ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ? Beauty Parlour Course in Hindi 

Beautician course in hindi – ब्यूटीशियन कोर्स यानी जिससे हम मेकअप करवाते हैं उन्हें हम ब्यूटीशियन कहते हैं Makeup करने के लिए कोर्स किया जाता है जिससे आप किसी का भी अच्छी तरीके से मेकअप कर सकते हैं जब हम किसी शादी पार्टी या पारिवारिक समारोह में जाते हैं तो हम अपने घर किसी ब्यूटीशियन को बुलाते हैं जिसके द्वारा हम अपना मेकअप करवाते हैं इसके लिए वह हमसे काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं।

ब्यूटीशियन का कोर्स काफी आसान होता है यदि आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर लेते हो तो आप घर बैठे आसानी से अपनी जीविका चला सकते हो यह कोर्स आमतौर पर महिलाओं के लिए होता है परंतु पुरुष भी इस कोर्स को करते हैं।

क्योंकि अच्छा दिखने सिर्फ महिलाओं के लिए तो नहीं पुरुष भी अच्छा दिख सकते हैं इसलिए मेकअप कोई भी कर सकता है इस पर किसी का अधिकार नहीं है आज के युग में सभी सुंदर और आकर्षक दिखना सब चाहते हैं।

इस आधुनिक युग में कई लोगों की रुचि होती है कि वह ब्यूटीशियन बने तो आप इस पोस्ट के माध्यम से जानोगे की ब्यूटीशियन का कोर्स क्या है फीस योग्यता और आपको सारी जानकारी इस पोस्ट पर दी गई है पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं।

Table of Contents

ब्यूटीशियन किसे कहते हैं

ब्यूटीशियन कोई महिला या पुरुष जो आपके हिसाब से आपके चेहरे को सुंदर बनाता है यदि सरल भाषा में कहा जाए वह व्यक्ति जो आपको आकर्षक और अच्छा लुक देता है। ब्यूटीशियन आपको ब्यूटी पार्लर में ही मिलते हैं कुछ ब्यूटीशियन आपको होम सर्विस भी देते हैं जिससे आप घर बैठे उन्हें बुलाकर अपना मेकअप करवा सकते हैं।

आज के इस 21st सेंचुरी में हर एक व्यक्ति अच्छा और खूबसूरत दिखना चाहता है वे सभी ब्यूटीशियन के पास जाकर अपने चेहरे को आकर्षक बनाते हैं मेकअप दो या तीन दिनों तक ही रहता है यह आपको परमानेंट सुंदर नहीं बनता।

फिल्म इंडस्ट्री टीवी इंडस्ट्री जैसे जगह पर हम जिन्हे टीवी में देखते हैं वह इतनी खूबसूरत क्यों लगाते हैं यह आपने भी कभी सोचा होगा वह इतनी खूबसूरत खुद को ब्यूटीशियन द्वारा मेकअप करवाने के बाद लगते हैं।

ब्यूटीशियन बनना काफी आसान है उसके लिए आपको चुनिंदा कोर्स करने होते हैं ब्यूटीशियन का काम केवल फेस मेकअप नहीं होता इसके अलावा भी बहुत सारे काम होते हैं जो ब्यूटी पार्लर में किए जाते हैं।

आप भी कभी ब्यूटी पार्लर गए होंगे तो आप जानती होंगे कि वहां बहुत सारे काम किए जाते हैं और महिलाएं या पुरुष मेकअप करने का काफी ज्यादा चार्ज करती हैं।

अनेक कार्य होते हैं जैसे फेस मसाज मैनीक्योर पेडीक्योर हेयरकट आदि बहुत सारे कार्य होते हैं अभी तो लोग नेल आर्ट भी करवाते हैं नल कट भी ब्यूटी पार्लर में जाकर करवाते हैं तो चलिए जानते हैं ब्यूटी पार्लर में मेकअप के अलावा और कौन-कौन से कम किए जाते हैं।

  1. फेस मसाज
  2. पेडीक्योर
  3. हेयरकट
  4. वैक्सिंग
  5. थ्रेडिंग
  6. फेशियल
  7. फेस पैक
  8. हेड मसाज
  9. बॉडी मसाज
  10. हेयर स्टाइल
  11. हेयर कलर
  12. कटिंग
  13. रोलर सिटिंग
  14. आइब्रो
  15. नेल
  16. मेहंदी
  17. Threading
  18. Wax
  19. मेनिक्योर
  20. कॉस्मेटोलॉजी 

ब्यूटिशियन बनने की योगयता

एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं की जरूरत नहीं होती लेकिन यदि आप पढ़ी-लिखे होंगे तो आपको बातें जल्दी समझ जाएंगे

शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा 12वीं पास विद्यार्थी आसानी से ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

जो विद्यार्थी ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहता है उसे मेकअप की थोड़ी जानकारी होनी आवश्यक हैं।

यदि आयु सीमा की बात करें तो आप किसी भी आयु में यह कोर्स कर सकते हैं।

यह कोर्स सीखने के लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाकर जानकारियां लेनी होती हैं।

ब्यूटीशियन बनने के लिए न केवल मेकअप करना जरूरी है बल्कि आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस अच्छा दिखने और अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाना आना चाहिए।

आपकी हाफ हाउस से पता चलता है कि आप किस प्रकार के ब्यूटीशियन हैं।

आप घर बैठे भी ब्यूटीशियन का कोर्स ऑनलाइन माध्यम से सीख सकते हैं।

ब्यूटीशियन का कोर्स कैसे करें?

बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि ब्यूटीशियन का कोर्स कैसे करें यह कोर्स कम से कम 3 महीने का 6 महीने का या फिर अधिकतम एक साल का होता है यदि आप एडवांस लेवल का कोर्स सीखने हैं तो आपको उसके लिए एक साल का समय देना होता है।

एक साल के बाद आप एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन जाते हैं ब्यूटी पार्लर में न केवल आपको सिखाया जाता है परंतु आपको लोगों का मेकअप करना भी पड़ता है जिससे आप आसानी से कार्यों को सीखते हैं।

शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर लगातार खुलती जा रहे हैं यदि आप अभी ब्यूटीशियन बनते हैं तो आगे चलकर आप एक अच्छा प्रोफेशन स्टार्ट कर सकते हैं।

इसमें आपको सक्सेस मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि लगातार लोगों के डिमांड बढ़ रहे हैं वह अपना मेकअप करवाने ब्यूटी पार्लर महीने में दो बार अवश्य जाते हैं इस प्रकार आपके कार्य मिलते रहेंगे।

ब्यूटीशियन कोर्स में एडमिशन लीजिए

सबसे पहले आपको किसी अच्छे ब्यूटीशियन इंस्टिट्यूट में या ब्यूटी पार्लर में एडमिशन लेना होगा एडमिशन लेने के बाद आपको सारी प्रक्रियाएं समझ में आ जाएगी कि वह कोर्स कितने समय का है और कितने वक्त में आप एक अच्छा ब्यूटीशियन बन सकते हैं और वहां पर आपको क्या-क्या सिखाया जाएगा

ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस क्या है

जिस प्रकार पढ़ाई करने के लिए सिलेबस होता है उसी प्रकार इस कोर्स को सीखने के लिए भी सिलेबस होता है आप किसी भी एक क्षेत्र में ब्यूटीशियन बन सकते हो ब्यूटीशियन के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य होते हैं जिसे करना होता है।

नीचे दिए गए सारणी में आपको बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर में क्या-क्या काम किया जाता है और यह आपका सिलेबस है जिसके आधार पर आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हो। ब्यूटीशियन के अंतर्गत कौन से सिलेबस पढ़ाए जाते हैं।

  • स्किन केयर
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलरिंग
  • हेयर केयर
  • बेसिक मेकअप
  • एडवांस मेकअप
  • पेडीक्योर/ मेनिक्योर
  • कॉस्मेटोलॉजी
  • फेशियल
  • ब्लीचिंग
  • स्किन एनाटॉमी
  • मेहंदी डिजाइन

– यह सभी कार्य ब्यूटी पार्लर में किए जाते हैं जिससे आप सीख कर इनमें से किसी भी एक कार्य को अगर आप सीखते हो तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

स्किन केयर – स्किन केयर आपको यह सिखाया जाता है कि मेकअप से पहले फेस में क्या-क्या लगाना चाहिए जिससे स्किन अच्छी हो सके और आप नाइट स्क्रीन केयर मॉर्निंग स्किन केयर दोनों कैसे कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाती है इसमें आपको फेशियल करना भी सिखाया जाता हैं।

हेयर स्टाइल – हेयरस्टाइल काफी ज्यादा डिमांड में है आप किस तरीके से हेयर को तै करोगे वह सिखाया जाता है आजकल नए-नए तरीके हेयर स्टाइल बनाए जाते हैं इसके बारे में आपको आपके कोर्स के दौरान सिखाया जाता हैं।

हेयर कलरिंग – बहुत से लोग अपने हेयर को कलरिंग करवाते हैं इसमें बालों के कुछ हिस्सों को अलग रंग किया जाता है उसे करने की भी एक प्रक्रिया होती है जिसे बेसिक से लेकर एडवांस तक आपको कोर्स के दौरान समझाया जाता हैं।

हेयर केयर – बाल उन्हें संभालना भी पड़ता है यदि कोई व्यक्ति पार्लर में करे करवाने आता है तो उसके लिए आपको उसे ट्रीटमेंट करना होता है मालूम है अनेक प्रकार के तेल क्रीम वॉश शैंपू आदि लगाने पड़ते हैं इन सभी के बारे में आपको बताया जाता है इस प्रक्रिया में

बेसिक मेकअप – मेकअप दो प्रकार के होते हैं बेसिक मेकअप और एडवांस मेकअप बेसिक मेकअप जब हम किसी पार्टी में जाते हैं और हम किसी भी कार्य के लिए जाते हैं तो हमें न्यूड या को मेकअप चाहिए होता है तो इसमें हम बेसिक मेकअप करते हैं ज्यादा फाउंडेशन या हाइलाइटर आदि का प्रयोग नहीं करते उसे कहते हैं बेसिक मेकअप

एडवांस मेकअप – एडवांस मेकअप जिसमें फाउंडेशन प्राइमर हाइलाइटर ब्लड आदि सभी मेकअप के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है यह अधिकतर bride करवाती हैं। चेहरा सबसे नाजुक होता है उसे पर किसी भी प्रकार का एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते इसीलिए आपको सारी जानकारी बारीकी से समझे जाती है ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

पेडीक्योर/ मेनिक्योर – मैनीक्योर पेडीक्योर इसमें आपके नाखूनों की सफाई की जाती है हाथ और पैर के नाखूनों को साफ किया जाता है हाथ और पैर की उंगलियों को अच्छी तरीके से साफ करना सिखाया जाता हैं।

कॉस्मेटोलॉजी – कॉस्मेटोलॉजी इसके अंदर कॉस्मेटिक की सारी जानकारी दी जाती हैं।

फेशियल – फेशियल जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि फेस वॉश करना इसमें आपको सिखाया जाता है की फेशियल कैसे किया जाता हैं।

मेहंदी डिजाइन – महिलाएं शादी से पहले अपने हाथों में मेहंदी लगाती है वह चाहती है कि वह एक अच्छा डिजाइन अपने हाथों में लगे इसके लिए भी वह ब्यूटी पार्लर जाती हैं इसमें आपको सिखाया जाता है कि आप अनेक प्रकार के डिजाइन किस तरीके से बना सकते हैं और अपने ग्राहकों को कैसे खुश कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन के कोर्स के दौरान आपको यह समझाया जाता है कि जो आपके पास आपकी ग्राहक बनकर आए आप उन्हें किस तरीके से संतुष्ट करें उन्हें आपका मेकअप पसंद आना चाहिए और आप उनके ऊपर जो प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं वे सही होनी चाहिए उनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होना चाहिए यह सारी जानकारी आपको कोर्स के दौरान सिखाई जाती है क्योंकि किसी भी प्रकार के गड़बड़ होने पर आप पर करवाई भी हो सकता हैं।

ब्यूटीशियन कितने प्रकार के होते हैं

ब्यूटीशियन बहुत प्रकार के होते हैं आप इनमें से किसी भी एक स्टाइलिश भी बन सकते हैं बहुत से लोग कई साथ बहुत सारे कार्य कर लेते हैं और कुछ स्पेशल स्टाइलिस्ट होते हैं जो केवल किसी एक कार्य में ही सुपरहिट होते हैं पिटीशन के प्रकार के बारे में आपको नीचे बताया गया हैं।

  • हेयर स्टाइलिस्ट
  • वेडिंग स्टाइलिस्ट
  • ब्यूटीशियन
  • कॉस्मेटोलॉजिस्ट
  • सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट
  • नेल टेक्निशियन
  • नेल आर्टिस्ट
  • मेहदी आर्टिस्ट

ब्यूटीशियन कोर्स हेतु बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन से हैं

इंडिया में बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जहां पर ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं आज के इस युग में आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कोर्स सिखाया जाता है और आपको डिग्री दी जाती है यदि आप चाहे तो आप अपने घर की आस-पास किसी भी ब्यूटी पार्लर छोटी-मोटी ब्यूटी पार्लर से भी ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

यदि आप किसी बेस्ट इंस्टीट्यूट से कोर्स करते हैं तो आपको आगे अच्छी नौकरी मिलने का चांस होता है और आप आगे चलकर अपना एक ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते हैं।

भारत के कुछ ब्यूटीशियन कोर्स के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट के नाम –

  • शहनाज हुसैन ब्यूटी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • आश्मीन मुंजाल स्टार सलून अकैडमी, दिल्ली
  • एकेडमी ऑफ हेयर स्टाइलिंग, मुंबई
  • काया स्किन क्लिनिक, दिल्ली
  • अविनाशीलिंगम यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, कोयंबटूर।
  • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Meribindiya International Academy
  • शगुन ब्यूटी अकादमी, मुंबई | Shagun Beauty School
  • जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता | GPRS Studio, West Bengal
  • वीएलसीसी प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली | VLCC Training Institute
  • लेक्मे एकेडमी, दिल्ली | Lakme Academy
  • इमक्स ब्यूटी और वैलनेस

यह है भारत के चुनिंदा ब्यूटीशियन इंस्टिट्यूट जहां पर आप 6 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स सिखाया जाता है यहां से कोर्स करने के बाद आप एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनाकर अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं और ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स की फीस क्या है

किसी भी इंस्टिट्यूट में यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स सीखने जाएंगे तो आपको फीस देनी पड़ती है बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जो आपको कम फीस में भी ब्यूटीशियन सीख सकते हैं।

यदि नॉर्मल इंस्टिट्यूट जो आपको 3 महीने में ब्यूटीशियन का कोर्स सीखते हैं उनकी फीस की बात करें तो आपको ₹25000 से लेकर ₹30000 फीस भरनी पड़ती है यदि आप यह कोर्स 6 महीने या 1 साल के लिए करते हैं तो उसके लिए फीस ₹50000 से लेकर ₹1 लाख तक होती है जिसमें आपको पूरी सिलेबस सिखाई जाती है और पूरी जानकारी बारीकी से दी जाती है।

सरकारी तथा प्राइवेट दोनों इंस्टिट्यूट होते हैं यदि आप गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से कोर्स करते हैं तो 3 महीने की फीस ₹10000 से लेकर ₹15000 के आसपास होती है वहीं अगर आप 6 महीने या 1 साल के लिए कोर्स करते हो जो की फुल टाइम होता है उसमें आपको है40 से ₹50000 लगते हैं।

प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से दुगनी होती हैं।

ब्यूटीशियन में बेस्ट करियर स्कोप क्या है

  • करियर इस क्षेत्र में आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं।
  • आप अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर खोलकर लोगों को सजाने संवारने का कार्य कर सकती हैं।
  • न केवल आप ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने के बाद मेकअप करके काम सकती है बल्कि अन्य लोगों को मेकअप सीख कर भी आप आसानी से कमा सकते हैं।
  • किसी भी बड़े ब्यूटी पार्लर में आप जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकती हैं।
  • आप ऑनलाइन जैसे यूट्यूब का प्रयोग करके ऑनलाइन माध्यम से भी ब्यूटीशियन कोर्स अन्य लोगों को सिखा सकती हैं।
  • यदि आपके पास इनकम है तो आप अपना ब्यूटीशियन स्कूल खोलकर भी बच्चों को इसकी नॉलेज दे सकती है और अच्छी इनकम हासिल कर सकती हैं।
  • विदेश में ब्यूटीशियन की काफी ज्यादा डिमांड होती है अभी आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से या कोर्स किया है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन की सैलरी क्या है

चलिए जानते हैं कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद यदि आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपको साल आना या महीने में कितनी सैलरी मिलेगी किसी भी अच्छी कंपनी में यदि आप नौकरी करते हो तो आपको स्टार्टिंग सैलेरी ₹10000 से ₹20000 तक मिलेगी.

यदि आप किसी छोटे-मोटे पार्लर में नौकरी करेंगे तो आपको महीने का 12000 से 13000 रुपए सैलरी के रूप में दिया जाएगा

और आप अगर अपना ब्यूटी पार्लर खोलने हैं तो आप महीने का 50 से 60000 प्रॉफिट ऑन कर सकते हैं।

यदि आप यूट्यूब वीडियो बनाकर कमाना चाहते हैं तो आप इसके माध्यम से भी आसानी से 20 ₹30000 घर बैठे कमा सकते हैं।

एक ब्राइड मेकअप करने का आप 10 से 15000 रुपए चार्ज कर सकती हैं।

कहीं नौकरी करने से अच्छा है आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलें इसमें आपको ज्यादा मुनाफा होगा और आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ चुकी है हर एक फंक्शन में एक आर्टिस्ट की आवश्यकता तो होती ही हैं।

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें

कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो प्राइवेट इंस्टिट्यूट में ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए सक्षम नहीं हो पाए इस महंगाई के दौर में फीस के रूप में बहुत बड़ी रकम मांगी जाती है जिससे वह नहीं दे पाए इसके लिए बेस्ट सरकारी ब्यूटीशियन इंस्टिट्यूट में कोर्स कर सकते हैं।

इन ब्यूटी पार्लर में आप कम फीस में एक अच्छा कोर्स कर सकते हैं।

या मुहिम सरकार द्वारा निकाली गई है कि हर बच्चे को हर शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया जाए।

सरकार द्वारा ब्यूटी पार्लर कोर्सेस में पढ़ाने वाले विषय

गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी में लेटेस्ट एडवांस लेवल का कोर्स सीखाया जाता है।

  1. फेशियल मसाज
  2. हेयर स्ट्रक्चर, शैंपू/ डीप कंडीशनिंग
  3. हेड मसाज
  4. टेंपरेरी रिमूवल ऑफ सुपरफ्लुअस हेयर
  5. आईब्रो शेपिंग, ब्लीचिंग
  6. बेसिक पेडिक्योर & मैनीक्योर
  7. हर्बल ब्यूटी केयर
  8. थर्मल हेयर स्टाइलिंग, हेयरकट, इलेक्ट्रोलॉजी
  9. मेकअप टेक्नीक्स
  10. साड़ी & दुपट्टा ड्रेपिंग
  11. नेल आर्ट
  12. सालोन मेनेजमेंट
  13. स्किन एनाटॉमी, टाइप्स, स्किन एनालिसिस
  14. हेयर एनाटॉमी
  15. सेफ्टी मेनेजमेंट

इन कोर्स में आपको A टू Z पूरी बातें बताई जाती है और सिखाई जाती हैं इन्हें आपको न केवल थ्योरी नॉलेज दिया जाता है बल्कि प्रेक्टिकल करके भी दिखाया जाता है और अंत में आपको प्रैक्टिकल खुद से करना होता है।

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी

  • ALL PMKVY Academy
  • NGO 

Government Approved Private Academy

  • Meribindiya International Academy
    • कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472
    • मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301
  • VLCC Institute, Delhi
    • कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827
    • एड्रेस: दिल्ली
  • Lakme Academy, delhi
    • कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827
    • एड्रेस- दिल्ली
  • Orane Institute, Delhi
    • कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827
    • एड्रेस: दिल्ली
  • shahnaz husain beauty academy
    • कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827
    • एड्रेस: दिल्ली

ब्यूटीशियन के कोर्स में क्या सिखाया जाता है

यह जानना सबसे अहम है कि ब्यूटीशियन के कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए तो सबसे पहले आपको त्वचा की एनाटॉमी फिजियोलॉजी आइब्रो बनाना मेडिकेयर पेडीक्योर जैसी नॉर्मल और बेसिक बातें बताई जाती है उसके बाद आपको कुछ हेल्दी टिप्स दिए जाते हैं जिससे आप जानकारी ले

  1. यह सभी सीखने के बाद आपको आगे एडवांस्ड लेवल का मेकअप सिखाया जाएगा इसमें आपको बताया जाएगा कि मेकअप कैसे किया जाता है कि-किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है और कौन-कौन से प्रोडक्ट को कब इस्तेमाल करना हैं।
  2. इसके बाद आपको समझाया जाता है कि थ्रेडिंग कैसे करते हैं कस्टमोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी जाती है इसी तरीके से धीरे-धीरे आपको मेकअप के बारे में जानकारियां दी जाती हैं।
  3. आपको यह भी सिखाया जाता है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे किस तरीके से सुधर जाएगा
  4. मेकअप आप एडवांस लेवल तक सीख लेते हो तो उसके बाद आपको हेयर स्टाइल के बारे में जानकारी दी जाती है कई प्रकार के हेयर स्टाइल बनाना आपको सिखाया जाता हैं।
  5. सबसे इंपोर्टेंट होता है ब्राइडल मेकअप करना इसमें आपको ब्राइट की हेयर स्टाइल फेस मेकअप एडवांस लेवल में करना होता है और यह मेकअप उनके अनुसार बताए गए निर्देश अनुसार किया जाता हैं।
  6. हेयर स्टाइल की जानकारी पूरी हो जाने के बाद आपको नेल आर्ट के बारे में सिखाया जाता है कि किस तरीके से आप नेल डिजाइन कर सकते हो।
  7. इस तरीके से आपको धीरे-धीरे सारी बातों की जानकारी एक ही फील्ड में दी जाती हैं।

कॉस्मेटोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्सेज

Course Name Institute Name Time Duration fees
Certificate in Cosmetologyपंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय, आदि4 महीने20,000 रूपये
Certificate Course in Professional Make-upहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Basic Beautyहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Basic Hair Designingहेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड वेलनेस2 महीने10,000 रूपये
Certificate Course in Artistry Makeupआईएसएएस, जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी 2 महीने10,000 रूपये

कॉस्मेटोलॉजी के लिए टॉप कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज

कोर्सेजविश्वविद्यालयों
Bachelors in Beauty Practitionerयूनिवर्सिटी कॉलेज बर्मिंघम
Associate of Arts in Cosmetology (Laney College)पेराल्टा कम्युनिटी कॉलेज
Diploma in Cosmetic Technology and Managementडरहम कॉलेज
Certificate of Achievement in Estheticianगोल्डन वेस्ट कॉलेज
Diploma in Hair Stylist – Fast Trackसेंट क्लेयर कॉलेज
Diploma in Estheticianएप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी के शताब्दी कॉलेज
Ontario College Diploma in Hair Stylingजॉर्जियाई कॉलेज
Ontario College Diploma in Media and Makeup for the Creative Artsशेरिडन कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Basic Technical Certificate – Nail Technologyइडाहो स्टेट यूनिवर्सिटी
Associate of Applied Science in Cosmetology Operatorपालो ऑल्टो कॉलेज (अलामो कॉलेज)

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 

ब्यूटी पार्लर के लिए सही जगह का चुनाव

यदि आप एक नया ब्यूटी पार्लर खोलने हो तो आपको एक अच्छे जगह का चुनाव करना काफी ज्यादा जरूरी है जहां पर आपका बिजनेस चल सके –

ब्यूटी पार्लर या लड़कियों के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है तो इसलिए आप उसे जगह का चुनाव करें जहां पर कोई भी गर्ल हॉस्टल हो गर्ल्स कॉलेज हो या अत्यधिक महिलाएं आती जाती हो ऐसे स्थान पर ही अपना पार्लर खोलें

सबसे पहले अपने पार्लर में काम समान और कम खर्चे से स्टार्ट करें यदि अत्यधिक ग्राहक आए तभी अपने समाज और अपने दुकान में ज्यादा इन्वेस्ट करना शुरू करें

ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट हमेशा A1 क्वालिटी के होने चाहिए

शुरुआत में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप उनसे कम fees या पैसे चार्ज करें

यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में ब्यूटी पार्लर खोलने हो तो अभी आपको ज्यादा मुनाफा होगा।

ब्यूटी पार्लर में कौन कौन सा सामान लगता है

यदि आप अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो कुछ अहम बातें जो आपको ध्यान में रखनी होगी की ब्यूटी पार्लर कहां खोले कैसे खोलें और क्या-क्या सामान की आवश्यकता होगी सारी जानकारी नीचे बताई गई है।

अपना एक ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको यह सभी उपकरण की आवश्यकता होगी

  • फेशियल चेयर
  • हेयर कटिंग मशीन
  • फेशियल बेड
  • हेयर ड्रायर
  • बॉडी मसाजर
  • हेड सटीमर
  • फेशियल सटीमर
  • स्टरलाइजर
  • गैल्वेनिक मशीन
  • हाई फ्रीक्वेंसी मशीन
  • शैंपू वॉश यूनिट
  • फुट स्पा
  • हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन
  • ड्रेसिंग टेबल
  • बड़े साइज का दर्पण
  • रोटेटिंग चेयर
  • इंटीरियर फर्नीचर
  • फ्रिज

ब्यूटी पार्लर का सामान की लिस्ट

  • हेयर शैंपू
  • हेयर डाई
  • फेस क्रीम
  • फेस लोशन
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • एसीटोन
  • हेयर रिमूविंग वैक्स
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर जेल
  • परमिंग लोशन
  • स्पंज कॉटन
  • सभी साइज के तौलिए
  • सर्जिकल ग्लव्स

ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है FAQ

ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है?

ब्यूटीशियन कोर्स जिसमें आपको सिखाया जाता है कि आप दूसरों को सुंदर कैसे बना सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स कितने दिनों का होता है?

ब्यूटीशियन कोर्स 3 महीने 6 महीने और 1 साल का होता हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी होती है?

सरकारी तथा प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग होती है अनुमान के तौर पर प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस 15 से ₹30000 होती है और सरकारी इंस्टीट्यूट की फीस 7 से ₹10000 होती हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या?

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की मांग नहीं होती परंतु यदि आप 10वीं तथा 12वीं पास है तो आप इसके लिए सक्षम हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है ब्यूटीशियन कोर्स किसे कहते हैं सारी जानकारियां आपको दी गई है, एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए योग्यताएं क्या-क्या है कोर्स कैसे करें ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए क्या-क्या सिलेबस होता है सारी बातें आपको पोस्ट पर बताई गई है आपके यहां पर बेस्ट इंस्टीट्यूट के नाम भी बताए गए हैं जहां से आप आसानी से ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितनी फीस लगेगी उसके बारे में भी जानकारी दी गई है ब्यूटीशियन कोर्स कंप्लीट करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है उनके बारे में बताया गया है कुछ सरकारी ब्यूटी पार्लर के नाम भी आपको बताए गए हैं जहां से आप आसानी से या कोर्स सीख सकते हैं और आपको यह भी बताया गया है कि आप यदि ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ अहम बातें हैं जिनकी जानकारी होनी चाहिए

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल पर अन्य जानकारी के लिए सर्च करें

Leave a Comment