पीजीटी (PGT) क्या होता है ? PGT Kay Hai पीजीटी कैसे बने? योग्यता, सैलरी व फुल फॉर्म

पीजीटी (PGT) क्या होता है – PGT पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होने वाला है सारी जानकारियां आपको नीचे दी गई हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह एक शिक्षक की नौकरी हैं।

Table of Contents

पीजीटी & टीजीटी का फुल फॉर्म क्या होता है

पीजीटी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक होता है और अंग्रेजी में इस Post Graduate Teacher कहते हैं।

एक सरकारी टीचर बनने के लिए गत की परीक्षा दी जाती है और कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ने के योग्य अब बन जाते हैं कहां जा सकता है कि आप उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए PGT परीक्षा देनी पड़ती हैं।

वहीं हिंदी में PGT को स्नातकोत्तर शिक्षक कहा जाता है।

PGT Full Form : Post Graduate Teacher

P – Post
G – Graduate
T – Teacher

TGT Full Form : Trained Graduate Teacher

T – Trained
G – Graduate
T – Teacher

PGT क्या होता है?

जो विद्यार्थी बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं उन्हें एक उपाधि दी जाती है जिसे कहते हैं PGT.

बहुत से लोग क्या सोचते हैं कि PGT कोई कोर्स होता है पर आपको बता दे कि PGT कोई कोर्स नहीं होता वैसे विद्यार्थी जो 12वीं तक के छात्रों को पढ़ने योग्य माने जाते हैं उन्हें PGT कंप्लीट करना होता है यानी पोस्ट ग्रेजुएट और BED की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट स्कूल में 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

जिस प्रकार कक्षा नौवीं और दसवीं का अध्यापक बनने के लिए टीजीटी करना होता है उसी प्रकार कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए PGT बनाना होता हैं।

अब जितने भी विद्यार्थी BED. और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट करते हैं सभी को पीजीटी टीचर नहीं बनाया जा सकता इसलिए राज्य सरकार द्वारा एक परीक्षा आयोजित की गई है जिसे कहते हैं पीजीटी की परीक्षा जो विद्यार्थी इस परीक्षा में पास होते हैं वह आसानी से शिक्षक बन सकते हैं उन्हें एक शिक्षक की उपाधि मिल जाती हैं।

टीजीटी और पीजीटी दोनों परीक्षाएं कठिन होती है परंतु टीजीटी की अपेक्षा पीजीटी की परीक्षाएं काफी ज्यादा कठिन होती हैं दोनों परीक्षाओं को देने के लिए आपको अच्छे ढंग से तैयारी करनी होती है परीक्षा में पास करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट स्कूल में आसानी से एक शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत बार ऐसा होता है कुछ विद्यार्थी बिना पीजीटी परीक्षा दिए भी शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर लेते हैं यदि आप BED है और आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में जाकर शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो वहां पर आपका इंटरव्यू लिया जाएगा यदि आप योग्य होंगे तो आपको नौकरी मिल जाएगी परंतु आपको सैलरी पीजीटी टीचर के मुकाबले थोड़ी कम मिलेगी।

पीजीटी के लिए Students की योग्यता

PGT पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए कुछ नियम और कानून होते हैं उसका पालन करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए जरूरी है तो चलिए जानते हैं वे सभी योग्यताएं क्या-क्या है –

  • आपको भारतीय होना आवश्यक हैं।
  • विद्यार्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु के लिए कोई भी सीमा नहीं हैं।
  • परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक हैं।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको अच्छे अंकों के साथ पास होना जरूरी हैं।
  • आपके अंक 60% से अधिक होने चाहिए
  • कक्षा 12वीं में आपके अंक 50% से अधिक होने चाहिए
  • B.Ed की डिग्री टीचर पद के लिए काफी ज्यादा आवश्यक हैं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस विषय में शिक्षक बनना चाहते हैं उसे विषय में आपको ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट और B.ed पास होना जरूरी हैं।
  • यदि आपके पास यह सभी योग्यताएं हैं तो आप भी पीजीती परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं।

PGT Selection Process

सभी परीक्षाओं के लिए एक चयन प्रक्रिया बनाई जाती है इसके अंतर्गत या निर्धारित किया जाता है की परीक्षा किस प्रकार होगी और परीक्षा कैसे ली जाएगी चलिए जानते हैं PGT परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है –

Selection ProcessWritten Exam (Concerned Subject)
Interview
Special Qualification
Document Verification

Written Exam

Total Questions: 125 (MCQs)

Marks Per Question: 3.4 marks

Total Marks: 425 marks

Weightage : 85%

Subjects
General English.
General Knowledge.
General Hindi.
Reasoning.
Computer Literacy.
Pedagogy.
Subject Concerned ( जैसे – Chemistry, Economics, English, Physics, Math, History, Geography, Biology, Commerce and Computer Science.
Hindi etc.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है
  • परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होती है जिसकी जानकारी आपके ऊपर सारणी में दी गई है।
  • कुल 125 सवाल पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक सवाल का 3.4 अंक दिया जाता है। और
  • कुल अंक 425 होते हैं।
  • रिटन एक्जाम पूरे Exam का 85% होता है।

Interview

लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें सामान्य सवाल पूछे जाते हैं जो आपने पढ़ाई की है उसके आधार पर आपसे सवाल पूछे जाते हैं और आपके चलने उठने बैठने सभी तरीकों पर नजर रखा जाता है इंटरव्यू थोड़ा कठिन होता है आप किस प्रकार बातें करते हैं वह सभी चीजों पर ध्यान दिया जाता है।

  • General Knowledge – 4 %
  • Personality Test – 3 %
  • Expressiveness – 3 %
  • Total Marks – 50
  • Weightage – 10%

Special Qualification Weight age

इंटरव्यू की परीक्षा पास करने के बाद यदि आपके पास कोई स्पेशल क्वालिफिकेशन है तो इस चरण में आपको उसकी जानकारी देनी होती है यदि आपने पहले कोई भी स्पेशल क्वालिफिकेशन की है तो आपको दूसरे कैंडीडेट्स के मुकाबले एक अच्छा ऑफर मिलता है आपके नौकरी पाने की दौड़ में एक पॉइंट अधिक मिल जाता है क्योंकि आपके पास एक एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन होती है Special Qualification वाले उम्मीदवारों के चयन की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है

Special Qualification (Doctorate Degree, M.Ed, B.Ed, National Level Sports Participation, etc.)

Total Marks – 25

Weightage – 5%

Document Verification

चयन प्रक्रिया का आखिरी पड़ाव होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इस चरण में आपके सारे डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त जो जो डॉक्यूमेंट की जानकारी दी थी क्या वह डॉक्यूमेंट रियल है या फेक इस पड़ाव में उसकी जांच की जाती है यदि आपका कोई भी डॉक्यूमेंट फ्रॉड है या गलत है तो आपका सिलेक्शन को रद्द कर दिया जाता है यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट सही है तो आप PGT के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं और आपको डिग्री मिल जाती है।

पीजीटी बनने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

चलिए जानते हैं पीजीटी परीक्षा देने के लिए जरूरी कागजात क्या-क्या होते हैं आपके पास यह सभी कागजात है तो आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं नीचे दी गई सूची को चेक करें –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • विद्यालय का चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री
  • स्नातक की अंक तालिका
  • उच्च स्नातक की डिग्री
  • उच्च स्नातक की अंक तालिका
  • बीएड की डिग्री
  • बीएड की अंक तालिका इत्यादि।

पीजीटी की तैयारी कैसे करें

यदि आपकी जीटी टीचर बनना चाहते हैं और आप सीखना चाहते हैं की तैयारी कैसे करें कि कम समय में एक अच्छा शिक्षक बन पाए तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा –

  • पीजीटी शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले जिस विषय में आपको शिक्षक बनना है अपने उसे विषय में आपको मजबूत होना होगा यदि आप गणित के शिक्षक बनना चाहते हैं तो गणित में आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान आपको सामान्य ज्ञान पर देना होगा लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं और इंटरव्यू में भी सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
  • शिक्षक बनने की तैयारी आपको ग्रेजुएशन के बाद से ही स्टार्ट कर देनी चाहिए क्योंकि जो पढ़ाई आप पोस्ट ग्रेजुएशन में करते हैं इस पर आधारित सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं।
  • ऊपर आपको रिटर्न परीक्षा में आने वाले सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दे दी गई है आप एक बार उसे जरुर चेक करें
  • परीक्षा में बैठने से पहले आप एक्जाम पेटर्न सिलेबस सब की जानकारी रखें
  • सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही अपनी तैयारी करें
  • परीक्षा में अत्यधिक अंक पाने के लिए एक सरल उपाय है पिछले वर्ष पूछे गए सवालों को हल करें आम भाषा में कहां जाए तो मॉक पेपर हल करें
  • लगभग पिछले 10 वर्षों के पीजीटी परीक्षा के पेपर आप हल करेंगे तो आपके अंदर खुद ब खुद कॉन्फिडेंस आ जाएगा
  • प्रश्न पत्र हल करने से आपको या पता चलता है की परीक्षा का लेवल कैसा होता है और किस-किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।
  • और आप सवाल को हल करने में कितना वक्त लगाते हैं उसे वक्त पर विशेष ध्यान दें
  • किसी भी परीक्षा में कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थी से सिर्फ समय से आगे बढ़ सकता है यदि आपने किसी प्रश्न को हल करने के लिए 2 मिनट लिया और अन्य विद्यार्थियों ने एक मिनट तो वह आपसे अच्छा प्रदर्शन करेगा इसलिए अपने हल करने की क्षमता को तेज करें
  • किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको अपने सोने और समझने की शक्ति को बढ़ाना होगा पढ़ाई सब करते हैं सबके समझना का तरीका अलग होता हैं।
  • आप अगर किसी चीज को किसी अलग से ढंग से करते हैं तो वह आपको दूसरे से अलग बनाता हैं।
  • दोस्तों इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है तो आप जितने प्रश्न हो सके उतने हल करें किसी भी प्रश्न को खाली ना छोड़े
  • इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी परीक्षा को पास कर सकते हैं बस कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें
  • एक विशेष बात इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनालिटी को सबसे अलग दिखाएं और अत्यधिक सवालों का जवाब दे यदि आपको किसी भी सवाल का उत्तर ना आए तो आप उसमे डायरेक्ट बोले आई डोंट नो हां ना करके वक्त जाया ना करें इसे गलत इंप्रेशन पड़ता हैं।

पीजीटी अध्यापक बनने के लिए जरूरी कौशल

एक अध्यापक बनने के लिए व्यक्ति में कुछ विशेष गुण होने चाहिए वह गुण इस प्रकार है –

  • अध्यापक को हमेशा डिसिप्लिन में रहना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास संचार कौशल होना चाहिए।
  • अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों भाषाओं में आपको अच्छी तरीके से बातचीत करनी आनी चाहिए।
  • जिस विषय में अपने PGT किया है उसे विषय की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।
  • हमेशा सकारात्मक भाव से अपने विद्यार्थियों से बात करनी चाहिए।
  • कोई भी प्रॉब्लम हो आपके पास उसे सॉल्व करने के स्केल होनी चाहिए।
  • छात्रों द्वारा सवाल पूछने पर आपको नम्रता भाव से उसका जवाब देना चाहिए।
  • छात्रों की हर वक्त मदद करनी चाहिए ताकि उन पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़े
  • किसी भी छात्र का भविष्य उनके शिक्षक के हाथ में होता है आप अपने छात्र का भविष्य या तो बना सकते हैं या उसे बिगाड़ सकते हैं इसलिए हमेशा एक अच्छा शिक्षक बनाकर अपने छात्र की गुना को बढ़ाना चाहिए।

पीजीटी (PGT) अध्यापक की सैलरी

सभी पीजीटी शिक्षकों की सैलरी अलग-अलग होती है यदि शुरुआती सैलरी की बात करें तो परीक्षा पास होने के बाद आपको 50000 से लेकर ₹60000 की सैलरी आसानी से मिल जाती है अनुभव प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है और सैलरी सरकारी और प्राइवेट शिक्षक की सैलरी अलग-अलग होती हैं।

पीजीटी (PGT) का सिलेबस

पीजीटी परीक्षा की पूरी सिलेबस की जानकारी आपको नीचे सारणी में दी गई है किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट में अपना सवाल पूछ सकते हैं –

General Knowledge

Culture
Sports
General Polity
History Related to State
Scientific Research
Economic Scene
Indian Constitution
Current Events
Geography
History

Quantitative Aptitude

Interests
Pipes
Average
Streams
Distance
Problem and Ages
Cisterns
Work
Time
Boats
Profit and Loss
Simplification
Percentages
Data Interpretation

English Language

Grammar
Fill in the Blanks
Sentence Rearrangement
Articles
Verbs
Adverb
Phrases
Error Connection
Verb Agreement
Idioms
Antonyms
Unseen Passages
Vocabulary
Comprehension
Synonyms
Tenses
सामान्य ज्ञान
अंग्रेजी
गणित
बायोलॉजी
केमिस्ट्री
इकोनॉमिक
हिंदी
संस्कृत
ज्योग्राफी
पॉलिटिकल
साइंस
साइकोलॉजी
हिस्ट्री
होम साइंस
फिजियोलॉजी
इनफॉर्मेटिव प्रेक्टिस
कंप्यूटर साइंस
हेल्थ केयर
बिजनेस स्टडी

पीजीटी (PGT) की ट्रेनिंग देने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान

भारत में बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जहां पर PGT के लिए ट्रेनिंग दी जाती है आप यहां से सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से ट्रेनिंग कर सकते हैं और एक अच्छा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बन सकते हैं सभी संस्थाओं के नाम नीचे बताए गए हैं

  1. Legend Defence Academy, Lucknow.
  2. Jey Shetra Academy, Chromepet.
  3. Mindgame Coaching Classes, Mumbai.
  4. Eva Stalin IAS Academy, Chennai.
  5. Bharat Soft Tech Pvt. Ltd., Delhi.
  6. Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.
  7. Strive Institutes, Mumbai.
  8. Academy Of Future Teacher & Education, Delhi.
  9. Bansal Academy, Chandigarh.
  10. F. Future Bright Coaching Centre, Faridabad.

PGT Teacher Syllabus 2023 In Hindi

सामान्य अध्ययन

  • सम सामायिक विषय वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार.
  • भारतीय भाषाएं,
  • पुस्तक,
  • लिपि,
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेल-खिलाड़ी
  • महत्वपूर्ण घटनाएं भारत का इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • पर्यावरण आर्थिक परिदृश्य
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • देश की राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज
  • सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना
  • झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति कीसामान्य जानकारी।

सामान्य विज्ञान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न पत्र में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समक्ष एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेगें, जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से, जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित हैं।

सामान्य गणित

  • अंक गणित
  • प्राथमिक बीजगणित,
  • ज्यामिति
  • सामान्य त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेगें (सामान्यतः इसमें मैट्रिक / 10वी कक्षा स्तर के प्रश्न रहेगें।)

मानसिक क्षमता जाँच

इसमें शब्दिक एवं गैर शब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

  • सादृष्य समानता एवं भिन्नता
  • स्थान कल्पना
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  • विभेद अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि ।

कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान

  • इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों,
  • एम. एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • एम. एस. ऑफिस
  • इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

झारखंड महत्वपूर्ण

  • झारखण्ड राज्य के भूगोल
  • इतिहास
  • सभ्यता संस्कृति
  • भाषा साहित्य
  • स्थान
  • खान खनिज
  • उद्योग
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान
  • विकास योजनाएँ
  • खेल-खिलाड़ी
  • व्यक्तित्व
  • नागरिक उपलब्धियाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय इत्यादि ।

PGT परीक्षा के पेपर का पैटर्न

पीजीटी परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी आपको विस्तार में बताई गई है

  • पीजीटी परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा कल 425 अंकों की होती हैं।
  • इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाता है जिसमें उन्हें पूरा हल करना होता हैं।
  • प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होते हैं।
  • प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
  • बहुविकल्पीय का अर्थ होता है कि एक प्रश्न के चार उत्तर दिए जाते हैं और आपको सही उत्तर की पहचान करके उसमें सही का निशान लगाना होता हैं।
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है कंप्यूटर बेस्ड आधार पर
  • सबसे अच्छी बात यह होती है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती
  • लिखित परीक्षा में दिए गए सिलेबस के अनुसार ही पढ़ना होता हैं।
  • लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाता हैं।
  • इंटरव्यू 50 अंकों की होती हैं।
  • इंटरव्यू में चयनित विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से आधारित सवाल पूछे जाते हैं।
  • और विद्यार्थी का पर्सनैलिटी टेस्ट किया जाता हैं।
  • और कोई कार्य दिया जाता है जिसे आप कैसे पूरा करते हैं इसे भी चेक किया जाता हैं।
  • तीसरी प्रक्रिया में स्पेशल क्वालिफिकेशन मांगा जाता हैं।
  • स्पेशल क्वालिफिकेशन में किसी भी विद्यार्थी के पास मास्टर और b.ed के अलावा अन्य कोई डिग्री है तो उसे चेक किया जाता है जैसे
  • जिनके पास स्पेशल क्वालिफिकेशन होता है उनका सिलेक्शन होना पक्का हैं।
  • स्पेशल क्वालिफिकेशन की परीक्षा 25 अंकों की होती हैं।
  • सारी परीक्षाओं को मिलाकर पीजीटी की परीक्षा 50 अंकों की होती हैं।

पीजीटी (PGT) क्या होता है FAQ

पीजीटी की योग्यताएं क्या होती हैं?

पीजीटी शिक्षक बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट वह भी ऐड की डिग्री होनी चाहिए इसके बाद आप पीजीटी की परीक्षा दे सकते हैं

पीजीटी की परीक्षा कितने अंको की होती है?

पीजीटी की परीक्षा 425 अंकों की होती हैं।

पीजीटी परीक्षा करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

पीजीटी परीक्षा पास करने के बाद आप 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को पढ़ने योग्य बन जाते हैं।

पीजीटी शिक्षक का मासिक वेतन क्या होता है?

पीजीटी शिक्षक का मासिक वेतन 47000 से लेकर ₹60000 होता है|

पीजीटी का सिलेबस क्या है?

पीजीटी परीक्षा का सिलेबस की पूरी जानकारी आपको पोस्ट में दी गई हैं।

पीजीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको दिए गए सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ना होगा

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपको पीजीटी शिक्षक क्या होता है के बारे में पूरी जानकारी दी गई है गत का फुल फॉर्म क्या होता है गत कैसे बने चयन प्रक्रिया क्या होती है सिलेबस की पूरी जानकारी आपको बताई गई है इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की जानकारी आपको दी गई है पीजीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें और शिक्षक बनने के बाद सैलरी कितनी दी जाती है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो नौकरी जॉब्स नेट (https://naukrijobs.net/) की पोर्टल पर सर्च करें और अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment