Bank of Baroda Balance Check Karne ke liye Number – आप भी घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं?
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आपके लिए एक नई जानकारी आप आसानी से घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, आप अपने फोन नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
सभी बैंक के ग्राहकों को बैंक की ओर से या सुविधा दी जाती है कि वह अपने खाते में जमा राशि किसी भी वक्त चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें केवल दिए गए नंबर पर मिस कॉल देना होता है और राशि की जानकारी मैसेज के माध्यम से उनके फोन में बता दी जाती हैं।
आज के इस युग में चाहे वह सरकारी हो या निजी बैंक सभी ग्राहक केवल एक क्लिक पर अपने खाते में जमा राशि के बारे में आसानी से जा सकते हैं और आपके खाते में कब कौन सी राशि भेजी गई और कब कौन सी राशि निकाली गई इसके बारे में भी जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं बस एक क्लिक में।
बैलेंस कैसे चेक करें ?
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर- 1800 102 4455
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके हैं.
सबसे आसान तरीका अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा कर मैसेज के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस आप चेक कर सकते हो
अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवा कर इस माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं
बहुत सारे मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आप ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं
बैंक ऑफ बड़ौदा से भी आप अपना अकाउंट अपने मोबाइल में ओपन कर सकते हो और अपने सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑफलाइन ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं
बैंक आपको एक नंबर देती है जिस पर मिस कॉल करके आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर 0922301131
All Bank Miss Call Balance Check Number
SBI Bank | 09223488888 |
Central Bank | 09222250000 |
PNB Bank | 1800180222 |
HDFC Bank | 18002763333 |
ICICI Bank | 02230256767 |
AXIS Bank | 18004195959 |
Canara Bank | 09015483483 |
Bank Of India | 09015135135 |
Bank of Baroda | 0922301131 |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करने का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है आपको आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर का डालना होगा
सर्विस | SMS फॉर्मेट | SMS नंबर |
---|---|---|
बैलेंस इन्क्वारी | BAL < space > आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर | 8422009988 |
मिनी स्टेटमेंट | MINI < space > आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर | 8422009988 |
चेक स्टेटस | CHEQ < space > आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर < space > Cheque No. | 8422009988 |
अन-सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | DEACT < space > आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर | 8422009988 |
सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | ACT < space > आखरी 4 डिजिट अकाउंट नंबर | 8422009988 |
ये सभी सेवाओं का लाभ केवल सेविंग अकाउंट ग्राहक करंट अकाउंट ग्राहक ओवरड्राफ्ट अकाउंट ग्राहक नगद क्रेडिट अकाउंट ग्राहक उठा सकते हैं।
- सेविंग अकाउंट
- करंट अकाउंट
- ओवरड्राफ्ट अकाउंट
- नकद क्रेडिट अकाउंट
BOB बैंक बैलेंस चेक
मिस्ड कॉल सेवा
एसएमएस बैंकिंग
नेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग ऐप
बैंक पासबुक
एटीएम कार्ड
Bank of Baroda का USSD कोड अकाउंट बैलेंस चेक
सबसे पहले अपने फोन से बैंक आफ बडौदा का USSD कोड डायल करें 9948#
आपके सामने यह सभी ऑप्शन आएंगे
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
आप अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें और अपना खाता संख्या दर्ज करें इसके बाद एक मैसेज आएगा जिसके माध्यम से आपको अपने खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी मिलेगी
मिस्ड कॉल सेवा
यदि आपके बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए।
बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल सेवा के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है। आप एक दिन में हुए पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी मिस कॉल के माध्यम से चेक कर सकते हो इस सुविधा के लिए आपको बैंक की ओर से एक नंबर दिया जाता है उसे नंबर पर आपको मिस कॉल देना है और 1 से 2 मिनट के अंदर आपको मैसेज के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है वह नंबर कुछ इस प्रकार है –
ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 डायल करना होगा।
एसएमएस बैंकिंग
सभी ग्राहक एसएमएस के जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस काफी आसानी से चेक कर सकते हैं। आप अपने रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर से 8422009988 पर एसएमएस भेज कर अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
SMS”BALAVL<Account Number>
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BALAVL <अकाउंट नंबर>” लिखकर 8422009988 नंबर पर SMS करना होगा।
यदि आप मैसेज में अपना अकाउंट नंबर नहीं डालते हो तो बैलेंस का मैसेज रजिस्टर अकाउंट नंबर पर भेजा जाएगा।
नेट बैंकिंग
नेट बैंकिंग की सुविधा उन ग्राहकों को दी जाती है जो बैंक से रजिस्टर होते हैं। इस सुविधा को पाने के लिए आपको बैंक में जाकर केवाईसी करवाना होता है।
दोस्तों आप ने जब बैंक में अकाउंट खुलवाया होगा तो बैंक का कोड नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड देता है इस आईडी और पासवर्ड के माध्यम से जब आप अपने फोन पर लॉगिन करोगे तो आपको बैंक ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक फंड ट्रांसफर आदि सुविधाएं दी जाती हैं।
Net banking से BOB bank का balance check करने के लिए आपको वेबसाइट पर अपने username और passward से login करना होगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपना ऐप है आपके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और आपकी अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक मोबाइल एप के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
mpassbook
M Connect Plus
Amazon Pay
BHIM ऐप
Paytm App
PhonePe
Google Pay
Balance check करने के लिए आपको इन सभी मे से कोई एक App को install करना होगा।
बैंक पासबुक
बैंक पासबुक के माध्यम से आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको बैंक आना होगा और आपके लिए वहां बहुत सारे एम्प्लॉईस होते हैं जिन्हें आप अपना पासबुक देकर अपना बैलेंस अपडेट करवा सकते हैं।
इसके अलावा बैंक में पासबुक अपडेट मशीन होती है आप खुद से उस मशीन में अपना पासबुक डालकर अपना अकाउंट बैलेंस अपडेट करवा सकते हैं।
एटीएम कार्ड
जब आप अपना अकाउंट खुलवाते हो तो आपको पासबुक और एटीएम की सुविधा बैंक की ओर से दी जाती है आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करके भी अपने करंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एटीएम मशीन जाना होगा।
एटीएम कार्ड से बैलेंस कैसे चेक करें –
एटीएम मशीन में अपने कार्ड को स्वाइप करें.
आपको बहुत सारे निर्देश आएंगे उन्हें पढ़ें और अपने 4 Digit का एटीएम पिन डालें.
फिर बहुत सारे विकल्प आएंगे उसमें से Balance Enquiry के ऑप्शन पर दबाएं.
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
- आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने Dialer Pad पर 9999*1# डायल करें
- कॉल कनेक्ट होने के बाद 12 अंकों के आधार नंबर डायल करें और इस बात का ध्यान रखें कि आपको सभी जानकारियां देरी से नहीं देनी है अपने नंबर को जल्दी-जल्दी टाइप करना है
- आधार नंबर डायल करने के बाद अपने आधार नंबर को वेरीफाई करें
- इसके बाद आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी
- लेकिन इससे पहले यह जानने की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो बैलेंस शो नहीं होगा
- आधार कार्ड बैंक से लिंक करवाने के लिए आपको ऑफलाइन बैंक जाकर लिंक करवाना होता है इसके कुछ प्रोसेस होते हैं जो कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है।
Bank of Baroda बैंक के Customer Care नंबर से जाने खाते में कितने पैसे है
सबसे आसान तरीका आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने खाता में मौजूद राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपके बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी ब्रांच में भी कॉल कर सकते हैं और कुछ पर्सनल सवाल पूछे जाएंगे आपको इसके बारे में बताना है जैसे कि आपका नाम क्या है खाता संख्या क्या है आधार संख्या इन सभी जानकारी से वह पता करेगा कि आप इस बैंक की ग्राहक है या नहीं इसके बाद आपको आपके खाते में मौजूद सारी जानकारी के बारे में इनफार्मेशन दे दी जाएगी बैंक ऑफ़ बड़ोदा कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है 09223011311
आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट है www.bankofbaroda.in
FAQ
ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक Phone pe, Google pay, Bhim App, Paytm.
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर क्या है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर- 1800 102 4455 है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर मिस्ड कॉल नंबर किया है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर- 8468001111 है।
Bank of Baroda Bank का USSD कोड क्या है ?
Bank of Baroda बैंक का USSD कोड *99*48# है
Bank of Baroda बैंक के Customer Care नंबर?
Bank of Baroda बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 09223011311.
निष्कर्ष
दोस्तों https://naukrijobs.net/ की इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर क्या है, बैलेंस कैसे घर बैठे हम एक मिस कॉल के माध्यम से आसानी से चेक करें और बैलेंस कैसे चेक किया जाता है। बहुत सारे बैंकों के मिस कॉल नंबर दिए गए हैं, हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने की अन्य सुविधाएं क्या क्या है इसके बारे में भी जानकारियां दी गई हैं।