Post Graduation Kya Hota hai – हर एक बच्चा जो आज पढ़ाई कर रहा है वह क्या सोचता है कि आगे चलकर उसका करियर अच्छा बन सके भविष्य में वह अपना नाम ऊंचा कर सके और काफी अच्छा मुकाम हासिल करें सबके मन में यही सवाल होता है कि कौन सा सब्जेक्ट चुने कौन सी पढ़ाई करें कि future में अच्छा करियर बनेगा यह सभी सवाल हर एक बच्चे के मन में आता हैं।
करियर के लिए सब्जेक्ट चुनने की बात कक्षा दसवीं के बाद ही एक विद्यार्थी को निर्णय लेना होता है कि वह आगे 12वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले यह एक अहम फैसला होता हैं।
12वीं के बाद बच्चे ग्रेजुएशन करते हैं ग्रेजुएट 3 साल का होता है ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आपको सभी पदों पर नौकरी मिलने का अवसर आपके लिए खुल जाता हैं।
PG Ka Full Form
PG का फुल फॉर्म “Post Graduate” होता हैं, जिसे हम अपनी भाषा में ‘पोस्ट ग्रेजुएट’ कहते हैं।
- P – Post (पोस्ट)
- G – Graduate (ग्रेजुएट)
यदि आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए सक्षम हो जाते हैं परंतु कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद भी अपना कैरियर कहीं और बनाना होता है और आगे की पढ़ाई करने की इच्छा होती हैं।
ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की जाती है इस पोस्ट पर आप जानोगे की पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है पोस्ट ग्रेजुएट कितने साल का होता है और इसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।
PG का अर्थ?
Post Graduate का हिंदी अर्थ ‘स्नातकोत्तर’ होता हैं।
- पीजी (PG) – स्नातकोत्तर
पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) क्या है
पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी में इसे पीजी डिग्री कहते हैं यह मास्टर डिग्री प्रोग्राम होता है, इस कोर्स को करने से पहले आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जीतने भी विद्यार्थी ग्रेजुएट होते हैं वही पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं और आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
जिस प्रकार ग्रेजुएशन कंप्लीट करने वाले विद्यार्थियों को ग्रेजुएट विद्यार्थी कहा जाता है। उसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने वाले विद्यार्थियों को पोस्टग्रेजुएट कहां जाता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक पहुंचाने के लिए आपको पहले 15 साल की पढ़ाई पूरी करनी होती है जैसे अपने कक्षा 1 से लेकर 10 तक की पढ़ाई में 10 साल लगाएं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई में 2 साल और ग्रेजुएशन की पढ़ाई में 3 साल का वक्त लगता है कुल मिलाकर 15 साल लगाने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई में पहुंचने हो।
पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स 2 साल का होता है और कुछ क्षेत्रों में यह चार साल तक का भी होता है यदि आप चुनिंदा कोर्स करते हैं तो इसमें आपका पोस्ट ग्रेजुएट 4 साल का होता हैं। Example – MCA
Master Degree अलग-अलग course में की जाती है अगर किसी बच्चे ने B.Sc की है तो वह M.Sc कर सकता है। अगर उसे Master Degree भी science के field में लेनी होती है तो वह M.Sc कहते है ।
Post Graduation करने के लिए जरूरी योग्यता
पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक पहुंचाने के लिए आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है और कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है चलिए जानते हैं –
- ग्रेजुएशन की डिग्री पास करने के बाद ही आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- ग्रेजुएशन के रिजल्ट में आपका अंक 60% से अधिक होना चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता हैं।
- बहुत सारे कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों से इंटरव्यू भी लिया जाता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?
