त्यागपत्र कैसे लिखें – इस्तीफा पत्र कैसे लिखे Resign Letter Kaise Likhe Sample Format

Resign Letter Kaise Likhe – दोस्तों हर किसी को एप्लीकेशन लेटर लिखना आता ही है क्योंकि हमें यह बचपन से सिखाया जाता है कि हम स्कूल कॉलेज या किसी भी संस्था में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं परंतु एप्लीकेशन प्रत्येक क्रियो के लिए अलग-अलग होता है

यदि आप छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते हो तो उसे एप्लीकेशन को लिखने का तरीका अलग होता है

यदि आप कहीं नौकरी पाने के लिए एप्लीकेशन लिखते हो तो उसे एप्लीकेशन को लिखने का तरीका अलग होता है

यदि आप रिजाइन लेटर लिखना चाहते हैं तो उसे एप्लीकेशन लेटर को लिखने का तरीका काफी अलग होता है

इसी प्रकार हम अपने जीवन काल में अनेक प्रकार के एप्लीकेशन लेटर लिखते हैं सभी अनेकों कारणों से लिखे जाते हैं

इस पोस्ट पर हम त्यागपत्र यानी रिजाइन लेटर कैसे लिखते हैं सीखेंगे आपको इस पोस्ट पर रिजाइन लेटर लिखने की पूरी जानकारियां दी गई है पोस्ट को पूरा पढ़े और रिजाइन लेटर लिखना सीखे

रिजाइन लेटर क्या होता है

सबसे पहले समझने वाली बात यह है कि रिजाइन लेटर यानी इस्तीफा या त्यागपत्र मुख्य रूप से होता क्या है रिजाइन लेटर का अर्थ होता है कि आप किसी भी संस्था या कार्यालय में नौकरी करते हैं कुछ समय बाद आपको उसे नौकरी को छोड़ने की आवश्यकता है किसी भी कारण से आप नौकरी छोड़ सकते हैं तो नौकरी छोड़ने से पहले आपको अपने संस्था को सूचना पत्र देना होता है जिसे नॉर्मल भाषा में रिजाइन एप्लीकेशन लेटर कहां जाता है जिसके माध्यम से कर्मचारी अपने ऑफिस या संस्था के बॉस को यह सूचना देता है कि वह इस जो आपको छोड़ना चाहता है

उसे एप्लीकेशन लेटर में आप जो आप छोड़ने से जुड़ी सभी जानकारियां देते हैं कि आप जॉब क्यों छोड़ रहे हैं क्या कारण है सारी बातें आपको चंद शब्दों में बतानी होती

रिजाइन लेटर लिखने का मुख्य उद्देश्य क्या होता है कि कर्मचारी अपने बॉस को एक लिखित सूचना देता है जिसके माध्यम से वह बतलाता है कि वह अपने ऑफिस में कार्य नहीं कर पाएगा वह यह ऑफिस छोड़कर कहीं और नौकरी के लिए जा रहा है या अन्य किसी कारण से वह नौकरी छोड़ रहा है या सभी जानकारी उसे इस्तीफा पत्र में लिखी होती हैं।

रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका

  • आपके नाम और संपर्क जानकारी के साथ हेडर
  • प्राप्तकर्ता का नाम, कंपनी और पता
  • तारीख
  • प्रणाम/अभिवादन
  • पहला पैराग्राफ: आपके इस्तीफे की खबर
  • दूसरा पैराग्राफ: कंपनी के साथ आपके समय के लिए आभार की अभिव्यक्ति
  • तीसरा पैराग्राफ: परिवर्तन में मदद करने की इच्छा की अभिव्यक्ति
  • वैकल्पिक: प्रस्थान के आपके कारण
  • साइन ऑफ़

सेवा में,

(प्राप्तकर्ता का नाम, कंपनी और पता)

        श्रीमान प्रबंधक महोदय,
        (कंपनी या कार्यालय का नाम),
       शाखा (शहर का नाम)|

(तारीख)

29/10/2023

विषय – नौकरी से रिजाइन करने हेतु।

(प्रणाम/अभिवादन)

महोदय,

(पहला पैराग्राफ: आपके इस्तीफे की खबर)

        सविनय महोदय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) …. XXXXX ………. आपकी कंपन ……XXXX………… (कम्पनी का नाम) में ………XXXX…………(पद का नाम) के पद पर पिछले 7 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक ………XXXX……… को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी (कम्पनी का नाम) ……………XXXX……… में मैनेजर के पद पर हो गया है। इसलिए में ………XXXX……… ( कंपनी छोड़ने का कारण)।

(दूसरा पैराग्राफ: कंपनी के साथ आपके समय के लिए आभार की अभिव्यक्ति)

मैंने इस कंपनी में कार्य करते हुए अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त किये है और यही वह चीज है, जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। मुझे इस कंपनी मे बहुत कुछ सीखने को मिला है । यह मेरा सौबहगय है की इस कंपनी मे इतने दिन काम किया।

(तीसरा पैराग्राफ: परिवर्तन में मदद करने की इच्छा की अभिव्यक्ति)

अत: आप से निवेदन है, कि मेरा ……………….(पद का नाम) से इस्तीफा पत्र ………………………… तारीख से स्वीकार करनें की कृपा करे। आपकी दया होगी।

            आपका विश्वासी

(साइन ऑफ़)

नाम – XXXX (अपना नाम लिखे)
कंपनी में पद – XXXX
दिनांक – XXXX

इस प्रकार आप ऊपर दिए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करके रिजाइन लेटर आसानी से लिख सकते हैं बस आपको दिए गए इनफॉरमेशन के अनुसार अपनी जानकारी इसके मुताबिक लिखनी हैं।

त्याग पत्र हिंदी में लिखे

सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर जी
WWW कंपनी लिमिटेड

विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन यह हैं की मै सूरज कुमार आपकी कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कई वर्ष से कार्य कर रहा हूँ। मझे किसी दूसरी कंपनी में मझे मैनेजर के पद पर नौकरी मिल गई हैं। तो इस वजह से में अब इस कंपनी कार्य जारी नहीं कर पाऊंगा।

इस कंपनी से मेने बहुत कुछ सीखा हैं और यहाँ के सभी लोग बहुत ही अच्छे हैं परन्तु मेरा जाना आवश्यक हैं। आपकी कंपनी के लिए काम करना एक सम्मान और खुशी की बात रही है। मैंने बहुत कुछ सीखा है, और मैंने अपने उत्कृष्ट सहयोगियों के साथ मित्रता बनाई है जिन्हें मैं हमेशा गहराई से महत्व दूंगा। 

अत : मेरा आप से यह निवेदन है की मेरा यह त्यागपत्र मंजूर करें और में भगवान से यह प्रार्थना करता हूँ की आपकी कंपनी आगे जाकर और भी अधिक सफलता प्राप्त करें।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

xxxxxxxxxx
(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)
दिनांक – XX-XX-XXXX

त्यागपत्र कैसे लिखें

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
सूर्य लिमिटेड
मुंबई

विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं लाल राव आपकी कंपनी में जूनियर असिस्टन्ट के पद पर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत हूं। मेरा चयन सरकारी लेखाकार विभाग, रांची में लेखाकार के पद पर हो गया है।

मुझे अगले महीने से वहां पर पदभार ग्रहण करना है इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

मैंने आपकी कंपनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन अब मैं सरकारी सेवा में जाना चाहता हूं। अतः आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक 29-10-2023 से स्वीकार किया जाए।

धन्यवाद

विनीत,

आपका विश्वासी

पद : जूनियर लेखाकार
हस्ताक्षर : *********

रिजाइन लेटर देते समय ध्यान देने योग्य कुछ बातें

पहले नौकरी छोड़ने से पहले दूसरी नौकरी ले ले

पहले और दूसरी नौकरी को कंपेयर जरूर करें

दूसरी नौकरी में जब आपको ज्यादा सैलरी ज्यादा बेनिफिट मिले तभी नई नौकरी की और ध्यान दें

अपने प्रोफेशनल डेवलपमेंट के बारे में जरूर सोचे

रिजाइन लेटर देते वक्त अपनी बातों को सही शब्दों में बयां करें।

निष्कर्ष

इस पोस्ट पर आपके रिजाइन लेटर कैसे लिखे फॉर्मेट बताया गया है और रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका आपको बताया गया हैं।

यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे संबंधित अन्य जानकारी के लिए पोस्ट पर जरूर सर्च करें और सुझाव देने के लिए कमेंट के माध्यम का प्रयोग करें।

हमारे पोर्टल का नाम – https://naukrijobs.net/

Leave a Comment