Bank me Paise Kaise Jama Kare – फॉर्म कैसे भरे बैंक में पैसे कैसे जमा करे? फॉर्म कैसे भरे

Bank me Paise Kaise Jama Kare – बैंक में पैसा कैसे जमा करना है और बैंक से पैसा कैसे निकालना है, जो लोग अक्सर बैंक से जुड़े कार्य करते रहते हैं उन्हें यह बात आम लगती है परंतु जो लोग बैंक में नया खाता खोलते हैं, उनके लिए यह बहुत बड़ी समस्या है कि बैंक में पैसा कैसे जमा किया जाता है और पैसा कैसे निकाला जाता है।

आज के इस युग में जितने भी लोग हैं बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी का बैंक में खाता होता ही है।

जब हम बैंक से पैसा निकालने जाते हैं तो हमें बहुत प्रकार की परेशानियां होती हैं। –

यह परेशानी खुद मेरे साथ भी हुई है जब मैं पहली बार बैंक से पैसा निकालने गई थी तो मुझे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और बैंक में मेरे 3 घंटे लग गए और फिर भी मैं अपना पैसा बैंक से नहीं निकाल पाया क्योंकि मैं बैंक के बारे में बहुत सारी चीजों से अनजान था। फिर मैं अगले दिन सारी प्रक्रियाओं को समझ कर दोबारा बैंक गया और मैंने बैंक में पैसे जमा किए। यदि आप इस कार्य को दो या तीन बार कर लेते हैं ना तो यह आपके लिए बहुत आसान हो जाता है बैंक में पैसे जमा करना और निकालना।

बैंक में पैसे कैसे जमा करें? Bank me Paise Kaise Jama Kare

चलिए जानते हैं बैंक में पैसा कैसे जमा किया जाता है बैंक में पैसा जमा करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा यदि आप बैंक जाते हो तो आप अपने लिए एक कॉपी एक पेन लेकर जरूर जाएं पैसा जमा करने के लिए आपको सबसे पहले डिपॉजिट स्लिप भरना होता है।

उस स्लिप में आपको अपनी मुख्य जानकारियां डालनी होती है और सबसे मुख्य बात अपना अकाउंट नंबर एकदम सही लिखना होता है। कोई भी ओवरराइटिंग नहीं करनी होती है।

इसके बाद आखिर में एक बॉक्स होता है जिसमें आपको लिखना होता है कि आप को कितनी राशि निकालनी है।

सबसे मुख्य बात आप जो भी लिखते हो सारे अक्षर समझ में आने चाहिए।

बैंक में सबसे इंपोर्टेंट होता है आपका सिग्नेचर जो सिग्नेचर आपने पासबुक बनाते वक्त किया था। आपको वही सिग्नेचर हर जगह करनी होती है। डिपॉजिट स्लिप के पीछे साइड में आप को दो बार सिग्नेचर करना होता है।

बैंक में पैसे जमा करने की अन्य तरीके

प्रत्येक बैंक में पैसे जमा करने के लिए अलग-अलग तरीके होते हैं अभी ऑनलाइन बैंकिंग आज आने के बाद नए-नए तरीकों का आविष्कार किया गया है वह तरीके कुछ इस प्रकार है।

  • Cash/Deposit Slip से पैसा कैसे जमा करना। 
  • ATM/CDM मशीन से पैसा जमा करना। 
  • Online transfer से पैसा जमा करना। 
  • Third-party portals से पैसा जमा करना।

Cash Deposit Slip से बैंक में पैसा जमा कैसे करें

डिपॉजिट स्लिप में मुख्य रूप से यह जानकारियां भरनी होती है।

  • Branch
  • Account Type
  • Account No 
  • Date 
  • Bank Account Holder Name
  • Amount
  • Amount in words
  • Branch Code 
  • Mobile number
  • PAN number
  • Signature

ATM/CDM मशीन से पैसा जमा करना। 

चलिए जानते हैं एटीएम मशीन से पैसा कैसे जमा करें एटीएम जाते हो तो वहां पर CDM कैश डिपॉजिट मशीन होती है जिससे आप अपना पैसा जमा कर सकते हो आपको अपना पैसा जमा करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होगी।

हमारे भारत देश में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी बैंकों के द्वारा कैश डिपॉजिट मशीन की सुविधा अपने कस्टमर को दी जाती है।

  • सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि जिस बैंक में आपका अकाउंट है बैंक के एटीएम में सीडीएम मशीन है या नहीं।
  • यदि आपके बैंक में सीडीएम मशीन है तो आप अपना डेबिट कार्ड सीडीएम मशीन के अंदर डालें और अपनी भाषा को सबसे पहले चुने इसके बाद किसी भी 2 अंकों दबाएं और एक yes का बटन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दूसरी प्रक्रिया में आपको अपना एटीएम का पिन डालना होगा उसके बाद बहुत सारे ऑप्शन में आपको बैंकिंग विकल्प को चुनना है और फिर Deposit बटन को क्लिक करना है।
  • फिर आपके पास एक ऑप्शन आएगा उसमें आपका Cash Deposit ऑप्शन पर प्रेस करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपसे एक सवाल पूछा जाएगा कि आपके अकाउंट का टाइप किया है उसमें आपको Saving Account चुनना है।
  • उसके बाद आपको जितनी राशि जमा करनी है उतनी राशि को टाइप करें और सारे पैसे को Cashbox में रखे।
  • Enter के बटन को दबाएं उसके बाद आपके सारे पैसे की गिनती की जाएगी कि आपके द्वारा दर्ज किए गए अंकों के अनुसार आपकी राशि है या नहीं यदि राशि कम या ज्यादा हुई तो वह अस्वीकार कर दी जाएगी।
  • कभी ऐसा भी होता है कोई-कोई नोट मशीन स्वीकार नहीं करती तो उसके लिए आपको उस नोट को सीधा करके Add More के विकल्प पर क्लिक करके दोबारा डालना होता है और फिर Conform का बटन प्रेस करना होता है।
  • आपके द्वारा जमा की गई राशि का रशीद तुरंत मशीन के द्वारा निकाला जाता है।
  • या नसीब काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इससे आप अपने पास रखें तरीके से आप आसानी से ATM CDM मशीन के द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं।

Important Point

अगर आप अपने खुद के अकाउंट में एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे जमा करना चाहते हैं तो ऐसी अवस्था में पैसे जमा करने की लिमीट ₹200000 तक होती है।

आप एक साथ अधिकतम 200 नोट ही जमा कर सकते हैं, जो कि 100, 500, 200 या फिर 2000 में होने चाहिए।

Online Transfer से बैंक मे पैसे कैसे जमा करे

अब आप ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से भी बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं।

आप अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए NEFT, IMPS, Paytm और RTGS जैसे पेमेंट सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं इसके माध्यम से पैसे तत्काल में ट्रांसफर हो जाते हैं और आपको मैसेज किस विधा के माध्यम से जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।

इस प्रक्रिया में आपको अपनी आईडी बनानी होती है आपके अंदर आपको जिस किसी को पैसा सेंड करना है उसके नाम पर क्लिक करें जितनी रकम भेजनी है रकम डालें और अपना Pin डालें और Pay के बटन पर क्लिक करें इस तरीके से आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो इस नए युग में।

दोस्तों इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करके आप आसानी से अपने बैंक में पैसे जमा कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि बैंक में पैसा कैसे जमा करें पैसे जमा करने के लिए फॉर्म कैसे भरा जाता है बैंक में पैसे जमा करने के अन्य तरीके क्या क्या है सभी के बारे में जानकारी पोस्ट कर दी गई है हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।

मुख्य प्रश्न FAQ

खुद के अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए अधिकतम राशि क्या है?

पैसे जमा करने की लिमीट ₹200000 तक होती है।

अकाउंट में पैसा जमा करने के तरीके क्या क्या है?

Cash/Deposit Slip
ATM/CDM
Online transfer
Third-party portals

अकाउंट में पैसा कैसे जमा करें?

अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए आपको अपने बैंक जाकर डिपॉजिट स्लिप भर ना होता है जिसके माध्यम से आप आसानी से बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं।

डिपॉजिट स्लिप को कैसे भरे?

डिपॉजिट स्लिप में क्या-क्या भरना होता है –
Branch
Account Type
Account No 
Date 
Bank Account Holder Name
Amount
Amount in words
Branch Code 
Mobile number
PAN number
Signature
उसके बारे में पूरी जानकारी पोस्ट पर दी गई है।

Leave a Comment