल्फ स्टडी कितने घंटे करनी चाहिए?
स्टडी करने के लिए कोई समय निर्धारण नहीं है लेकिन आपको 8 से 9 घंटे Study करना आवश्यक है.
सेल्फ स्टडी कैसे करें?
सेल्फ स्टडी करने के लिए प्रमुख मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया है आप पोस्ट पर जाकर चेक करें.
सेल्फ स्टडी करने का तरीका?
सेल्फ स्टडी करने से आप ना केवल पढ़ते हैं बल्कि पढ़ने से ज्यादा सीखते हैं इससे आपकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है आपकी मानसिक वृद्धि होती है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना सेल्फ स्टडी कैसे करें self-study को लेकर क्या-क्या समस्याएं आती है सेल्फ स्टडी क्या होता है बहुत सारे बिंदुओं पर चर्चा की गई है यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं हम आपको जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे जानकारी के लिए naukarijobs पोर्टल पर जाएं।