बचपन से लेकर बड़े होने तक हमें हर मोड़ पर आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। यदि आप स्कूल में पढ़ते हो या जॉब करते हो किसी भी कारण छुट्टी लेने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखना पड़ता है यह एक समस्या ही है।
आवेदन पत्र कैसे लिखें आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या होता है। इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सारी परेशानियों का समाधान आपको मिलेगा आप आवेदन पत्र लिखना सीख सकते हो।
तो चलिए जानते हैं, आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है दोस्तों यदि आप स्कूल में हो तो उसके लिए आवेदन पत्र लिखना का तरीका अलग होता है। यदि आप कॉलेज में हो तो उसके लिए आवेदन पत्र लिखना का तरीका अलग होता है। यदि आप कहीं जॉब में हो और आप छुट्टी लेना चाहते हो तो उसके लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका अलग होता है।
आवेदन पत्र के प्रकार क्या है
पत्र लिखने का दो प्रकार होते हैं पहला औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक पत्र –
औपचारिक पत्र यानी फॉर्मल लेटर – यह पत्र प्रोफेशनल लाइफ के लिए लिखा जाता है। हम इस पत्र को ऑफिस सरकारी डिपार्टमेंट कंपनी इंस्टीट्यूट स्कूल इत्यादि को लिखते हैं इस पत्र को लिखते समय हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होती है।
अनौपचारिक पत्र यानी इनफॉरमल लेटर – अनौपचारिक पत्र हम अपने संबंधी आसपास के लोग अपने परिवार के लोगों को लिखते है। या पत्र सूचना देने निमंत्रण देने हाल-चाल पूछ रहे और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए लिखा जाता है जिसमें हम सामान्य भाषा का प्रयोग करते हैं और इसे लिखने के लिए कोई भी पैटर्न नहीं होता।
छुट्टी का आवेदन पत्र क्या है?
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना इसके कई कारण हो सकते हैं।
यदि आप स्कूल में है और कॉलेज में तो बहुत बार किसी भी कार्यों के लिए आपको छुट्टी लेनी पड़ सकती है जैसे यदि आपको शादी में जाना हो यदि आप बीमार पड़ गए हो और अन्य बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
हम छुट्टी अधिकतम 1 सप्ताह के लिए ले सकते हैं इससे ज्यादा छुट्टी नहीं मिलती है।
यदि आप किसी कंपनी में कार्य करते हो तो छुट्टी लेना काफि ज्यादा मुश्किल होता है।
कंपनियों में छुट्टी मिलने का अपना एक नियम और कानून होता है जिसे हमें पालन करना होता है उसके लिए पत्र लिखना काफी कठिन होता है।
पत्र लिखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है कि आपके पत्र लिखने का प्रकार क्या है आप पत्र कितने अंकों में लिखोगे और पत्र में कौन-कौन सी बातें बतानी है और तिथियों का भी उल्लेख करना है।
छुट्टी का आवेदन पत्र ढ़ाचा
- विषय – किस विषय के बारे में लिखा जा रहा है, उस को वाक्य में संकेत करे।
- संबोधन – जिसे पत्र लिखा जा रहा है उसे महोदय या माननीय सर/माइडम जैसे शिष्टाचार शब्द का उपयोग कर के लिखे।
- विषय वस्तु – इसके दो भाग होते है
- पहला भाग – ‘सविनय निवेदन यह है की’, वाक्य से शुरू कर के अपनी समस्या के बारे में लिखे।
- दूसरा भाग – आपसे नम्र निवेदन है की, लिख कर आप उनसे जो उम्मीद रखते हैं वो लिखे।
- नाम व हस्ताक्षर – कष्ट या धन्यवाद के लिए क्षमा जैसे शब्द का प्रयोग करे और अंत में प्रार्थी या प्रिय लिखकर अपना हस्ताक्षर और उसके नीचे अपना नाम लिखना जरूरी है ।
- प्रेषक का पता – मोहल्ला, इलाका, गली, पिनकोड लिखे।
- दिनांक – जिस दिन यह पत्र दे रहे उस दिन का तारीख लिखे।
स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
संत मारी स्कूल
कोलकाता।
दिनांक – 01/01/2023
विषय – बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मैं शमा आपके विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा/ छात्र हूं। पिछले 2 दिनों से मुझे काफी ज्यादा बुखार है। डॉक्टर ने सलाह दी है कुछ दिनों के लिए आराम करने को, मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं दिनांक 2 जनवरी 2023 से लेकर 4 जनवरी 2023 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी।
अतः मैं आशा करती हूं कि आप मुझे 4 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करेंगे जिसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम – शमा
वर्ग – सातवीं
रोल नंबर – 111
ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर
XYX ऑफिस, रांची
विषय – 4 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।
महोदय Sir/Mam,
निवेदन है कि मैं अशोक कुमार आपके ऑफिस का स्टाफ हूं। कल रात मुझे खबर मिली कि मेरे पिताजी बीमार है जिसके लिए मुझे गांव जाना है। मुझे ऑफिस से 3 दिनों की छुट्टी चाहिए अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे 2 मार्च 2023 से लेकर 5 मार्च 2023 छुट्टी देने की कृपा करें मैं आपके ऑफिस का एक जिम्मेदार कर्मचारी हूं, इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम – अशोक कुमार
पद – स्टाफ
दिनांक – 1 मार्च 2023
हस्ताक्षर – ashok
शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
HDFC पब्लिक स्कूल
कोंकर नगर (दिल्ली)
तिथि – 04/07/2023
विषय – भाई की शादी के लिए 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल का एक छात्र हूं मैं कक्षा दसवीं में पढ़ता हूं मेरी इकलौती बहन की शादी 9 जुलाई 2023 को तय की गई है शादी में बहुत सारे कार्यों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है जिसके वजह से मुझे 3 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है।
अंत में मैं आपसे आशा करता हूं कि आप मुझे दिनांक 8 जुलाई 2023 से लेकर 11 जुलाई 2023 तक छुट्टी देने की कृपा करेंगे इस बड़े कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम – राहुल
कक्षा – 10th
यदि आपको किसी और कारण से छुट्टी लेनी है तो आपको केवल विषय में बदलाव करना होगा और सारा फॉर्मेट सेम होगा बस जो आप जानकारियां देंगे उसमें कुछ फेरबदल किया जाएगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। और आवेदन पत्र के प्रकार क्या क्या होते हैं छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारियां क्या है। इस पोस्ट पर आपने जाना की आवेदन पत्र किन किन कारणों से लिया जाता है, और आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका सारी बातें आपको ऊपर बताई गई है हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए naukrijobs.net के पोर्टल पर जाएं धन्यवाद।
प्रमुख सवाल FAQ
आवेदन पत्र क्या होता है?
जब आप किसी स्कूल क्या संस्था में काम करते हो तो छुट्टी लेने के लिए एक पत्र लिखा जाता है जिसे हम आवेदन पत्र कहते हैं।
आवेदन पत्र कितने शब्दों का लिखना होता है?
यदि आप औपचारिक पत्र लिखते हो तो या अधिकतम 50 शब्दों का होना चाहिए।
आवेदन पत्र के प्रकार क्या क्या है?
पत्र लिखने का दो प्रकार होते हैं पहला औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक पत्र।
आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है?
दोस्तों आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका आपको पोस्ट में बताया गया है आप पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और जानकारियों का लाभ उठाएं।