Bank se Loan lene ke liye Application – बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

Bank se Loan lene ke liye Application – आज के समय में लोगों को अपनी आवश्यकता है पूरी करने के लिए बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होती है बैंक आपको अन्य प्रकार के लोन प्रदान करता है जिससे आप अपनी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारियां नहीं हैं।

इस पोस्ट पर आपको बैंक से लोन लेने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया जाएगा और आप बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में भी जानकारियां दी जाएगी

बैंक जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है वह आपको आपकी जरूरत के समय मदद करता है बैंक लोन आसानी से देता है परंतु लोन आपकी मदद करने के बदले आपसे इंटरेस्ट के रूप में कुछ राशि लेता हैं।

बैंक से Loan कैसे ले

बैंक कई प्रकार के लोन प्रदान करता है बैंक आपको प्रॉपर्टी के एवरेज में लोन, स्वरोजगार करने के लिए लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन आदि जैसे बहुत से कार्य हैं जिनके लिए बैंक आपको लोन प्रदान करता हैं।

आप जिस भी कल के लिए लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको उसके लिए पूरी जानकारी प्राप्त होनी आवश्यक है कि बैंक आपको आपके कार्य की पूर्ति के लिए कितना लोन दे रहा है वह आपसे इंटरेस्ट के रूप में कितनी राशि चार्ज कर रहा है यह सभी जानकारियां होना आवश्यक हैं।

  • बैंक से लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिखना होता हैं।
  • बैंक आपको लोन देने के लिए जरूरी कागजातों की मांग करता हैं।
  • बैंक से भी ग्राहकों को यूं ही लोन प्रदान नहीं करता वह आपकी जांच पड़ताल करता हैं।
  • जब बैंक मैनेजर को आप पर भरोसा हो तभी बैंक किसी भी ग्राहक को लोन राशि प्रदान करता हैं।
  • लोन लेना काफी आसान है परंतु लोन लेने से जुड़े कार्य काफी मुश्किल है पैदा करती हैं।

बैंक किसी भी ग्राहक को यूं ही लोन प्रदान नहीं करता बैंक लोन देते वक्त आपसे तरह-तरह के कागजातों की मांग करता है जैसे लोन लेते वक्त आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड सैलरी स्लिप इत्यादि जैसे कागजात होने आवश्यक हैं।

बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन

बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें दोस्तों जब आप बैंक से लोन लेने जाते हो तो आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन लिखना होता है आपको एप्लीकेशन सफेद A4 साइज पेपर में लिखना है जिसमें आप सारी जानकारी को संक्षिप्त में बताएंगे चलिए जानते हैं बैंक लोन एप्लीकेशन फॉर्म फॉर्मेट क्या है –

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
पंजाब नैशनल बैंक (बैंक का नाम)
गांगुली रोड (अपने ब्रांच का पता)
विषय- बैंक से लोन लेने के लिए,
महोदय
          सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश कुमार (आपका नाम) आपके बैंक पंजाब नैशनल बैंक (बैंक का नाम) का एक खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या 00560946755 ( यहां अपना खाता संख्या लिखें) है। पिछले कुछ सालों से मैं आपके बैंक की सेवाएं ले रहा हूं। मेरा आपके बैंक में एक चालू खाता है और मैं एक व्यापारी हूं। मेरी एक राशन की दुकान है( अपना व्यवसाय तथा दुकान का नाम )और मैं इस दुकान को थोड़ा बड़े स्तर पर अपने दुकान ले जाना चाहता हूं ।इसके लिए काफी पैसों के खर्चे आ रहे हैं। इसलिए मैं आपके बैंक से लोन लेना चाहता हूं, ताकि इस व्यवसाय को मैं आगे बढ़ा सकूं और बेहतर कर सकूं।
                        अतः श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द बैंक से लोन देने की मंजूरी स्वीकार करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।

                        ” धन्यवाद”

दिनांक- *********************    
  
 खाताधारक
नाम-**************
खाता संख्या-************
मोबाइल नंबर-****************
 पता-********************
                         हस्ताक्षर

लोन के लिए आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

कुछ विशेष बातें जिनका आपको आवेदन पत्र लिखते वक्त काफी ज्यादा ध्यान में रखनी है वे कुछ इस प्रकार हैं –

जब भी आप किसी भी बैंक से लोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसे बैंक में आपका खाता होना आवश्यक हैं।

यदि किसी बैंक में आपका खाता नहीं है फिर भी आप उसे बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

खाता होने पर बैंक का आपके ऊपर विश्वास ज्यादा होता है और लोन मिलने की संभावना ज्यादा होती हैं।

बैंक आपको लोन तभी देगा जब आपके खाते में लेनदेन के कार्य अच्छी होनी चाहिए।

लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आप अपना मोबाइल नंबर पता खाता संख्या सही-सही लिखे और लिखने के बाद इसे दोबारा चेक करें।

आप लोन किस लिए ले रहे हो इसकी पूरी जानकारी आपको अपने आवेदन पत्र में लिखना आवश्यक हैं।

यदि आप बैंक के पास अपने भवन भूमि सोने के हर आदि गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं तो इससे आपको लोन जल्दी मिलती हैं।

बैंक से शिक्षा लोन लेने का एप्पलीकेशन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम व पता लिखे)

विषय: शिक्षा ऋण हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि आपकी शाखा का पिछले 3 वर्ष से खाताधारी हूँ और मेरा नाम……राज कुमार …. है। हाल ही में मैंने 12वीं कक्षा को 97% के साथ उतीर्ण की है और अपनी शिक्षा को आगे भी निरंतर रखना चाहता हूँ। मेरा सपना है कि आगे चलकर एक डॉक्टर बनूँ और सेवा में अपना अहम योगदान दूँ।

मुझे मेरी पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिए ऋण की जरूरत है जिससे कि यूनिवर्सिटी की 4,000,00 रुपये की फीस अदा कर सकू। इसलिए मैं आपके बैंक से इतनी राशि का ऋण लेना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द ऋण प्रदान करने की कृपा करावें।

मेरा खाता विवरण
नाम-…………….
खाता नम्बर-…………
शाखा का नाम-………………

धन्यवाद
दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-……………..
मोबाइल नंबर-…….
हस्ताक्षर-…………

बैंक से होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
Bank of India
Puriliya Road
(अपनी शाखा का नाम व पता लिखे)

विषय: घर के लिए ऋण लेने हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपकी शाखा की पिछले कई वर्षों से सेवा ले रहा हूँ। मैंने कुछ साल पहले आपकी शाखा से ऋण लिया था, जिसे मैंने समय पर चुका दिया था। लेकिन मैं अब आपकी शाखा से घर खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण लेना चाहता हूँ।

मैंने पिछले कई वर्षों से रुपये जमा किये है, इन रुपयों से और आपकी शाखा के ऋण द्वारा प्राप्त रुपयों को मिलाकर मैं एक नया घर खरीदना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी इस समस्या पर गौर करेंगे और मुझे जल्द ही ऋण उपलब्ध करवाएँगे।

मेरा खाता विवरण
नाम-……xxxxx……….
खाता नम्बर-……xxxxx……
शाखा का नाम-………xxxxx………

धन्यवाद

दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-………xxxxx………..
मोबाइल नंबर-…xxxxx…….
हस्ताक्षर-………xxxxx…….

पर्सनल लोन (Loan) के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पहचान का सबूत
    • पासपोर्ट की कॉपी
    • वोटर आईडी कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • आधार
  • पते का सबूत
    • पासपोर्ट की कॉपी
    • वोटर आईडी कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • आधार
  • नई सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 के साथ करेंट डेट का सैलरी सर्टिफिकेट

बिजनेस लोन (Loan) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पैन कार्ड-कंपनी/फर्म/व्यक्ति का

नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस

नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक की कॉपी पते के सबूत के लिए

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट

बैंक से पर्सनल लोन हेतु क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • फोटो पहचान पत्र 
    • वोटर ID
    • पासपोर्ट
    • ड्राईविंग लाइसेंस
    • आधार कार्ड़ की फोटो कॉपी।
  • निवास का प्रमाण
    • राशन कार्ड़ 
    • बिजली बिल
    • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण
    • अंतिम 6 महीने की आपके बैंक विवरण की कॉपी
  • रोजगार प्रमाण पत्र
    • एक वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नम्बर

बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नैशनल बैंक
असोख नगर, रांची

विषय: बैंक से ऋण के सम्बन्ध में आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम रिया गुप्ता है और मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ। पिछले 4 सालों से मैं आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूँ।

मेरी दुकान है और इस दुकान को मैं आगे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहता हूँ, इसलिए मेरे को पैसों की बहुत जरूरत है। मेरे व्यवसाय को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए मुझे आपकी बैंक से 4 लाख ऋण की आवश्यकता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे ऋण को मंजूरी दें, आपकी कृपा होगी।

  • मेरा खाता विवरण
  • नाम-…………….
  • खाता नम्बर-…………
  • शाखा का नाम-………………

धन्यवाद

  • दिनांक-../../….
  • आपका विश्वासी
    नाम-………………..
    मोबाइल नंबर-……….
    हस्ताक्षर-……………

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा आपको Online और Offline पर्सनल लोन Apply करने की सुविधा प्रदान करता है।

आप Bank of Baroda के Official Site से Online Personal Loan Apply कर सकते हैं।

साथ ही अपनी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा पर जाकर Offline Personal Loan Apply कर सकते हैं।

पर्सनल लोन के लिए आपकी आयु 21 से 60 वर्ष और Credit Score 750 होना चाहिए।

BOB Personal Loan के तहत आप 50 हज़ार से 15 लाख रूपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

पर्सनल लोन में ली गई राशि पर Bank of Baroda 10.20% का Interest लेता है।

Personal Loan की राशि चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल का समय दिया जाता है।

Personal Loan की अधिक जानकारी के लिए आप BOB Customer Care Number पर संपर्क कर सकते हैं।

पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं –

सबसे पहले पर्सनल लोन लेने के लिए जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं अपने बैंक में जाएं

बैंक के मैनेजर से आप जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं कि लोन लेने के लिए किस-किस प्रकार की डॉक्यूमेंट और जानकारी की आवश्यकता होगी

मैनेजर अगर आपकी जानकारी से सहमत है तो वह आपको लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म देगा

आपको एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरीके से भरना है और सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज एक साथ बैंक में जमा करने हैं। (आपको दस्तावेज की कॉपी जमा करनी हैं।)

बैंक आपके द्वारा जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की जांच करेगा और इसे अगर बैंक सहमत है तो आपकी एप्लीकेशन को मंजूरी दी जाएगी

इसके बाद 10 से 20 दिनों के पश्चात आपके अकाउंट में लोन राशि जमा कर दी जाएगी।

पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले किस बैंक में अप्रैल लेना चाहते हैं वहां की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

आपको होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन का बटन दिखेगा वहां पर आपको पर्सनल लोन होम लोन बैंक लोन आदि जैसी कई विकल्प दिखेंगे आपको जिस प्रकार का लोन लेना है उसे पर क्लिक करें

आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें सेविंग अकाउंट्स होम लोन पर्सनल लोन कर लोन आदि कई ऑप्शन दिखेंगे इस ऑप्शन में आपको पर्सनल लोन के विकल्प को चुना है

अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा इसमें पूछे गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर और रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें ऑनलाइन माध्यम में

इस तरीके से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

दोस्तों लोन अप्रूव हो जाने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती हैं।

लोन राशि अकाउंट में आने में 20 से 30 दोनों का वक्त लगता हैं।

पर्सनल लोन का आप्शन क्यों चुनें

  • कम से कम ब्याज दर की तलाश करें
  • चुकाने की सही अवधि के साथ लोन चुनें
  • सभी चार्ज और फीस को नोट करें
  • प्री-अप्रूव्ड ऑफर देखें
  • निजी कार्यों की पूर्ति हेतु
  • पर्सनल लोन में गारंटर आवश्यक नहीं

बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र FAQ

बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक से लोन लेने के लिए राशि कितनी होती है?

बैंक लोन राशि बैंक द्वारा डिसाइड की जाती हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है आपको आवेदन लिखने की सारी जानकारियां इस पोस्ट पर दी गई है और आवेदन फॉर्मेट भी बताया गया है हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं अन्य जानकारी के लिए नौकरी जॉब्स नेट की पोर्टल https://naukrijobs.net/ पर सर्च करें।

Leave a Comment