Internship Kya Hoti Hai – इंटर्नशिप के बारे मे जानकारियां

Internship Kya Hoti Hai – यदि आप आसान शब्दों में जाना चाहते हैं की इंटर्नशिप क्या है? इंटर्नशिप कैसे किया जाता है? इंटर्नशिप क्यों किया जाता है? इंटर्नशिप का महत्व क्या है? इस पोस्ट को पूरा पढ़े और इन सभी सवालों के जवाब जाने।

इंटर्नशिप को हिंदी भाषा में “प्रशिक्षुता” कहा जाता है।

भविष्य में एक अच्छी जॉब पाने के लिए सिर्फ डिग्री की आवश्यकता नहीं होती बल्कि उसके साथ-साथ पर्सनालिटी और अन्य डिग्रियों की भी आवश्यकता होती है यदि आप कॉलेज के विद्यार्थी हैं तो अपने इंटर्नशिप का नाम जरुर सुना होगा।

कोई भी कंपनी आपको जॉब में क्यों रखती है, आपको नॉलेज के साथ-साथ पर्सनालिटी आकर्षण होनी चाहिए कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए, आपके पास तजुर्बा होना चाहिए और इसके अलावा आपको उस फील्ड में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। उस फील्ड में कार्य करने के अनुभव को ही इंटर्नशिप कहा जाता है।

इंटर्नशिप क्या है?

अब समझते हैं की इंटर्नशिप क्या होता है कॉलेज से कोर्स पूरा होने के बाद किसी भी प्रकार के नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले कार्य अनुभव हासिल करना होता है कार्य अनुभव पाने के लिए आपको इंटर्नशिप करनी होती है इंटर्नशिप 3 महीने, 6 महीने, 1 साल, 2 साल अथवा 3 साल का भी होता हैं।

इंटर्नशिप के माध्यम से आप सीखते हैं कि कार्य को कैसे किया जाता है उसे कार्य को करने के लिए क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है सरल शब्दों में कहां जाए तो नौकरी के बारे में पहले ही ज्ञान लेना इंटर्नशिप कहलाता हैं।

इंटर्नशिप पूरी हो जाने के बाद इंस्टिट्यूट के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और यह सर्टिफिकेट आपको जॉब लेने में बहुत ज्यादा मदद करती है जब आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो जिन लोगों के पास इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट होता है उनका पल्ला जिनके पास सर्टिफिकेट नहीं है उनसे भारी होता है और इंटर्नशिप किए हुए विद्यार्थियों को Job जल्दी मिलती है।

इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट कैसा होता है

कुछ विद्यार्थी जैसे बा बा या फिर एमबीबीएस का कोर्स करते हैं उनके लिए इंटर्नशिप करना अत्यधिक आवश्यक है या तो इंटर्नशिप आपको पूरा करने से पहले कर लो या फिर कोर्स पूरा करने के बाद लेकिन इंटर्नशिप इन विद्यार्थियों को करना अत्यधिक आवश्यक हैं।

इंटर्नशिप सर्टिफिकेट में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं –

  • सबसे पहले विद्यार्थी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है बायोडाटा
  • आपने किस सब्जेक्ट में इंटर्नशिप किया है उसकी जानकारी दी जाती है।
  • जिस इंस्टीट्यूट से आप इंटर्नशिप कर रहे हैं उसे इंस्टीट्यूट की पूरी जानकारी।
  • आपने कितने साल का इंटर्नशिप किया है उसकी पूरी जानकारी बताई जाती है।
  • और इंटर्नशिप के दौरान आपका प्रदर्शन कैसा था उसके बारे में बताया जाता है।
  • इंटर्नशिप के दौरान अपने कौन-कौन से प्रोजेक्ट बनाए हैं उसकी भी जानकारी दी जाती है।

इंटर्नशिप मुख्यत फाइनल ईयर में किया जाता है

इंटर्नशिप के फायदे Advantages of Internship

इंटर्नशिप करने के कई फायदे हैं चलिए उनके बारे में जानते हैं –

प्रैक्टिकल नॉलेज – इंटर्नशिप जो बातें अपने किताबों में पढ़ी है वे बिजनेस में अपनाई जाए यह जरूरी तो नहीं किताबों में आपको किताबी ज्ञान मिलता है परंतु जब आप उसे खुद करते हैं उसे कहते हैं प्रैक्टिकल नॉलेज इंटर्नशिप के माध्यम से बिजनेस कैसे किया जाता है, कौन-कौन से सोशल स्किल्स, बिजनेस एक्सप्लोरर. सॉफ्ट स्किल, वर्क प्लान. कंपनियों मे क्लाइंट ओर दोस्तों के साथ कैसे डील की जाती है सब कुछ सीखने को मिलता हैं।

आत्मविश्वास – जब कोई भी स्टूडेंट इंटर्नशिप करता है तो वह सीखता है उसे खुद के ऊपर विश्वास होता है कंपनी में होने वाले कार्यों के बारे में उसे जानकारी मिलती है जिससे वह अपने अंदर नए-नए स्किल लाता है और कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है आत्मविश्वास ही व्यक्ति को महान बनाता हैं।

टाइमिंग एडिकेट्स सीखना – इंटर्नशिप में आपको सिखाया जाता है कि ऑफिस में किस समय आना है और ऑफिस से किस समय जाना है किस काम को किस समय तक पूरा करना है और कार्य करने को कितना वक्त देना है नौकरी में आपको समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है इंटर्नशिप में इन बातों पर ध्यान दिया जाता हैं।

कम्युनिकेशन स्किल डेवलपर – आज के समय में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है सामने वाले से अच्छे से कम्युनिकेट करना आपका कम्युनिकेशन स्किल यह बताता है कि आप कैसे हो आपका बोलना चलना उठना बैठना यह सभी आपके बारे में जानकारी देता है। इंटर्नशिप आपकी इन आदतों में सुधारता है की आपको अपने बॉस से टीम मेंबर से किस तरीके से बात करनी है, किसी क्लाइंट या कस्टमर से कैसे डील करना है, फोन में बातें कैसे की जाती है और क्लाइंट को अपनी बातें कैसे समझनी है इन सभी बातें सिखाई जाती हैं।

नौकरी – जो विद्यार्थी इंटर्नशिप करते हैं उनको नौकरी अन्य विद्यार्थी की अपेक्षा जल्दी मिलती है क्योंकि इंटर्नशिप मतलब आपके पास एक एक्स्ट्रा पावर है कि आपने इससे पहले इस फील्ड में कम कर लिया है इंटर्नशिप बतलाता है कि आपके पास पहले से ही प्रैक्टिकल नॉलेज है आप इस जॉब को दूसरों की अपेक्षा और अच्छे से कर सकते हैं तो नौकरी पाने की संभावना 50% बढ़ जाती हैं।

नेटवर्क और दोस्त बनाना – दोस्त सबसे ज्यादा जरूरी है इंटर्नशिप का फायदा या है कि आपको नए-नए दोस्त मिलते हैं वैसे दोस्त जो आपके फील्ड में काम कर रहे हैं आपका नेटवर्क स्ट्रांग होता है कई बार दोस्तों से बने नेटवर्क की मदद से आपको अच्छी नौकरी भी मिल जाती है।

इंटर्नशिप कितने प्रकार के होते है ?

इंटर्नशिप करने के बहुत सारे प्रकार होते हैं चलिए जानते हैं इंटर्नशिप करने के मुख्य पांच प्रकार को पहले वर्क रिसर्च, वर्चुअल इंटर्नशिप, Paid इंटर्नशिप, अनपेड इंटर्नशिप, समर इंटर्नशिप –

WORK RESEARCH

यह इंटर्नशिप मुख्ता फाइनल ईयर के विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है इस इंटर्नशिप में विद्यार्थियों को जिस कंपनी में वह इंटर्नशिप कर रहे हैं उनके बारे में रिसर्च करनी होती है और एक रिपोर्ट तैयार करना पड़ता है उसे रिपोर्ट को कहते हैं रिसर्च रिपोर्ट।

VIRTUAL INTERNSHIP

वर्चुअल इंटर्नशिप आप घर बैठे या फिर कहीं से भी कर सकते हैं इस इंटर्नशिप को रिमोट इंटर्नशिप भी कहा जाता है आसान शब्दों में कहे तो आप ऑनलाइन माध्यम से इंटर्नशिप कर सकते हैं।

इस इंटर्नशिप को करने के लिए आपको स्मार्टफोन या लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता होती है आप इसे अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं और आपको इसमें ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाता हैं।

PAID INTERNSHIP

बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां ऐसी होती है जो इंटर्नशिप करवाती है और उसके बदले स्टूडेंट को पैसे भी दिए जाते हैं। इंटर्नशिप की सैलरी काफी ज्यादा नहीं होती परंतु अगर आप Paid इंटर्नशिप करते हैं तो आपको JOB जल्दी मिलने की पूरी संभावना होती है वह सभी संस्थाएं आपको जब भी प्रोवाइड करवाती हैं।

UNPAID INTERNSHIP

अनपेड इंटर्नशिप जैसा कि नाम से ही जानकारी मिल रही है कि बिना कोई paid के इंटर्नशिप करना इसमें आपको इंटर्नशिप भी करवाया जाता है सर्टिफिकेट भी मिलता है परंतु आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता यह इंटर्नशिप मुख्ता Non प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन जैसे हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, टेंपल, NGO आदि द्वारा करवाया जाता है

SUMMER INTERNSHIP

The 10 companies with the best summer internships

  • 1. Under Armour
  • 2. Enterprise Rent-A-Car
  • 3. CohnReznick
  • 4. Newell Brands
  • 5. Google
  • 6. Facebook
  • 7. EY
  • 8. L’Oréal
  • 9. GE
  • 10. Dell Technologies

समर इंटर्नशिप जैसा कि आपको नाम से ही समझ में आ रहा है या इंटर्नशिप गर्मियों के मौसम में की जाती है या इंटर्नशिप ऑन विद्यार्थियों के लिए है जो गर्मियों की छुट्टियों का उपयोग करना चाहते हैं और उसमें इंटर्नशिप करके उन छुट्टियों का उपयोग करते हैं।

यह इंटर्नशिप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों माध्यम से की जाती है सामान्यत या एक महीने दो महीने और 3 महीने की होती है।

Internship कैसे करें

इंटर्नशिप करने के बहुत सारे तरीके हैं आप इंटर्नशिप के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी जिसमें आप पढ़ रहे हो वहां पर भी आपको बहुत सारे मौके दिए जाते हैं कुछ कंपनियां इंटर हायर करने आती हैं तो आप वहां से भी अप्लाई कर सकते हैं।

खुद से भी आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं किसी भी कंपनियां अक्सर एडवर्टाइजमेंट ऑनलाइन डालती रहती हैं तो आप उन एडवर्टाइजमेंट पर अप्लाई कर सकते हो यहां अप्लाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होता है बस आपको किसी निश्चित दिन जो कंपनी द्वारा दिया जाए जाकर इंटरव्यू देना होता है बस आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

सबसे अच्छा ऑप्शन है ऑनलाइन इंटर्नशिप ढूंढना आप ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं अब तो बहुत सारी ऑनलाइन इंटर्नशिप करवाने वाली वेबसाइट आ गई है उनकी जानकारी नीचे दी गई है

ऑनलाइन इंटर्नशिप पाए

• internshala.com

• in.linkedin.com

• stumagz.com

• glassdoor.co.in

• www.letsintern.com

इंटर्नशिप का चयन कैसे करें

सही इंटर्नशिप का चयन करना काफी ज्यादा जरूरी है सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट पर ध्यान दें कि आपको किस कोर्स में इंटरेस्ट है और आप आगे किस फील्ड में नौकरी करना चाहेंगे उसके बाद ही इंटर्नशिप के लिए सब्जेक्ट चुने।

मान लेते हैं यदि आप फाइनेंस से एमबीए कर रहे हैं तो आपको उसे कंपनी का चुनाव करना है जहां फाइनेंस से संबंधित चीज सिखाई जाती हूं इंटर्नशिप के दौरान आपको फाइनेंस से संबंधित सारी बातें जहां सिखाई जाए आप वहां से इंटर्नशिप करें इससे आप क्या इंटरेस्ट और बढ़ेगा और आप अपने इंटर्नशिप में ध्यान दे पाएंगे।

बहुत सारे क्षेत्र है जिनमें आप इंटर्नशिप कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं बहुत सारे वीडियो कोर्स है जिसे आप यूट्यूब पर देख कर सीख सकते हो कि आपको किस सब्जेक्ट में इंटर्नशिप करना ज्यादा बेहतर है जिससे आपको आगे काफी अच्छा जॉब ऑप्शन मिले।

उदाहरण के लिए इंटरनेशनल बिजनेस, मार्केटिंग, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट etc.

Aim of Internship

इंटर्नशिप करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी बड़ी कंपनियां या मानती है कि सिर्फ किताबें नॉलेज से बिजनेस नहीं चलाया जा सकता आपको व्यवहारिक जीवन का भी ज्ञान होना चाहिए।

बड़ी-बड़ी कंपनियां युवाओं को इंटर्नशिप का मौका इसलिए देती है कि वह उन्हें या समझना चाहती हैं कि भविष्य में कंपनियों में हो रहे बदलाव को आप किस तरीके से हैंडल करेंगे परेशानियों का सामना कैसे करेंगे और आगे चलकर आप अपनी खुद की कंपनी कैसे बनाएंगे यह सभी जानकारी के लिए केवल किताबी जानकारी जरूरी नहीं आपको अन्य जानकारियां परेशानियों को समझना परेशानियों से डील करना और अन्य बातें खुद सीखनी होगी इसके लिए इंटर्नशिप करवाया जाता हैं।

इस नई जनरेशन की युवा पीढ़ी थोड़ी सी परेशानी आने पर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं इन सभी परेशानियों को देखते हुए कंपनियों द्वारा या उद्देश्य किया गया कि युवाओं के रक्षा के लिए पहले उन्हें सारा ज्ञान दिया जाए उसके बाद उन्हें कार्य शोप जाए।

इसलिए पेप्सी, कोकोकोला, डिटॉल, रेकिट बेंकाइजर, HUL, Nestle जैसी बड़ी कंपनियां पढ़ने वाले छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा देती हैं।

Top 10 Companies for MBA Internships

MBA में इंटर्नशिप करने के लिए टॉप 10 कंपनी के नाम नीचे बताए गए हैं और यह कंपनियां इंडिया से बाहर है आप भारत से बाहर भी इंटर्नशिप कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं यहां पर आपको कंपनी का नाम लोकेशन और इंटर्नशिप ड्यूरेशन कितने समय के लिए इंटर्नशिप दिया जाएगा सारी जानकारी दी गई हैं।

1. McKinsey MBA Internship Program

  • Location: Europe, the Middle East, Africa, North America, Latin America, Asia (see McKinsey’s list of summer internship offices for specific countries and cities).
  • Internship duration: Typically eight to 12 weeks in summer

2. Boston Consulting Group (BCG) MBA Internship Program

  • Locations: ‘Home’ offices can be found in Africa, Asia, Latin America, Europe, the Middle East and North America with a possibility of travel.
  • Internship duration: Typically two to three months,

3. Deloitte MBA Internship Program

  • Locations: 80+ Deloitte offices in the US.
  • Internship duration: 10 weeks.

4. Amazon MBA Internship Program

  • Locations: US, Canada, China, Costa Rica, France, Germany, Italy, Spain, UK, Poland, Czech Republic, India, Japan.
  • Internship duration: 11 to 12 weeks.

5. Google MBA Internship Program

  • Locations: Ann Arbor, Michigan; San Francisco; New York; San Bruno, California; Mountain View, California.
  • Internship duration: 11 to 12 weeks.

6. Goldman Sachs MBA Internship Program

  • Internship duration: 10 weeks.

7. Bain & Company MBA Internship Program

  • Locations: US, Europe, the Middle East, Asia, Australia and Latin America (see the company’s website for specific locations).
  • Internship duration: 10 weeks.

8. JPMorgan Chase MBA Internship Program

9. Genentech MBA Internship Program

  • Internship duration: 10-12 weeks.

10. Citi MBA Internship Program

  • Locations: New York, Los Angeles, San Francisco, Chicago and Houston.
  • Internship duration: 10 weeks.

Best Internship Websites In India

यदि आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं और अच्छे कंपनी के तलाश में है तो आपके लिए बेस्ट इंटर्नशिप वेबसाइट इन इंडिया 12 वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है इन वेबसाइट पर सर्च करके आप अपने लिए एक अच्छी कंपनी का इंटर्नशिप तलाश कर सकते हो।

बस आपको गूगल में जाकर नीचे दिए गए किसी एक नाम को सर्च करना होगा जानकारी आपके सामने आ जाएंगे.

1. Internshala
2. LinkedIn
3. LetsIntern
4. Wellfound
5. Killer Launch
6. Hello Intern
7. Youth4Work
8. GlassDoor
9. Stumagz
10. Oysterconnect
11. IndianInternship
12. Chegg Internships

Internship Request Letter Format

यदि आप इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको ईमेल के माध्यम से एक लेटर सेंड करना होता है उसका फॉर्मेट आपको नीचे बताया गया है आप इस तरीके से टाइप करके ईमेल के माध्यम से किसी भी कंपनी को अपना इंटर्नशिप रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखें कि आप अगर ईमेल के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए लेटर लिखते हो तो वह लेटर अंग्रेजी में लिखना होता हैं।

For e-mail Format

Subject Line: Request for the Internship- Marketing Intern 

Respected Sir Rahul 

It was with keen interest that I read about your posting regarding the role of Marketing Intern in your organization- Marketing Solutions. 

Being a second-year marketing student, I have successfully completed one previous internship in marketing. Through the coursework of the internship, I had learnt many essential skills like print and online advertising, marketing management, data analysis and social media management along with other essential strategies that may assist me in marketing. 

As a Marketing Intern, my previous organization was Perfect Brand Solutions where I served for 3 months August to November. The organization provided me with an opportunity where could elevate its social media presence on platforms like Facebook, Instagram and LinkedIn. My tenure at the organization also enabled me with a flair for Adobe Creative Cloud and Microsoft Office Suite. 
Being in the awe of the impact that Affinity Marketing Solutions has, I am eager to become a part of 8 and challenge my capabilities. I would love to grow through the experience catered at your organization. You may please find my resume attached and can contact me for scheduling a personal interview to discuss this in further detail. Thank you for your support. 

Sincerely, 

adityahuu Gupta 
adityahgu.gupta@gmail.com
9987656576
(LinkedIn Profile Link) 

 Internship Request Letter

दोस्तों ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करने के लिए आप यदि किसी अकाउंटेंट पद के लिए इंटर्नशिप लेटर लिखते हो तो वह कैसे लिखा जाता है इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है आपको इंटर्नशिप रिक्वेस्ट लेटर लिखने का तरीका अंग्रेजी में बताया गया हैं।

For an Accountant

Sweta Tiwari

The house Society, 777

Rojgar Nagar

Chennai- 440387

Date – 16 August 2023

HR Department

MRF Ltd.

Chennai- 440387

Sub: Internship Request Letter for an Accountant

Respected Sir,

My name is Sweta Tiwari, and I am a Third-year B.com student at Chennai University. I would like to apply for an internship at your company as an accountant.

I wish to pursue my career in accountancy after completing my degree. Surely, doing an internship at your company will benefit me in gaining experience in accounting. An internship of Five months at your company will be very beneficial for me to get a kick start in my career. I have read your internship requirement. You have mentioned that you will provide an incentive. Please revert to me with the pay structure. I have attached all the required documents with the letter.

I hope you will allow me to work as an intern at your company and help me acquire experience.

Thank you in anticipation.

Sincerely,

(Signature)

Sweta Tiwari

Contact no- 9987656543

Attachments-

  • Resume
  • SSC and HSC mark sheets
  • Semester 1 to 3 B.com mark sheets 

Internship Letter Format Key Points

  • First Paragraph – अपना संक्षिप्त परिचय देकर शुरुआत करें और उस स्रोत का उल्लेख करें जहां से आपको इंटर्नशिप के बारे में पता चला। यह ध्यान में रखते हुए कि संगठन किस उद्योग से संबंधित है, आपको अपनी पेशेवर पृष्ठभूमि से कुछ प्रासंगिक जानकारी जोड़नी होगी। इंटर्नशिप के लिए अपने करियर उद्देश्य का उल्लेख करना न भूलें क्योंकि यह आपकी आकांक्षाओं के साथ-साथ इस अवसर को आगे बढ़ाने के आपके उद्देश्य को दर्शाएगा।
  • Second Paragraph – अपने कौशल और क्षमताओं को स्पष्ट करें और स्कूल/कॉलेज जीवन में अपनी उपलब्धियों की व्याख्या करें। इंटर्नशिप अनुरोध पत्र लिखते समय, यदि आपके पास पाठ्येतर अनुभव की कमी है, तो इसके बजाय अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को उजागर करें।
  • Third Paragraph – अपने कौशल और प्रतिभा को इंटर्नशिप विवरण के साथ जोड़ें और रेखांकित करें कि आप इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त कैसे हो सकते हैं और फर्म के लिए एक संपत्ति साबित होंगे। यदि आप यह भी बताएं कि आपको कंपनी के बारे में क्या पसंद है और आप इसका हिस्सा क्यों बनना चाहते हैं तो इससे भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
  • Fourth Paragraph – अपने पत्र को इस पुष्टि के साथ समाप्त करें कि आप आमने-सामने साक्षात्कार के साथ अंतिम मुकाबले से पहले टेलीफोनिक साक्षात्कार के लिए तैयार हैं। अपने इंटर्नशिप अनुरोध पत्र के अंत में हमेशा अपना आभार व्यक्त करें, आप ईमानदारी से या हार्दिक अभिवादन का उपयोग कर सकते हैं। यह बताना न भूलें कि आप उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

Internship Kya Hoti Hai FAQ

इंटर्नशिप क्या है?

नौकरी करने से पहले कार्य अनुभव हासिल करना इंटर्नशिप करना कहलाता हैं।

इंटर्नशिप कितने साल का होता है?

इंटर्नशिप 1 महीने 3 महीने 6 महीने 1 साल 2 साल अथवा 3 साल का किया जाता हैं।

इंटर्नशिप कब करना चाहिए?

कोर्स के दौरान और कोर्स के आखिरी साल में इंटर्नशिप किया जाता हैं।

इंटर्नशिप करने के लिए कैसे अप्लाई करें?

आप इंटर्नशिप करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

इंटर्नशिप कितने प्रकार का होता है?

मुख्यत इंटर्नशिप पांच प्रकार का होता है वर्क रिसर्च, वर्चुअल इंटर्नशिप, Paid इंटर्नशिप, अनपेड इंटर्नशिप और समर इंटर्नशिप

ऑनलाइन इंटर्नशिप कैसे ढूंढे?

ऑनलाइन इंटर्नशिप सर्च करने के लिए मुख्य वेबसाइट –
• internshala.com
• in.linkedin.com
• stumagz.com
• glassdoor.co.in
• www.letsintern.com

निष्कर्ष

यहां आपको Internship Kya Hoti Hai के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है या फिर इसे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं आपकी सभी प्रतिक्रियाओं का जल्दी उत्तर दिया जाएगा और अत्यधिक जानकारी के लिए https://naukrijobs.net/ पोर्टल पर विकसित करें ।

Leave a Comment