आईपीएस अधिकारी कैसे बने – जानिए योग्यताएं, कार्य, सैलरी और तैयारी कैसे करें

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने – IPS ऑफिसर बनना बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना है, इस सपने को पूरा करने में कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी पड़ती है, आईपीएस सबसे ऊंचा पद होता है। इस पद को हासिल करने के लिए आपको अपनी पढ़ाई में 8 घंटे देना पड़ेगा। आज के इस दौर में बहुत सारे लोगों का सवाल यह है कि आईपीएस ऑफिसर कैसे बने यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो चलिए जानते हैं आईपीएस ऑफिसर कैसे बने और आईपीएस ऑफिसर होता क्या है।

आईपीएस ऑफिसर होता क्या है

आईपीएस ऑफिसर एक अधिकारी रैंक की पोस्ट होती है जिसका काम देश की आंतरिक सुरक्षा प्रदान करना होता है। आईपीएस बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस एक्जाम देनी होती है उस परीक्षा में पास करने के बाद भी बहुत सारी प्रक्रियाएं होती हैं उनमें पास होने के बाद आपको यह मुख्य पद दिया जाता है जिसके पीछे दिन रात की संघर्ष और कड़ी मेहनत का नतीजा होता है।

IPS (इंडियन पुलिस सर्विस) भारतीय पुलिस सेवा की पोस्ट IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के बाद पोस्ट होती है,

आईपीएस ऑफिसर पद की स्थापना 1948 ईस्वी में की गई इसका पूरा नियंत्रण गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

आईपीएस का फुल फॉर्म भारतीय पुलिस सेवा होता है और अंग्रेजी में इसे Indian Police Service कहते हैं।

इन अधिकारी को ग्रुप ए स्टार का अधिकारी कहते हैं यह अधिकारी जिले या उसके क्षेत्र की कानून व्यवस्था संभालने का कार्य करते हैं।

IPS officer मे कौन कौन से पद आते है

●    ASP

●    DSP

●    SP

●    SSP

●    DIG

●    IG

●    DGP इत्यादि

IPS बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

आयु सीमा

आईपीएस के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए अन्य विद्यार्थियों को आयु में छूट भी दी जाती हैं।

CategoryAge Limits
General21 –  32 yrs
OBC21 –  35 yrs
SC / ST21  –  37 yrs

जो विद्यार्थी शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें 10 साल की छूट दी जाती हैं उनके लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष होती है

जो लोग कश्मीर में रहते हैं और वह भी आईपीएस बनना चाहते हैं तो उनके लिए अलग नियम कानून होते हैं आयुष सीमा कुछ अलग है आप नीचे दिए गए सनी के माध्यम से चेक करें।

For Kashmir people
CategoryAge Limits
General21 –  37 yrs
OBC21 –  38 yrs
SC / ST21  –  40 yrs

शैक्षणिक योग्यता

आईपीएस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी अच्छी है इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन पास की डिग्री होनी चाहिए, ग्रेजुएशन पास होने के बाद आप आईपीएस एग्जाम की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।

Graduation Pass

शारीरिक योग्यता

  • लम्बाई
Male सेनटीमीटेर इंचेस
General category164 cm64.9 inch
Other (SC/ST/OBC)160 cm62.9 inch
Femaleसेनटीमीटेरइंचेस
General category150 cm59.05 inch
Other (SC/ST/OBC)145 cm57.08 inch

राष्ट्रीयता

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।

सीना  

Male न्यूनतम 84 सेंटीमीटर
Female न्यूनतम 79 सेंटीमीटर

दृष्टि

स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों का विज़न  6/12 या 6/9 होना चाहिए। द्विनेत्री दृष्टि आवश्यक है। आँखो पर दूर के नंबर -4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर +4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए। जिन्हे पास का देखने मे दिक्कत हे उनके लिए J2 और J1 ऐसे दो टेस्ट होते है अगर आप यह टेस्ट को पार कर लेते हो तो आप आगे की परीक्षा मे शामिल हो जाते हो।

How many attempts for IPS

CategoryNo Of Attempts
General6 अटेम्प्ट
OBC9 अटेम्प्ट
SC / STUpto age limit (37 yrs)

Salary Details

Rank7th Pay Commission Pay Scale
Director General of Police/ Director of IB or CBI2,25,000.00 INR
Director General of Police2,05,400.00 INR
Inspector General of Police1,44,200.00 INR
Deputy Inspector General of Police1,31,100.00 INR
Senior Superintendent of Police78,800.00 INR
Additional Superintendent of Police67,700.00 INR
Deputy Superintendent of Police56,100.00 INR

आईपीएस अधिकारी को उनके पद के अनुसार वेतन दिया जाता है और उन्हें साथ ही अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं एक ऑफिसर की मासिक वेतन लगभग ₹ 56100 होती है भत्ते मिलाकर वेतन में वृद्धि होती है।

चयन प्रकिया

● Preliminary Exam

● Mains exam

● Interview

चयन तीन प्रक्रियाओं के माध्यम से की जाती है सबसे पहले प्रिलिमनरी एग्जाम उसके बाद में Mains और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाता है।

● Preliminary Exam

पहला पेपर – यह पेपर General – Studies

दूसरा पेपर –  इस पेपर को C-SAT कहते है।

इस परीक्षा में आपको General Studies व CSAT के दोनों पेपर में क्वालीफाई करना होगा

प्रिलिमनरी परीक्षा 200-200 अंकों की होती है कल 400 अंकों की परीक्षा ली जाती है, पहला पेपर 200 अंक का और दूसरा पेपर 200 अंक का होता है इस परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं होती हैं यह परीक्षा क्लियर करने के बाद ही आप आईपीएस की मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं और नेगेटिव मार्किंग प्रक्रिया भी होती है। यहां परीक्षा जून से लेकर अगस्त माह के बीच में आयोजित की जाती है, इसमें सारे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य विषय

अभ्यर्थी एग्रीकल्‍चर, एनिमल हस्‍बेंड्री और वेटनरी साइंस, मानव विज्ञान, बॉटनी, केमिस्‍ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कॉमर्स और एकाउंटेंसी, इकनॉमिक्‍स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, भूगोल, भू-विज्ञान, इतिहास, लॉ, मैनेजमेंट, मकेनिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, फिलॉसफी, फिजिक्‍स, पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध, मनोविज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन, समाजशास्‍त्र, स्‍टेटस्टिक्‍स, जू़लॉजी और भाषा (चयन की हुई) का चुनाव वैकल्पिक विषय के रूप में किया जा सकता है |

Syllabus of Preliminary Exam

General Studies पेपर मे आने वाले विषय की सूची
Current Affairs
भूगोल
सविधान
Economics
इतिहास
General issues
General science
C – SAT पेपर मे आने वाले विषय की सूची
logical questions
decision making
विचारात्मक प्रशन
इत्यादि

● Mains exam

इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं यह परीक्षा कल 1750 अंक की होती है यहां अंक लाना बहुत मुश्किल होता है आज तक का मेंस परीक्षा का सबसे हाई अंक 950 है जो की 2017 में लाया गया था।

यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव फॉर्म में होती है, मेरिट लिस्ट इन्हीं पेपर के आधार पर बनाई जाती है और इंटरव्यू में भी नंबर जोड़े जाते हैं या परीक्षा 5 दिनों तक चलती है जिसमें जीएस पेपर निबंध व अनिवार्य भाषा आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Syllabus of Mains Exam

पेपरअधिकतम अंक
सामान्य निबंध प्रकार का पेपर200 अंक
निबंध प्रकार का भारतीय भाषा क्वालीफाइंग पेपर300 अंक
अंग्रेजी क्वालिफाइंग पेपर300 अंक
सामान्य अध्ययन पत्र300 अंक
वैकल्पिक विषय का पेपर300 अंक
  • पेपर- I : निबंध लेखन – यह 250 अंक
  • पेपर II : जनरल स्टडीज़-I  – इसके अंतर्गत भारतीय विरासत और संस्‍कृति, दुनिया और समाज का इतिहास, भूगोल विषय होंगे, यह 250 अंक
  • पेपर III : जनरल स्टडीज़-II – इसके अंतर्गत गवर्नेंस, संविधान, राजतंत्र, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय होंगे – यह 250 अंक
  • पेपर IV : जनरल स्टडीज़-III – टेक्नोलॉजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बायो-डायवर्सिटी, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि विषय होंगे – यह 250 अंक
  • पेपर V : जनरल स्टडीज-IV इसके अंतर्गत आने वाले विषयों में – आचार नीति, अखंडता, एप्टीट्यूड होंगे – यह 250 अंक
  • पेपर VI : ऑप्शनल सब्जेक्ट: पेपर-I  – यह 250 अंक
  • पेपर VII : ऑप्शनल सब्जेक्ट: पेपर-II – यह 250 अंक

● Interview

इंटरव्यू परीक्षा का अंतिम चयन होता है, इस परीक्षा के लिए 45 मिनट का वक्त दिया जाता है इसमें 45 मिनट तक आप से सवाल पूछे जाते हैं या सवाल मेंस एग्जाम और अन्य चीजों पर आधारित होता है, इंटरव्यू की परीक्षा 275 अंकों की होती है।

परीक्षा का सबसे कठिन चरण होता है इसमें आपकी हर एक चीज को बारीकी से देखा जाता है कि आप किस प्रकार सोचते हो किस प्रकार चलते हो क्या करते हो कैसे आते हो कैसे जाते हो सभी चीजों का ध्यान दिया जाता है।

  • ट्रेनिंग

चयन हो जाने के बाद क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग एकेडमी  LBSNAA ट्रेनिंग अकादमी भेजा जाता है जहां पर 6 महीनों की ट्रेनिंग दी जाती है इसके बाद की ट्रेनिंग हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकैडमी में होती है।

आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें

  • तैयारी स्टार्ट करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है –
  • किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ले क्योंकि ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।
  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मुख्य बात यह है कि आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होनी चाहिए।
  • यूपीएससी में अधिकतर सवाल करंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं इसके लिए आपको रोज अखबार मैगज़ीन इंटरनेट यूट्यूब आदि से जुड़े रहना चाहिए आए दिन नए-नए खबरें आती रहती हैं।
  • यूपीएससी परीक्षा के लिए करने के लिए आपको दिन भर में कम से कम 8 घंटे पढ़ना आवश्यक है।
  • सबसे पहले अपना एक डेली रूटीन दिनचर्या बनाएं।
  • पिछले वर्षों के पूछे गए सवाल को सॉल्व करें इससे आपको परीक्षा की कठिनाई का आभास होगा।
  • मॉक टेस्ट करें इससे आपको परीक्षा देने की प्रैक्टिस रहेगी और सोचने और लिखने की स्पीड भी बढ़ेगी।
  • पढ़े हुए विषयों को दोबारा पढ़ें रिवीजन जरूर करें।

आईपीएस ऑफिसर के कार्य

  • अपराधियों को अपराध करने से रोकना, नशीले पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी को रोकना, 
  • साइबर अपराधों का निरीक्षण करना।
  • क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बनाए रखना,
  • आतंकवाद गतिविधियों पर निगरानी रखना ठोस कदम उठाना,
  • गैरकानूनी कार्यों पर नज़र रखना।
  • क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखना।
  • अनुभवी आईपीएस अधिकारियों को IB (Intelligence Bureau), CBI, RAW और अर्धसैनिक बल जैसे- BSF, CRPF, ITBP के नेतृत्व का कार्य भी करते है।

आईपीएस अधिकारी कैसे बने FAQ

आईपीएस बनने के लिए योग्यताएं क्या क्या है?

यदि आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आईपीएस चयन प्रक्रिया क्या है?

आईपीएस चयन प्रक्रिया-
● Preliminary Exam
● Mains exam
● Interview

आईपीएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है?

एक आईपीएस ऑफिसर को सैलरी के रूप में करीबन ₹56100 दिया जाता है और अन्य भत्ते दिए जाते हैं।

IPS ट्रेनिंग प्रक्रिया क्या होती है?

आईपीएस ट्रेनिंग प्रक्रिया 6 महीनों के लिए दी जाती है उसके बाद हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकैडमी में आगे की ट्रेनिंग होती है।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

अभ्यार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि आईपीएस अधिकारी कैसे बने योग्यताएं कार्य सैलरी और तैयारी कैसे करें सारी जानकारियां नीचे पोस्ट कर दी गई है। इस पोस्ट पर आईपीएस ऑफिसर में कितने पद आते हैं आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं जैसे आयु सीमा शारीरिक योग्यताएं शैक्षणिक योग्यताएं आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है एक आईपीएस ऑफिसर को मासिक वेतन कितना दिया जाता है चयन प्रक्रिया क्या होती हैं इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट पर पूरी जानकारी मिलेगी Syllabus के बारे में भी जानकारियां दी गई हैं यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आप https://naukrijobs.net/ की आधिकारिक पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment