बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें ? How to View Power Meter Readings in hindi

How to View Power Meter Readings in hindi – बिजली बिल हमें हर महीने देने की आवश्यकता होती है हम अपना बिजली बिल बिजली मीटर की रीडिंग देखने के बाद देते हैं बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि हम अपने आप से अपने बिजली मीटर की रीडिंग की गणना कैसे कर सकते हैं।

बिजली मीटर की गणना करने के लिए एक सरकारी व्यक्ति आता है जो आपको आपके बिजली मीटर में रीडिंग के अनुसार कितना बिजली बिल देना है उसके बारे में बताता हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे की बिजली मीटर की रीडिंग आप कैसे खुद से चेक कर सकते हैं और बिजली मीटर में आज आपका कितना बिल आया उसके बारे में भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी का लाभ उठाएं।

बिजली

बिजली सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिजली की अत्यधिक आवश्यक होती है प्रत्येक कार्य को करने के लिए हमें बिजली चाहिए जैसे अपने फोन को चार्ज करना बल्ब जलाना छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए भी बिजली रोशनी की आवश्यकता होती है बिजली के बिना बहुत सारे कार्य पूरे नहीं हो सकते।

हमारे जीवन में बिजली के उपयोग के प्रकार –

  • घरेलू उपयोग – आज हमारे घर पर जितने भी उपकरण मौजूद है जैसे कि फ्रिज, एसी, टीवी, ट्यूबलाइट, डिशवाॅशर, ड्रायर आदि वह सभी बिजली की मदद से ही काम करते हैं। 

  • परिवहन उपयोग – परिवहन यानि ट्रांसपोर्ट भी विद्युत उर्जा पर ही टिका हुआ है। आज हम परिवहन के जिस किसी भी माध्यम से यात्रा करते हैं उसके पीछे का श्रेय बिजली को ही जाता है।

  • औद्योगिक उपयोग – क्या आज के समय में उघोग जगत बिना बिजली के काम करने की सोच सकता है? इसका उत्तर होगा ‘ना।’ आज पूरा उघोग जगत इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भर है। अगर इस क्षेत्र को बिजली की सप्लाई मिलनी बंद हो जाए तो सभी बड़ी कंपनियों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

  • व्यावसायिक उपयोग – बिजली का उपयोग आता है बैंकिंग सेक्टर में, अस्पतालों में, रेस्टोरेंट्स में, ब्यूटी पार्लर में, स्कूल और कॉलेज में आदि।

बिजली मीटर कितने प्रकार के होते है? | Types Of Electricity Meter

सबसे पहले यह जानते हैं कि बिजली मीटर कितने प्रकार के होते हैं और आपका बिजली मीटर किस प्रकार का हैं।

बिजली मीटर का उपयोग आज से नहीं बल्कि 70 वर्ष पहले से लोगों द्वारा किया जा रहा है इसकी रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल का भुगतान किया जाता है तब बिजली मीटर में आए राशि की यूनिट बहुत कम होती थी अभी बिजली मीटर में आपको प्रत्येक यूनिट पर ₹4 या ₹7 देने होते हैं पहले या यूनिट 50 पैसे से लेकर ₹1 की होती थी

अपने अपने घर में बाजारों में दुकानों में डिजिटल मीटर अवश्य देखा होगा कहीं-कहीं अपने पुराने मी भी देखे होंगे आपके घर में भी एक बिजली मीटर होगा आज ही उसे चेक करें कि आपका बिजली मीटर कौन सा है चलिए जानते हैं बिजली मीटर के कौन-कौन से प्रकार होते हैं विस्तार से =

1. इलेक्ट्रोमैकानिकल बिजली मीटर

2. इलेक्ट्रोनिक डिजिटल बिजली मीटर

3.स्मार्ट बिजली मीटर

  • इलेक्ट्रोमैकानिकल बिजली मीटर –

आज से लगभग 10 से 20 वर्ष पहले बिजली मीटर का प्रचलन काफी तेजी से हो रहा था ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली मीटर लगाई जा रही थी उसे समय अधिकांश लोगों के घरों पर बिजी नहीं आती थी उसे समय बिजली लाई गई। वह बिजली मीटर सरकार द्वारा फ्री में प्रत्येक घरों पर दी गई आज भी आपको इलेक्ट्रोनिक बिजली मीटर प्रत्येक घर में देखने को मिलेगा

यह देखने में कुछ इस प्रकार है इसमें मीटर के काम करने की प्रणाली बेहद सरल होती है क्योंकि इसमें एक गहरी चुंबकीय धातु के डिस होती है जो लगातार घूमती है और जिस कारण घर में खर्च हो रही बिजली की गणना अंकों में दिखाई देती है।

इस बिजली मीटर में एक कांटा होता है जो चुंबकीय प्रक्रिया के द्वारा हिलता और उल्टा होता है यानी जितना भी आप घर में बिजली का इस्तेमाल करेंगे उसे आधार पर या गणना करता जाएगा आर्य बताया कि आपने कितना बिजली इस्तेमाल किया हैं।

या बिजली मीटर आपको अत्यधिक ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलेगा परंतु शहरी क्षेत्र में इसका इस्तेमाल काफी कम हो गया हैं।

  • इलेक्ट्रोनिक डिजिटल बिजली मीटर

आजकल सभी के घरों में इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर का उपयोग किया जाता है इसमें एक डिस्प्ले लगी होती है जिसके माध्यम से बिजली की खपत की आंकड़ों की जानकारी भी दिखाई देती हैं।

इस बिजली मीटर में आपको एक छोटी सी LED डिस्पले लगी हुई दिखाई देगी जिसमें आप कितनी यूनिट बिजली खर्च कर रही हो उसके अनुसार एलईडी बल्ब जलता और बंद होता है शुरुआत में या लाल रंगों का होता है जब आप अत्यधिक बिजली इस्तेमाल करते हो तो यह आखिर में हरे रंग का जलता हैं।

इस बिजली मीटर से यूनिट की गणना करना काफी आसान होता है आपने कितनी यूनिट इस महीने उठाई वह आपको उसमें प्रदर्शित हो जाती है जिससे आप लिखकर आसानी से अपने महीने की बिजली का अनुमान लगा सकते हैं इसके लिए बस आपको प्रत्येक यूनिट के लिए कितने रुपए ली जा रही है उसकी जानकारी होनी चाहिए।

इस प्रकार के बिजली मीटर में जो यूनिट दिखाई जाती हैं डिस्प्ले के रूप से व्हाट डिजिटल होती है इसमें आप किसी भी प्रकार की फेर बदल नहीं कर सकते और उसमें आपको छोटी-छोटी इकाइयां दिखाई देती हैं सभी इकाइयों के लिए अलग-अलग खाखा बना होता है उसमें कुल मिलाकर छे खड़े होते हैं और आखरी में एक अलग खाखा होता है जो ऊपर नीचे हिलता रहता हैं।

आपके घर में भी इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर होगा।

  • स्मार्ट बिजली मीटर

भारत देश के बड़े-बड़े शहरों में स्मार्ट बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता है बड़े-बड़े शहर जो काफी ज्यादा विकसित हो चुके हैं वहां पर बिजली की खपत की गणना बहुत ही सही तरीके से की जाती है और इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आती।

स्मार्ट बिजली मीटर से बिजली की चोरी होने की कोई भी आशंका नहीं होती बड़े शहरों में सभी कम प्रॉपर ढंग से किए जाते हैं किसी भी प्रकार के कार्यों में कोई भी चोरी या नुकसान या फरेबी नहीं की जाती

इस प्रकार के बिजली मीटर का प्रचलन हाल ही में हुआ है और इसे पूरे देश में इतनी जल्दी उपलब्ध कराना काफी मुश्किल है स्मार्ट बिजली मीटर की कीमत काफी ज्यादा है वर्तमान में बड़े-बड़े और विकसित शहर जैसे मुंबई दिल्ली कोलकाता चेन्नई बेंगलुरु आदि शहरों में आपको इस प्रकार का बिजली मीटर देखने को मिलेगा ।

सरकार अपनी पूरी प्रयास कर रही है कि स्मार्ट बिजली मीटर को प्रत्येक शहरों में लाया जाए और बिजली की खपत पर नियंत्रण किया जाए और प्रत्येक नागरिक को सही बिजली इस्तेमाल करने को मिले और उसे पर सही राशि काटी जाए।

घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ता
शहर में उपभोक्ता : 3.12 लाख
देहात में उपभोक्ता : 1.65 लाख

वर्तमान टैरिफ प्लान

यूनिट राशि प्रति यूनिट रुपए फिक्स चार्ज
0 से 30 यूनिट 3.10 00
0 से 50 यूनिट 3.85-50 रुपए शहर 35 रुपए ग्रामीण
51 से 100 यूनिट 4.70-90 रुपए शहर 65 रुपए ग्रामीण
101 से 300 यूनिटों 6.00-20 रुपए शहर 17 रुपए ग्रामीण

मीटर में संकेतिक चिन्ह का क्या मतलब है ?

बिजली मीटर की रीडिंग पढ़ने से पहले आपको यह जानना होगा कि बिजली मीटर में दिखाई देने वाले कुछ मुख्य संकेत क्या-क्या होते हैं और वह संकेत हमें क्यों दिखाए जाते हैं उनका मतलब क्या होता है आज आपको यह सभी संकेत के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी –

  1. 1000 Watt = 1 यूनिट।
  2.  KWh इसके डाटा के आधार पर ही आपका बिजली बिल बनाया जाता है।
  3.  KVA =  Apparent Power Unit कहते हैं।
  4.  V = इसके माध्यम से घर में इस्तेमाल होने वाले वोल्टेज के बारे में जानकारी मिलती है।
  5.  A = इसके माध्यम से घर में करंट आप कितना इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी डाटा है की जानकारी इस से प्राप्त होती है।
  6.  MD = इसके द्वारा इस बात की जानकारी मिलती है कि आपके घर 1 घंटे में कितनी बिजली खर्च हुई है उसके डाटा को या दर्शाता है।
  7. PF = यह AC करेंट के Real Power और Apparent Power अनुपात होता है।
  8.  KVAH= इसका मतलब Apparent एनर्जी।
  9. बिजली मीटर में आपको 6 बॉक्स नजर आते हैं और प्रत्येक में अंक लिखे होते हैं।

सबसे पहले आपके ऊपर बताए गए 9 जानकारी के बारे में पता होना चाहिए इसके बाद चलिए आगे जानते हैं कि बिजली मीटर में और क्या-क्या होता हैं।

बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें ?

यदि आप अपने बिजली मीटर में यूनिट चेक करना चाहते हैं कि इस महीने आपने कितनी यूनिट खपत की है तो एक सरल प्रक्रिया है जिससे आप अपनी यूनिट चेक कर सकते हैं –

यदि आपके पास इलेक्ट्रॉन मैकेनिक बिजली मीटर है तो –

सबसे पहले अपने मीटर में लगे हुए पुश बटन को दबाया

इस बटन को दबाए रखना होता है जब तक की मीटर में कोई उत्तर दिखाई ना दे

जब आप अपने मीटर में यूनिट चेक करते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपका मीटर में KWh लगा होना आवश्यक हैं।

दोस्तों यदि आप पर मीटर में कोई बटन ना हो तो आप थोड़ी देर इंतजार करें आपको अपने बिजली की यूनिट अपने आप ही रीडिंग लाइन में दिख जाएगी

रीडिंग लाइन में दिखाए गए अंक आपके महीने में खपत की गई यूनिट को दिखाता हैं।

यदि आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर है तो –

आपकी बिजली मीटर में 6 अंकों के बॉक्स बने होते हैं।

सीधी हाथ के तरफ से आखरी के तीन डाबो में जो अंक है केवल आपको उसे अंग को देखना है

लेफ्ट हैंड साइड एक डब्बा होता है जो काले रंग का होता है उसे डब्बे में आने वाले अंक को नहीं देखना हैं।

जो रीडिंग आपको दिखाई देगी उसे नोट करें

पिछले महीने आने वाली रीडिंग को इस बार आने वाले रीडिंग से माइनस करें और जितना अंक आता है उसे ज्ञात करें वही आपकी इस बार की यूनिट है

इस तरीके से आप जा सकते हैं कि इस बार आपने कितने यूनिट उठाई हैं।

स्मार्ट बिजली मीटर यदि आपके पास है तो –

स्मार्ट बिजली मीटर में बिजली चेक करना काफी आसान होता हैं।

इसमें आपको आने वाली राशि प्रत्येक महीने की बता दी जाती है इसमें पर किसी भी प्रकार की मेहनत नहीं करनी होती।

कैसे की जा सकती है बिजली रीडिंग से बिजली बिल की गणना

बिजली रीडिंग से बिजली बिल की गणना कैसे की जाती है इसे जानना काफी आवश्यक है इस युग में सभी के घर में अपना बिजली मीटर होता है तो आपको यह जानना आवश्यक है कि आपकी प्रति यूनिट कितने रुपए से बिजली दे रहे हैं।

  • इलेक्ट्रॉन मैकेनिक बिजली मीटर मे बिजली बिल की गणना

सभी जगह पर प्रत्येक यूनिट बिजली की कीमत अलग-अलग होती है किसी जगह पर ₹5 यूनिट बिजली है या ₹6 या ₹7 यूनिट बिजली होती हैं।

इसका अर्थ है यदि आप एक यूनिट बिजली उठाते हो तो आपको ₹7 देने होंगे

मान लेते हैं अपने इस महीने 600 वॉट लोड बिजली रीडिंग लाई है तो चलिए जानते हैं 600 वॉट लोड में कितनी बिजली बिल की भुगतान करनी होगी –

प्रति यूनिट बिजली की लागत यदि ₹7 है तो

  • 1 यूनिट — 1 kWh
  • ऐसे में कुल  kWh = 600W x 24 hours x 30 days = 432000 वाट प्रति घंटा |
  • यदि हम इसे इलेक्ट्रिक यूनिट में बदलना चाहे तो एक यूनिट= 1 kWh
  • ऐसे में उपयोग की जाने वाली कुल यूनिट= 432000/1000
  • जिसमें कुल खपत की जाने वाली यूनिट 432 होगी ऐसे में प्रति यूनिट बिजली की लागत यदि ₹7 है तो बिजली बिल की कुल लागत = 432 यूनिट  x 7= 3024 रुपए |
  • इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर मे बिजली बिल की गणना

यदि आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर है तो उसके लास्ट तीन बॉक्स में आने वाले अंकों को रिकॉर्ड करें

और पिछले महीने आने वाले रिकॉर्ड से इस महीने आने वाले रिकॉर्ड को माइनस करें (घटाएं)

जिस अंग की प्राप्ति होगी उसे अंग को प्रति यूनिट कितनी राशि ली जाती है उसे गुना करें

उदाहरण के तौर पर – यदि आपने इस महीने 1000 यूनिट खपत की है तो रीडिंग में आपको या यूनिट आसानी से दिखाई देती है

इसके बाद 1000 यूनिट को प्रति यूनिट राशि 7 रुपए से गुना करें

इस महीने अपने ₹7000 बिजली बिल विभाग को जमा करना होगा।

मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करें

यदि आप अपने बिजली मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं तो आप इसे भी चेक कर सकते हैं कुछ आसान प्रक्रिया के माध्यम से –

सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन बिल पेमेंट विकल्प को चुनना होगा।

इसके बाद अपना मीटर नंबर लिखें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको वेरिफिकेशन कोड कैप्चर कोड डालना होगा और बिजली बिल चेक करने का विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस आसान तरीके से आप ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और आप ऑनलाइन माध्यम से इस भुगतान भी कर सकते हैं।

बिजली मीटर में यूनिट क्यों चेक किया जाता है

यदि आप अपने बिजली मीटर में यूनिट चेक करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी हो जाती है कि आपसे जो भुगतान राशि ली जा रही है वह सही है या नहीं हर बात को ज्ञात करना आवश्यक होता है कि जो हम राशि दे रहे हैं वाराणसी सही है या नहीं और प्रत्येक यूनिट कितने रुपए ली जा रही है इस बात का भी ज्ञात होना जरूरी है

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में लगे बिजली मीटर को हर महीने चेक करना आवश्यक हैं।

सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का हमें अच्छे तरीके से पालन करना चाहिए।

कई बार जो हमसे बिजली बिल लेने आते हैं वह गलत राशि बात कर हमसे अत्यधिक बिजली बिल लेकर चले जाते हैं जिससे हमारा नुकसान होता है और हमें पता ही नहीं होता कि हमें कितनी राशि देनी है इस वजह से हमें नुकसान का सामना करना पड़ता है।

आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड ना हो इससे बचने के लिए अपने बिजली मीटर की गणना स्वयं करें।

Online Electricity Meter चेक किया जा सकता है या नहीं?

आप ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके भी अपने बिजली मीटर में प्रत्येक महीने आने वाली यूनिट को चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सारे काम ऑनलाइन करने होते हैं पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने बिजली मीटर नंबर को डालना होता हैं।

कैप्चर कोड डालें और समित के बटन पर क्लिक करें

आपके सामने सारी इनफॉरमेशन आ जाती हैं आप यहां पर अपने इस महीने आने वाली बिजली यूनिट को चेक करें बिजली राशि को चेक करें और उनका भुगतान करें सारे विकल्प आपके सामने आदर्श जाते हैं उन पर क्लिक करें और अपना बिल आप ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं।

बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें FAQ

बिजली क्या है?

बिजली एक महत्वपूर्ण संसाधन है जिसका इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं।

बिजली बिल का भुगतान करना क्यों आवश्यक है?

बिजली बिल का भुगतान करना इसलिए आवश्यक है कि जिस प्रकार हम प्रत्येक दिन बिजली इस्तेमाल करते हैं उसके लिए काफी संसाधनों का नष्ट होता है उनकी भरपाई करने के लिए हमें सरकार को कुछ राशि देनी होती है।

बिजली मीटर में बिजली बिल कैसे चेक करें?

बिजली मीटर के बारे सब कुछ जानने के बाद अब हम डिजिटल बिजली मीटर में यूनिट चेक करने के लिए तैयार है।

अब आप अपने मीटर में लगे Push बटन को दबाये और तब तक बारी बारी से दबाये जब तक आपके मीटर कोई डाटा Show न हो ( जोकि एक संख्या में होगी )और साथ में आपको उस डाटा के साथ लास्ट में Kwh लगा होना जरुरी है।

 बिजली यूनिट चेक करने के लिए आप बिजली का इन्तजार न करे क्योकि आपके मीटर में पहले से एक बैटरी लगी रहती है जो बिजली रहने या न रहने पर भी बटन प्रेस करने डाटा show करती है।

अगर आपके मीटर में Push बटन नहीं है तो आप तब तक Wait करे जब तक आपके मीटर में KWH Reading ना आ आए।

ऐसे आप किसी भी मीटर में बिजली की यूनिट चेक कर सकते है.

1000 Watt बराबर किया होता है ?

1000 Watt = 1 यूनिट।

निष्कर्ष

नौकरी जॉब्स नेट के इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें बिजली मीटर पर हर महीने आने वाली बिजली रास्ते को कैसे चेक किया जाता है इन सभी बातों के बारे में आपको इस पोस्ट पर बताया गया है आप अपने से किस प्रकार अपना बिजली मीटर पर आने वाले बिजली बिल को चेक कर सकते हैं वह सिखाया गया है बिजली मीटर कितने प्रकार के होते हैं यह सभी बातों से आप इस पोस्ट के माध्यम से अवगत होंगे हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल (https://naukrijobs.net/)पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment