How To Introduce Yourself Hindi & English – अपना परिचय कैसे दें।

How To Introduce Yourself – यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको इंटरव्यू देने के लिए सेल्फ इंट्रोडक्शन यानी अपना परिचय देने की आवश्यकता होती है प्रत्येक इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही होता है कि अपना परिचय दें, Introduced yourself इसका जवाब बहुत से विद्यार्थियों को सही तरीके से देना नहीं आता जिसके कारण वह उसे जब से हाथ धो बैठते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि अपना परिचय कैसे दिया जाता है ताकि अच्छी नौकरी आसानी से मिल सके।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना इंट्रोडक्शन देना सीख जाएंगे और किसी भी जॉब में आपको परेशानी नहीं होगी तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।

Self Introduction in Hindi

अपना परिचय दो तरीके से दिया जाता है एक औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक तरीका परंतु दोनों तरीके ही महत्वपूर्ण है सेल्फ इंट्रोडक्शन अगर आप किसी भी जगह पर दे आपको अपने बारे में अच्छी-अच्छी बातें बतानी होती है जिससे आपकी छवि दूसरे के सामने बेहतर बन सके।

आपने एक बात अक्सर ही सुनी होगी फर्स्ट इंप्रेशन इस ए लास्ट इंप्रेशन इसका मतलब होता है पहली बार में किसी इंसान ने आपको जैसा आंख लिया वह जिंदगी भर आपके बारे में वही सोचता है इसलिए पहली मुलाकात में कभी भी किसी को अपनी कमियां अपनी खामियों अपनी बुराइयां ना दिखाएं अपना सही और अच्छा पहचान दिखाएं।

  • Formal Introduction (औपचारिक परिचय) 
  •  Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय)

Formal Introduction (औपचारिक परिचय)  – औपचारिक परिचय यह अक्सर किसी संस्था नौकरी बिजनेस प्रेजेंटेशन आदि क्षेत्रों के लिए फॉर्मल इंट्रोडक्शन का इस्तेमाल किया जाता है इसमें आप अपना नाम अपना एजुकेशनल बैकग्राउंड और अपने कार्य से संबंधित बातें अपने सामने वाले जो आपका इंटरव्यू ले रहे हैं उनके समक्ष रखते हैं आप अपनी नॉलेज स्किल एक्सपीरियंस सारी बातें उन्हें फॉर्मल तरीके से बताते हैं।

 Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय) – इनफॉर्मल इंट्रोडक्शन या इंट्रोडक्शन आप अपने किसी परिवार के लोग मित्र सगे संबंधी या आप किसी दोस्त से मिलने जाते हैं तो आप इनफॉर्मल यानी अनौपचारिक परिचय देते हैं इसमें आप किसी भी आम बोलचाल की भाषा में अपने बारे में कुछ अच्छी और कुछ खराब बातें शामिल करके अपने दोस्त को बताते हैं यह होता है इनफॉर्मल इंट्रोडक्शन।

  • फॉर्मल इंट्रोडक्शन में आपके ऊपर से नीचे तक पूरा जांचा जाता है आपके बारे में निर्णय लिया जाता है परंतु इनफॉर्मल इंट्रोडक्शन में जो व्यक्ति आपके बारे में सुन रहा है वह आपको किसी भी प्रकार से जज नहीं करता।

  • इसलिए विशेष तौर पर जब आप फॉर्मल इंट्रोडक्शन देने जाते हैं तो आपको अपना इंट्रोडक्शन कैसे देना है इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए आप किसी भी शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते आपको प्रत्येक शब्द सोच समझ कर बोलने होते हैं और आपको सारी बातें सच बतानी होती हैं।

How to Introduce Yourself

अपना इंट्रोडक्शन देते वक्त कुछ विशेष बातें जिनके आपको ध्यान रखना काफी जरूरी है सबसे पहले आपका पूरा नाम, आपकी उम्र क्या है, आप कहां रहते हैं, और आपने अपनी पढ़ाई कैसे कब और कहां कंप्लीट की है, और आपको किस-किस सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड है, आपके पास क्या-क्या स्किल है, आपकी हॉबीज क्या-क्या है, अपनी पसंद ना पसंद और थोड़ा सा अपने फैमिली के बारे में भी बताना होता हैं।

In English

My Name is Sharukh Patel.
I am 25 Years old.
I live in Ranchi.
I have completed my Bachelor of Engineering (B.E) in Computer Science.
I am interested in Computer Programming
I want to be a Software Developer.
I like to Football Cricket.

In Hindi

मेरा नाम सहरुख पटेल है।
मैं 25 वर्ष का हूँ।
मैं रांची में रहता हूँ।
मैंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच से अपनी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पूरी की है।
मुझे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रूचि है।
मैं सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहता हूँ।
मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है।

Self Introduction (हिन्दी मे )

सुप्रभात सर,

सबसे पहले मुझे अपना परिचय देने का अवसर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा नाम सूरज कुमार है। मैं सूरत गुजरात से हूं। मैं 21 साल का हूं। मेरे परिवार में माता-पिता के अलावा मेरे दो भाई और एक बहन है। मेरे पिता एक बिजनेसमैन है। और मेरी मां ग्रहिनी है। मैंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई सन जॉन हाई स्कूल में कंप्लीट की 12वीं की पढ़ाई मारिया कॉलेज गुजरात से की उसके बाद मैंने अपना ग्रेजुएशन संजीवन कॉलेज रांची से किया और मैं मास्टर कॉमर्स में संजीवर कॉलेज से पूरी की है मेरी पढ़ाई पूरी हो चुकी है मैं क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद करता हूं मुझे ट्रैवलिंग करना काफी पसंद है मुझे लोगों से बातचीत करना उनके बारे में जानना और उनसे सीखना काफी अच्छा लगता है मैं अक्सर नई-नई चीजों को खोजता रहता हूं और सिखाता हूं मुझे सीखना पसंद हैं। धन्यवाद

Self Introduction (English मे )

Good morning sir.

Thank you for giving me this opportunity to introduce myself. I am Rama . I am 25 years old. I am from Sonipat Haryana in (India). I am completed my intermediate in 54% from in – Haryana board school education of Haryana. I am self-motivated and hardworking person. My hobbies are traveling, singing and working. My family consists of 6 peoples including me, my parents, my wife and son. And that’s all about myself.

Thank you.

सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए बेहतरीन टिप्स

सेल्फ इंट्रोडक्शन देते वक्त कुछ बातें जिनके आपको विशेष ध्यान देना होता है जो आपके लिए जरूरी है –

कॉन्फिडेंस रहे

कॉन्फिडेंस सबसे ज्यादा जरूरी है किसी भी व्यक्ति को कॉन्फिडेंस होना यदि आप में आत्मनिर्भर गुण है तो आप आसानी से किसी भी इंटरव्यू को क्वालीफाई कर सकते हैं अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखें और अपने बॉडी लैंग्वेज को संतुलित बनाए और इंटरव्यू में बैठे

बात की शुरुआत अभीवादन से करें

जैसे ही आप इंटरव्यू देने के लिए अंदर जाते हैं सबसे पहले एक सिंपल सा हेलो बोल और इसे पूरा एटीट्यूड के साथ बोले ताकि आपका कॉन्फिडेंस लेवल उन्हें देख सके

आंखों में देखकर बातें करें

अक्सर विद्यार्थी इंटरव्यू का जवाब देते समय अपनी आंखें नीचे रखते हैं या दाएं बाएं या ऊपर देखते हैं इससे बहुत ही गलत इंप्रेशन पड़ता है आप जिससे बात कर रहे हैं उसे सीधे आंखों में आंखें डाल कर बातें करें उन्हें घूरना नहीं है सिर्फ आपको आसानी से नॉर्मल तरीके से आंखों में आंखें डाल कर बातें करनी है ताकि आप और वह एक दूसरे की बातों को समझ सके और आपका इससे एक सही उदाहरण और इंपैक्ट पड़ता हैं।

अपना उचित भाव दिखाएं

किसी से भी बात करते समय ज्यादा ना बोले शांत रहे जो सवाल पूछा जाए केवल उसे सवाल का जवाब दे फिर उठ कर बैठे शरीर को सीधा रखें और हमेशा सावधान की मुद्रा में खड़े रहे

इंटरव्यूअर द्वारा पूछे गए सवालों का सरलता से जवाब दें

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल का आप किस प्रकार जवाब देते हो आपको सटीक और नॉर्मल जवाब देना होता हैं।

किसी भी प्रश्न के जवाब को ज्यादा लंबा ना कीजिए और जिस सवाल का उत्तर आपको ना आए उसमें आप उनसे डायरेक्ट कहीं मुझे इस सवाल का उत्तर नहीं आता।

बिना बात का वक्त लगाना वक्त लेना आपके प्रति गलत संकेत को जताता है।

हाथ मिलाना

कहीं भी हाथ मिलाना या दर्शाता है कि आप में कितना कॉन्फिडेंस है हाथ मिलाने के भी बहुत तरीके होते हैं यदि आप पूरा हाथ पकड़ कर हाथ मिलाते हैं तो यह दिखाता है कि आप एक कॉन्फिडेंस लेवल वाले इंसान है किसी भी मीटिंग या इंटरव्यू के खत्म होने के बाद आपके हाथ मिलाना चाहिए।

सेल्फ इंट्रोडक्शन देते वक्त गलती ना करें

जब आपसे यह सवाल पूछा जाए इंट्रोड्यूस योरसेल्फ तो आप अपने बारे में सही-सही बताएं किसी भी गलत भाषा का प्रयोग ना करें और अनावश्यक बातें ना बताएं जो जरूरी है केवल उन्हीं बातों की गणना करें

ज्यादा बातें ना बताएं

यदि आप किसी भी जगह इंटरव्यू देने जाएं तो वहां पर आपको जितना बोला जाए आपको केवल उतनी बातें ही बतानी होती है अपनी तरफ से किसी भी विषय पर ज्यादा बातें बोलना गलत होता हैं।

Self Introduction फ्रेशर के लिए

यदि आप प्रेशर है और आप नई नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप कुछ इस प्रकार से अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन हिंदी में दे सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे में बताया गया है यह एक सैंपल के प्रकार का है –

मेरा नाम युवराज कुमार है। मैं रांची (झारखंड) का रहने वाला हूँ। मैं 20 वर्ष का हूँ। मेरे घर में हम 4 सदस्य हैं। मेरे पिता एक बिजनेसमैन हैं, और माँ गृहिणी हैं। मैंने इसी साल Gyan Ganga Institute of Technology & Sciences, Jabalpur से बी.ई, इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ब्रांच से अपनी स्नातक की पढ़ी पूरी की है। मुझे कंप्यूटर और नेटवर्क के क्षेत्र में काफी रूचि है, और मैं समय निकाल कर इनसे जुड़ी जानकारी हासिल करता रहता हूँ। मैंने 6 महीने का Computer Programming लैंग्वेज कोर्स किया है, जिसमें मैंने C, C++, Java लैंग्वेज सीखी है। मेरे शौक में मुझे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।

In English

Hello Everyone!
First of all, thank you for giving me this wonderful opportunity to introduce myself.
My name is Sharukh Khan. I’m from Shemaiah but currently live in Rajdhani.
I have completed my graduation of LL.B. (Honor’s) in the year 2022 from Islamic University Kushite.
My strengths are hardworking, self-motivation, positive thinking, quick learning of new things/technologies, and honesty in my work.
I am a highly responsible person with a positive attitude.
I can handle any critical situation and my family believes in me.
My weakness is my family.
My hobbies are traveling and spending some special time with my family.
My short-term goal is to find the best job that will enable me to get experience and improve my skills.
My long-term goal is to attain a reputed position in my area of work.
That’s all about myself.

Self Introduction अनुभवी उम्मीदवार के लिए

यदि आप किसी भी कंपनी में पहले जॉब कर चुके हैं और आपके पास एक्सपीरियंस है इसके बाद किसी नई कंपनी में अब जब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार से सेल्फ इंट्रोडक्शन दे सकते हैं –

हैलो सर, मैं सोहराम कुमार हूँ। मैं गुड़गव (मध्यप्रदेश) से हूँ, मैंने 2012 में जबलपुर इंजीनियरिंग ऑफ कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। मैं लगभग 3 वर्षों से एक प्रसिद्ध आईटी कंपनी के साथ जॉब कर रहा हूँ। मैंने एक फ्रेशर से लेकर मेनेजर तक सफ़र में आईटी ऑपरेशन्स के बारे में बहुत कुछ सीखा है। मेरी योग्यता और कार्य अनुभव मुझे इस जॉब प्रोफाइल के लिए एक उपयुक्त कैंडिडेट बनाते हैं। मैं नए आयामों का पता लगाने और अपनी स्किल्स का और विकास करने के लिए आपके संगठन में शामिल होना चाहता हूँ।

Best Tips for Self Introduction in Hindi in Interview

  • इंटरव्यू देने वक्त यदि आप जाते हैं तो अपनी ड्रेसिंग सेंस का खास ध्यान रखें फॉर्मल ड्रेस ही पहनकर इंटरव्यू देने जाए
  • सबसे ज्यादा ध्यान अपने जूते पर द फॉर्मल शूज पहन कर जाएं इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता हैं।
  • बातचीत की शुरुआत अभीवादन से करें।
  • इंटरव्यू के दौरान सेल्फ इंट्रोडक्शन की शुरुआत अपने नाम से करें।
  • इंटरव्यूअर के सामने जब आप बैठते हैं या खड़े होते हैं तो आपको सावधान की मुद्रा में रहना है और एकदम स्ट्रेट होकर बैठता है और अपने चेहरे पर एक मुस्कान रखती हैं।
  • अपनी बॉडी लैंग्वेज पर खास ध्यान रखें आपके हाथ पर इधर-उधर ना हिलाई।
  • इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब शांत भाव से दे।
  • सवालों के जवाब आई कॉन्टेक्ट कर के दे।

Apna Introduction Kaise De in Hindi

आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करें यदि आप अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन लिखते हो तो आपको चार बातों का ध्यान रखना होता है वह चार बातें कौन सी है नीचे बताई गई है –

  • अपना परिचय दें
  • शैक्षिक योग्यता
  • पेशेवर अनुभव बताएं, यदि हो तो
  • अपनी Hobbies यानि शौक और रुचियाँ बताएं
  • सबसे पहले अपने नाम से शुरू करे Iअपना नाम स्पष्ट रूप से बताएं I
  • अपने शहर का नाम बताएं जहाँ से आप आये हैं I
  • आप कितने साल के हैं I
  • आप के परिवार में कितने सदस्य हैं I 
  • आप किस विषय के विद्यार्थी हैं I
  • आप का मुख्य विषय क्या है I 
  • आपकी रूचि क्या है I 
  • आप क्या पसंद करते हैं I 
  • आप को क्या पसंद नहीं है I 
  • आपको टीम वर्क करना पसंद है या नहीं I 

Self Introduction देना सीखे

My name is Akhil Rana Singh.

I am from Tripura District.

In my family, there are four members including me.

I have completed my graduation in Hyderabad Handwavy degree college of B. Com computer.

My strength is I am a quick learner and a self-motivated person.

My weakness is I can trust people easily.

My hobbies are playing cricket or travelling to see natural places.

My short-term goal is financially independent and a long-term goal is to achieve a good position in my field in a reputed company.

Thank you so much, sir.

Most Common Job Interview Questions

  • Tell me about yourself.
  • What are your weaknesses?
  • What are your biggest strengths?
  • Why should we hire you?
  • Where do you see yourself in five years?
  • Why do you want this job?
  • Describe your dream job, which you want to do?
  • Why do you want to leave your current job?
  • What are your salary expectations?
  • What do you know about our company?

Job Interview Questions in Hindi

  • मुझे अपने बारे में बताओ।
  • आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते हैं?
  • आपको कितने वेतन की उम्मीद है?
  • आप अपनी वर्तमान नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं?
  • अपने सपनों की नौकरी का वर्णन करें, जो आप करना चाहते हैं।
  • आप यह नौकरी क्यों करना चाहते हैं?
  • आने वाले 5 सालों में आपको खुद को कहा देखते हैं? या आज से 5 साल बाद आप किस पोस्ट पर होंगे?
  • हम आपको नौकरी क्यों दें?
  • आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?
  • आपकी कमजोरियां क्या हैं?

Self Introduction in English, मुख्य बिंदु

कुछ बातें ऐसी है जिन्हें आपको इंटरव्यू देने वक्त जब आप जाते हो तब आपको इन बातों का उपयोग करना है इसके बारे में नीचे बताया गया है यह वाक्य आपको इंटरव्यू देने में काफी ज्यादा मदद करेंगे और यह मुख्य बातें हैं जिन्हें आपको याद रखनी है और इंटरव्यू देते वक्त इन सभी बिंदुओं पर काम करना है।

  • सर, मैं अंदर आ सकता हूँ ? – इंटरव्यू रूम में प्रवेश करते समय आपको इस वाक्य का प्रयोग करना चाहिए।
  • बस इतना ही (That’s All)- किसी प्रश्न का पूर्ण उत्तर देने के पश्चात आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते है।
  • सर मुझे इस बारे में नहीं पता – इंटरव्यू के दौरान यह आवश्यक है अगर आपको किसी सवाल का जवाब मालूम नहीं है तो आपको विनम्रतापूर्वक मना कर दे। इंटरव्यू में गलत तथ्य प्रकट ना करें साथ ही ईमानदारी का परिचय भी दें।
  • धन्यवाद – इंटरव्यू खत्म होने पर इंटरव्यूअर को धन्यवाद अवश्य दें।
  • क्या मैं अब जा सकता हूँ? – इंटरव्यू खत्म होने पर आप इंटरव्यू रूम से बाहर जाने के लिए आप इस प्रकार अनुमति ले सकते है।

अपना परिचय कैसे दें। FAQ

 अपने बारे में हिंदी में कैसे बताएं ?

सबसे पहले अपने नाम से शुरू करे Iअपना नाम स्पष्ट रूप से बताएं I
अपने शहर का नाम बताएं जहाँ से आप आये हैं I
आप कितने साल के हैं I
आप के परिवार में कितने सदस्य हैं I 
आप किस विषय के विद्यार्थी हैं I
आप का मुख्य विषय क्या है I 
आपकी रूचि क्या है I 
आप क्या पसंद करते हैं I 
आप को क्या पसंद नहीं है I 
आपको टीम वर्क करना पसंद है या नहीं I 

अपना परिचय कितने तरीके से दिया जाता है

अपना परिचय दो तरीके से दिया जाता है –
Formal Introduction (औपचारिक परिचय) 
 Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय)

अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन लिखते टाइम किन किन बातों का ध्यान रखना होता है?

अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन लिखते हो तो आपको चार बातों का ध्यान रखना होता है –
अपना परिचय दें
शैक्षिक योग्यता
पेशेवर अनुभव बताएं, यदि हो तो
अपनी Hobbies यानि शौक और रुचियाँ बताएं

निष्कर्ष

दोस्तों https://naukrijobs.net/ इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे लिखते हैं सेल्फ इंट्रोडक्शन लिखते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यदि आप कहीं इंटरव्यू देने जाए तो आपको किस प्रकार रहना चाहिए सोचना चाहिए क्या-क्या करना चाहिए वह सभी बातों की जानकारी आपको इस पोस्ट पर दी गई है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें धन्यवाद।

Leave a Comment