FIR Application Format in Hindi – इस आधुनिक युग में अपराधियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही हैं। आम जनता को कभी ना कभी किसी ऐसी परेशानियों से गुजरना पड़ता है जिसके कारण उन्हें पुलिस अधिकारी के पास शिकायत लिखवानी पड़ती है पुलिस के पास शिकायत पत्र लिखने का एक तरीका होता है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से पुलिस को शिकायत पत्र कैसे लिखें के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करोगे।
बहुत से लोगों का मानना है कि पुलिस के चक्कर में नहीं पढ़ना चाहिए लेकिन बहुत सारी परेशानियां ऐसी होती हैं जिनमें हमें ना चाहते हुए भी पुलिस के चक्कर में पढ़ना पड़ता है तो या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होने वाला है यदि आप भी किसी परेशानी में पड़े हैं तो आप इस पोस्ट के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
पुलिस अधिकारी जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए ही बनाए जाते हैं हमारी सुरक्षा उनके हाथ में होती है यदि आप अपनी परेशानी उन्हें नहीं बताएंगे तो आप अपना नुकसान कर रहे हैं क्योंकि नियम और कानून के हिसाब से जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ही पुलिस बनाई जाती हैं।
FIR होता क्या हैं।
हिंदी में FIR को प्रथम सूचना रिपोर्ट कहा जाता हैं। FIR लिखवाने का प्रावधान सीआरपीएफ यानी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 154 में लिखने का प्रावधान दिया गया हैं।
यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी अपराधी घटना घटित होती है और वह पीड़ित होता है तो आसपास के किसी भी व्यक्ति जो उसे घटना को देखते हैं उनके द्वारा भारत के किसी भी जिले या जिले के अंतर्गत आने वाले गांव में स्थापित थाने के इंचार्ज की ड्यूटी है कि उसे व्यक्ति द्वारा लिखी गई सूचना को रिपोर्ट के आधार पर लिखा जाए।
यदि आप भी किसी घटना को देखते हैं तो आप उसकी सूचना लिखित या मौखिक रूप से पुलिस स्टेशन के इनचार्ज को फिर के रूप में दे सकते हैं।
इनचार्ज द्वारा दर्ज की गई सूचना को सूचना देने वाले व्यक्ति को पढ़कर सुनाना होता है इसके बाद व्यक्ति की हस्ताक्षर करवाने के बाद एक कॉपी सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जाती है यह जरूरी नहीं की जहां अपराध हुआ है आप उसे क्षेत्र के थाने में एफआईआर दर्ज करवाई आप किसी भी थाने में अपना FIR दर्ज करवा सकते हैं।
एफआईआर या शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
थाना प्रभारी,
कोकर थाना,
…………झारखंड………….| (जिले का नाम लिखे)
विषय: कार चोरी हो जाने के संबंध में।
महोदय,
मेरा नाम………पूजा कौर ………… उम्र ………35……….., पता ………………कोकर रोड …………….. का निवासी हूँ। आज दोपहर लगभग 2 बजे मैं अपने कार से अस्पताल अपने पिताजी के इलाज हेतु गया था। पार्किंग में भीड़ अधिक होने के कारण मुझे अपनी कार अस्पताल के बाहर ही खड़ा करना पड़ा। जब मैं अस्पताल से वापस आया तो मुझे मेरी कार वहां नहीं मिली। मैंने आस-पास सभी जगह खोजबीन की और अनेक लोगों से पूछताछ भी की परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई | मेरी कार 7 माह पुरानी है और इसका रंग काला है।
मेरी कार का अन्य विवरण इस प्रकार है-
मेक – नैनो
मॉडल – CNG emax CX
रंग – Black
पंजीकरण संख्या – AL55 CO234
अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे द्वारा दी गयी कार की चोरी हो जाने की सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
धन्यवाद |
दिनांक: …/…./20……
आपका आभारी
पूजा कौर
(अपने निवास स्थान का नाम लिखे)
(जिले का नाम)
How do I write a letter to a police station for a complaint?
सेवा में, थाना प्रभारी महोदय जी, पुलिस थाना दोबरः (पश्चिम बंगाल) दिनांक: 12/11/2023 विषय: लड़ाई-झगड़े की शिकायत हेतु आवेदन पत्र। महोदय जी, मेरा नाम अशोक कुमार है। मैं एक मध्यम वर्ग का कर्मचारी हूं। मैं काली बाड़ी वार्ड क्रमांक 07 में अपने परिवार के साथ रहता हूं। मेरे मकान के पास के ही कुछ लड़के रात में शराब पीकर मोहल्ले में झगड़ा करते हैं और शोर मचाकर ग़लत शब्दों का प्रयोग करते हैं। जिससे मैं बहुत परेशान हूं और मेरे पुत्र-पुत्री ठीक से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं। उन लड़कों के नाम श्याम गुप्ता, निलेश मिश्रा, गोपाल राय और अभिषेक कुमार है। अतः मेरे आपसे विनम्र अनुरोध है कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर हमारी समस्या का समाधान कीजिए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद। आपका नगरवासी नाम- अशोक कुमार पता- ________________ वार्ड क्रमांक 07 (पश्चिम बंगाल) हस्ताक्षर: ________________ |
धमकी देने के लिए शिकायत पत्र
धर्मतल पीतमपुरा (ई) कोलकाता – 122008 18 नवंबर 2023 पीतमपुरा पुलिस स्टेशन पीतमपुरा दिल्ली – 122008 विषय: धमकी के लिए शिकायत पत्र महोदय/महोदया, मैं दृष्टि सोमानी, सरस्वती विहार, पीतमपुरा से हूं। मैं एक वर्ष से इस क्षेत्र का निवासी हूं। मैं यह पत्र हमारी सोसायटी के एक सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए लिख रहा हूं। श्री राज़ कुमार हाल ही में कॉलोनी में आये हैं और लगभग हर दिन रात में उपद्रव मचाते हैं। उसे शराब पीने की गंभीर समस्या है और वह पैसे मांगने के लिए किसी के भी दरवाजे पर पहुंच जाता है। जो लोग उसे पैसे नहीं देते, वह उसे जान से मारने की धमकी देता है। यह बात कितनी भी अस्पष्ट क्यों न हो, हमारी कॉलोनी एक अच्छी जगह है और यह व्यक्ति बहुत परेशानी पैदा कर रहा है। इसलिए, मैं श्री नरेश किरण, उम्र 37 वर्ष, निवासी सरस्वती विहार, पीतमपुरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहूंगा क्योंकि वह हमारी कॉलोनी के लिए खतरा हैं। मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को देखें और यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें। मैं उसके खिलाफ गवाही देने के लिए कॉलोनी के कुछ अन्य निवासियों के फोन नंबर भी संलग्न कर रहा हूं ताकि आप पुष्टि कर सकें। राज़ कुमार – *************** पूजा अग्रवाल – *************** रेशम शाह – *************** केसव दास – *************** ईमानदारी से, **************** (हस्ताक्षर) |
Police Complaint Letter Samples
[Your Name]
[Your Address]
[City, State, ZIP]
[Email Address]
[Phone Number]
[Date]
[Officer-in-Charge’s Name]
[Police Station Name]
[Police Station Address]
[City, State, ZIP]
Subject: Complaint Regarding [Briefly Mention Incident]
Dear [Officer-in-Charge’s Name],
I am writing to bring a serious matter to your attention that occurred on [Date] at around [Time]. I am a resident of [Your Address], and the incident took place at/near [Exact Location].
[Here, give a detailed description of the incident. Mention what happened, how it happened, and who were involved, if known. If there are any witnesses, mention their names and contact information as well.]
This incident has caused me a great deal of distress and anxiety, and I firmly believe it is in the public interest that this issue is dealt with appropriately to ensure such an event doesn’t recur. Therefore, I kindly request you to take immediate action against those involved.
Attached to this letter are [mention any supporting documents, photos, or evidence such as medical reports, pictures, etc., if you have any].
I am willing to cooperate fully in any investigation that may follow and provide any further information as required. Please let me know the next steps in this process, and if there are any forms or applications I need to complete in order to move this process forward.
I would greatly appreciate your immediate attention to this matter. Thank you for your service and your dedication to maintaining peace and order in our community.
Yours sincerely,
[Your Name]
यहां पर आपको शिकायत पत्र लिखने की पूरी जानकारियां दी गई है अंग्रेजी में आपको फॉर्मेट बताया गया है इसका फॉलो करके आप आसानी से पुलिस को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा FIR एप्लीकेशन फॉरमैट इन हिंदी शिकायत पत्र लिखने की पूरी जानकारी दी गई है पोस्ट को पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद