Postpaid or Prepaid Kya Hota Hai – प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर

Postpaid or Prepaid Kya Hota Hai – आज के इस युग में बड़े से लेकर छोटो तक सबके पास मोबाइल फोन है क्योंकि युग बदल रहे हैं और मोबाइल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है प्रत्येक कार्य को करने के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है आप घर बैठे बहुत सारे काम मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन बिना सिम कार्ड मोबाइल फोन एक डब्बा हैं।

सिम कार्ड के बिना आपका फोन नहीं चल सकता जिस प्रकार मनुष्य के शरीर में दिल एक अहम हिस्सा निभाता है इस प्रकार मोबाइल फोन में सिम कार्ड एक अहम भूमिका निभाता है बिना सिम कार्ड मोबाइल का कोई इस्तेमाल आप नहीं कर सकते हो

सिम कार्ड दो प्रकार के होते हैं जिनका उपयोग भारत में किया जाता है एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड इस पोस्ट पर हम प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है उसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता कि प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है आज आपकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बहुत से लोगों को प्रीपेड और पोस्टपेड में कोई फर्क नजर नहीं आता लेकिन प्रीपेड तो आम जनता के लिए होता है इसे आमतौर पर वे लोग उसे करते हैं जो सिम कार्ड का अपने रोजमर्रा में जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं लेकिन पोस्टपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा कर बिजनेसमैन उपयोग करते हैं इंडिया में ज्यादातर लोग प्रीपेड सिम उसे करना पसंद करते हैं और इसे काफी ज्यादा सुविधामंड मानते हैं क्योंकि प्रीपेड सिम में काफी ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं।

हमारे देश में बहुत से लोग इस कंफ्यूजन में होते हैं कि हम किस टीम का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें अपने सिम के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं होती दोस्तों या संभव है कि हमें नहीं पता होता कि हम किस प्रकार के सिम का प्रयोग कर रहे हैं तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं और आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं।

सिम कार्ड क्या होता है?

सिम कार्ड आपके मोबाइल में एक छोटा सा कार्ड लगते हो आप जो प्रत्येक कंपनी के नाम का होता है यदि आप एयरटेल कंपनी से सिम खरीदते हो तो वह सफेद और लाल कलर का होता है यदि आप जियो की कंपनी से सिम कार्ड खरीदने हो तो वह ब्लू कलर का होता है या एक छोटी चार कोन आकृति की होती है और ऊपर किस साइड में इसमें हल्का सा कट होता हैं।

या दिखने में छोटी और इसके काम काफी बड़े – बड़े होते हैं। सिम की मदद से आप एक स्थान से दूसरे स्थान मिनट में बातें कर सकते हैं।

बातें करने के लिए आपको यदि चार्ज करवाना होता है इस सिम में आपको एक 10 अंकों का नंबर दिया जाता है जो आपकी सिम का नंबर होता है इस नंबर पर आपको प्रत्येक महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है रिचार्ज करवाने से आपको सुविधा मिलती हैं जिसे आप इस्तेमाल करते हो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में

एक सिम में सबसे महत्वपूर्ण आपका 10 अंकों का नंबर होता है आप उसे नंबर को किसी दूसरे आदमी के साथ शेयर करते हो तो वह आपके फोन में उसे नंबर के माध्यम से कॉल कर सकता है प्रत्येक सिम के अलग-अलग प्लांस होते हैं जिन्हें आपको अपने अनुसार आप कितनी राशि अपने फोन में रिचार्ज करवाना चाहते हैं उसके अनुसार रिचार्ज प्लान को चुनना होता है और रिचार्ज करके सुविधाओं का आनंद लेना होता हैं।

प्रीपेड क्या होता है?

प्रीपेड जैसा कि उसके नाम से ही आपको बातें पता चल रही होगी Pre और Paid (PRE मतलब पहले और PAID मतलब भुगतान करना या रिचार्ज करना) जिसका सिंपल शब्दों में अर्थ होता है इस्तेमाल से पहले रिचार्ज करना यदि आप अपने सिम में कॉलिंग एसएमएस मैसेज इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने सिम को रिचार्ज करवाना पड़ता हैं।

सिम को पहले रिचार्ज करने के बाद आपके सिम में सुविधा आती हैं बिना रिचार्ज के आपको किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती इस प्रकार के सिम को हम प्रीपेड सिम कहते हैं।

बहुत सारी कंपनियों जैसे एयरटेल जिओ सिम अपने ग्राहकों को अन्य प्रकार की सुविधा भी देती हैं यदि आपके फोन में बैलेंस न होने पर आपको इमरजेंसी कॉल करने के लिए 10 से ₹20 तक का लोन भी प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने मुसीबत के समय पर लोन लेकर बातें कर सकते हैं और बाद में इस 10 और ₹20 के बदले आपसे इंटरेस्ट लेकर पैसे काट लिए जाते हैं।

प्रीपेड सिम प्लान काफी ज्यादा महंगा होता है लेकिन एक आम व्यक्ति इसे सस्ता समझते हैं और इस सिम का इस्तेमाल ज्यादातर आम लोग ही करते हैं उन्हें लगता है प्रीपेड सिम काफी सस्ती है और इसमें रिचार्ज करने के बाद उन्हें एक महीने की अन्य अन्य प्रकार की सुविधा दी जाती है इसके कारण वह इस सिम को इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं।

कुछ साल पहले जिओ सिम के आने से प्रीपेड सिम में अनलिमिटेड प्लान शामिल किए गए हैं इस प्लान से रिचार्ज करना काफी आसान हो गया है और ग्राहकों को अन्य प्रकार की सुविधा भी दी जा रही हैं उन्हें एक बार रिचार्ज करना होता है और एक महीने तक का उन्हें प्लान दिया जाता है जिसमें फ्री कॉलिंग फ्री इंटरनेट उसे फ्री मैसेज आदि सुविधाएं दी जाती है इससे प्रीपेड सिम यूजर की जिंदगी काफी आसान हो गई है और उन्हें यह सभी प्लान काफी सस्ते में मिल जाते हैं।

परंतु कुछ समय पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी प्रीपेड सिम यूजर यदि जितने रुपए का रिचार्ज करवाते थे उन्हें उतने ही राशि दी जाती थी जिसके माध्यम से वह अपनी कॉलिंग मैसेज एसएमएस और इंटरनेट सुविधाओं का इस्तेमाल करते थे उसे समय सिम कार्ड उसे करना काफी महंगा होता था।

यह थी प्रीपेड सिम क्या होती है उसके बारे में जानकारियां आपके लिए जानते हैं पोस्टपेड सिम क्या होता हैं।

पोस्टपेड क्या होता है?

पोस्टपेड सिम या सिम कार्ड प्रीपेड सिम कार्ड का उल्टा होता है या एक ऐसा सिम होता है जिसमें आपको कॉलिंग एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा दी जाती हैं और इसमें बहुत सारे फायदे आपके लिए होते हैं जिनका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं लेकिन इन सभी फायदाओं का इस्तेमाल कर लेने के बाद आपको इसका भुगतान करना होता है इस बिल की पेमेंट करनी होती हैं।

पोस्टपेड सिम कार्ड में आपको जिस प्रकार का आप प्लान लेते हो उसके मुताबिक या तो महीने में या साल में पेमेंट करना होता है इसमें आपको पैसे पहले नहीं देने होते सारे फायदे का इस्तेमाल कर लेने के बाद महीने के अंत में या साल के अंत में जिस प्रकार की सुविधा आप ले रही है उसके अंत में आपको आने वाली राशि के मुताबिक पेमेंट करना होता है पोस्टपेड सिम बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं।

मुकता इस सिम का इस्तेमाल कंपनियों में या बिजनेसमैन के द्वारा बड़े पैमाने में किया जाता है इस सिम में रिचार्ज खत्म होने की कोई भी परेशानी नहीं होती और इंटरनेट एसएमएस जैसी सुविधाएं कभी खत्म नहीं होती इसलिए इसका इस्तेमाल कंपनियों द्वारा किया जाता है क्योंकि वहां पर सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से होते हैं इसलिए जिस हिसाब से कोई भी कंपनी प्लान लेती है उसके आधार पर उन्हें सुविधाएं दी जाती हैं।

सिम लेने के बाद आपको किस प्रकार का प्लान लेना है वह लिस्ट दिखाया जाता है उसके अनुसार ही आप सबसे पहले अपने प्लान को छूने फिर आप अपने सिम का लाभ उठा सकते हैं।

इस सिम में यदि आप वक्त पर भुगतान नहीं करते तो आपको बिल पे करने के लिए वार्निंग दी जाती है एसएमएस के माध्यम से

कई बार मॉर्निंग के बाद भी यदि आप बिल पेमेंट नहीं कर पाए किसी परेशानियों के कारण तो आपका सिम कुछ समय अंतराल में डीएक्टिवेट कर दिया जाता हैं।

आमतौर पर जो आम व्यक्ति है वह पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें यह सिम काफी महंगा लगता है और उन्हें यह लगता है कि दी जाने वाली सुविधाओं के अत्यधिक पैसे लिए जाएंगे इस डर से बहुत से मनुष्य इस सिम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं और भारत में इस सिम का इस्तेमाल कोई भी आम जनता नहीं करती यदि बात की जाए तो प्रीपेड सिम 80% भारतीय इस्तेमाल करते हैं और पोस्टपेड सिम 20% भारतीय इस्तेमाल करते हैं। यह भी अनुमान के अनुसार।

Postpaid और Prepaid में क्या अंतर है ?

प्रीपेड सिम और पोस्टपेड सिम के बारे में अंतर जान लेने के बाद आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी आपको बातें आसान तरीके में समझ में आ जाएंगे यहां पर प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है अंतर के साथ -प्रीपेड सिम और पोस्टपेड सिम के बारे में अंतर जान लेने के बाद आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी आपको बातें आसान तरीके में समझ में आ जाएंगे यहां पर प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है अंतर के साथ –

प्रीपेड (Prepaid)पोस्टपेड (Postpaid)
Prepaid सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है और Calling, SMS और Internet का लाभ उठा सकते है। आप Postpaid सिम में Calling, SMS और Internet का पहले ही उपयोग कर सकते है।
जितना अपने recharge करवाया होगा उतना ही उपयोग कर पाएंगे।जितना इसका उपयोग आप करेंगे उतना ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है।
Prepaid सिम में आमतौर पर प्लान सस्ते होते हैं। Postpaid सिम में प्लान महंगे होते है।
ज़्यादा Call और Internet का उपयोग करने वालों के लिए महंगे पड़ जाते हैं।ज़्यादा Call और Internet का उपयोग करने वालो के लिए ये सस्ते पड़ जाते है।
Personal Use के लिए महगा है। Business पर्पस से उपयोग करते हैं तो आपके लिए सस्ता पड़ सकता है।
प्रीपेड सिम में आपको Monthly Unlimited Pack का रिचार्ज तो मिल जाता हैं, लेकिन यह सिर्फ Calling के लिए ही Unlimited होता हैं, इसमें data limit सेट होती हैं।Postpaid सिम में इसका उल्टा होता हैं, यहाँ आप पहले अपने हिसाब से Data और Calling का यूज़ कर सकते हैं।
आप डेली का कितना data usage कर सकते हो यह प्लान के साथ फिक्स होता हैं।आपको अपने Usage का bill pay करना पड़ेगा।
Prepaid Sim में रिचार्ज करवाने के लिए Credit Card की जरुरत नहीं होती है।Postpaid Sim में Credit Card की जरूरत होती है।
आप Debit Card या Retailer से Cash देकर भी रिचार्ज करवा सकते हैं। और आजकल यूजर खुद अपने मोबाइल से Phone Pay, Google Pay जैसे E-Wallet के माध्यम से रिचार्ज कर सकता हैंकेवल Credit Card से रिचार्ज होता है।
Prepaid Sim में emergency होने पर आप calling या internet data के लिए Loan ले सकते हैं।Postpaid सिम में लोन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको Monthly या Yearly Bill का भुगतान करना पड़ता है।
Prepaid Sim में अगर आप ज़्यादा Call, SMS और Internet का उपयोग करते हैं। तो कोई फायदा नहीं मिलता है।Postpaid Sim मे Calling ज्यादा करते हैं। Postpaid में अगर आप Calling ज्यादा करते हैं। तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इंटरनेट की इसमें भी लिमिट होती है।

प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन सा SIM लें?

पोस्टपेड और प्रीपेड की जानकारी के बाद अब जान लेते हैं कि कौन सा सिम अच्छा है कौन सा सिम लेना लाभकारी होगा।

अपनी पर्सनल उसे के लिए यदि आप अपने दोस्तों से बात करने के लिए परिवारों से बात करने के लिए कॉल एसएमएस इंटरनेट सुविधा प्राप्त करने के लिए केवल सिम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए प्रीपेड सिम कार्ड बेस्ट ऑप्शन है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता।

लेकिन यदि आप किसी छोटी-मोटी बिजनेस में काम करते हैं और आपकी अपनी कोई कंपनी है आपको वहां पर कॉल एसएमएस और इंटरनेट की सुविधाओं के लिए सिम की आवश्यकता है तो उसे जगह पर आपको पोस्टपेड सिम के विकल्प को चुनना चाहिए क्योंकि यह सिम आपको प्रत्येक सुविधा देती हैं और यह से कभी बन नहीं होता आपकी सुविधा के अनुसार आप इसे किसी भी वक्त कहीं भी उसे कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने महीने में होने वाले खर्च का अनुमान लगाए यदि आप प्रीपेड सिम में 200 से ऊपर खर्च कर लेते हो हर महीने तो आपको पोस्टपेड सिम के विकल्प में जाना ज्यादा अच्छा होगा यदि आपकी खर्च ₹200 से कम है तो आप प्रीपेड सिम का ही इस्तेमाल करें।

आखिर में बात करें तो दोनों ही सिम काफी अच्छे हैं बस अपने-अपने उपयोग पर निर्भर करता है कि हमें किस सिम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Prepaid को Postpaid में ट्रांसफर कैसे करें?

यदि आपके पास पहले से ही प्रीपेड सिम है और आप इसको पोस्टपेड सिम कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप यह भी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सिम के कस्टमर केयर से बात करनी होगी।

आप इसके अलावा अपने सिम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने सिम को प्रीपेड से पोस्टपेड में ट्रांसफर करवा सकते हैं बस आपको कुछ जानकारियां और कुछ प्रक्रिया पूरे करने होते हैं।

यदि आप कस्टमर केयर से बात करते हो तो आपको वहां पर रिप्लाई दिया जाता है फिर अपनी आईडी प्रूफ फोटो और अपना एड्रेस प्रूफ कस्टमर केयर सेंटर पर देने के बाद कुछ वेरिफिकेशन होते हैं उसके बाद आपकी सिम को पोस्टपेड सिम में ट्रांसफर करके एक नई सिम दी जाती हैं।

यदि आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो आपको कुछ समय बाद एक मैसेज मिलता है उसके बाद आपको अपनी आईडी प्रूफ के साथ वेरिफिकेशन करवाना होता है उसके बाद आपको नई सिम पोस्टपेड मिलती हैं।

Postpaid or Prepaid Kya Hota Hai FAQ

प्रीपेड क्या होता है?

प्रीपेड में सिम इस्तेमाल करने से पहले रिचार्ज करना होता हैं।

पोस्टपेड क्या होता है?

पोस्टपेड सिम में इस्तेमाल करने के बाद महीने तथा साल में आपको बिल पे करना होता हैं।

प्रीपेड और पोस्टपेड कौन सा सिम अच्छा होता है?

प्रीपेड और पोस्टपेड में दोनों ही सिम अच्छे हैं यदि आप पर्सनल उसे के लिए सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रीपेड उसे करना चाहिए यदि आप बिजनेस के लिए सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको पोस्टपेड सिम चुनना चाहिए।

प्रीपेड सिम का इस्तेमाल कौन करता है?

प्रीपेड सिम का इस्तेमाल भारत के 80% जनसंख्या करती हैं।

पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता है?

पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल भारत के सभी बिजनेसमैन और कंपनियों द्वारा किया जाता हैं।

पोस्टपेड सिम में पेमेंट किस प्रकार किया जाता है?

पोस्टपेड सिम में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिल पे किया जाता हैं।

प्रीपेड सिम में पेमेंट कितने दिनों के लिए किया जाता है?

प्रीपेड सिम में आपके प्रति महीने रिचार्ज करवाना पड़ता हैं।

पोस्टपेड सिम में बिल पे कब किया जाता है?

पोस्टपेड सिम में महीने या साल में बिल का भुगतान करना पड़ता हैं।

निष्कर्ष

पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है इस पोस्ट के माध्यम से आपकी यह परेशानी दूर की जाएगी इस पोस्ट पर हमने जाना सिम कार्ड क्या होता है, प्रीपेड क्या होता है। पोस्टपेड क्या होता है, प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर क्या है प्रीपेड और पोस्टपेड कौन सा सिम लेना चाहिए प्रीपेड और पोस्टपेड सिम के बारे में पूरी जानकारी आपको बताई गई है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment