One Day Leave Application in Hindi – 1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है यह जानना काफी जरूरी है प्रत्येक बच्चे जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं और बड़े जो किसी भी संस्था में नौकरी कर रहे हैं चाहे वह संस्था सरकारी हो या गैर सरकारी प्रत्येक जगह छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता सभी को होती हैं।
आपको भी कभी ना कभी अपनी जिंदगी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत तो हुई ही होगी और आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट नहीं आता है तो या आपके लिए एक समस्या ही हैं।
क्योंकि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट एक तरीका होता है जिससे आपको तरीके के अनुसार लिखना होता है या कोई नार्मल एप्लीकेशन नहीं जिसे हम जैसे चाहे वैसे लिख दें इसके लिए आपको एक खाखा दिया जाता है उसे के अनुसार आपको अपने किसी भी कारण के छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना होता हैं।
तो चलिए आज एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें सीखते हैं इस पोस्ट पर आपको सारी जानकारियां दी गई है पोस्ट को पूरा पड़े और जानकारी का लाभ उठाएं और अन्य जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर भी सर्च करें।
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
एप्लीकेशन लिखने के अनेकों तरीके हैं और अब तो नए-नए तरीकों का निर्माण किया जा रहा है सभी लोग अलग-अलग फॉर्मेट बना रहे हैं परंतु जिस फॉर्मेट को मंजूरी दी गई है उसके बारे में आपके यहां पर बताया जाएगा सबसे पहले यह जानते हैं की एप्लीकेशन किस में लिखे कैसे लिखें और क्या-क्या लिखें
एप्लीकेशन का फॉर्मेट क्या होना चाहिए – किसी भी एप्लीकेशन को लिखने का सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका एप्लीकेशन का फॉर्मेट क्या है आपको सबसे पहले फॉर्मेट जानना है और उसी के आधार पर अपने प्रार्थना पत्र को साफ-साफ अक्षरों में लिखना है बिना सही फॉर्मेट के आपकी एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र को स्वीकार नहीं किया जाता हैं।
अपनी बातों को आसान शब्दों में बताना – एप्लीकेशन एक ऐसा प्रारूप है जिसमें आप अपनी बातों को कम शब्दों में सामने वाले के आगे रखते हो जिससे वह आपकी बातों को कम शब्दों में समझ पाता है यहां पर आपको केवल मुख्य जानकारियां ही लिखनी होती है इधर-उधर की बातें नहीं करनी होती
एप्लीकेशन कहां लिखा जाता है – एप्लीकेशन लिखने के लिए हमेशा प्लेन पेपर का प्रयोग करना चाहिए आमतौर पर प्रत्येक संस्थानों में A4 प्लेन पेपर पर ही प्रार्थना पत्र एप्लीकेशन लेटर लिखा जाता हैं।
यदि आप स्कूल के छात्र हैं तो आप अपने कॉपी के पेपर पर भी प्रार्थना पर लिख सकते हैं परंतु या केवल कक्षा 1 से लेकर 7 तक के विद्यार्थियों पर लागू होता है उनके विद्यालय के नियम के अनुसार
शब्दों का सही इस्तेमाल – प्रार्थना पत्र में सबसे मुख्य बात यह है कि आप शब्दों का इस्तेमाल किस प्रकार करते हैं और सही शब्दों का इस्तेमाल करते हैं या नहीं क्योंकि प्रार्थना पत्र आप इसके लिए लिख रहे हैं उन्हें आपको अपनी प्रिया भावनाओं से प्रसन्न करना है इसलिए हमेशा उचित शब्दों का ही प्रयोग करें
एप्लीकेशन लिखने के कारण – प्रार्थना पत्र लिखने का कई कारण होता है जैसे बीमारी के लिए शादी में जाने के लिए दुर्घटना होने पर किसी की मृत्यु होने पर और अन्य बहुत प्रकार के कारण होते हैं जिसके लिए प्रार्थना पत्र – एप्लीकेशन लेटर लिखा जाता हैं।
प्रार्थना पत्र कितने शब्दों का होना चाहिए – एक उचित प्रार्थना पत्र की बात करें तो अपनी बातों को प्रकट करने के लिए आपको अपने पत्र में 50 से 60 शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए यदि परेशानियां अधिक है तो आप 100 तक के शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे अत्यधिक शब्दों का इस्तेमाल प्रार्थना पत्र के अंदर नहीं किया जाता
एप्लीकेशन लेटर का अर्थ ही होता है कम शब्दों में अपनी बातों को दूसरों के सामने रखना।
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट (Leave Application Format)
यह है एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट इसके अनुसार ही आप छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में, श्रीमान प्राचार्य, अपने विद्यालय का नाम लिखे, पता का नाम और जिला लिखे| विषय – छुट्टी लेने का कारण (7-8 शब्दों में) महोदय, आपसे सविनय निवेदन यह है, कि मैं राजा राम (अपना नाम लिखे) आपके स्कूल में कक्षा_____5वी “A”___ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से मलेरिया से पीड़ित हूं (आपको अवकाश लेने का कारण लिखना है) | डॉक्टर ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के (दिनों की संख्या लिखे) पूर्ण विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मुझे दिनांक____**/**/****_____ से_____**/**/****_____ तक (दिनों की संख्या ) दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी। इस कार्य के लिए मे सदा आपका आभारी राहुगा। दिनांक………… धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या नाम______राजा राम_______ कक्षा______5वी “A”_______ क्रमक ______23_______ |
ऑफिस मे छुट्टी के लिए आवेदन फॉर्मेट हिंदी में
चलिए जानते हैं ऑफिस मे छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखते हैं और आवेदन लिखने समय किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं।
दिनाक _______ सेवा में, मानव संसाधन प्रबंधक, _______ (कंपनी का नाम) _______ (कंपनी का पता) आदरणीय सर, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके __________ (विभाग का नाम) विभाग में ______ (पद का नाम) के लिए विशेष रूप से हूं। मुझे _____बीमारी_____ (छुट्टी लेने का कारण) के कारण मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूं। कृपया मुझे दिनांक _____ (उस दिन की तारीख) से _____ (छुट्टी की आखिरी दिन तक की तारीख) तक की छुट्टी प्रदान की जाए। मुझे आशा है कि आप मेरी छुट्टियाँ मंजूर कर लेंगे। अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे एक दिन के अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं ठीक होकर पुनः स्कूल आने में समर्थ रहूंगा । भवदीय, _________(अपना नाम) _________(कर्मचारी नंबर) संख्या: _________ |
One Day Leave Application in Hindi
चलिए जानते हैं एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखते हैं और आवेदन लिखने समय किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं।
सेवा में, प्रधानाचार्य जी सानिया मिर्जा पब्लिक स्कूल कोकर रोड, रांची। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं राघव कुमार आपके स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र हूं और कल मैं स्कूल से घर जाते समय साइकिल से बीच सड़क पर ही गिर गया था जिससे मेरे पैर में चोट लग गई डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि मेरे पैर में मोच आ गई है ऐसे में डॉक्टर ने मुझे दवाई दी है जिससे मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। डॉक्टर की सलहा के अनुसार मुझे एक दिन की छुट्टी चाहिए। ऐसी स्थिति में मैं आज स्कूल आने में असमर्थ हूं। अतः आप श्रीमान मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे एक दिन के अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं ठीक होकर पुनः स्कूल आने में समर्थ रहूं। धन्यवाद! आपका आज्ञाकारी छात्र राघव कुमार कक्षा: 12वीं रोल नंबर: 05 दिनांक: 14/11/2023 |
One Day Leave Application
सेवा में, प्रधानाचार्य जी कॉलेज का नाम\स्कूल का नाम जगह विषय: 01 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन आदरणीय सर\मैम पूरे सम्मान के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे घर पर कुछ जरूरी काम है। इसलिए मैं दिनांक (xx\xx\xxxx) से दिनांक (xx\xx\xxxx) तक कक्षाओं में भाग नहीं ले पाऊँगा। कृपया मुझे 01 दिन की छुट्टी प्रदान करें। इस कार्य के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूँ। धन्यवाद! आपका आज्ञाकारी छात्र राज़ कुमार कक्षा: 12वीं रोल नंबर: 10 वी दिनांक: 14/11/2023 |
यदि आप ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे में जानकारियां दी गई है इस तरीके से आप अपने ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन लिख सकते हो।
ऑफिस मे छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
सेवा में, प्रबंधक महोदय सेवा समाज विभाग डिपाटोली, झारखंड महाशय, निवेदन है की मैं राजेश यादव आपके सेवा समाज विभाग के अंतर्गत जूनियर ऑपरेटर के पद पर तैनात हूं और आपको अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी की तबीयत कल रात खराब हो गई थी उनका मेडिकल चेकअप और डॉक्टर को दिखाने के लिए मुझे अनिवार्य रूप से आज जाना पड़ेगा जिससे मैं उनका इलाज कर सकूं इस कारण से मैं आज कार्य करने में असमर्थ रहूंगा। अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि मुझे एक दिन के अवकाश की स्वीकृति प्रदान करें जिससे मैं अपने पिताजी का इलाज करा सकूं। धन्यवाद! आपका विश्वासी राजेश यादव पद का नाम : जूनियर ऑपरेटर पता : कोंकर रोड झारखंड आपका मोबाइल नंबर : 0000000000 आज का दिनांक : ************ |
एक दिन की छुट्टी के आवेदन के लिए एक चेकलिस्ट
किसी भी औपचारिक पत्र की तरह, छुट्टी के आवेदन में कई महत्वपूर्ण खंड शामिल होते हैं। इनमें से प्रत्येक पत्र की पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। यहां एक दिन की छुट्टी के आवेदन के महत्वपूर्ण भाग दिए गए हैं –
- प्राप्तकर्ता के नाम के साथ अभिवादन
- अनुपस्थिति की तारीख के साथ विषय पंक्ति
- अनुपस्थिति का कारण
- अनुपस्थिति के दौरान कार्य योजना (प्रतिस्थापन के नाम के साथ)
- आपकी अनुपस्थिति के दौरान उपलब्धता और संपर्क जानकारी
- औपचारिक समापन पंक्ति और शिष्टाचार
- पूरा नाम
- नौकरी पदनाम
- पत्र लिखने की तिथि और हस्ताक्षर (ईमेल में वैकल्पिक)
One Day Leave Application For Festival
Dear Sir,
I am writing to inform you that tomorrow is our festival, (name of the festival). Therefore, I kindly request one day’s leave for this occasion.
Regards,
Your Name – XYZ
Leave Application For Applying New Job
Dear Sir, I am writing to remind you of our conversation a week ago, during which I mentioned my plan to apply for the position of an associate professor at a renowned university. The university has scheduled on-spot job interviews for tomorrow. In light of this opportunity, I humbly request a one-day leave on (Date) to participate in the interview. Your kind assistance in granting me this leave would be highly appreciated. Most Sincerely, Your Name XXXX |
Sample Leave Letter
Your Name Your Designation Your Department Date: 10th November 2023 Manager’s Name Your Company Company Address Subject: One-Day Leave Application for any Reason Dear Mr./Ms. I hope this message finds you well. I am writing to request a one-day leave of absence from work on (date), due to a personal matter that requires my immediate attention. Rest assured, I have ensured that all my responsibilities for the day are well-covered by my colleague, (Colleague’s Name), to prevent any inconvenience during my absence. I kindly request you to consider my application and grant me a leave for [date]. I am willing to provide any further information if necessary. I will ensure a smooth handover of my tasks to [Colleague’s Name] for that day to keep the workflow uninterrupted. Thank you for your understanding and consideration. I am hoping for a positive response. Warm Regards, (Your Name) (Personal Details) |
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के नियम
- आवेदन पत्र सफेद पेज पर लिखना चाहिए
- पत्र को बायीं तरफ से लिखना होता है।
- सबसे पहले सेवा में, फिर उनका पद, स्कूल का नाम और पता।
- अगली लाइन में तारीख लिखनी होती है।
- फिर अगली लाइन में विषय के बारे लिखना होता है।
- फिर अगली लाइन में महोदय या आदरणीय महोदय लिखते हैं।
- फिर आपको अपना विषय अनुसार कारण लिखना होता है।
- अंत में नीचे आपका या आपकी आज्ञाकारी के बाद अपना नाम / कक्षा / रोल नंबर लिख जाता है।
शादी में जाने के लिए छुट्टी प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
रेक सी पब्लिक स्कूल
पुरीलीय रोड , रांची -834001
दिनांक- 11 नवंबर 2023
विषय:- मामा की शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा हूँ। मेरे बड़े मामा की शादी दिनांक 20 नवंबर 2023 को तय हुई है।
अतः मेरा शादी में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए मुझे दिनांक 18 नवंबर से 21 नवंबर 2023 के बीच अवकाश की आवश्यकता है। आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 04 दिनों का अवकाश देने की कृपा कीजिए।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम- पूजा कुमारी
कक्षा- 12वीं
अनुक्रमांक-111
यहां पर आपको प्रार्थना पत्र लिखने के कई तरीके बताए गए हैं इनमें से आप किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से 1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हो आपको हिंदी का अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखने का तरीका समझाया गया है।
ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखे
…………………… (मैनेजर का नाम लिखे),
…………………… (डिपार्टमेंट का नाम लिखे),
…………………… (कंपनी का नाम लिखे)|
विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु ( 10 शब्दों मे कारण बताए)
महोदय,
निवेदन यह है की में ससम्मान के साथ में आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जानें के कारण***************************** (अवकाश लेने का कारण) लिखे | जिसके कारण मै दिनांक_________ से_________ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (……………/ टेक्निकल मैनेजर) देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।
मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। और मुझे अवकाश देने की कृपआ करे।
धन्यवाद
भवदीय
(अपना नाम लिखे)
(पद का नाम लिखे)
(दिनांक)
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जन की एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखा जाता है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें।