Internet ke labh aur hani – इंटरनेट के लाभ और हानि

Internet ke labh aur hani – दिन-ब-दिन बदलती इस युग में आए दिन नए-नए विकास किए जा रहे हैं इस युग के लोगों को हर कार्य करने में सहूलियत दी जा रही है।

जिस प्रकार पहले के जमाने में किसी भी कार्य को करने के लिए हमें घर से बाहर जाना होता था और मेहनत लगती थी परंतु इस युग में कार्य घर बैठे पूरा हो जा रहा है और मेहनत ना के बराबर लग रही है यह सभी बातें बदलाव को दर्शाती हैं।

इन सभी बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव जिसे टेक्नोलॉजी का एक सबसे बड़ा बदलाव माना जाता है वह है इंटरनेट जिसके द्वारा इस बदलाव को अहम भूमिका मिली है।

इंटरनेट का इस्तेमाल इस युग में लगभग 5.12 अरब लोग कर रहे हैं। हर साल इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बहुत लोग इंटरनेट के इस्तेमाल को सही और बहुत से लोग इसके इस्तेमाल को गलत भी मानते हैं।

जिस प्रकार – हम किसी भी फसल की खेती करते हैं तो कुछ आवंटित (खराब) पौधे अपने आप उग जाते हैं। उसी प्रकार यदि आप किसी भी कार्य को करते हैं ना तो उसका दो पहलू होता है एक अच्छा इस्तेमाल और एक बुरा इस्तेमाल इंटरनेट के साथ भी कुछ ऐसे ही घटना है बहुत से लोग इसका सही इस्तेमाल करते हैं और बहुत से लोग उसका नकारात्मक उपयोग करते हैं।

इंटरनेट क्या है।

चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि इंटरनेट होता क्या है। इंटरनेट का आगमन मानव जाति के जीवन को पूरी तरीके से बदल दिया गया है इंटरनेट का इस्तेमाल अब हमारी सुविधाओ के लिए किया जा रहा है इंटरनेट एक बहुत बड़ा महाजाल है।

इस महाजाल के माध्यम से एक इंसान दूसरे इंसान से आसानी से कंप्यूटर के माध्यम से जुड़ जा रहा है। इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जो आपको आपके दूर रह रहे मित्रों से कुछ ही मिनटों में जोड़ देता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल और कंप्यूटर की आवश्यकता होती हैं।

इंटरनेट का पूरा नाम Interconnected network है। आसान भाषा में समझे तो मोबाइल का एक ऐसा नेटवर्क जिसके माध्यम से हम कोई भी इंफॉर्मेशन एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। जैसे चैटिंग का माध्यम, वीडियो कॉलिंग का माध्यम, ईमेल भेजना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन शॉपिंग आदि माध्यम से हम आसानी से किसी जानकारी को दूसरे तक पहुंचा सकते हैं।

इंटरनेट एक प्रकार के Standard Internet Protocol का इस्तेमाल करता है जिसे (TCP/IP) भी कहा जाता है। हर कंप्यूटर का एक अपना IP Address होता है जिससे इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर की पहचान की जा सके।

इंटरनेट आपके जीवन को काफी ज्यादा आसान बनाता है। इससे आप घर बैठे अपने तक ही संबंधियों से बात कर सकते हैं। यहां केवल बातो तक यह सीमित नहीं है बल्कि आप बिजनेस भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हो।

इंटरनेट का इतिहास

दोस्तों इंटरनेट का इतिहास यह कोई पुरानी बात नहीं है इंटरनेट का आविष्कार किस युग में किया गया है। इसका आविष्कार 1960 ईस्वी में अमेरिका को जल्दी सूचनाएं पहुंचाने के लिए किया गया था।

1960 की सदी में जब कोल्ड वर (Cold war) हो रहा था उस समय war काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा था जिसके कारण अमेरिका को तेजी से सूचना पहुंचाने की आवश्यकता थी इसके लिए लोगों द्वारा इंटरनेट का आविष्कार किया गया जिसके माध्यम से भी सूचना को 10 गुना तेजी से आदान और प्रदान कर सकते थे।

इसका अविस्कार लियोनार्ड क्लेरॉक (Leonard Kleinrock) ने किया। उन्होंने एक ऐसी तकनीक के बारे में बताया जिससे कई कम्प्यूटरों को आपस में जोड़कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। इस योजना में उनका साथ  एम.आई.टी. के वैज्ञानिक J.C.R. Licklider और रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) ने दिया।

1965 में एक वैज्ञानिक ने इंटरनेट के ऐसे हिस्से का निर्माण किया जिससे डेटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक छोटे छोटे टुकड़ों में बाँट कर भेजा जाता है। इसके कारण डेटा के पुरे लोड होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता और सूचना को जल्दी पढ़ा जा सकता है।इसमे समय की बचत होती है।

वर्ष 1969 में ARPANET के माध्यम से पहला संदेश भेजा गया था जिसमें ‘LOGIN’ लिखा गया था।

वर्ष 1969 के अंत तक सिर्फ चार कंप्यूटर ही एक साथ जुड़ सके थे।1970 के बाद से कम्प्यूटर्स के जुड़ने में गति आई और धीरे धीरे बहुत सारे कम्प्यूटर्स एक साथ जुड़ने लगे। जैसे जैसे कम्प्यूटर्स की संख्या बढ़ी परेशानिया बढ़ी।

इंटरनेट के उपयोग (Use Of Internet)

इंटरनेट का उपयोग अनेक कारणों के लिए किया जाता है वे सभी कारण कुछ इस प्रकार हैं –

सूचना प्राप्त करने के लिए – इंटरनेट का प्रयोग अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए किया जाता है इंटरनेट के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर या फोन में न्यूज़ आसानी से देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं यह इसे सुन भी सकते हैं।

सूचना पहुंचाने के लिए – इंटरनेट के माध्यम से आप कोई भी जानकारी मिनटों में एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से पहुंचा सकते हैं यह आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करती है कि सूचना कितने अंतराल में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचती है।

पढ़ाई को आसान बनाता है – इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा इस युग के बच्चों को हुआ है इंटरनेट पढ़ाई को हद से ज्यादा आसान बनाती है। आप आसानी से अपने सवाल का जवाब घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से पता कर सकते हैं| आज के इस युग में पढ़ाई भी ऑनलाइन की जाती हैं।

मनोरंजन – इंटरनेट के माध्यम से आप अपने फोन पर गाने, सीरियल और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम आसानी से देख सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग – आजकल सबसे ज्यादा trend में है ऑनलाइन शॉपिंग इंटरनेट के माध्यम से आसानी से अपने लिए राशन, कपड़े, जूते और अन्य जरूरत के सामान खरीद सकते हैं घर बैठे।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन – ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का अर्थ है कि आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से अब एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को जरूरत के समय पैसे भी कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर कर सकता है।

बैंकिंग सुविधाएं – अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और पासबुक आपके घर तक कोरियर किया जाएगा।

दोस्ती करना – इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती करना और भी आसान हो गया है आप ऑनलाइन माध्यम से भारत के अलावा किसी भी देश के लोगों से आसानी से दोस्ती कर सकते हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि App का प्रयोग करके।

बिल पेमेंट – यदि आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करना है तो आप इंटरनेट का प्रयोग करके आसानी से भुगतान भी कर सकते हैं इसके लिए आप पेटीएम, amazon pay आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

मित्रों और प्रियजनों से संपर्क – इंटरनेट के माध्यम से आप अपने रिश्तेदारों से आसानी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातें कर सकते हैं इसके लिए व्हाट्सएप फेसबुक आदि ऐप बनाई गई हैं।

और अन्य बहुत से कारण है जिसके लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।

इंटरनेट से लाभ और हानि क्या है

आइए जानते हैं इंटरनेट के लाभ और हानि क्या-क्या है. सबसे पहले इंटरनेट के आने से हमें क्या फायदा हुआ है उसके बारे में बात करते हैं।

Internet ke Fayde kya hai (इंटरनेट से लाभ)

  • इंटरनेट हमें कभी भी किसी भी वक्त एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट कर देता है
  • एजुकेशन सिस्टम में हो रहे बदलाव को समझने के लिए इंटरनेट काफी ज्यादा उपयोगी है
  • इंटरनेट के माध्यम से हमें ऑनलाइन बिजनेस करने का मौका मिला है।
  • स्कूल और कालेज की एडमिशन, फीस, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आजकल इंटरनेट के माध्यम से ही होने लगे हैं।
  • वे सभी महिलाएं जो केवल हॉसवाइफ हैं इंटरनेट का प्रयोग करके भी ऑनलाइन अपना बिजनेस भी संभाल रहे हैं।
  • जो विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज नहीं जा सकते उन्हें इंटरनेट पढ़ाई की सुविधा प्रदान कर रही है।
  • हर रोज के कार्य जैसे शॉपिंग बैंकिंग इंटरटेनमेंट आदि कार्य को करने में आसानी प्रदान कर रही है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम ऑनलाइन फूड अपने घर मंगवा सकते हैं।
  • यहां तक कि यदि हमें ट्रैवलिंग करना है तो हम इंटरनेट के माध्यम से अपने लिए ट्रेन टिकट एयरप्लेन टिकट बस टिकट आदि बुक कर सकते हैं।
  • जो लोग डॉक्टरों के पास नहीं जा सकते ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
  • भारत के बाहर जुड़ने वाली कंपनियां इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बिजनेस करती है।
  • इंटरनेट से ऑनलाइन फॉर्म भरना अप्लाई करना डाउनलोड करना आदि बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं
  • इंटरनेट का बड़ा फायदा सभी को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है।
  • इंटरनेट के माध्यम से सभी लोग अपना टैलेंट यूट्यूब से प्लेटफार्म पर दिखा पा रहे हैं।

दोस्तों इसके अलावा भी इंटरनेट के काफी ज्यादा फायदे हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कर रहे हैं इंटरनेट का हमारी जिंदगी में आना हमारे लिए काफी बड़ा बदलाव है।

आइए जानते हैं इंटरनेट के इस्तेमाल में क्या-क्या नुकसान और हानि है।

Internet ke hani kya hai (इंटरनेट से हानि)

  • जैसे-जैसे इंटरनेट के इस्तेमाल में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं।
  • अत्यधिक इंटरनेट के इस्तेमाल से बच्चे मोबाइल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
  • बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी जिंदगी की सारी चीजें शेयर कर रहे हैं।
  • इंटरनेट के इस युग में बहुत से लोग कॉल करके ऑनलाइन क्राइम कर रहे हैं।
  • इंटरनेट के नुकसान मे cybercrime और security risk पहले आते है. इंटरनेट पर पर्सनल जानकारी चोरी होसकती है, हैकिंग, साइबर attacks होते है
  • ऑनलाइन बैंकिंग के कारण बहुत से ट्रांजैक्शन लोगों की गलतियों के कारण पैसे किसी और को ट्रांसफर हो जा रहे हैं।
  • ऑनलाइन इंटरनेट की वजह से लोगों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • ऑनलाइन बिजनेस होने के कारण जितने भी ऑफलाइन बिजनेस है उनका काफी नुकसान हो रहा है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के कारण लोग शॉपिंग को कम महत्व दे रहे हैं।
  • इंटरनेट के इस युग में लोग फेस टू फेस बातें कम करते हैं और अधिकतर ऑनलाइन बातें करना पसंद करते हैं।
  • सभी चीजें ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से होने की वजह से प्राइवेसी अब बहुत कम हो गई है।
  • बच्चों का इंटरनेट की ओर अत्यधिक आकर्षित होना खतरे की घंटी है।
  • भले ही इस युग में हमें इंटरनेट की काफी जरूरत है परंतु इंटरनेट जिनके पास पैसा नहीं होता उन तक नहीं पहुंच पाता।
  • बहुत सारे लोग ठग के वजह से एक दूसरे की ओटीपी लेकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं या इंटरनेट का एक सबसे बड़ा नुकसान है।

जिस प्रकार माना जा सकता है कि इंटरनेट एक तरफ काफी ज्यादा अच्छा है यह हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाता है लेकिन दूसरी और देखा जाए तो इंटरनेट हमारे लिए नुकसानदायक साबित भी हो रहा है क्योंकि इसके कारण बहुत सारे गलत कार्य हो रहे हैं जिससे अपना ही नुकसान हो रहा है।

दोस्तों यदि आपको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही देंगे।

निष्कर्ष

पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि इंटरनेट के लाभ और हानि क्या-क्या है। सबसे पहले बताया गया है कि इंटरनेट होता क्या है, इंटरनेट का इतिहास क्या है, इंटरनेट का आविष्कार किसके द्वारा किया गया और कब किया गया इंटरनेट के उपयोग क्या क्या है, फिर हम जानेंगे कि इंटरनेट का लाभ और हानि इस पोस्ट पर सभी बातों की जानकारी दी गई है, यदि आपको जहां जानकारियां पसंद आए तो आप https://naukrijobs.net/ की पोर्टल पर सर्च करें अन्य जानकारियों के लिए धन्यवाद।

Internet ke labh aur hani FAQ

इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ता है।

इंटरनेट का आविष्कार कब और किसने किया?

इंटरनेट का आविष्कार 1960 ईस्वी में लियोनार्ड क्लॉक द्वारा किया गया

इंटरनेट का आविष्कार क्यों किया गया?

इंटरनेट का आविष्कार कोल्ड वार के दौरान अमेरिका में सूचना जल्दी पहुंचाने के लिए किया गया था।

इंटरनेट के फायदे क्या क्या है?

इंटरनेट के बहुत सारे फायदे हैं जैसे अपने परिजनों से आसानी से बात हो जाना ऑनलाइन शॉपिंग करना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पढ़ाई में सुविधा आदि और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं।

इंटरनेट से क्या हानि है?

इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसके द्वारा बहुत सारे क्राइम किए जाते हैं।

Leave a Comment