रिजाइन लेटर (Resign Letter) कैसे लिखें – आज के युग में सभी व्यक्ति अपनी आजीविका को चलाने के लिए अलग-अलग कार्य करता है। उसी में कुछ व्यक्ति किसी ऑफिस या कंपनी में नौकरी करते हैं हर वक्त एक समान नहीं होता।
तो नौकरी के दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां आती हैं एक नौकरी को छोड़कर दूसरी नौकरी में जाना पड़ता है या किसी और कार्य के लिए नौकरी छोड़ना पड़ता है इसके लिए कंपनी का एक नियम होता है नियम के अनुसार अगर आप नौकरी छोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको एक त्यागपत्र देना जरूरी है।
त्याग पत्र लिखने का एक प्रक्रिया या पैटर्न होता है जिसे आपको फॉलो करना होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि रिजाइन लेटर यानी त्याग पत्र कैसे लिखें पैटर्न क्या होता है सारी जानकारियां आपको मिलेंगे।
Resign Letter होता क्या है?
रिजाइन लेटर और त्यागपत्र दोनों एक ही नाम है यदि आप किसी संस्था में नौकरी करते हो और किसी परेशानी के कारण आपको अपनी नौकरी छोड़नी है नौकरी छोड़ने का कोई भी कारण हो सकता है तो उसके लिए हम जिस संस्था में काम करते हैं उन्हें बताना जरूरी होता है। तो उन्हें जिस तरीके से बताया जाए उसके लिए हम एक लेटर लिखते हैं उस लेटर में हमारी सारी जानकारियां होती है और एक विशेष कारण होता है कि हम इस नौकरी को क्यों छोड़ रहे हैं लेटर को रिजाइन लेटर या त्यागपत्र कहा जाता है।
इस्तीफा देने के लिए त्यागपत्र हिन्दी
त्यागपत्र हिंदी में लिखने के लिए आपको सबसे पहले फॉर्मेट जानना काफी ज्यादा जरूरी है। इसके बाद पत्र लिखने की शुरुआत आपको महोदय के बाद अपने कंपनी का नाम लिखना होता है,और आप जिस पद पर हो अपने पद का नाम लिखा जाता है। आपको अपना नाम लिखना है नीचे त्यागपत्र हिंदी में कैसे लिखें फॉर्मेट दी गई है।
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
(कंपनी या कार्यालय का नाम),
शाखा (शहर का नाम)|
विषय – नौकरी से रिजाइन करने हेतु।
महोदय,
सविनय महोदय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) …. राज़ कुमार ………. आपकी कंपन (कम्पनी का नाम) में …………………(पद का नाम) के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक ……………… को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी (कम्पनी का नाम) …………………… को में सीनियर मैनेजर के पद पर हो गया है ………………… ( कंपनी छोड़ने का कारण)।
मैंने इस कंपनी में कार्य करते हुए अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त किये है और यही वह चीज है, जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ।
अत: आप से निवेदन है, कि मेरा ……………….(पद का नाम) से इस्तीफा पत्र ………………………… तारीख से स्वीकार करनें की कृपा करे। आपकी दया होगी।
आपका विश्वासी
नाम – राज़ कुमार (अपना नाम लिखे)
कंपनी में पद – *********
दिनांक – तारीख लिखे
नौकरी से इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखना सीखे
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
स्टील इंडिया कंपनी,
झारखंड.
विषय – नौकरी से इस्तीफा देने हेतु|
महोदय सर/मैडम,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया गुप्ता आपकी स्टील इंडिया कंपनी में जूनियर मैनेजर के पद पर पिछले 7 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। मैंने इस कंपनी में 7 मार्च 2010 को अपना पद ग्रहण किया था। अब मेरा चयन किसी अन्य कंपनी में ऊंचे पद पर किया गया है तो मैं आपकी टाटा स्टील लिमिटेड झारखंड कंपनी को छोड़ना चाहता हूं क्योंकि मुझे दूसरी कंपनी में कार्य संभालना है।
मैं नहीं इस कंपनी में काफी लंबे समय तक कार्य किया है और इस कंपनी के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा|
अंत में मैं आशा करता हूं कि आप मुझे मेरे अच्छे रिमार्क के साथ मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें। और मुझे 4 जनवरी 2023 से पहले इस्तीफा दे दें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद।
आपका प्रिय
रिया गुप्ता
जूनियर मैनेजर
10 दिसंबर 2023
Riya gupta
इस्तीफा देने के लिए त्यागपत्र कैसे लिखे इंग्लिश मे
यदि आप अंग्रेजी में रिजाइनिंग लेटर लिखना चाहते हैं तो उसके लिए फॉर्मेट दे दिया क्या है आप इसका प्रयोग करके आसानी से लेटर लिख सकते हैं।
To,
The Manager,
XXX Company,
Ranchi.
Respected Sir/Mam,
Subject: Resignation from Job
Dear it is a request that myself Raj Kumar and I am working as a Engineer post in this company. I am working in this company from the last 5 years. At present, I have got an offer from a new company in which my future is bright. I have been selected for a Senior Engineer position in this new company.
I humbly request you to accept my Resignation Letter from my job. I hope that you will reply to my resignation letter as soon as possible.
You’re Trustworthy,
Employee Name
Designation Name
Date
त्याग पत्र हिंदी में कैसे लिखते है।
सेवा मे, श्रीमान मैनेजर साहब XYZ कंपनी लिमिटेड विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए। महोदय जी, सविनय निवेदन कुछ इस प्रकार हैं की मै सूरज कुमार आपकी कंपनी में मैनेजर के पद पर 55 वर्ष से कार्य कर रहा हूँ। मझे किसी दूसरी कंपनी में मझे मैनेजर डायरेक्टर के पद पर नौकरी मिल गई हैं। मुझे अगले महीने की पहली तारीख से उस पद को ज्वाइन करना है तो इस वजह से में अब इस कंपनी मे आपना कार्य जारी नहीं कर पाऊंगा। हालाँकि इस कंपनी से मेने बहुत कुछ सीखा हैं और यहाँ के सभी लोग बहुत ही अच्छे हैं परन्तु मेरा जाना आवश्यक हैं। तो इसलिए में आज आपको यह त्यागपत्र लिख रहा हूँ ताकि में अगले माह से दूसरी कंपनी में नौकरी कर सकूं अत : मेरा आप से यह निवेदन है की मेरा यह त्यागपत्र मंजूर करें और इस बढ़े कार्य के लिए मे सदा आपका आभारी राहुगा । धन्यवाद आपका विश्वासी सूरज कुमार मैनेजर हस्ताक्षर – ************* दिनांक – ************** |
त्याग पत्र लिखते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है वह बातें कुछ इस प्रकार है
- आप को पत्र लिखने का फॉर्मेट पता होना चाहिए।
- पत्र लिखते समय सही भाषा का प्रयोग करें।
- सविनय,महोदय,सचिव जैसे भाव पूर्वक शब्दों का इस्तेमाल करें।
- पत्र काफी ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए।
- आपने जो पत्र लिखा है वह अधिकतम 100 word के अंदर होना चाहिए।
- पत्र में अपना विवरण ठीक प्रकार से लिखे – अपना नाम, नोकरी त्यागने का कारण और कंपनी को छोड़ने की तारिख आदि।
- आपको जिस दिन त्याग पत्र दिया वो दिन डाले।
- अब नीचे अपने हस्ताक्षर करे।
किसी भी कंपनी में से किसी पद पर नौकरी छोड़ने के क्या नियम होते हैं ?
- प्रत्येक कंपनी का अपना एक नियम और कानून होता है जिससे आपको पालन करना होता है
- यदि आप नौकरी छोड़ते हैं तो आपको उसके लिए कारण बताना जरूरी है
- नौकरी छोड़ने से 1 महीने पहले आपको त्यागपत्र देना आवश्यक है वरना आपकी त्यागपत्र को खारिज कर दिया जाएगा
- प्रत्येक कंपनी आपको अपनी कंपनी के सारे नियम पहले ही बतला देती हैं तो उन नियमों का पालन जरूर करें
- पहले नौकरी को छोड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें कि आपकी पहले नौकरी दूसरी नौकरी की तुलना में सही है या नहीं
- इस प्रकार आप अपनी नौकरी छोड़ने के निर्णय पर जरूर ध्यान दें।
जॉब छोड़ने के लिए एप्लीकेशन – Resign Application Letter In Hindi
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर महोदय
राधे राम प्राइवेट लिमिटेड
रांची ( झारखंड )
विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राजा राम आपकी कंपनी मे सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूँ। आपकी कंपनी मे जो काम मेरे से करवाया जाता है वो मुझे पसंद है। लेकिन आपके द्वारा जो वेतन मुझे दिया जाता है वो मेरे पद व अनुभव के हिसाब से बहुत कम है। इस वेतन से मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेरा आधा वेतन मेरे पिताजी दवाइयों मे खर्च हो जाता है।
इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी कंपनी से जॉब छोड़ने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी कंपनी मे 3 साल तक कार्य किया है। मुझे यहाँ पर काम करते हुए काफी कुछ सीखने के साथ ही बहुत सारी चीजों का अनुभव भी प्राप्त हुआ है।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरा इस्तीफा को स्वीकार करे। मैं आपकी कंपनी की लगातार उन्नति की शुभकामनाए देता हूँ।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – राजा राम
पद – सुपरवाईजर
हस्ताक्षर – ————–
दिनांक – ————–
मुख्य सवाल FAQ
त्यागपत्र क्यों लिखा जाता है?
जब हम किसी संस्था को छोड़ते हैं तो त्याग पत्र लिखना आवश्यक है।
त्याग पत्र किस प्रकार लिखा जाता है?
त्याग पत्र कैसे लिखें पूरी जानकारी ऊपर दी गई है आप पोस्ट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
त्यागपत्र किस तरह से लिखना शुरू करें?
यदि आप कोई भी पत्र लिखते हो तो पत्र दाहिने साइड से लिखा जाता है।
निष्कर्ष
naukrijobs.net की इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की रिजाइन लेटर किस प्रकार लिखा जाता है। और रिजाइन लेटर का महत्व क्या होता है। ऊपर आपको पत्र हिंदी और अंग्रेजी में कैसे लिखें सारी जानकारियां दी गई हैं। हम आशा करते हैं कि या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी प्रकार की परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल रख सकते हैं धन्यवाद।