Intelligent Kaise Bane – सभी इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं आपको यह बता दे की हर कोई इंटेलिजेंट होता है कुछ लोगों में सोचने समझने की शक्ति ज्यादा होती है किसी में कम होती है लेकिन हर मामले में हर कोई अलग-अलग होता हैं।
इंटेलिजेंट व्यक्ति किसी भी कार्य को करने से पहले सोचता है समझता है और फिर उसे कार्य को कम समय में सफलतापूर्वक समाप्त कर लेता है लेकिन कम इंटेलिजेंट व्यक्ति अपने सोचने समझने की क्षमता को थोड़ा कम रखता है और कार्य को खराब करता है और उसे करने में काफी ज्यादा समय लेता हैं।
इंटेलिजेंट बना कोई बड़ी बात नहीं है आप आसानी से कुछ कार्यों को करके इंटेलिजेंट बन सकते हैं जिससे आपकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है।
उदाहरण के लिए एक क्लास में 100 बच्चे होते हैं उनमें से सभी बच्चे किसी न किसी फील्ड में एक दूसरे से आगे और पीछे होते हैं लेकिन क्लास में फर्स्ट केवल एक ही बचा सकता है तो लोग कहते हैं वह बच्चा काफी ज्यादा इंटेलिजेंट है ऐसा क्यों कहा जाता है क्योंकि पढ़ाई तो सब ने साथ की जिसने पढ़ाया वह भी सबके लिए से था फिर भी कोई बच्चा कम या ज्यादा नंबर कैसे लाता है इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह है कुछ बच्चे टीचर द्वारा समझाने के तुरंत बाद ही समझ जाते हैं और कुछ बच्चे समझने के बाद भी नहीं समझ पाए यह बस हमारे दिमाग का खेल होता हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे की इंटेलिजेंट व्यक्ति कैसे बने अपने जीवन में अपने कार्यों को किस प्रकार करें कि हम जल्द ही सक्सेस पा सके आपको हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करना है यह सभी बातें आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।
इंटेलीजेंट कैसे बने (Intelligent Kaise Bane)
इंटेलिजेंट या बुद्धिमान इंसान बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बोलने के तरीके को सुलझाना होगा सबसे अच्छे से बातचीत करनी होगी और सबसे अलग सूचना होगा दुनिया में कुछ ऐसे कार्य हैं जिसे हम सोच समझ कर भी सुलझा सकते हैं हर जगह तेज बनना जरूरी नहीं हैं।
किसी भी कार्य को करने से पहले विस्तार विमर्श करना काफी जरूरी है विचार करने से बातें जल्दी सुलझती है तो चलिए जानते हैं इंटेलिजेंट बनने के कुछ मुख्य टिप्स –
- हर कार्य को करने का प्रयास करें
बुद्धिमान बनने के लिए सबसे पहले पड़ाव है कि आपको जो भी कार्य दिया जाए आप उसे सोच समझ कर करें सभी कार्य को करने का प्रयास करें।
किसी भी कार्य करने को मना ना करें कार्य करने से पहले हार मान लेना काफी गलत होता है यदि आप किसी काम को यह सोचकर हार मान लेते हैं कि मैं या नहीं कर पाऊंगा तो आप उसे कम को कभी नहीं कर पाएंगे इसलिए एक बार जरूर प्रयास करें हर जाने के बाद दोबारा प्रयास करें परंतु उसे कार्य को छोड़े ना बार-बार करने से आप में कौशलता आती है और कार्य करने की क्षमता बढ़ती है।
- काम करने से पहले बड़ों से मशवरा ले
यदि आप कोई अहम कार्य करने जा रहे हैं तो उसके बारे में अपने से बड़े सुलझे हुए इंसान से विचार विमर्श करें इससे बातें जल्दी सुलझती हैं और कार्य का अंत आसानी से निकल जाता हैं।
किसी काम को हल करना जरूरी नहीं आप उसे किस तरीके से हल कर रही है वह जरूरी हैं।
किसी काम को करने के लिए आप कितना वक्त ले रहे हैं वह जरूरी है कम वक्त में किया जाने वाला कार्य ज्यादा अच्छा होता हैं।
- Hard Work नहीं Smart Work करें
हार्ड वर्क यानी कम को काफी लंबे समय तक करना काम में ज्यादा सोच विचार नहीं करना जैसा काम है उसे बस करते जाना इसे कहते हैं हार्ड वर्क करना और आप ऐसा करके काम को पूरा कर सकते हैं लेकिन यदि आप स्मार्ट वर्क करते हैं उसे कर को तोड़ मरोड़ के या पता लगते हैं कि उसे करने का और कौन-कौन सा इजी तरीका हो सकता है इसे कहते हैं किसी भी कम को स्मार्ट वर्क और जल्दी करना ऐसे व्यक्ति काफी जल्दी आगे बढ़ते हैं।
- ज्यादा सोच और कम बोल
अपने सोने की क्षमता को बढ़ाएं और बोलने की क्षमता को कम करें ज्यादा बोलने वाला व्यक्ति कभी भी आगे नहीं बढ़ता वह अपने होने वाली कल की बातों को दूसरों के सामने रख देता है जो व्यक्ति कम बोलते हैं वह अपने भविष्य के बातों को छुपा कर रखते हैं कि आपके उठने वाले कम किसी को पता न होने चाहिए।
आप क्या करना वाले हैं इस बारे में कभी भी किसी को ना बताएं और अपने सोचने की क्षमता को ज्यादा करें ज्यादा सोचना दिमाग के लिए अच्छा होता है और कम बोलना मन के लिए अच्छा होता हैं।
- अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
पढ़ाई व्यक्ति को महान बनाता है पढ़ाई करके आप बहुत सारी चीजों को आसान शब्दों में सीख सकते हैं।
पढ़ाई करने से आपको अपने जिंदगी के बारे में सीखने को मिलता है कि क्या करना चाहिए कैसे करना चाहिए।
जो इंसान पढ़ाई करता है वह अन्य व्यक्ति से अलग दिखता है उसके काम को करने की क्षमता सोने की क्षमता सबसे अलग होती है वह दूर से ही आपको समझ में आ जाता है कि वह एक पढ़ा लिखा और उलझा हुआ व्यक्ति है इसलिए अपने पढ़ाई पर काफी ध्यान दें
- अच्छी किताबें को पढ़ें
किताबें कई प्रकार की होती हैं उन का किताबों को पढ़े जिनसे आपको जिंदगी की नॉलेज मिल सके।
मार्केट में बहुत सारे किताब है जिससे आप जा सकते हैं कि इंटेलिजेंट कैसे बने अपने दिमाग को कैसे तेज करें नॉलेज कैसे बढ़ाएं एक इंटेलिजेंट की पहचान उनके ज्ञान से होती है इसलिए हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाने की ओर ध्यान दें।
- अच्छे दोस्त बनाएं
सबके दोस्त होते हैं लेकिन उनमें से पहचान करें कि कौन से दोस्त अच्छे हैं जिनके सोच अच्छे हो समझने की क्षमता अच्छी हो जो अच्छे कार्य करें कभी भी किसी खराब व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिए।
दोस्ती उनसे करें जिनसे आपका स्वभाव मिलता हो अक्सर दोस्ती के चक्कर में हम या तो खराब हो जाते हैं या हम आबाद हो जाते हैं तो अपने जिंदगी आबाद करें और अच्छे दोस्तों को अपनी जिंदगी में शामिल करें
दोस्त एक ऐसा इंसान होता है जिससे हम अपनी सारी बातें शेयर कर सकते हैं अगर आपने किसी एक अच्छे इंसान से दोस्ती की है तो वह आपको हमेशा बढ़ाने सोचने समझने आपके काम को करने में मदद करता है और आपको हर बातों को बताता है और समझता है।
- दोस्तों के साथ अधिक समय बताएं और सोच विचार में वक्त लगे
एक अच्छे दोस्त के साथ अपना लंबा वक्त बताएं और सोचे समझे कि आगे क्या करना है कैसे करना है किसी कार्य को आसानी से कैसे करें।
हम अपने परिवार से ज्यादा अपने दोस्त को मानते हैं इसलिए दोस्त ऐसा चुने जिसे आप पर गर्व हो और आप उसे पर पूरा विश्वास कर सके।
- लोगों से पहचान बनाएं और बढ़ाएं
अत्यधिक लोगों से अपनी पहचान बनाएं नए-नए लोगों को जाने पहचाने उनसे बातें करें पर जिसे आप पहचान बढ़ा रहे हैं वह इंटेलिजेंट होने चाहिए उनके बातचीत करने का ढंग अच्छा होना चाहिए उनका पहनावा अच्छा होना चाहिए उनके सोचने समझने की शक्ति अच्छी होनी चाहिए।
यदि आप किसी इंटेलिजेंट व्यक्ति से मिलते हैं बातें करते हैं तो आपकी भी सोचने समझने की क्षमता और इंटेलिजेंट बनने की क्षमता बढ़ती है आप उसकी तरह बनने की कोशिश करते हैं उनके बातों को अपनाने की कोशिश करते हैं इस तरीके से आप जल्द ही एक अच्छा मुकाम पा सकते हैं बस उनसे बातें ना करें उनसे सीखने पर ध्यान दें।
- सबसे अलग और कुछ नया करने की सोच
सबकी अपनी अपनी सोच होती है कुछ लोग ज्यादा सोचते हैं कुछ काम सोचते हैं आप किसी भी प्रकार के इंसान हो अपने जिंदगी में एक मुकाम बनाएं कि हमें कुछ सोचना है कुछ करना है और जो आप सोचिए जो आप उठा ले उसे करके दिखाएं जो व्यक्ति हर बार कुछ नया करने की चाहत रखता है वह कुछ अच्छा करता है उसका आईक्यू लेवल बढ़ता है हमेशा खोजना करना आपको मजबूत और एक अलग इंसान बनाता है।
बस एक बात का ध्यान रखें हर इंसान अलग-अलग होते हैं सब में कम या खामियां अलग-अलग होती हैं इसलिए किसी को देखकर उसे जैसा बनने की ना सोचे वह जैसा है हमें वैसा नहीं बना हमें उससे अलग हमें खुद को उभारना हैं।
- खुद की खूबियों को निखारे
मान लिया जाए हरीश एक लड़का है जो काफी इंटेलिजेंट है और उसमें काफी ज्यादा खूबियां है तो उनकी खूबियों को देखकर जो वह करता है आप वह ना करें आप जो है आप अपनी खूबियों को निखारे और खुद को सामने लाएं किसी को कॉपी करना अच्छी बात नहीं होती इसे आप अपना वक्त जाया करेंगे और आप कम समय के लिए यदि आगे बढ़ भी जाए तो वह लंबे समय के लिए नहीं होगा इसलिए खुद पर फोकस करें।
- हम किसी से कम नहीं
हमेशा अपने दिमाग में इस बात को राखी की हम किसी से कम नहीं जिंदगी एक ट्रेन की तरह है ट्रेन की हर बोगी में हर एक इंसान है कोई इंसान आपसे आगे वाली बोगी में है या कोई आपसे पीछे वाली बोगी में है पर सभी इंसान आपके साथ एक ट्रेन में है।
अपनी जिंदगी को कुछ इस तरीके से समझे सब अपनी जिंदगी को जी रहे हैं आप जहां है आप उनसे कुछ वक्त पीछे हैं और आपके वहां तक पहुंचाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी ताकि आप भी उसे डब्बे में पहुंच सके लेकिन दोस्तों उसे डब्बे को हासिल कर लेने के बाद आपको अपने अंदर एक आग रखनी है।
जिससे आप वहां ना रुके उससे और आगे बढ़े और आगे बढ़े हम इंसान है हमें हमेशा आगे बढ़ाने की ललक होती है हमें और चाहिए और चाहिए और चाहिए इस फोन में आप अपनी जिंदगी जीना ना भूल जाए इस बात का ध्यान रखें।
अधिक बुद्धिमान कैसे बने?
- जीवन के हर पहलू में अपने दिमाग को प्रशिक्षित करिये ।
- अपने जीवन में किसी भी गलत धारना के साथ मत रहिये – जीवित चरित्र या धर्म से जुड़ी कोई भी चीज़।
- छोटी-छोटी चीज़ों में जागरूकता का अभ्यास करिये अर्थात् चलना, खाना, बोलना और अपने विचारों को देखना।
- विचार मेहमान हैं, वे आते हैं और जाते हैं।
- ध्यान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अपने दिमाग को मजबूत बनाने के लिए अभ्यास करना शुरू करिये ।
- सकारात्मक होना एक कौशल है जिसे आपको सीखना चाहिए।
- एक समय में एक काम करिये , एक साथ दो चीजों का चुनाव करके अपने दिमाग को मत उलझाइये ।
इंटेलीजेंट बनने की टिप्स
- कार्य करने से पहले सोचे
- हर कठिन काम को करने का प्रयास करें
- कुछ नया और अलग करें
- बोलने से पहले सोच लें
- नए लोगों से जान पहचान बनाये
- अच्छी किताबो का अध्यन करें
- मन को शांत रखे
- खूब किताबें पड़ो
- Discovery Channel देखो
- स्कूल के अध्यापकों को खा जाओ
- इंटरनेट का इस्तेमाल करो।
बुद्धिमान बनने के उपाय
- नई चीज़े सीखने की इच्छा रखते है
- बुद्धिमान व्यक्ति हर परिस्तिथि में घुल-मिल जाते है
- उनके अंदर शंका का भाव रहता है व अधिक सवाल पूछते है
- बुद्धिमान लोग अपनी गलतियों से सीखते है
- अनुभवी होते है
- किताबे पढ़ते है
- नया काम शुरू करने से पहले अच्छी तरह से विचार करते है
बुद्धिमान होने की क्या हानि हैं?
बुद्धिमान होने की भी कुछ हानियां होती हैं कभी-कभी हम कुछ ज्यादा ही सोच लेते हैं यदि हमसे कोई गलती होती है तो उसे पर हम खुद को खोजते हैं या गलत है गलतियां हमसे भी हो सकती हैं जिंदगी में उतार-चढ़ाव आने को परेशानी नहीं समझना चाहिए हर परेशानी का हाल हम मिनट में निकाल ले या जरूरी नहीं कभी-कभी कुछ परेशानियां कुछ लंबे समय के लिए आती है उनका समाधान करना कभी-कभी मुश्किल होता है इन बातों को समझना चाहिए।
जरूरी नहीं है की आप बस अपनी दिल की सुने।
जरुरी यह भी नहीं की आप बस अपने दिमाग की सुने।
जरुरी तो कतई नहीं है की आप बस अपने सहज बोध से काम ले।
सबसे ज्यादा जरुरी है की आप अपने तीनो ‘दिल, दिमाग, और सहज बोध’ से परामर्श ले और तब कोई कार्य करें !
तभी आप होशियार कहलाएंगे, और अगर सरल भाषा में कहा जाए तो …
अगर बेवकूफ होने के फायदे हैं तो होशियार होने में कोई नुकसान नहीं है ।
या तो जरूरी नहीं हम केवल अपने दिमाग की ही सुने कभी-कभी फैसला दिल के भी होने चाहिए
हर फैसला जो हमले वह सही हो यह सोचना भी कभी-कभी गलत होता है
हम इंसान हैं हमसे भी गलतियां होती हैं उतार-चढ़ाव जिंदगी में आए और उनका अगर हम कभी गलत फैसला ले तो इसमें कोई भी दुखी बात नहीं हैं।
कुछ व्यक्ति जो बुद्धिमान होते हैं अक्सर सही फैसला लेते हैं उनसे किसी प्रकार की गलती होने पर वह काफी ज्यादा किंचित हो जाते हैं यह गलत बात हैं।
Intelligent kaise bane इन आसान तरीको से
- अलग-अलग चीजें करें जो आपको समझदार बनाते हैं।
- अपना समय प्रबंधित करें।
- हर दिन थोड़ा पढ़ने का आदत डालें।
- दोबारा समझे और अपनी किस्मत खुद बनाए।
- दूसरों के साथ शिक्षण और जानकारी साझा करें
- Learn From Mistakes – गलतियों से सीखे
- Improve Your Knowledge – अपने ज्ञान में सुधार करें
- Learn To Be Calm – शांत रहना सीखो
- Meditation – ध्यान
- Take Every Action And Decision Carefully – हर कार्य और निर्णय सोच-समझकर लें
- Don’t Expect Anything From People – लोगों से कुछ भी उम्मीद मत करो
- Do Everything With A Plan – सब कुछ एक योजना के साथ करो
- Try Every Difficult Task – हर मुश्किल काम को आजमाएं
- Speak Sense – समझदारी से बोलो
- Aware – सचेत रहे
- Focus On What’s Important – जो महत्वपूर्ण है उस पर ध्यान दें
- Do Not Mention Your Weakness To Anyone – अपनी कमजोरी का जिक्र किसी से न करें
अनुशासन
अनुशासन व्यक्ति को महान बनाता है एक व्यक्ति जो अपने कार्यों को वक्त पर करता है, सजक रहता है सोच समझकर बातों को कहता है काम बोलता है अत्यधिक सुनता है अत्यधिक सोचता है फिर अपने कार्यों को करता है अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति खुद को पाबंद बनता है और जो व्यक्ति अनुशासन में रहते हैं वह अपने आप को एक क्वेश्चन कौशल और सक्सेसफुल व्यक्ति आसानी से बना सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि समझा जाए तो विद्यालय में कई बच्चे होते हैं कुछ बच्चे शिक्षक की बात को को ध्यानपूर्वक सुनते हैं और कुछ बच्चे उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते और कुछ बच्चे ध्यान तो देते हैं पर उन्हें समझ में नहीं आता कई प्रकार के विद्यार्थी होते हैं जो विद्यार्थी अनुशासन में और सजक होकर अपने शिक्षक की बातें सुनते हैं उनको बातें जल्दी समझ में आती हैं और परीक्षा के समय उन्हें अत्यधिक पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती वह कम पढ़कर भी बातों को समझ सकते हैं इसलिए अपने ज्ञान को केंद्रित करें और अनुशासन में रहना सीखें।
प्रत्येक सवाल का जवाब सजकता से सरलता से दे लेकिन जवाब दे प्रत्येक सवाल पर सोच उसका क्या जवाब होगा इसे हम कैसे अपने शिक्षक को बता सकते हैं।
कामयाब आदमी के कुछ अच्छे गुण
- निर्णय लेना और उसे लागू करना
- सलाहकारों से सलाह लेना।
- अपने सवालों पर चिंतन मनन
- दूसरे के गुणों को देखना
- मिली चीजों के लिए कुदरत का शुक्रगुजार होना
- बड़े सपने देखना|
- समाधान का हिस्सा|
- संभावना अवसर प्राप्त करना
- जिंदगी आज में, व्यापार भविस्य में
- जिंदगी न मिलेगी दोबारा।
- बुद्धिमान व्यक्ति के लिए इशारा ही काफी|
- बुद्धिमान व्यक्ति ध्यान के द्वारा अपनी आत्मा की पवित्रता का भी ध्यान देते हैं|
- जीवन के विकास पर काम|
- मानसिक प्लान|
- सकारात्मक सोच|
- संघर्ष से मिलती है सफलता|
- खुशहाल जीवन के नियमों का पालन|
- गर्दन के ऊपर के हिस्से से पैसा कमाना|
- समय को बचाने के लिए टीम रखते हैं।
- आप और हम शब्द का महत्व|
- क्रोध को संभालना
- बहाने बनाने से बचना
- दूरदर्शी प्रभाव|
- सृजनात्मकता और नवीनता से हर काम
- खुश रहने की कला|
- मिलकर काम करने की कला में मास्टर|
- दूसरे के गुणों को देखना और अपने दोस को देखना|
- सॉरी और थैंक्यू कहना
- गौर से सुनना ही जवाब देना
- इंपॉर्टेंट सभी कामों को लिखकर रखना|
- दूसरे और अपने दोनों के समय का महत्व समझना
इंटेलीजेंट (Intelligent) कैसे बने । बुद्धिमान कैसे बने FAQ
बुद्धिमान कैसे बने?
बुद्धिमान व्यक्ति हार्ड वर्क नहीं है स्मार्ट वर्क करता है चीजों को सोचना समझना सीखें|
इंटेलीजेंट बनने के कुछ टिप्स क्या-क्या है?
हर कठिन काम को करने का प्रयास करें, कार्यों को करने से पहले सोचे, किसी भी कार्य को अलग ढंग से करें, बोलने से पहले सोच, ज्यादा सोच कम बोले।
असल में बुद्धिमान कैसे बनते हैं?
जो व्यक्ति जिंदगी की उतार चढ़ाव से सीखना है जिंदगी में हारता है वही व्यक्ति आगे चलकर एक सफल और बुद्धिमान व्यक्ति कहलाता हैं।
निष्कर्ष
नौकरी जॉब्स नेट की इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखोगे की बुद्धिमान कैसे बने बुद्धिमान व्यक्ति कैसे कार्य करता है और किस तरीके से अपने सारे कार्यों को पूरा करता है इन पोस्ट पर आपको यह सभी बातों की जानकारी दी गई है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और फ्रेंड्स अगर पोस्ट अच्छी लगे तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें धन्यवाद|