Flipkart Seller Kaise Bane – यदि आप फ्लिपकार्ट सेलर या किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के सेलर बनना चाहते हो तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत सारी जानकारियां मिलने वाली हैं।
दोस्तों इस टेक्नोलॉजी के युग में अक्सर नए-नए बदलाव हो रहे हैं अब लोग बाहर निकाल कर सामान खरीदने से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं इसलिए सेलर की डिमांड बढ़ रही है यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप जानते होंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग का महत्व कितना ज्यादा बढ़ गया है।
ऑनलाइन शॉपिंग मे सेलर होते हैं बस यहां पर फर्क सिर्फ इतना होता है ऑफलाइन सेलिंग में हम दुकान में जाकर सेलिंग करते हैं और ऑनलाइन सेलिंग में हम फोन पर App के माध्यम से सेलिंग करते हैं।
Flipkart एक ऐसा शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर रोज लाखों प्रोडक्ट बेचे जाते हैं अलग-अलग शहरों में लेकिन फ्लिपकार्ट पर अपना सामान बेचने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी पोस्ट पर दी जाएगी पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।
Flipkart क्या है जाने –
फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है ऑनलाइन शॉपिंग की इस कंपनी को 2007 में स्टार्ट किया गया था इसे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी के छात्र के द्वारा शुरू किया गया था अभी के वक्त में फ्लिपकार्ट बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे अलीबाबा अमेजॉन और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर दे रहा है फ्लिपकार्ट सचिन बंसल जो बेंगलुरु में रहते है उनके द्वारा बनाई गई थी।
अगर फ्लिपकार्ट का वर्तमान टर्नओवर की बात करें तो 200 अब से भी ज्यादा हैं। यहां पर आपको 60 से भी ज्यादा कैटिगरीज के उत्पादन मिल जाएंगे ऐसे में सभी ग्राहक चाहते हैं कि वह ऑनलाइन चीजों को देखकर खरीदे और आपको अन्य ऑप्शन मिलते हैं बहुत सारे सामान आप एक साथ देख सकते हो ऐसा ऑफलाइन में नहीं किया जा सकता।
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने (Flipkart Seller)
यदि आप ऑनलाइन व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं और इसके लिए इच्छुक है तो आपको फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनना होता है। फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है जिससे फ्लिपकार्ट साइट को आप पर विश्वास हो सके इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी मांगे जाते हैं अकाउंट बनाना काफी आसान होता हैं।
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए जरूरी दस्तावेज़
- कंपनी का नाम
- सेलर का नाम
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- GST Number.
- फ़ोन नंबर
- ई-मेल आईडी
- कैंसल चेक
- खाता विवरण
- पते के लिए :- बिजली बिल (Electricity Bill), पासपोर्ट, पानी का बिल
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करना सीखे
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे और जरूरी दस्तावेज भी देना होगा
- सबसे पहले फ्लिपकार्ट सेलर की ऑफिशल वेबसाइट seller.flipkart.com पर जाएं. सबसे पहले आपको रजिस्टर नो के बटन पर क्लिक करना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा
- यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Register पर क्लिक करे |
- इसके बाद Email ID, Full Name और Password डाले |
- इसके बाद अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे :- Personal Contact Details, Account Details और Business Contact Details को भरकर वेरीफाई करे |
- फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको सारी जानकारियां भरनी है और एक ओटीपी आपके रजिस्टर नंबर पर भेजा जाएगा इसके बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करें
- दोस्तों लोकेशन में आपको उसे जगह की जानकारी देनी है जहां से आप अपना व्यवसाय संचालित करोगे आसान शब्दों में जहां से आप कोरियर का सामान पैक कर कर देंगे आपको लोकेशन वही की डालनी है
- फिर आपसे क्रांतिकारी पूछा जाएगा मतलब आप किस प्रकार का उत्पाद बेचना चाहते हैं
- यहां पर आपको व्यावसायिक की सारी जानकारी देनी है जिसमें आपके व्यवसाय डिटेल स्टोर नाम बैंक डिटेल्स आदि भरना होगा
- आपको अपने बिजनेस का नाम जीएसटी नंबर बिजनेस ऐड्रेस आदि की जानकारी देनी होगी और आपको जीएसटी दस्तावेज और डिटेल्स सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा
- फिर बैंक खाते की पूरी जानकारी आपसे मांगी जाएगी ताकि कस्टमर द्वारा भेजा गया भुगतान आपके खाते में आ सके
- और अंत में आपको अपने स्टोर का नाम क्या रखना है आदि जानकारियां डालनी होगी
इस तरीके से आप आसानी से अपना रजिस्टर कर सकते हो और आपकी जानकारी फ्लिपकार्ट के ग्राहकों तक पहुंच सकेगी और आप सीलिंग के लिए लाई हो जाएंगे आपको अपने प्रोडक्ट की पिक्चर अच्छी क्वालिटी में डालनी है ताकि ज्यादा बिक्री हो सके।
Fee Structure
फ्री स्ट्रक्चर समझना काफी ज्यादा जरूरी है 2 तरीकों से प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है।
- Self Ship
- Easy Ship
Self Ship – इसमें जो उत्पाद है वह खुद डिलीवरी करता है आपको कोरियर सर्विस के साथ मिलना होता है और फ्लिपकार्ट कंपनियां पैकेजिंग मैटेरियल के इस्तेमाल करके प्रोडक्ट डिलीवरी करता है परंतु इसमें अगर प्रोडक्ट हो जाए टूट जाए तो फ्लिपकार्ट कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता।
Easy Ship – इसके अंतर्गत मार्केट प्लेस द्वारा आपका सामान डिलीवरी किया जाता है आसान शब्दों में कहा जाए तो आपको अपना प्रोडक्ट पैक करके रेडी रखना होगा डिलीवरी पैटर्न खुद आपके स्टोर में पैक किया हुआ सामान लेने आएगी और ग्रह को तक पहुंच जाएगी इसमें आपका प्रोडक्ट ना टूटता है ना होता है सारी कम ध्यान पूर्वक किया जाता है।
Shipping Charges
WEIGHT SLAB | LOCAL (INTRACITY) IN RS. | ZONAL (INTRAZONE) IN RS. | NATIONAL (INTERZONE) IN RS. |
0.0 Kg – 0.5 Kg ( For every 0.5 kg ) | 10 | 45 | 65 |
0.5 Kg – 3.0 Kg ( For every 0.5 kg ) | 18 | 23 | 27 |
3.0 Kg – 12.0 Kg ( For every 1 kg ) | 8 | 10 | 15 |
> 12.0 Kg ( For every 1 kg ) | 4 | 5 | 8 |
Collection Fee
Selling Price | Prepaid | Postpaid |
0-750 | 2% | ₹15 |
>750 | 2% | 2% |
Fixed Fees
Order Item Value | Rate |
0-500 | ₹5 |
500-1000 | ₹15 |
>1000 | ₹30 |
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के फायदे क्या क्या है
यदि आप फ्लिपकार्ट सेलर बनते हो तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं फायदा की जानकारी नीचे दी गई है
सबसे मुख्य बात आप पूरे देश में अपना सामान बेच सकते हो – दोस्तों ऑनलाइन का मतलब यह है कि आपका प्रोडक्ट देश में बैठे कोई भी ग्राहक देख सकते हैं और आप अपना सामान किसी चुने हुए ग्राहकों को न बचकर पूरे देश में बेचते हैं इससे आपको काफी ज्यादा मुनाफा होता है और आपके बिजनेस को बढ़ावा मिलता हैं।
डिलीवरी करने में आसानी – फ्लिपकार्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अपने नए सेलर को फ्लिपकार्ट एडवांटेज देता है जिसमें आप अपने समाज की डिलीवरी के लिए फ्लिपकार्ट से सहायता ले सकते हैं क्योंकि यदि किसी भी प्रोडक्ट में डिलीवरी की देरी होने पर ग्राहक का बुरा प्रभाव पड़ता है इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एडवांटेज दिया है कि आप फ्लिपकार्ट से बहुत सारे फायदे ले सकते हो
कम शुल्क – फ्लिपकार्ट अपने समाज को बेचने का काफी कम शुल्क चार्ज करता है जिसके माध्यम से आप अपने बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार के मेडिएटर को रखने की आवश्यकता नहीं है।
रिटर्न पॉलिसी समाप्त – बहुत बार क्या होता है ऑनलाइन सामान बेचने पर यदि ग्राहक को सामान पसंद नहीं आता है तो उसे वापस कर दिया जाता है लेकिन फ्लिपकार्ट से आपको इस समस्या का छुटकारा मिलेगा फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों की रिटर्न पॉलिसी समाप्त हो जाती है और आपको अपने समाज के पैसे पहले मिल जाते हैं।
बिक्री की सारी जानकारी – समाज की बिक्री का रिकॉर्ड रखना काफी मुश्किल होता है फ्लिपकार्ट आपको या फीचर प्रदान करता है जिसके माध्यम से आपकी कौन से उत्पाद बिक्री हुई हैं कौन से समाज आपको भेजना है सारी जानकारी मिल जाती है इससे आप आसानी से अपने बिक्री का विश्लेषण कर सकते हैं और अपने सेल मार्केट को बढ़ा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड की जानकारी
- आप अपने अनुसार प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते है
- आप ग्राहक के आर्डर की जानकारी चेक कर सकते है
- आप भुगतान डिटेल्स देख सकते है
- आप फ्लिपकार्ट प्रमोशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है
सिल्वर सेलर बनने के लिए to (become a silver seller):
- न्यूनतम 30 लाख का रिवेन्यू अथवा 4,000 यूनिट्स की बिक्री।
- 0.50 प्रतिशत सेलर कैंसिलेशन।
- 1.40 प्रतिशत से कम आरटीडी ब्रीचेज।
- वर्टिकल बेंचमार्क के अनुसार पर्याप्त रेटिंग।
गोल्ड सेलर बनने के लिए (to become a gold seller):
- न्यूनतम 60 लाख का रिवेन्यू अथवा 9,000 यूनिट्स की बिक्री।
- 0.15 प्रतिशत से कम सेलर कैंसिलेशन।
- 1 प्रतिशत से कम आरटीडी ब्रीचेज।
- वर्टिकल बेंचमार्क के अनुसार पर्याप्त रेटिंग।
सेलर्स अपनी परफार्मेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
सेलर डैशबोर्ड पर अपनी महीने की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं कि इस महीने आपने कितना Earn किया आप और कितना Earn कर सकते थे सारी जानकारी आपको बता दी जाती है तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार परफॉर्मेंस चेक किया जाता हैं।
- आप अपने सेलर एकाउंट के dashboard पर जाएं।
- यहां trending tier टैब दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद ग्रोथ (growth) के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब परफार्मेंस रिव्यू (performance review) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- आपकी परफार्मेंस का खाका आपके सामने होगा। इसे देखकर आप अपनी कमियों पर फोकस कर उन्हें दूर कर next tier पर अपग्रेड हो सकते हैं।
- 90 दिन के लिए यह डाटा डाउनलोड (data download) भी कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कैसे बढ़ाएं
चलिए जानते हैं यदि हम फ्लिपकार्ट के सेलर बनते हैं तो हम अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कैसे बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन करें – विज्ञापन करने से अत्यधिक लोग आपके समाज के बारे में जानेंगे विज्ञापन आजकल का सबसे बड़ा बिक्री का प्लेटफार्म है सोशल मीडिया बहुत सारे ऑप्शन प्रोवाइड करता है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक आदि जैसी सुविधाएं आपको दी जाती हैं।
डिलीवरी जल्दी करें – इस बात का ध्यान रखें ग्राहकों को अगर सामान जल्दी मिलता है तो काफी अच्छा रिव्यु देते हैं। क्योंकि प्रोडक्ट को सेव करने में काफी ज्यादा समय लगता है जिसके कारण आपके ग्राहक पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए जैसे ही किसी ने आर्डर किया तो आप सामान पहुंचाने में कम से कम समय ले इससे ग्राहकों की रुचि बढ़ती हैं।
इमेज पर ध्यान – हमने या तो सुना है जो दिखता है वही बिकता है तो इस पर काफी ध्यान दें अगर आपके प्रोडक्ट की इमेज काफी अच्छी है तो उसे पर काफी लोगों का ध्यान जाएगा, और अधिकतर लोग आपके प्रोडक्ट की इमेज देखकर ही उसे खरीदने हैं क्योंकि ऑनलाइन माध्यम में चुन पर रखना नहीं होता
ग्राहकों के सवाल का जवाब दे – यदि ग्राहकों द्वारा आपसे प्रोडक्ट को लेकर कोई भी सवाल किया जाए तो आप उन्हें उनकी पूरी जानकारी दें ताकि उनका आप पर विश्वास बढ़ सके
Price का ध्यान रखें – यदि आपके समाज का कीमत उचित होगा तो अत्यधिक लोग इसे खरीदेंगे सही कीमत पर सही प्रोडक्ट डिलीवरी करें
सूची में दिए गए सभी प्रोडक्ट भंडारण में हमेशा रखें – अक्सर यह होता है कि ऑर्डर देने के बाद सेलर के पास वह प्रोडक्ट मौजूद नहीं होता फिर हमें ऑर्डर कैंसिल करना पड़ता है इससे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं।
सही क्वालिटी प्रोडक्ट – यदि आप अपने ग्राहकों को A1 क्वालिटी प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हो तो उन पर आपका विश्वास दुगना हो जाता है क्योंकि अच्छा प्रोडक्ट देने से ग्राहक आकर्षित होते हैं।
Flipkart Seller Kaise Bane FAQ
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने?
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता हैं।
प्रोडक्ट की कीमत कौन तय करता है?
आपको यह बता दे कि यदि आप फ्लिपकार्ट के सेलर बनते हो तो प्रोडक्ट की कीमत सेलर तय करता हैं।
क्या सेलर बनने के लिए GST फाइल करना जरूरी है?
यदि आप ऑनलाइन बिजनेस करते हो तो आपके पास जीएसटी नंबर होना आवश्यक हैं।
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए कोई उम्र निश्चित है?
दोस्तों फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए कोई भी उम्र निश्चित नहीं है यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप सेलर बन सकते हैं।
निष्कर्ष
https://naukrijobs.net/ के पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, फ्लिपकार्ट क्या होता है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है, फी स्ट्रक्चर क्या है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के फायदे क्या-क्या है और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चलेंगे हमेशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।