मास कम्युनिकेशन क्या है ? Mass Communication kya hai

Mass Communication kya hai – मास कम्युनिकेशन यानी जनसंचार का सिंपल मतलब यह है कि जनता या किसी भी बहुत बड़े ग्रुप तक अपनी बातों को पहुंचाने का एक जरिया है मास कम्युनिकेशन। अपने किसी भी मैसेज को एक बड़े ग्रुप या कोई संस्था तक पहुंचाना मास कम्युनिकेशन कहलाता है, इसके लिए कम्युनिकेशन चैनल का इस्तेमाल किया जाता है।

यह चैनल होते हैं – रेडियो समाचार पत्र टेलीविजन प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया आदि मास कम्युनिकेशन के अंग है। मास कम्युनिकेशन क्रिएटिव तरीके से ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रक्चरिंग न्यूज़ करने की पढ़ाई है।

मास कम्युनिकेशन में टीवी, रेडियो, फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डायरेक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन जैसी चीजें आती है जबकि जर्नलिज्म में रिपोर्टिंग एडिटिंग और पब्लिशिंग जैसी चीजें शामिल होती हैं।

चलिए आसान शब्दों में जानते हैं मास कम्युनिकेशन के लिए आवश्यक स्केल क्या-क्या है ऑल अनिल जानकारियों के बारे में चर्चा करते हैं

Table of Contents

Mass Communication के लिए शैक्षणिक योग्यता

Mass Communication eligiblity in hindi – दोस्तों यदि आप मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं (Science, Arts and Commerce) करना होगा और आपको मिनिमम मार्क्स 50% लाना अनिवार्य हैं।

मास कम्युनिकेशन में अपना सफल कैरियर बनाने के लिए आपके पास आने और स्किल्स होने चाहिए चलिए जानते हैं वह अन्य स्किल्स कौन-कौन से हैं –

  • क्रिएटिविटी
  • कॉन्फिडेंस
  • गुड कम्युनिकेशन स्किल
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • कमांड ऑन लैंग्वेज
  • राइटिंग एबिलिटी
  • नेटवर्किंग स्किल
  • रिसर्च स्किल्स
  • ऑब्जर्विंग स्किल
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • राइटिंग स्किल्स
  • डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की नॉलेज
  • स्पीकिंग स्किल्स
  • सोशल मीडिया नॉलेज
  • जिज्ञासा

Mass Communication कोर्स लिस्ट

आप इन सभी सब्जेक्ट्स में कोर्स लिस्ट चुन सकते हैं जिसके अंदर आप मास कम्युनिकेशन करना चाहते हैं लिस्ट नीचे दिया गया है।

  • Diploma Course in Development Journalism
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism
  • BA Hons Journalism & Mass Communication (BMMMC)
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • BA Hons in Hindi Journalism & Mass Communication (BHJMC)
  • Ba Film Making and Mass Communication
  • MA in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Business Journalism & Corporate Communication (DBJCC)
  • PG Certificate Course in Hindi Journalism
  • PG Diploma in Hindi Journalism
  • PhD in Mass Communication

Maas Communication course list in hindi.

  • PG diploma in mass communication.
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा |
  • पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन हिंदी जर्नलिज्म |
  • पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म |
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म |
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन |
  • पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन |
  • मास्टर ऑफ जर्नलिज्म |
  • मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन |
  • मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन |

Mass Communication Courses after 12th

आप ट्वेल्थ के बाद इन सभी पोस्ट पर कोर्स कर सकते हैं सारी जानकारी सारणी में दी गई है कोर्स का नाम क्या है किस टाइप का कोर्स है और कोर्स कंप्लीट करने में कितना समय लगेगा।

Mass Communication Course NameCourse TypeDuration
Diploma Course in Development Journalism (विकास पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स)Diploma4 months
Diploma in Journalism and Mass Communication (पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा)Diploma2 years
BA in Journalism (पत्रकारिता में बी.ए.)Undergraduate Degree3 years
BA Hons Journalism & Mass Communication (BJMC) (बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC))Undergraduate Degree3 years
Diploma in Media Studies (मीडिया स्टडीज में डिप्लोमा)Diploma3 years
BA Hons Multi-Media & Mass Communication (BMMMC) (बीए ऑनर्स मल्टी मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BMMMC))Undergraduate Degree3 years
Bachelor of Mass Media (BMM) (मास मीडिया (बीएमएम))Undergraduate Degree3 years
BA Hons in Hindi Journalism & Mass Communication (BHJMC) (बीए ऑनर्स इन हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BHJMC))Undergraduate Degree3 years
B.A. Film Making and Mass Communication (बी 0 ए। फिल्म मेकिंग और मास कम्युनिकेशन)Undergraduate Degree3 years
M.A in Journalism and Mass Communication (पत्रकारिता और जनसंचार में एम.ए.)Post-graduate Degree2 years
Post Graduate Diploma in Business Journalism & Corporate Communication (DBJCC) (व्यवसाय पत्रकारिता और कॉर्पोरेट संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (DBJCC))Post-graduate Diploma1 year
P.G. Certificate Course in Hindi Journalism (P.G. सर्टिफिकेट कोर्स इन हिंदी जर्नलिज्म)Post-graduate Certification1 year
P.G. Diploma in Hindi Journalism (P.G. हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा)Post-graduate Diploma2 years
PhD in Mass Communication (मास कम्युनिकेशन में पीएचडी)Doctorate Degree2 years

मास कम्युनिकेशन कोर्सेज

डिप्लोमा

  • Diploma in Journalism
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Public Relations

यूजी कोर्सेज

BA Media StudiesBA MultimediaBA in JournalismBA Mass Communication Course
Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication)BA (Hons) in Mass Communication and JournalismBA Visual Communication CourseBachelor of Arts (BA) Public Relations
Bachelor of Mass Communication (BMC)BJMC (Bachelor of Journalism and Mass CommunicationBachelor of Mass Media (BMM)BSc Mass Communication
BSc Electronic MediaBachelor of Business Administration [BBA] Digital MarketingBBA Media ManagementBVoc in Media and Communication

पीजी कोर्सेज  

MJMC (Masters in Journalism and Mass Communication)MA Mass CommunicationMA Broadcast Journalism
MA Journalism and Mass CommunicationMA in CommunicationMA Culture and Media Studies
MA Advertising & Public RelationsMSc CommunicationMSc in Mass Communication
MBA Communications ManagementMBA in Media and EntertainmentMBA Media Management

PhD कोर्सेज

  • PhD Journalism and Mass Communication
  • PhD in Media Studies
  • PhD Mass Communication

मास कम्युनिकेशन के विभिन्न प्रकार

  • प्रिंट मीडिया
  • ब्रॉडकास्ट मीडिया
  • डिजिटल मीडिया
  • आउटडोर मीडिया और ट्रांजिस्ट मीडियम
  • इनके अंदर बिलबोर्ड्स, बोर्डिंग, पोस्टर और बैनर के कार्य
  • ब्रॉडकास्ट मीडिया के तहत फिल्म जगत, टेलीविजन जगत और रेडियो
  • प्रिंट मीडिया के तहत न्यूजपेपर, मैगजीन, बुक, नोवेल्स, कॉमिक्स, जनरलिज्म और पब्लिकेशन
  • डिजिटल मीडिया के तहत सोशल मीडिया, वीडियो प्लेटफार्म, वेब साइट्स, मोबाइल एप्स, e-books, पॉडकास्ट एंड ऑनलाइन रेडियो का कार्य

मास कम्युनिकेशन करने के फायदे

यदि आप मास कम्युनिकेशन करते हो तो आप किसी भी लोगों के पास आसानी से पहुंच सकते हो।

मास कम्युनिकेशन कोर्स कंप्लीट करने के बाद किसी भी फील्ड में आसानी से नौकरी मिल जाती हैं।

मास कम्युनिकेशन की कई कंपनियां है।

मास कम्युनिकेशन करने वाले छात्र और छात्रा अपना खुद का ब्लॉग या न्यूज़ पोर्टल आसानी से चला सकते हैं।

आजकल की इस डिजिटल दुनिया में लोग मास कम्युनिकेशन वाले विद्यार्थी को सबसे ज्यादा प्रेफर करते हैं।

मास कम्युनिकेशन का कोर्स काफी ज्यादा हाई होता है जिसके कारण इसे काफी कम लोग करते हैं तो इसमें जॉब ऑपच्यरुनिटीज काफी ज्यादा होती है अन्य कोर्स के मुकाबले

यह कोर्स चुनना आपकी लाइफ में सक्सेस सक्सेस लाएगा।

मास्टर कम्युनिकेशन का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना शिक्षित करना और मनोरंजन करना हैं।

एक लोकतांत्रिक देश में काफी समस्याएं हैं इन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना मास कम्युनिकेशन का अहम कार्य है।

मास कम्युनिकेशन के लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • 10th और 12th मार्कशीट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • स्टूडेंट विजा
  • एकेडमी ट्रांसक्रिप्ट
  • वैलिड पासपोर्ट 
  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण

Mass Communication Career 

  • न्यूज एनालिस्ट एडिटर
  • प्रिंट जर्नलिज्म,अनुसंधान एवं अध्यापन
  • एडिटर और रिपोर्टर
  • फ्रीलांस राइटर
  • फोटो जर्नलिस्ट
  • प्रिंट पत्रकारिता
  • इलेक्ट्रॉनिक (श्रव्य/दृश्य) पत्रकारिता
  • वेब पत्रकारिता
  • प्रसार भारती
  • पब्लिकेशन डिजाइन
  • फिल्म मेकिंग में रोजगार से अवसर
  • न्यूज एजेंसी
  • न्यूज वेबसाइट
  • प्रोडक्शन हाउस
  • प्राइवेट और सरकारी न्यूज चैनल
Mass Communication के लिए भारत के टॉप कॉलेज
कॉलेज के नाम स्थान
अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन सेंटरदिल्ली
जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशनमुंबई
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशनपुणे 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडियाबैंगलोर
एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशननोएडा
NSHM इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड डिज़ाइन – मीडिया कॉलेजकोलकाता
मणिपाल स्कूल ऑफ कम्युनिकेशनमणिपाल
डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिकेशनहैदराबाद
दिल्ली विश्वविद्यालयदिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशनदिल्ली

Mass Communication Course Fees 2023

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करते हो तो इस कोर्स के लिए आपको प्रतिवर्ष 50000 से लेकर ₹1 लाख तक फ्री के रूप में जमा करनी होती है लेकिन यदि आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज से करते हो तो आपके फेस 5000 से ₹10000 प्रतिवर्ष होती है लेकिन दोस्तों यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से मास कम्युनिकेशन का कोर्स करते हो ना तो आपको नौकरी मिले में काफी ज्यादा आसानी होती हैं।

अधिकता सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर आपको सीट मिलती है यदि आप एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करते हो ना तो आपकी फीस में काफी ज्यादा कमी हो जाती है।

मास कम्युनिकेशन की सैलरी

जॉब प्रोफ़ाइलवार्षिक वेतन (INR)
पत्रकार3-5 लाख
संपादक4-5 लाख
रेडियो जॉकी4-5 लाख
वीडियो जॉकी6-7 लाख
सार्वजनिक संबंधो के विशेषज्ञ6-8 लाख
फिल्म निर्माता5-7 लाख
कंटेंट लेखक4-5 लाख
फोटोग्राफर4-5 लाख
कम्युनिकेशन मैनेजर9-10 लाख
कॉपीराइटर5-7 लाख

अभी के इस युग में 2022 – 2023 मास कम्युनिकेशन काफी ज्यादा ट्रेन में है मास कम्युनिकेशन या एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी भी विद्यार्थी की पूरी जिंदगी बदल सकता है यदि आप कोई जॉब ना पा सके तो आप खुद का वेबसाइट बना सकते हैं या यूट्यूब पर अपना एक न्यूज़ पोर्टल स्टार्ट कर सकते हैं जिसके जरिए आपको महीने के 20 से ₹30 हजार आसानी से मिल सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप किसी न्यूज़ रिपोर्टर न्यूजपेपर न्यूज़ चैनल के लिए काम करते हो तो आपकी सैलरी इससे दुगनी मिलती है।

इस युग में हमें बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिल रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी बातें दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हो बस आपको दूसरों के बारे में समझना होगा कि क्या बातें इस युग में क्रांति ला सकती है कौन सी न्यूज़ हम किसी की जिंदगी सुधारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं कम्युनिकेशन करने के बाद आपके हाथ में एक पावर आ जाती है जिससे आप समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और काफी ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं।

आप पफ्रेशर के तौर पर छोटी कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो आपको 10000 से 20000 प्रति महीने सैलरी मिल सकती है।

Maas Communication जॉब फील्ड क्या है

मास कम्युनिकेशन करियर बनाने के बाद आप कौन-कौन से प्रोफाइल यूज कर सकते हैं उनके बारे में जानकारियां दी गई हैं यह सारे टॉप पर प्रोफाइल है जिन्हें आप मास कम्युनिकेशन के रूप में चुन सकते हैं और अपना करियर काफी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं।

  • Fashion Photographer
  • Producer
  • Special Correspondent
  • Video Jockey
  • Radio Jockey
  • Film Director
  • TV Correspondent
  • Screenwriter
  • Sound Engineer
  • Sound Mixer and Sound Recordist
  • Art Director
  • Editor
  • Screenwriter
  • Sound Engineer
  • Event manager
  • Public Relations Officer
  • डेस्क राइटर
  • रिपोर्टर्स
  • एडिटर्स
  • साउंड मिक्सर एंड साउंड रिकॉर्डर
  • रेडियो जॉकी
  • एंकर
  • टीवी एंड रेडियो प्रोड्यूसर
  • फोटोजर्नलिस्ट
  • इलस्ट्रेटर
  • कार्टूनिस्ट
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
  • ब्लॉग राइटर
  • स्क्रिप्ट राइटर
  • इत्यादि
  • एडवरटाइजिंग सेक्टर जॉब प्रोफ़ाइल
  • क्लाइंट सर्विस मैनेजर
  • कॉपीराइटर
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • आर्ट डायरेक्टर
  • मार्केट रिसर्च एक्जीक्यूटिव
  • मीडिया प्लानर
  • इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर जॉब प्रोफाइल
  • इवेंट प्लानर
  • इवेंट मैनेजर
  • स्टेज डेकोरेशन
  • वेडिंग प्लानर
  • लॉजिस्टिक मैनेजर
  • पब्लिक रिलेशन यानी पीआर सेक्टर जॉब प्रोफाइल
  • पीआर ऑफिसर
  • अकाउंट प्लानर
  • अकाउंट मैनेजर
  • पीआर मैनेजर
  • सेलिब्रिटी मैनेजर
  • जनरलिज्म (प्रिंट मीडिया)

जर्नलिज्म यानी प्रिंट मीडिया हमारे देश में लाखों से भी ज्यादा अखबार और मैगजीन छापने वाली कंपनियां है और सभी अलग-अलग भाषाओं में छापी जाती है जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन के बाद किया जा सकता है और यह काफी अच्छा फ्रेंड है सक्सेस पाने का।

  • कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग इसका मतलब क्या होता है कि किसी भी घटना के बारे में आपको शॉर्ट में जानकारी देना कंटेंट के बारे में बताना कंटेंट राइटिंग कहलाता है मास कम्युनिकेशन के फील्ड में कंटेंट राइटर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है इनकी जरूरत न्यूजपेपर टीवी चैनल फिल्म एडवर्टाइजमेंट और अन्य जगहों पर की जाती है।

  • एंकर

एंकर होने के लिए सबसे पहले आपके अंदर आत्म शक्ति होनी चाहिए आप कितनी बातों को बिना किसी भेजीजक और बिना किसी परेशानी के दूसरों के सामने रख सके बोलने की योग्यता। टीवी चैनल्स, फिल्म विज्ञापन के क्षेत्र में एंकर की मांग है।

  • फोटोजर्नलिज्म

यदि आप मास कम्युनिकेशन के फील्ड में फोटोग्राफर में काफी ज्यादा एक्सपोर्ट है तो आप फोटोजर्नलिज्म में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं बस आप की तस्वीरें सारी बातें बोलने वाली होनी चाहिए।

  • रेडियो जॉकी

रेडियो जॉकी इसमें आपके बोलने की स्किल को सुधारा जाता है जिससे कि आप अपनी बातों को दूसरों को आसानी से समझ सके और आपकी भाषा काफी ज्यादा प्यारी बनाई जाती हैं इसके अंदर आप एफएम चैनल पर कार्य कर सकते हैं।

Mass Communication के लिए टॉप कॉमपानी

  • हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन
  • एनडीटीवी नेटवर्क्स ज़ी
  • टीवी नेटवर्क
  • टाइम्स एंड इंडियन पब्लिकेशन ग्रुप्स
  • वायाकॉम ग्रुप
  • बीबीसी
  • टीवी 18 ग्रुप
  • बिग एंटरटेनमेंट

In English

  • India Today Group
  • Time Group
  • The Hindu
  • Malayala Manorama
  • All India Radio
  • Zee Network
  • The Indian Express
  • Media Company (any)
  • Advertising Company (any)

मास कम्युनिकेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ विदेशों में

विदेशों में भी मास कम्युनिकेशन काफी ज्यादा चलन में है और बहुत सारे यूनिवर्सिटी ऐसे हैं जो आपको काफी अच्छा जॉब प्रोवाइड करेंगे मास कम्युनिकेशन करने के बाद वहां के प्लेसमेंट काफी हाईली सैलरी वाली होती है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  • लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और राजनिति विज्ञान
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  • सुनार, लंदन यूनिवर्सिटी
  • नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
  • सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी
  • चीनी विश्वविद्यालय, हांग कांग
  • क्वींसलैंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी

MJMC Syllabus 2023

Introduction to Communication (संचार का परिचय)Print Media (प्रिंट मीडिया)
Electronic Media (इलेकट्रोनिक मीडिया)New Media Technology (नई मीडिया प्रौद्योगिकी)
Print Media in India: Growth and Development (भारत में प्रिंट मीडिया: विकास और विकास)Intercultural and International Communication (इंटरकल्चरल और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन)
Print Media – Reporting & Desk (प्रिंट मीडिया – रिपोर्टिंग और डेस्क)Media and Human Rights (मीडिया और मानवाधिकार)
Advertising (विज्ञापन)Public Relations and Corporate Communication (जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार)
Current Affairs (सामयिकी)Film Studies (चलचित्र अध्ययन)
Media Management (मीडिया प्रबंधन)Photography (फोटोग्राफी)
Development Communication (विकास संचार)Media and Society (मीडिया और समाज)
Media Law and Ethics (मीडिया लॉ एंड एथिक्स)Intercultural Communication (अंतर – संस्कृति संचार)
Radio and TV Production Techniques (रेडियो और टीवी प्रोडक्शन तकनीक)Environment Communication (पर्यावरण संचार)

Mass Communication BJMC Syllabus 2023

Introduction to Journalism (Reporting, Writing and Editing) (पत्रकारिता का परिचय (रिपोर्टिंग, लेखन और संपादन))Folk Media (लोक मीडिया)
Writing for Media (मीडिया के लिए लेखन)Television Journalism, and Production (टेलीविजन पत्रकारिता, और उत्पादन)
Indian Culture (भारतीय संस्कृति)Public Relations (जनसंपर्क)
Socio-Economic and Political Scenario (सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य)Introduction to Advertising (विज्ञापन का परिचय)
Basics of Design and Graphics (डिजाइन और ग्राफिक्स की मूल बातें)Fundamentals of Economics and Indian Economy (अर्थशास्त्र और भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांत)
Print Journalism (प्रिंट पत्रकारिता)National and International Affairs (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले)
History of Print and Broadcasting in India (भारत में प्रिंट और प्रसारण का इतिहास)Advertising Practices (विज्ञापन अभ्यास)
Media Laws and Ethics (मीडिया कानून और नैतिकता)Media Research (मीडिया रिसर्च)
Still Photography (फोटोग्राफी)Event Management: Principles and Methods (इवेंट मैनेजमेंट: सिद्धांत और तरीके)
Theory of Communication (संचार)Environment Communication (पर्यावरण संचार)
State Politics and the Constitution (राज्य की राजनीति और संविधान)Communication Research (संचार अनुसंधान)
Application of Computer in Media (मीडिया में कंप्यूटर का अनुप्रयोग)Tribal Communication (आदिवासी संचार)
Development and Communication (विकास और संचार)Media Organisation and Management (मीडिया संगठन और प्रबंधन)
Radio Journalism and Production (रेडियो पत्रकारिता और उत्पादन)Contemporary Issues (समकालीन समस्या)
Basics of Camera, Lights and Sound (कैमरा, लाइट्स और साउंड की मूल बातें)Value Education (मूल्य शिक्षा)
Media Management (मीडिया प्रबंधन)Global Media Scenario (ग्लोबल मीडिया परिदृश्य)

