Parlour Course in Hindi – ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ?

Beauty Parlour Courses hindi mein – आज हम जानेंगे की लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिजनेस यदि हमें शुरू करना है तो कैसे करेंगे इस बारे में आज चर्चा करते हैं। आपको लेडिस ब्यूटी पार्लर से जुड़ी सारी जानकारियां यहां पर बताई जाएगी ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है कैसे किया जाता है और ब्यूटीशियन करके अपना बिजनेस कैसे स्टार्ट करें कम खर्चे में पूरी जानकारियां यहां पर दी जाएगी

दोस्तों आज के इस युग में सब इंडिपेंडेंट बनना चाहता है सब जाते हैं कि हम अपने पैर पर खड़े हो चाहे वह लड़का हो या लड़की लड़कियों के लिए खास तौर पर एक अच्छा ऑप्शन है कि वह अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर खोलकर आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं आज के इस युग में ब्यूटीशियन का काफी ज्यादा डिमांड है हर रोज लोग अपना मेकअप करवाते हैं शादी पार्टी में जाने के लिए या अन्य कारणों से

कुछ जरूरी जानकारी

मेकअप सब को करना पसंद होता है मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारता है इसलिए लोग मेकअप करवाना चाहते हैं इससे आप अत्यधिक सुंदर लगते हैं।

ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने के बाद आप ब्यूटी पार्लर खोलने हो तो आप घर बैठे महीने के 30 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि एक मेकअप करने का एक ब्यूटी आर्टिस्ट 5 से ₹6000 चार्ज करती हैं यदि आप नॉर्मल बेटी आर्टिस्ट है तो यदि आप प्रोफेशनल है तो आप एक शादी में किसी को भी तैयार करने का 30 से ₹40000 आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

यदि आप डेली मेकअप के आधार पर किसी का मेकअप करते हैं तो उसके लिए आप एक से ₹2000 चार्ज कर सकती हैं आप अपने उसे हुए प्रोडक्ट के अनुसार पैसे चार्ज कर सकती हैं यह एक मोनोपली मार्केट है जहां पर आप इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट के दाम के अनुसार फीस कम या ज्यादा कर सकती हैं

और दोस्तों ब्यूटीशियन सीखने के बाद आप दूसरे स्टूडेंट को आगे यदि ब्यूटीशियन सिखाते हो तो आप उससे भी कमाई कर सकते हैं एक स्टूडेंट की प्रत्येक महीने की फीस 40 से ₹50000 होती हैं।

ब्यूटीशियन कौन होता है?

ब्यूटीशियन का मुख्य कम लोगों की आवश्यकता और उनके फेस के हिसाब से उनका मेकअप कर उन्हें एक खूबसूरत लुक देना होता है जिससे वह अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखर कर देखें पिटीशन आमतौर पर आपको ब्यूटी पार्लर पर देखने को मिलते हैं यह आपको आपकी खूबसूरती को निकालने में मदद करते हैं आप इसे होम सर्विस भी ले सकते हैं बहुत सारे ब्यूटीशियन घर पर आकर भी अपनी सुविधा देती हैं।

यदि आप भी ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहते हैं या ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से सबसे पहले ब्यूटीशियन का कोर्स सीखना होगा और एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बना होगा मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आप कई जगहों पर अपना हुनर दिखा सकते हैं आप टीवी इंडस्ट्री या फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का भी मेकअप कर सकते हैं आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं या अन्य विद्यार्थियों को ब्यूटीशियन कोर्स सीखला सकते हैं आप चाहे तो इस फील्ड में काफी ज्यादा तरह की कर सकते हैं।

Career Options

ब्यूटीशियन बनने के बाद बहुत सारे कार्य किया जा सकते हैं जिनकी जानकारियां नीचे बताई गई है –
फेस मसाज
पेडीक्योर
हेयरकट
वैक्सिंग
थ्रेडिंग
फेशियल
फेस पैक
हेड मसाज
बॉडी मसाज
हेयर स्टाइल
हेयर कलर
कटिंग
रोलर सिटिंग
आइब्रो
नेल
मेहंदी
स्किन केयर कोर्स – स्किन केयर और एस्थेटिक प्रोफेशनल वो होते है जो लोगों के स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे एकनी, ब्लेमिश इत्यादि है।

मेकअप आर्टिस्ट कोर्स – मेकअप आर्टिस्ट की मांग मार्केट में बहुत है और यह एक बहुत उपयोगी कोर्स है।

हेयरस्टाइल कोर्स – भारत में खूबसूरत बालों को काफी सराहा जाता है और इसलिए हेयरस्टाइल एक एवरग्रीन कोर्स है जिसमें आपको बालों के लिए अलग-अलग स्टाइल सिखाया जाता है।

कॉस्मेटोलोगी कोर्स – ये कोर्स प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए फाउंडेशन है।

नेल ब्यूटी और नेल आर्ट कोर्स – नेल ब्यूटी और कोर्स से आप नेल पर डिजाइनिंग करना सीखते है।

स्पा कोर्स – स्पा कोर्स में आप मसाज और फिजियोथेरेपी से जुड़ी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
Cosmetologist
Nail Care Artists
Hairstylist
Beauty Care Distributor
Salon Sales Consultant
Makeup Artist
Manufacturer Sales Representative
Fashion Show Stylist
Cosmetology Instructor
Beauty Magazine Writer

ब्यूटीशियन (Beautician) बनने के लिए योग्यता

ब्यूटीशियन बनने के लिए या फिर लेडिस ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर इंसान चला सकता है बस आपके अंदर ब्यूटी और वैलनेस में इंटरेस्ट होना चाहिए

लेकिन आज के इस बदलते दौर में हर जगह कंपटीशन का माहौल है इसलिए केवल बोलने से काम नहीं होता यदि आप कहते हैं कि आपको यह सभी नॉलेज है तो लोग आप पर विश्वास नहीं करते क्योंकि सभी को लिखित रूप से प्रूफ चाहिए होता है इसलिए ब्यूटी कोर्स में सर्टिफिकेट होना काफी जरूरी हैं।

क्योंकि ब्यूटी कोर्स में लोग अपने चेहरे पर मेकअप करवाते हैं कोई भी अपने स्क्रीन के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा इसलिए लोग पहले चेक करते हैं कि जिससे हम मेकअप करवा रहे हैं उसे कितना नॉलेज है उसने कहां से सीखा है यह सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही वह आपसे अपना मेकअप करवाते हैं।

इसलिए यदि आप प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा या फिर 12वीं कक्षा पास होना अत्यधिक आवश्यक है इसके बाद ही आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हैं और ब्यूटी पार्लर कोर्स सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं और अपना खुद का एक सफलता पूर्वक बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको मेकअप के बारे में बेसिक जानकारी होना आवश्यक है और आपको मेकअप में इंटरेस्ट होना चाहिए उसके बाद आप तीन या 6 महीने का कोर्स कर सकते हैं जिससे आपको पूरी नॉलेज मिल जाती हैं कहीं कहीं पर 1 साल तक ब्यूटीशियन का कोर्स दिया जाता है जिससे आपको प्रोफेशनली तैयार किया जाता हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी भी कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होगा
  • आपको अपने कोर्स को पूरा करना होता है या कोर्स 3 महीने 6 महीने 1 साल का होता है इसके बाद ही आप ब्यूटीशियन बन पाएंगे
  • ब्यूटीशियन कोर्स के लिए बहुत सारे सिलेबस होते हैं जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है आप इन सभी टॉपिक के आधार पर भी अपना कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं –
Name of the ProgrammeType of ProgrammeDuration
Herbal Beauty Care CourseCertificate Programme3 months
Beauty parlour course courses hindi mein CourseCertificate Programme4 months
Beauty Care CourseCertificate Programme4 months
Ayurvedic Beauty Care CourseCertificate Programme3 months
Beauty and Make-up courseCertificate Programme3 months
Cosmetology and Beauty CourseDiploma Programme8 months
Beauty and Wellness CourseDiploma Programme6 to 8 months
Beauty Culture and Cosmetology CourseDiploma Programme8 months
Advanced Diploma in CosmetologyDiploma Programme8 months
PG Diploma in Cosmetology and Beauty CarePostgraduate Diploma Programme1 year

Popular Subjects List

Grooming, Hygiene & SafetyKeratinManicure & Pedicure
Basic HaircutsUnderstanding Skin Type & AnalysisHair Art & Bridal Hair Styling
Hair Spa & Hair TreatmentsGrey Coverage and Root TouchupsCleansing & Toning practice
Treatments for Hair Fall and DandruffExfoliation & ExtractionBlow drying and Heat Styling
Massage ManipulationCreative Haircuts and ColouringHands & Feet Massage
PermAnti-Pigmentation TreatmentStraightening
Hair Spa/ Hair Oil MassageMen’s Hair Cuts
  • स्किन एनाटॉमी
  • स्किन केयर
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलरिंग
  • हेयर केयर
  • बेसिक मेकअप
  • एडवांस मेकअप
  • पेडीक्योर/ मेनिक्योर
  • कॉस्मेटोलॉजी
  • फेशियल
  • ब्लीचिंग
  • मेहंदी डिजाइन

पूंजी और इनफ्रास्ट्रक्चर में खर्च की पूरी जानकारी

यदि आप अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो आपको इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सामानों को खरीदने में कितना खर्च लगेगा उसकी जानकारियां आपके यहां पर दी गई है।

फर्नीचर और अन्य सामान
फर्नीचर/अन्य सामानक्वांटिटीप्राइस (रुपए) – लगभग
फ़ुल साइज मिरर13500 – 8500
पार्लर रैक्स15500 – 12,500
पार्लर चेयर12000 – 45,000
शैंपू चेयर14000 – 55,000
ऑटोमैटिक हेयर स्टीमर12000 – 9000
पेडीक्योर फूट स्पा मशीन11500 – 6500
हेयर ड्रायर1300 – 3000
हेयर स्ट्रेटनर1500 – 3500
हेयर कर्लर1500 – 3500
वैक्स हीटर1250 – 1200
यूवी स्टेरीलाइजर12500 – 5500
मेकअप ब्रश1 सेट 300 – 3000
कोम्ब1 सेट 200 – 1500
कैंची1 सेट 250 – 1500
ट्रिमर1500 – 3000
अन्य0 – 2000
कुल23,800 – 1,64,000
कॉस्मेटिक
कॉस्मेटिकक्वांटिटी (लगभग)प्राइस (रुपए) – लगभग
हेयर शैंपू1 बोतल 70 – 350
फेस क्रीम और लोशन190 – 1000
एक्टन1 लीटर 50
हेयर रिमुविंग वैक्स190 – 250
हेयर स्प्रै1 बोतल 75 – 100
हेयर जेल140 – 600
स्पोंज कॉटन1 पैक 20 – 30
हैंड टावल150 – 150
सर्जिकल ग्ल्वज1 पेयर 25 – 50
अन्य10,000 – 20,000
कुल10,510 – 22,580
बाकी खर्चा
1बिजली का खर्चा1000 – 2000
2रेंट3000 – 20,000
3टेलीफोन चार्ज750 – 1000
4अन्य खर्चा1000 – 1500
5पानी का खर्चा250 – 300
कुल6000 – 24,800
स्टाफ
स्टाफनंबरसैलरी (हर व्यक्ति – हर महीने)
ब्यूटीशन36000 – 18,000
हेल्पर25000 – 8,000
मैनेजर (यदि आवश्यक हो तो)115,000 – 20,000
कुल26,000 – 46,000
पूरे बिजनेस का खर्चा66,310 – 2,57,380

ब्यूटीशियन कितने प्रकार के होते हैं?

ब्यूटीशियन बहुत प्रकार के होते हैं आप तमाम प्रकार के काम करते हैं जो आपको खूबसूरत दिखने में मदद करती हैं इसमें हेयर स्टाइलिश से लेकर Nail स्टाइलिस्ट तक की सारी प्रक्रियाएं आती हैं –

हेयर स्टाइलिस्ट
वेडिंग स्टाइलिस्ट
ब्यूटीशियन
कॉस्मेटोलॉजिस्ट
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट
नेल टेक्निशियन
ड्रामा मेकअप
ब्यूटी मेकअप
सेलिब्रिटी मेकअप और शादियों में बालों का स्टाइल करना
मसाज इत्यादि

ब्यूटीशियन पार्लर में मेकअप के साथ-साथ अन्य काम भी किए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • चेहरे की मालिश
  • पेडीक्योर हेयरकट क्लीन अप वैक्सिंग
  • थ्रेडिंग फेशियल फेस पैक
  • सिर की मालिश
  • शरीर की मालिश
  • बाल शैली
  • बालों का रंग
  • काट रहा है
  • रोलर बैठना
  • आइब्राउ
  • नाखून
  • मेहँदी

ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए १० श्रेष्ठ संस्थान

1. इंटरनेशनल वीमेन पॉलिटेक्निक ( आई.डब्ल्यू.पी)

2. लैक्मे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

3. शहनाज़ हर्बल विमेंस वर्ल्ड इंटरनेशनल

4. वी.एल. सी. सी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी , हेल्थ एंड मनेजमेंट (दिल्ली)

5. जुड़ी ब्यूटी एकैडमी

6. पाइवोट पॉइंट ब्यूटी स्कूल

7. विद्या टिकरी (न्यू दिल्ली)

8. अम्बिका पिल्लई (कोची, नई दिल्ली और त्रिवेंद्रम)

9. ISAS इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल

10. LTA स्कूल ऑफ़ ब्यूटी ( अंधेरी , अहमदाबाद , भोपाल )

ब्यूटीशियन की सैलरी क्या है?

इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में हर महीने ₹ 15,000 से ₹20,000 तक की कमाई की जा सकती है।

यदि आपकी पार्लर महिलाओं की पहचान में आ जाए तो आप महीने का 50 से 60000 आसानी से कमा सकते हैं।

यदि आप यह कोर्स करने के बाद किसी अन्य ब्यूटी पार्लर में नौकरी करते हैं तो आपको महीने की 10 से ₹20000 सैलरी प्राप्त होती हैं।

अपना पार्लर खोलने पर आप महीने के 80 से 90000 आसानी से कमा सकते हैं

अभी बदलते हुए वक्त के अनुसार मेकअप की डिमांड बढ़ती जा रही है जिसके कारण ब्यूटी पार्लर काफी लंबे समय तक आसानी से चलेगा।

Document Required

यदि आप ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

  1. Institute Registration Certificate if any.
  2. Director Aadhar Card.
  3.  Passport size photos(2 Photo).
  4. Director Qualification Certificate.
  5. Franchise Form with all information.
  6. Center Franchise One time Service Fee.
Topics for Beauty Therapy Course
Hair Spa & Hair Treatments         Straightening
PermKeratin
Hair Art & Bridal Hair Styling & Men’s Hair Cuts  Creative Haircuts and Colouring
Blow drying and Heat styling      Grey Coverage
Root Touch-upSGrooming
Hygiene & SafetyNail Structure
Cleansing & Toning exercise       Exfoliation & Extraction & Massage and Facial Procedure
Anti-pigmentation treatmentHands & Feet massage

Parlour Course in Hindi FAQ

ब्यूटी पार्लर कोर्स कैसे करें?

ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए आपके पास ब्यूटी प्रोडक्ट की जानकारियां अच्छे से होनी चाहिए पिटीशन में आपको इंटरेस्ट होना चाहिए।

एक ब्यूटी पार्लर खोलने में कितनी खर्च आता है?

यदि आप एक नया पार्लर खोलना चाहते हैं तो आपको स्टार्टिंग में 3 से 4 लख रुपए खर्च लगेंगे।

ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

यदि आप एक अच्छा ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो आपके पास दसवीं तथा 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए।

एक ब्यूटीशियन को कितनी सैलरी मिलती है?

एक ब्यूटीशियन को मिनिमम 30 से ₹40000 सैलरी मिलती हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट पर आपको पार्लर कोर्स की जानकारी हिंदी में दी जाएगी ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है कैसे किया जाता है कैसे करना है सारी बातें आपको इस पोस्ट पर बताई गई है कोर्स के बाद सैलरी कितनी दी जाएगी उसकी भी जानकारियां दी गई हैं।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें

Leave a Comment