भारत के कुछ चुनिंदा कॉलेज जहां से आप पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए आप बहुत सारे सब्जेक्ट चुन सकते हैं –
- लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, तमिलनाडु
- अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
- सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
- मीरांडा हाउस, नई दिल्ली
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
- मद्रास कॉलेज, चेन्नई
- हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
- हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
- फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे
- बनास्थली विद्यापीठ, जयपुर
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया
- यूनिवर्सिटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली,खड़कपुर, कानपुर,रुड़की
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
- जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ऑफ जोधपुर
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
Post Graduation के लोकप्रिय Course in 2023
दोस्तों ग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद अलग-अलग विषय ऑप्शन आपको दिए जाते हैं। जिसमें आप मास्टर डिग्री का कोर्स कर सकते हैं जिसे पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स भी कहा जाता है पोस्ट ग्रेजुएशन की डिमांड आजकल काफी ज्यादा है जो विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट करते हैं उन्हें अच्छे फील्ड में नौकरी मिलती है।
यह नौकरी आपके विषय पर निर्भर करती है कि आपने किस विषय पर पोस्ट ग्रेजुएशन किया है इसलिए कहा जाता है कि जब भी पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करें सबसे पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद अपने विषय को चुने –
- M.A – Masters in Arts
- Political Science,
- Sociology,
- Economics,
- History,
- Psychology,
- Philosophy,
- Rural studies,
- Geography और
- Literature
- M.SC – Master of Science
- M.COM – Master of Commerce
- M.D – Masters in Design or Fashion
- M.S
- M.Tech
- M.BA
- M.SW
- M.CA
- M.ED
- M.PED
पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री जिन विषयों से होती है उनके नाम इस प्रकार से हैं –
- Hindi
- English
- math
- chemistry
- history
- physics
- economics
- geography
- yoga
- zoology
- psychology
- botany Etc.
स्नातकोत्तर डिग्री के प्रकार
- Taught Courses
- रूपांतरण पाठ्यक्रम (Conversion Courses)
- अनुसंधान डिग्री (Research Degrees)
- व्यावसायिक योग्यता
पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम कौन से हैं
कुछ पापुलर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की जानकारी नीचे सारणी में दी गई है आप नीचे दिए गए कोर्स मैं आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं –
• मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन |
• मास्टर ऑफ कॉमर्स |
• मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी |
• मास्टर ऑफ साइंस |
• मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन |
• मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस |
• मास्टर ऑफ आर्ट |
• मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट |
• मास्टर ऑफ लो |
• मास्टर ऑफ एजुकेशन |
• मास्टर ऑफ फिलॉसफी |
• मास्टर ऑफ मार्केटिंग मैनेजमेंट |
• मास्टर ऑफ एजुकेशन |
• मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन |
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के कुछ विशेष फायदे हैं उन फायदाओं के बारे में चलिए जानते हैं –
- पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन किया है आप उनसे चार कदम आगे होते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के पास नौकरी का नया-नया विकल्प होता हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप कई सारे स्कूल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
- इस फील्ड में आपको नई-नई बातें सिखाई जाती है और आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल किया हुआ व्यक्ति माना जाता हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप पीजीटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और एक शिक्षक की सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
- आपने किस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उसे आधार पर आपको लगातार नौकरी के लिए ऑप्शन मिलते रहते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन की अहमियत काफी अधिक होती हैं।
- जिस प्रकार कहा जाता है की पढ़ाई आप जितनी करें उतनी कम है उसी प्रकार आप पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कर लेते हैं तो आपका ज्ञान बढ़ता हैं।
- बहुत सारी सरकारी नौकरियां ऐसी है जिसमें आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें आपको नौकरी के अच्छे अच्छे विकल्प मिलते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?
सबसे अहम जानकारी बच्चों के मन में यहां आती है की पोस्ट ग्रेजुएट कितने साल का होता है मुख्ता पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स 2 साल का होता है आप दो साल के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन यदि आप ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट करते हो तो इसमें आपको 1 साल का समय लगता हैं।
कुछ ऐसे विषय है जिन पर यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट करते हो तो आपके पोस्ट ग्रेजुएशन की अवधि 2 साल से बढ़कर 3 साल या 4 साल होती है कुछ ऐसे कोर्स जिनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए अत्यधिक समय लगता है उसमें आपको पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने में 4 साल का वक्त भी लगता हैं।
उदाहरण के लिए MCA यह एक ऐसा कोर्स है जिसे कंप्लीट करने के लिए 3 साल का वक्त लगता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कैसे किया जाता है
चलिए आपको आसान शब्दों में समझते हैं की पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कैसे किया जाता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन तक पहुंचाने के लिए तीन पड़ाव है –
1) दसवीं कक्षा पास करना होगा
सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करनी होगी कक्षा दसवीं से बोर्ड परीक्षाएं स्टार्ट हो जाती हैं जिसमें आपको 75% से अत्यधिक अंक लाने हैं ताकि आपका दाखिला किसी अच्छे कॉलेज में हो सके
2) 12वीं कक्षा पास करें
दूसरे पड़ाव में आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं में जाते हैं यहां पर आपको साइंस आर्ट्स या कॉमर्स में से किसी एक विषय को चुनना होता है 11वीं तथा 12वीं की पढ़ाई आपने जो विषय चुना है उसके आधार पर होती है 12वीं में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होती हैं जिसमें आपको 60% से अत्यधिक अंक लाना हैं।
3) ग्रेजुएशन पास करें
कक्षा 12वीं पास कर लेने के बाद उच्च स्तरीय कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते हो या 3 साल का होता है परंतु 2023 से ग्रेजुएशन 4 साल का होगा ग्रेजुएशन में जो विषय अपने 12वीं में चुना था उसी के आधार पर ग्रेजुएशन की जाती हैं।
4) पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें
तीसरा पड़ाव पार करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन के सफर में पहुंच जाते हैं यह आपकी मंजिल आप इसे कह सकते हो पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए आपको किसी विशेष विषय में अपना पोस्ट ग्रेजुएट करना होता है बड़े-बड़े कॉलेज आपको एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन देते हैं एडमिशन ले और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें परंतु इस परीक्षा में भी आपको 60% से भी अत्यधिक अंक लाने होते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के अनेकों फायदे हैं –
- करियर अन्य कोर्स के मुकाबले आसानी से बना सकते हैं।
- नौकरी मिलने में आसानी होती हैं।
- आज के इस युग में पीजी कोर्स को एक अलग अहमियत दी जाती हैं।
- पीजी कोर्स बहुत से कम लोग करते हैं इसलिए समझ में उन्हें मान सम्मान की निगाहों से देखा जाता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कौन-सी नौकरी मिलेगी
सबसे अहम सवाल पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद हमें किस-किस फील्ड में नौकरी मिलेगी आज के इस युग में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसके लिए हर बच्चे के मन में यह सवाल होता है कि यदि हमने कोई पढ़ाई पूरी की तो क्या हमें नौकरी मिलेगी या नहीं नौकरी मिलना और ना मिलना एक बहुत बड़ा सवाल हैं।
इसलिए हम आपको बता देते हैं कि यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करते हो तो आपको इन सभी ब्रांच में नौकरी मिलने की पूरी संभावना हैं।
यदि आपको नौकरी ना मिले तो आप खुद से इनमें से किसी भी ब्रांच में अप्लाई कर सकते हैं और इंटरव्यू के माध्यम से आपको चयन किया जाएगा –
• ब्रांच मैनेजर • एरिया मैनेजर • लोन मैनेजर • ऑपरेशन मैनेजर • प्रोबेशनरी ऑफिसर • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट • बैंक क्लर्क • प्रोडक्ट मैनेजर • सॉफ्टवेयर इंजीनियर • सॉफ्टवेयर डेवलपर • एसईओ मैनेजर • ईमेल मार्केटिंग मैनेजर • पीपीसी मैनेजर • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर • एचआर मैनेजर |
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करें
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद यदि आप सोच रहे हो कि हम क्या करें –
- पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
- आप सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
- सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- भारत में बहुत सारी प्राइवेट बैंक है जिनमें आप भारतीयों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे अच्छा विकल्प शिक्षक की नौकरी आप प्राइवेट स्कूल में 1 से 12 तक बच्चों को आसानी से पढ़ सकते हैं।
- किसी भी बड़ी कंपनी में आप उच्च लेवल जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- एक विकल्प या भी है की पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप कॉलेज प्रोफेसर बन सकते हैं।
- आप एक अच्छा कंटेंट राइटर भी बन सकते हैं।
- रिसर्च के फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्तियों की डिमांड है तो आप इस फील्ड में भी जा सकते हैं।
- पीएचडी कर सकते हैं।
- एमफिल कर सकते हैं।
- आप अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं।
- खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
- दोस्तों जो आपके काफी विकल्प है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यहा नौकरी के लिए अप्लाइ करे
अच्छे अंको से पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स पूरा कर लेने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आपको नौकरी का अवसर दिया जाता है आप प्राइवेट एवं गवर्नमेंट किसी भी क्षेत्र में नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं कुछ विशेष क्षेत्र के नाम नीचे बताए गए हैं आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं –
• इंडियन रेलवे
• इंडियन आर्मी
• प्राइवेट बैंक
• गवर्नमेंट बैंक
• इंडियन पुलिस डिपार्टमेंट
• प्राइवेट सेक्टर की कंपनी
• गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनी
• कॉल सेंटर
• हेल्थ डिपार्टमेंट
• इंफ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कितनी सैलरी मिलेगी
सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके कार्य पर निर्भर करती है यदि आप प्रेशर के रूप में किसी भी नौकरी के लिए ज्वाइन करते हो तो आपको स्टार्टिंग सैलेरी काफी कम मिलेगी और आप एक्सपीरियंस के साथ किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो सैलरी आपको दुगनी मिलती हैं।
- सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी करने पर सैलरी आपको अलग-अलग मिलती हैं।
- यदि आपकी नौकरी किसी सरकारी संस्थान में लगती है तो आपको स्टार्टिंग में सैलरी 25000 से लेकर ₹50000 तक मिलती हैं।
- अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाते हैं और या नौकरी फ्रेशर के रूप में होती है तो आपको सैलरी 18000 रुपए से लेकर ₹30000 तक मिलती हैं।
- मासिक वेतन आपके कार्य करने के आधार पर बढ़ाया जाता है और साथ में आपको अलग-अलग प्रकार के Allowences दिए जाते हैं और बोनस भी मिलता हैं।
- एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेने वाले विद्यार्थियों को स्टार्टिंग सैलेरी ₹30000 मिलती है और समय के बाद या 70 80 हजार तक बढ़ती हैं।
- आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो बिजनेस का अर्थ होता है कि उसे कर के ऑनर आप होते हैं स्टार्टिंग में आपको दो से चार लाख का इन्वेस्ट करना होता है उतार चढ़ाव के बाद आप वहां पर अच्छा इनकम कर सकते हैं।
- यदि आप किसी भी स्कूल में प्रोफेसर के पद के लिए चुने जाते हैं तो आपका मासिक वेतन ₹30000 से लेकर ₹60000 होता हैं।
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अंतर
ग्रेजुएशन | पोस्ट ग्रेजुएशन |
12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स किया जाता है। | ग्रेजुएशन पास करने के बाद 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स किया जाता है। |
ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करके आप थर्ड ग्रेड टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें आप आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ सकते हैं। | पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेने के बाद आप सेकंड ग्रेड टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं और 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ सकते हैं। |
ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता हैं। | पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल करने के लिए 2 वर्ष का समय लगता है। |
ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी किसी विशेष फील्ड तक ही अप्लाई कर सकते हैं। | पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी सभी फील्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। |
ग्रेजुएशन करने के बाद आप प्रोफेसर नहीं बन सकते। | पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप कॉलेज के प्रोफेसर आसानी से बन सकते हैं। |
ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के पश्चात विद्यार्थी स्नातक धारी कहलाता है। | पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद स्नातकोत्तर धारी कहलाता है। |
ग्रेजुएशन में आपको किसी स्ट्रीम के Combination वाले विषय पढ़ने होते हैं। | पोस्ट ग्रेजुएशन में एक ही विषय पढ़ना होता है। |
आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपको हिन्दी, अंग्रेजी, साइकोलॉजी, भूगोल, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे कई subjects मिलेगे । | पोस्ट ग्रेजुएशन आप अपने ग्रेजुएशन के किसी भी एक विषय में कर सकते हैं। |
कोर्स पूरा होने पर बैचलर डिग्री मिलती है। | कोर्स पूरा होने पर मास्टर डिग्री मिलती है। |
Career after PG Course
- कॉमर्स –
कॉमर्स – अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स में से किसी में पीजी किया है तो आप मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग, फाइनेंस और इन्श्योरेंस जैसे सेक्टर में अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
- आर्ट्स
आर्ट्स– यदि आपने आर्ट्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स में से किसी में पीजी किया है तो इसके बाद लेखन, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, एचआर, सोशल वर्क जैसे जॉब ऑप्शन होते हैं।
- साइंस
- (बायोलॉजी/फार्मेसी/कैमिस्ट्री)
साइंस (बायोलॉजी/फार्मेसी/कैमिस्ट्री)– यदि आपने साइंस स्ट्रीम के (बायोलॉजी/फार्मेसी/कैमिस्ट्री) सब्जेक्ट्स में से किसी में पीजी किया है तो ये सभी रिसर्च ओरिएंटेड सब्जेक्ट्स हैं। इनके बाद आप आगे रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर में शानदार कैरियर बना सकते हैं।
बहुत सी सरकारी और प्राइवेट लैब्स, फूड एंड ड्रग कंपनीज, केमिकल फैक्ट्रीज, एग्रीकल्चर फील्ड में इन कैंडिडेट्स को नौकरी मिल सकती है।
- साइंस
- (मैथ्स/कंप्यूटर/आईटी)
साइंस (मैथ्स/कंप्यूटर/आईटी)– यदि आपने साइंस स्ट्रीम के (मैथ्स/कंप्यूटर/आईटी) सब्जेक्ट्स में से किसी में पीजी किया है तो इन स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स में से एक में पीजी करके आप आईटी और टेक्निकल फील्ड में जा सकते हैं। आप ISRO और DRDO जैसे prestigious संस्थानों में काम कर सकते हैं।
Best college for Post Graduation in English
- Indian Institute of Technology, Delhi,Kharagpur,Kanpur,Roorkee
- Lady Shri ram College for women
- Shri ram College of commerce
- St. Stephens College
- Institute of hotel Management catering and nutrition
- National law School of India University
- All India institute of medical Science
- Manipal College of dental sciences
- National institute of fashion technology
- Tata institute of social Science
- Indian institute of mass communication
TOP 10 PG Medical College in India
- Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
- Christian Medical College (CMC), Vellore
- Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi
- Kasturba Medical College, Mangalore
- King George’s Medical University, Lucknow
- At John’s Medical College, Bangalore
- Grant Medical College, Mumbai
- Dayanand Medical College and Hospital, Ludhiana
- BJ Government Medical College, Pune
- Madras Medical College, Chennai.
Post Graduation Kya Hota hai FAQ
पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है?
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स डिग्री कोर्स होता है जिसे बैचलर यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद किया जाता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कितने साल का होता है?
पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स 2 साल का होता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए योग्यताएं क्या है?
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में 60% से अत्यधिक मार्क्स लाने होंगे
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेने के बाद किसी भी जॉब में आपको स्टार्टिंग सैलेरी 25000 से लेकर 50000 तक दी जाती हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप कुछ चुनिंदा कोर्स कर सकते हैं या नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी दी गई है। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज के नाम बताए गए हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या-क्या है। पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कितने साल का होता है और आप इस कोर्स के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आपको नौकरियां कहां मिलेगी कैसे मिलेंगे सारी बातों की जानकारी इस पोस्ट पर दी गई है यदि आपको नौकरी जॉब्स नेट की यह पोस्ट पसंद आए तो आप हमारे पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर जरूर सर्च करें और अन्य जानकारी का लाभ उठाएं धन्यवाद।