बैंक से Personal Loan कैसे ले । बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका

बैंक से Personal Loan कैसे ले – दोस्तों यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाह रहे हैं या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है आज के इस युग में आपको सभी बैंकों द्वारा सुनिश्चित राशि का पर्सनल लोन दिया जाता है तो चलिए जानते हैं पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या हैं।

पर्सनल लोन लेना काफी आसान है। जब हमें पैसे की जरूरत होती है तो बैंक हमारी मदद करता है जब आपको पैसे की जरूरत हो और आपके मित्र नजदीक के रिश्तेदार या परिवार जनों के पास आप जाते हैं तो इस घड़ी में अगर कोई मदद ना करें तो बैंक हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहता हैं।

Table of Contents

पर्सनल लोन क्या है?

बैंक न केवल धन जमा करने के लिए होता है परंतु आपकी मुसीबत में बैंक आपको धन भी देता हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी खास कारण का होना आवश्यक नहीं हैं।

सरल शब्दों में समझा जाए तो पर्सनल लोन का अर्थ है अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए हम बैंक से ऋण के तौर पर राशि लेते हैं।

पर्सनल लोन का उपयोग आप स्वेच्छा से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर सकते हैं परंतु यदि आप कोई और प्रकार का लोन लेते हो तो उसमें आपको जो मुख्य उद्देश्य है केवल उसी की पूर्ति के लिए आपको अपनी राशि का प्रयोग करना है जैसे कार लोन इससे आपको कार ही खरीदना होगा, घर के लिए लोन तो उसे राशि से आपको केवल घर ही खरीदना होगा, पर्सनल लोन के अंतर्गत आप अपनी ज़रूरतें जैसे घर बनाना, शादी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी, आदि घरेलू उपयोग खरीदना आदि कर सकते हैं।

सभी बैंक के अन्य अन्य राशि के आधार पर पर्सनल लोन ग्राहकों को मुहैया करवाती है और प्रत्येक राशि पर एक निश्चित प्रतिशत का ब्याज लेती है वह बैंक के ऊपर निर्भर करता है आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हो उसे बैंक के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और उसे बैंक में आपका खाता होना आवश्यक है जिससे कि बैंक का अपने ग्राहकों के ऊपर विश्वास हो सके।

बैंक से पर्सनल लोन के लिए मुख्य जानकारी

न्यूनतम आयु18 वर्ष से 21 वर्ष
अधिकतम आयु55 वर्ष से 65 वर्ष
ब्याज दर10 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत लेकर
समय अवधि1 साल से लेकर 5 साल तक
क्रेडिट स्कोर750 या इससे ऊपर
प्रोसेसिंग शुल्कलोन की राशि पर बैंक के नियम अनुसार
सर्विस शुल्कप्रोसेसिंग शुल्क पर 18 प्रतिशत के अनुसार
जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड
पहचान के लिए दस्तावेजआधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ मनरेगा कार्ड
निवास के लिए दस्तावेजनिवास प्रमाण पत्र/ बिजली या पानी या गैस का बिल
गारंटीलोन की समान धनराशि की कीमत की

पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

लोन देने से पहले बैंक पूरी तरीके से जांच परताल करती हैं। उसके बाद ही बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देती है और इसके लिए बहुत सारी दस्तावेज भी बैंक में जमा करने होते हैं उन दस्तावेजों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

यदि आपने कोई सपना देखा है और उसे सपने को पूरे करने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता है तो आपके सपने को पूरा करने के लिए बैंक आपकी पूरी मदद करता है.

For Age Proof

  • driving license
  • Birth certificate
  • life insurance policy
  • PAN card
  • Passport
  • school leaving Certificate.

For Identity Proof

  • Voter ID Card
  • Passport
  • driving license
  • Aadhar card
  • PAN card

For Proof of Residence

  • bank details
  • property registration document
  • property tax receipt
  • Voter ID Card

*Application
* Two passport size photographs.

If you go to apply for a loan from the bank, then it is very important to take all these documents with you. The documents will help you to fill the form at the bank and recheck all the documents asked by the bank.

  • पहचान का प्रमाण ( आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट) 
  • आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर 

यदि आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी जरूरी कागजात होने चाहिए पर्सनल लोन लेने के वक्त इन सभी जरूरी कागजात की मांग बैंक द्वारा की जाती हैं।

Bank Personal Loan Some Important Information

यदि आप आइसीआइसीआइ बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो यह जरूरी इनफॉरमेशन जानना जरूरी है इसी प्रकार हर बैंक का अपना डाटा और इनफॉरमेशन होता है –

Bank Name – ICICI Bank
Loan Type – Personal Loan
Loan amount – 50 thousand – 25 lakh Interest rate – 10.50% – 19%
Processing fee – 2.50%
Loan Tenure – 1 to 6 years
Age Span – 23 Years
Pay EMI – ₹ 20,000
Loan Process – Online or Offline.
CIBIL Score – 750.
Official website – www.icicibank.com.

How to calculate Personal Loan EMI?

नीचे दिए गए फार्मूला के माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन एमी कैलकुलेट कर सकते हैं और आप यदि भी लोन लो सभी बैंकों की ईएमआई को कैलकुलेट करें जहां आपको कम लगे आप इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें।

E = P x R x [(1 + R) ^ N] / [(1 + R) ^ N-1]

Where,

P = Principal or your loan amount,

R = rate of interest, and

N = loan tenure.

You can easily calculate your EMI online on Dial bank’s website, you don’t need to pay any fee in the process of calculation, you can calculate for free. And can also easily compare with all the banks.

पर्सनल लोन हेतु पात्रता मानदंड

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यताएं मांगी जाती है आपको बैंक द्वारा दिए गए निर्देशों शर्तों का पालन करना होगा

  • सबसे पहले यदि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको बैंक का ग्राहक होना आवश्यक हैं।
  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • मासिक वेतन 15000 से कम नहीं होना चाहिए।
    • यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपकी वेतन 15000 से कम नहीं होनी चाहिए।
    • यदि आप बिजनेसमैन है तो आपकी मंथली इनकम 18000 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए।
  • और मांगे गैस सारे कागजात आपके पास होने चाहिए।

पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Bank Personal Loan Application Process

To take a loan from Bank, it is very important to follow two procedures, you can easily take a loan using either of the two procedures, here you can get a loan through online and offline, online at your home Sitting on the official website, fill the form and get the loan, in the same way, in the offline process, you can talk to the bank manager and submit the necessary documents by filling the form with the information given by them and after the completion of your process, the loan will be received.

  • Online Application
  • Offline Application

How to apply online –

Friends, by following this step, you can apply for online loan, read the steps given below carefully.

  1. First of all open the Google browser of your mobile or laptop.
  2. Find the official website of Bank of India.
  3. After opening the website, click on the option of personal loan. Choose the scheme as per your choice.
  4. After completing the registration process by filling your basic details documents etc click on submit button.
  5. After some time you will be contacted by the bank employee
  6. The loan will be approved only after all the information given by you is correct.
  7. Your chosen amount will be sent to your bank account within a few days.

How to apply offline –

Friends, you can apply for offline loan by following the steps given below, read all the things carefully.

  1. To apply offline, you have to visit the branch of your bank account.
  2. Must carry the above mentioned documents with you (both original and photocopies)
  3. Get loan related information by contacting the bank manager
  4. The form will be given to you by the bank manager, fill that form and submit it along with the necessary documents.
  5. Your loan will be approved if all the details are found correct
  6. After few days your amount will be sent to your bank account.
  7. Through these processes, you can easily apply for offline personal loan.

If you have any problem in taking a loan, you can get information by contacting the customer care number of Bank of India.

पर्सनल लोन की लिमिट और ब्याज दर

यदि आप किसी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं किसी भी कारण से जैसे शादी के लिए विवाह के लिए चिकित्सा पढ़ाई के लिए गृह निर्माण और अन्य कारण

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड Category का लोन होता हैं। और इसमें सिक्योर्ड लोन की अपेक्षा ब्याज दर 9% से लेकर 24% तक होती हैं।

पर्सनल लोन के अंतर्गत हर बैंकों द्वारा अलग-अलग राशि दी जाती है अगर न्यूनतम राशि की बात करें तो पर्सनल लोन ₹50000 से लेकर 25 लख रुपए तक का ऋण देती है कुछ अन्य वित्त कंपनियों 40 लाख तक का भी व्यक्तिगत ऋण देने का दावा करते हैं।

जब भी आप किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग की कंपनियों से लोन ले तो पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करें क्योंकि लोन लेना जोखिमों के अधीन है।

बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका हिन्दी मे

बैंक से पर्सनल लोन लेने के दो माध्यम है आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं –

  • ऑनलाइन माध्यम से पर्सनल लोन कैसे ले
  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन क्षेत्र में पर्सनल लोन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सेविंग अकाउंट्स होम लोन पर्सनल लोन कर लोन आदि कई ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे इन ऑप्शन में आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना हैं।
  • यदि आप बैंक के कस्टमर है तो आपको नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड लोन अमाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर आगे प्रोसीड करना है और आप बैंक की ग्राहक नहीं है तो आपको इस प्रक्रिया को स्कीप करना है और contine as Guest पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक भरे।
  • आपसे कुछ जरूरी कागजात मांगे जाएंगे जिससे आप ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दिनों में आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • और जो नए ग्राहक इसके लिए अप्लाई करते हैं उनकी राशि उन्होंने जो बैंक का विवरण दिया है उसे खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑफलाइन माध्यम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

  • ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की शाखा से लोन के संबंध में जानकारी इकट्ठा करनी होती हैं।
  • मैनेजर द्वारा आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है लोन के बारे में
  • फिर आपको ब्रांच का मैनेजर सहमत होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म देगा
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जरूरी कागजात साथ लेकर बैंक में जमा करना होता है
  • जरूरी कागजात के जेरोक्स कॉपी आपको जमा करने होंगे
  • इसके बाद आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज की दोबारा जांच की जाएगी और दस्तावेज सही पाए जाने पर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को आगे प्रोसीड किया जाता हैं।
  • इस प्रकार कुछ समय के बाद बैंक मैनेजर द्वारा आपके रन को अप्रूव कर दिया जाता है और धनराशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैं।
  • इन आसान प्रक्रियाओं के माध्यम से आप आसानी से ऑफलाइन पर्सनल लोन के लिए किसी भी बैंक से अप्लाई कर सकते हैं।

पर्सनल लोन का आप्शन क्यों चुनें

  • निजी कार्यों की पूर्ति हेतु
  • पर्सनल लोन में गारंटर आवश्यक नहीं
  • कम ब्याजदर के साथ किश्तों की सुविधा
  • कागज रहित दस्तावेज

पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कारक 

  • क्रेडिट स्कोर
  • मासिक आय (मंथली सैलरी)
  • आपकी नौकरी है महत्वपूर्ण
  • बैंक के साथ आपका संबंध

 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान के द्वारा पर्सनल लोन लिए जाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड/ मनरेगा कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड/ बिजली बिल/ गैस बिल/ पानी का बिल (कोई भी तीन महीने से पुराना नहीं)
  • गारंटी के लिए बिजली का बिल/ घर या जमीन की दस्तावेज
  • बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट
  • पिछले दो महीनो की आय पर्ची
  • नवीनतम फोटो

Why Choose Personal Loan Option

  • निजी कार्यों की पूर्ति हेतु
  • पर्सनल लोन में गारंटर आवश्यक नहीं
  • कम ब्याजदर के साथ किश्तों की सुविधा
  • कागज रहित दस्तावेज

बैंक से Personal Loan कैसे ले FAQ

पर्सनल लोन क्या है?

अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से सहायता लेना पर्सनल लोन कहलाता हैं।

लोन अप्रूव होने में बैंक कितना समय लेती है?

सारी जानकारी को चेक करने के बाद लोन अप्रूव होने के लिए बैंक चार से 7 दिन का वक्त लेती हैं।

लोन लेने के लिए age एलिजिबिलिटी क्या है?

लोन लेने के लिए आपकी आयु सीमा न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।

लोन लेने के लिए मासिक वेतन क्या होनी चाहिए?

यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मासिक वेतन 18000 या 15000 होनी चाहिए।

लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों आप लोन लेने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

क्या जो बैंक के ग्राहक नहीं है वह भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?

बैंक जो बैंक के ग्राहक नहीं है उनको भी लोन के सुविधा प्रदान करती है यदि आप बैंक के ग्राहक नहीं है फिर भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है?

 आय और रोजगार का प्रमाण
• पते का प्रमाण
• बैंक खाता विवरण
• पैन कार्ड और आधार कार्ड

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले और बैंक से पर्सनल लोन लेने के तरीके क्या-क्या है प्रश्न लोन क्या होता है पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेंगे आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जानकारियां दी गई है एमी कैसे कैलकुलेट किया जाता है उसके बारे में भी जानकारी दी गई है पर्सनल लोन लेने हेतु पात्रता मानदंड क्या क्या होना चाहिए और आपको इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में बताया गया है।

अन्य जानकारियां आपको इस पोस्ट पर मिल जाएंगे पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी का लाभ उठाएं और अंत में https://naukrijobs.net/ की पोर्टल पर भी सर्च करें अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment