Fees Concession letter in hindi – विद्यार्थियों को अपने फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना आना चाहिए क्योंकि बहुत बार कई समस्याओं के कारण हम अपना फीस जमा नहीं कर पाए इसके लिए हमें अपने स्कूल या कॉलेज में फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होता हैं।
आप कई कर्म के कारण फीस माफी प्रार्थना पत्र लिखते हैं इस पोस्ट पर आपको फॉर्मेट बताया जाएगा जिससे आप प्रार्थना पत्र आसानी से लिख सकते हैं।
सबसे पहले यह जानते हैं की फीस माफी क्या होती है? विद्यालय में कुछ ऐसे छात्र और छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती और बहुत से अनेक कारण है जिनके कारण भी कॉलेज या विद्यालय के फीस या शुल्क जमा करने के लिए असमर्थ होते हैं इसके लिए तो आपको फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य को लिखना होता है इसके कुछ नियम और कानून होते हैं जिसके मुताबिक आपको सही तरीके से आवेदन देकर अपनी फीस या शुल्क माफ करवानी होती है और आप यह शुल्क अगले महीने या अगले कुछ 5 महीना तक टलवा सकते हैं।
फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका #1
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
******** विद्यालय,
दिल्ली,
विषय : फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सूरज गुप्ता आपके विद्यालय का कक्षा 7 का छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते है। इसलिए उनकी आय सीमित है। जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता है। इस समस्या से मेरे पापा स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी का विद्यार्थी हूं। मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं।
अतः मेरी आपसे विनती है कि आप मेरी स्कूल की फीस माफ करने की कृपा करें। जिससे कि मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी विनती जरूर सुनेंगे। मैं इस कार्य के लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक – **/**/****
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्राएं
नाम – सूरज गुप्ता
कक्षा -7 A
फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #2
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
सेंट आलोईस स्कूल,
कोडरमा,
विषय : पिताजी की जॉब/नौकरी चले जाने के कारण फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
आपसे सादर निवेदन है की में आपके विद्यालय की कक्षा दसवी का छात्र हूँ। इस महीने बहुत सारी परेशानियों की वजह हमारे परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं चल रही है। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है जिसका व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा जिसकी वजह से कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर दिया है जिसमें की मेरे पिताजी का भी नाम है। हमारे घर में कुल 5 लोग है जिनका भरणपोषण सब पिताजी की आय पर ही निर्भर है।
अतः मैं विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हूँ। आपसे मेरी प्राथना है की मेरी इस वर्ष की फीस को माफ़ करने की कृपा करें ताकि मैं अपनी पढाई बिना किसी रूकावट के आगे जारी रख सकूं। मैं आशा करता हु की आप मेरी परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरी सहायता करेंगे।मैं इसके लिए सदा आपकी आभारी रहूंगा।
धन्यवाद ,
आपका आज्ञाकारी,
रिया कुमार
दसवी बी
रोल न- 48
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में
सेवा में, प्रधानाचार्य जी गुरु नानक विद्यालय खालसा रोड जालंधर, पंजाब विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम तमन्ना राज है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 11वीं का विद्यार्थी हूं। श्रीमान जी मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते हैं। कुछ दिनों से वह एक गंभीर बीमारी से संक्रमित है। जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा रहे है और शायद अभी वह कुछ महीने ओर काम पर नहीं जा सकेंगे। जिस कारण मेरे पिताजी स्कूल की फीस देने मे अस्समर्थ रहेगे। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे विद्यालय की इस साल की पूरी फीस माफ कर दी जाए। मैं इस कार्य के लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य, तमन्ना राज कक्षा – 12 वी दिनांक : **/**/**** |
फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र #3
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
सेंट अन्नेस हाई स्कूल,
रांची ,
विषय : पिताजी को दुर्घटना में चोट लगने की वजह से फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनिया निवेदन है की मैं आलोक राज़ आपके विद्यालय में पचवी का विद्यार्थी हूँ | मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है | मेरे पिताजी एक टीचर है और वह एक दुर्घटना में घायल हो गए है | जिसकी वजह से वह 8 माह अपने काम पर नहीं जा सकते और घर का पूरा पालन पोशण उनकी आय पर ही निर्भर है| जिस वजह से मेरे पिताजी मेरी फीस भरने में असमर्थ है वह मुझे विद्यालय में अभी और नहीं पढ़ाना चाहते | और मै आपनी पढ़ाई छोड़ना नहीं चहता आप से मेरी प्रार्थना है की मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने की कृपा करे | जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्या
आलोक राज़
कक्षा पचवी सी
क्रमक 03
सेवा में, प्रधानाचार्य जी सेंट ज़ेवियर स्कूल पुरीलीय रोड, रांची विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र महोदय मेरा नाम आजाद प्रशाद है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। मेरे माता-पिता दिनभर खेतों में मेहनत मजदूरी करके मुझे पढ़ा लिखा रहे हैं। मेरे परिवार में मेरे अलावा दो भाई-बहन और भी है। हमारे परिवार का गुजारा खेती से ही होता है परंतु इस साल अधिक बरसात हो जाने की वजह से अधिकतर खेती बर्बाद हो गए जिसकी वजह से हमारी आमदनी अच्छी नहीं हुई। इसीलिए मेरे पिताजी हम तीनो भाई बहनों की फीस भरने में असमर्थ हैं और वह काफी दिनों से परेशान भी हैं। मैंने अपनी कक्षा में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। कक्षा 9वी में मैंने 95% से भी अधिक अंक हासिल किए थे। इसके अलावा मैंने खेलकूद प्रतियोगिता में भी कई मेडल प्राप्त किए हुए हैं। अतः मेरा श्रीमान से सविनय निवेदन है कि कृपया करके मेरी इस साल की फीस को माफ किया जाए। इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद दिनांक : 10/11/2023 आपका आज्ञाकारी शिष्य आजाद प्रशाद कक्षा –10 क्रमक सख्या – 32 |
दोस्तों यहां पर आपको फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के कई तरीके बताए गए हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से प्रार्थना या आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें आपको बहुत सारे फॉर्मेट बताए गए हैं जिनका उपयोग करके आप प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं और प्रार्थना पत्र लिखना सीख सकते हैं अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें धन्यवाद।
फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 2023 FAQ
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र क्यों लिखा जाता है?
प्रार्थना पत्र लिखने के कई कारण होते हैं जब किसी भी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति खराब हो और वह अपनी फीस देने के लिए असमर्थ हो तब वह फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखता हैं।