BPSC 69th Syllabus 2023 & Exam Pattern and All Information बीपीएससी सिलेबस

दोस्तों यदि आप बीपीएससी 69th कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए अप्लाई करने वाले हैं और आपने इस परीक्षा की तैयारी की है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बीपीएससी मैंस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न प्रीलिम्स और मेंस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

आप यदि किसी भी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं या होने वाले हैं तो यह जानना काफी जरूरी है कि उस परीक्षा का पैटर्न किस प्रकार का होगा और उस परीक्षा के सब्जेक्ट क्या-क्या है और सिलेबस क्या होने वाला है जिसके बाद आप तैयारी आसानी से कर सकते हैं पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारियों का लाभ उठाएं हिंदी में सिलेबस जाने के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

BPSC 69th Important Date

Apply Start – 15/07/2023
Apply Last Date – 05/08/2023
Last Date to Pay Fees – 05/08/2023

Total Vacancies – 346 Posts

Organization NameBihar Public Service Commission (BPSC)
Exam69th Combined (Preliminary) Competitive Examination
Selection ProcessPreliminary Exam, Main (Written) Examination, Personality Test
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in
Subject Subject Code
कृषि विज्ञान04
पशुपालक एंव पशु चिकित्सा विज्ञान05
मानव विज्ञान06
रसायन विज्ञान07
सिविल इंजीनियरींग09
वाणिज्यिक शास्त्र एंव लेखा विधि10
अर्थशास्त्र11
विधुत इंजीनियरींग12
भूगोल13
भू – विज्ञान14
इतिहास15
श्रम एंव समाज कल्याण16
विधि17
प्रबंध18
गणित19
यांत्रिक इंजीनियरींग20
दर्शनशास्त्र21
भौतिकी22
राजनीतिक विज्ञान एंव अन्तरार्ष्ट्रीय संबंध23
मनोविज्ञान24
लोक प्रशासन25
समाज शास्त्र26
सांख्यिकी27
प्राणि विज्ञान28
हिंदी भाषा एंव साहित्य29
अंग्रेजी भाषा एंव साहित्य30
ऊर्दू भाषा एंव साहित्य31
बांग्ला भाषा एंव साहित्य32
संस्कृत भाषा एंव साहित्य33
फारसी भाषा एंव साहित्य34
अरबी भाषा एंव साहित्य35
पाली भाषा एंव साहित्य36
मैथिली भाषा एंव साहित्य37

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

चयन प्रक्रिया विद्यार्थियों का चयन रिटन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा रिटन टेस्ट के अंदर प्रीलिमिनरीज और Mains एग्जामिनेशन होंगे

  • Written Test
  • Interview

BPSC 69th Exam Pattern 2023

Preliminary Examination

दोस्तों बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने के बाद यदि आप इस परीक्षा में क्वालीफाई होते हैं तो आपको आगे की परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा तो चलिए जानते हैं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न क्या है

SubjectMarksTime
General Studies (सामान्य अध्ययन)1502 Hours
  • प्रीलिम्स एग्जाम में सामान्य अध्ययन पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी
  • इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • यदि आप किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते हो तो 0.25 अंक काटे जाएंगे (नेगेटिव मार्किंग के तौर पर)

Mains Examination

पेपर का नाममेंस परीक्षा- सब्जेक्टिव
(Descriptive questions)
SubjectsMarksTime
General Hindi (Qualifying)1003 Hours
General Studies Paper 13003 Hours
General Studies Paper 23003 Hours
Optional Paper3003 Hours
  • मेंस पेपर में कुल 5 सब्जेक्ट होते हैं
  • सामान्य हिंदी 100 अंक सामान्य अध्ययन 300 अंक सामान्य अध्ययन दो 300 अंक वैकल्पिक विषय 100 अंक
  • परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है.

Prelims – One objective-type paper for 150 marks.

Mains – Four descriptive type papers(1 qualifying + 3 merit ranking) for 1000 mark

Interview – The final stage is the Interview or Personality Test. 120 Marks

BPSC 69th Exam Syllabus 2023

For Prelims

General Studies
सामान्य विज्ञान
भारत का विकास
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व और घटनाएँ
बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में बदलाव
भारत की स्वतंत्रता
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
रीजनिंग
भारत में राष्ट्रवाद की प्रकृति
भूगोल
बिहार का भूगोल और इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार की भूमिका
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
Important Information
साइंस और टेक।
इतिहास के अंतर्गत, उम्मीदवारों को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं।
इतिहास और भूगोल दोनों विषयों में उम्मीदवारों को बिहार के इतिहास और बिहार के भूगोल।
भूगोल के अंतर्गत भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग सहित बिहार और भारत के सामाजिक और आर्थिक भूगोल।
भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति के तहत, भारतीय राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, भारत और बिहार में योजना।

For Mains

General Hindi
Grammar – 30 Marks
Essay – 30 Marks
Syntax – 25 Marks
Summarization – 15 Marks
General Studies Paper 1
भारत का आधुनिक इतिहास
बिहार में संथाल विद्रोह
बिरसा आंदोलन
चंपारण सत्याग्रह
भारत छोड़ो आंदोलन
भारतीय संस्कृति
मौर्य और पाल कला की मुख्य विशेषताएं
देश की आजादी में गांधी, रविन्द्र नाथ टैगोर और नेहरू की भूमिका
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
सांख्यिकीय विश्लेषण
बिहार के संदर्भ में देश का इतिहास
पश्चिमी और तकनीकी शिक्षा का परिचय और विस्तार
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका
ग्राफ और आरेख इत्यादि।
General Studies 2
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत का भूगोल
भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका।
भारतीय राजनीति (बिहार समेत भारत में राजनीतिक व्यवस्था के आधार पर प्रश्न)
भारत और बिहार के भौतिक, आर्थिक और सामाजिक आधार के प्रश्न इत्यादि।
Optional Paper
हिन्दी भाषा और साहित्य
अंग्रेजी भाषा और साहित्य
उर्दू भाषा और साहित्य
बांग्ला भाषा और साहित्य
संस्कृत भाषा और साहित्य
अरबी भाषा और साहित्य
फारसी भाषा और साहित्य
पाली भाषा और साहित्य
मैथिली भाषा और साहित्य
कृषि
पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
मानव विज्ञान
वनस्पति विज्ञान
रसायन विज्ञान
सिविल इंजीनियरिंग
वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि
कानून
समाजशास्त्र
इतिहास
गणित
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
दर्शनशास्त्र
भौतिकी
प्रबन्धन
अर्थशास्त्र
विद्युत् इंजीनियरिंग
भूगोल
भू-विज्ञान
श्रम एवम् समाज कल्याण
राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध
मनोविज्ञान
लोक प्रशासन
सांख्यिकी
जंतु विज्ञान

BPSC 69th Vacancy 2023 Details

Category Post
UR155 Posts
EWS32 Posts
BC34 Posts
BC (Female)10 Posts
EBC60 Posts
SC51 Posts
ST04 Posts

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन

Personal InformationEducational QualificationsPhotograph and Signature
First name
Second name
Date of birth
Gender
Father’s name
Mother’s name
Nationality
Category (General/OBC/SC/ST)
Contact details (address, email, phone number)
Qualification details
Name of the institution
Year of passing
Percentage/CGPA obtained
Photograph of the Candidate
Signature of the Candidate

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने बीपीएससी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 69th एग्जाम जो होने वाली है उसके बारे में वृष में जानकारियां प्राप्त की है सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं कि या पोस्ट आपके लिए यूज़फुल रहा होगा इसी तरीके की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Notification link – Click Here

Official Website – Click Here

Syllabus Link – Click Here

Leave a Comment