मास कम्यूनिकेशन प्रवेश परीक्षा लिस्ट

Mass Communication Entrance Exam

परीक्षा का नामपरीक्षा स्तर
IIMC प्रवेश परीक्षापोस्ट ग्रेजुएशन
MASCOM प्रवेश परीक्षापोस्ट ग्रेजुएशन
XIC OETपोस्ट ग्रेजुएशन
FTIII JETपोस्ट ग्रेजुएशन
Jamia Milia Islamic प्रवेश परीक्षास्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन
DUETस्नातक
IPU CETस्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन
SETस्नातक
AUETपोस्ट ग्रेजुएशन
MU-OETस्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन
ACJ प्रवेश परीक्षापोस्ट ग्रेजुएशन

Mass Communication kya hai FAQ

मास कम्युनिकेशन क्या है?

मास कम्युनिकेशन जनता तक अपनी बातों को किसी माध्यम के जरिए पहुंचाना आसान शब्दों में कहां जाए तो किसी विशेष व्यक्ति या किसी बहुत बड़े समूह या फिर कोई संस्था तक अपने मैसेज को पहुंचना मास कम्युनिकेशन कहलाता है।

मास कम्युनिकेशन कितने प्रकार के होते हैं?

मास कम्युनिकेशन जैसे प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया न्यू मीडिया समाचार पत्र पत्रिका रेडियो सिटी वीडियो गेम विज्ञापन आदि मास कम्युनिकेशन के अंदर आते हैं।

मास कम्युनिकेशन के प्रमुख कितने प्रकार होते हैं?

मास कम्युनिकेशन के प्रमुख तीन प्रकार होते हैं –
प्रिंट मीडिया
समाचार मीडिया
प्रसारण मीडिया

मास कम्युनिकेशन के जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?

यदि आप फ्रेशर हैं तो आपको सैलरी 20 से 30 हजार स्टार्टिंग सैलरी मिलेगी एक बार उसे कार्य में परफेक्ट हो जाने के बाद आपको आपके अनुमान से भी ज्यादा सैलरी दी जाती है।

मास कम्युनिकेशन के लिए कौन-कौन सी स्किल होनी चाहिए?

कॉन्फिडेंस, महत्वपूर्ण सोच, राइटिंग, एबिलिटी, इत्यादि।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे की मास कम्युनिकेशन क्या होता है, मास कम्युनिकेशन करने के लिए योग्यताएं क्या है, कोर्स लिस्ट हिंदी तथा इंग्लिश में बताए गए हैं। आप 12 के बाद कौन-कौन से कोर्स चुन सकते हैं सभी के बारे में जानकारी दी गई है। मास कम्युनिकेशन करने के फायदे क्या-क्या है मास कम्युनिकेशन करने के लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट क्या-क्या है, आप कौन-कौन से कैरियर चुन सकते हैं। भारत में मास कम्युनिकेशन के लिए टॉप कॉलेजेस कौन-कौन से हैं, कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है और इंडिया से बाहर टॉप यूनिवर्सिटी कौन कौन सी है और मास कम्युनिकेशन के लिए टॉप कंपनी कौन कौन सी है और आखरी में आपको उसके बारे में भी जानकारी दी गई है हम आशा करते हैं, यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा यदि पोस्ट अच्छा लगे तो https://naukrijobs.net/ की पोर्टल पर भी अन्य जानकारी के लिए सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment