Application Format in Hindi – एप्लीकेशन कैसे लिखे

Application Format in Hindi – दोस्तों आपको कभी ना कभी एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता हुई होगी। तब यह जनाना मुश्किल हो जाता है कि हम एप्लीकेशन लिखते कैसे हैं, एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका होता क्या है, इसके लिए हम बहुत सारे जगह सर्च करते हैं किताबों में इसका आंसर ढूंढते हैं।

एप्लीकेशन लिखना है कह देने मात्र से नहीं होता एप्लीकेशन लिखने का एक सही तरीका होता है जिसे अगर आप फॉलो नहीं करते हो तो आपका पत्र जो आपने लिखा है उसे गलत साबित कर दिया जाएगा।

यदि आप किसी भी संस्था में काम करते हो या आप स्कूल और कॉलेज जाते हो सभी संस्था स्कूल और कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नियम एवं कानून बनाए जाते हैं और उस कानून का पालन करना हर किसी की जिम्मेवारी है। स्कूल कॉलेज संस्था और ऑफिस जैसे जगहों पर हर कार्य करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती ही है।

यदि आप किसी भी दफ्तर जाते हो तो वहां भी यदि आपको कोई काम करवाना है तो उसके लिए आपको अर्जी यानी एप्लीकेशन देना होता है।

दोस्तों आपने देखा एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता हर जगह होती है तो चलिए जानते हैं एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है।

इस पोस्ट के माध्यम से आप एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका जानोगे एप्लीकेशन कई प्रकार की होती हैं –

जैसे –

Application को जरूरत के अनुसार अलग अलग शिकायत पत्र ,आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र इत्यादि तरीके से लिखना पड़ता है।


छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना।
छुट्टी लेने के भी कई कारण होते हैं यदि आप बीमार हो तो उसके लिए आवेदन पत्र यदि आपको शादी में जाना है तो उसके लिए आवेदन पत्र और अन्य कारण सभी आवेदन पत्र लिखने का तरीका अलग अलग होता है बस आपको इसे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार लिखना होगा।

एडमिशन लेने के लिए आवेदन पत्र।
यदि आप कहीं भी अपना दाखिला करवाना चाहते हो तो आपको उसके लिए एप्लीकेशन लिखना होता है।

सरकारी संस्थाओं में कोई भी काम करवाने के लिए एप्लीकेशन पत्र लिखना।

यदि आप किसी सरकारी ऑफिस जाते हो किसी भी कार्य को करवाने के लिए तो वहां आपको सबसे पहले एप्लीकेशन लिखना पड़ता है।

Aavedan Patra Ka Format 

आवेदन पत्र लिखने को तीन भागों में लिखा जाता है –

  • आरंभ
  • मध्य
  • अंत

Application Format In Hindi

आरंभिक भाग

सेवा मे,

प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या (संबोधन – श्रीमान जी, आदरणीय संपादक, महोदय, मान्यवर और माननीय महोदय आदि शब्दों में से किसी एक का प्रयोग करें। )

DAV पब्लिक स्कूल (यहां पर आपके institute/school का नाम)

कोकर रोड रांची , झारखंड (संस्था जिस जगह पर है उसका नाम यहा लिखे)

विषय: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र । (जिस subject पर आप application लिख रहे हैं)

मध्य भाग

महोदय/महोदया, ( यदि पुरुष हैं तो महोदय लिखें और अगर स्त्री हैं तो महोदया लिखें)

(अब यहां पर अपना पत्र लिखने का कारण लिखें, पांच से सात पंक्तियों में संक्षिप्त वर्णन)

(अतः श्रीमान से नम्रता पूर्वक प्रार्थना है कि मुझे अवकाश देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।)

अंत भाग

आपका विश्वासपात्र

नाम :- ( अपना name लिखें )

अनुक्रमांक :-

कक्षा :-

दिनांक :-

आवेदन पत्र कैसे लिखें?

  • एक आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हम आवेदन पत्र क्यों लिख रहे हैं|
  • सबसे पहले विषय के बारे में पूरी जानकारी लें कि हमें किस विषय पर आवेदन पत्र लिखना है।
  • आपको जिस संस्था के लिए आवेदन पत्र लिखना है उसके बारे में सबसे पहले पूरी जानकारी रखें।
  • एप्लीकेशन ऐसा होना चाहिए जो सबको पसंद आए और सबसे अलग हो|
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप औपचारिक पत्र लिख रही है या अनौपचारिक पत्र।
  • यदि आप औपचारिक पत्र लिख रही है तो आपको सारे दिए गए फॉर्मेट को फॉलो करना होगा।
  • अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए किसी भी प्रकार की खाका की आवश्यकता नहीं होती है यह पत्र आप अपने प्रिय जनों को लिखते हैं तो उसमें सही तरीका ज्यादा अहम नहीं है।

Application कैसे लिखे In Hindi पूरी जानकारी

  • Students के लिए Application कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय

XYZ Public school

Kodarma.

विषय : 4 दिन के छुट्टी हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा दसवी का छात्र / छात्रा हूं। मैं कल से बीमार हूं। डॉक्टरों के अनुसार मुझे मलेरिया हुआ है। मुझे मेरे डॉक्टर ने 4 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं विद्यालय में दिनांक 10/08/2023 से 14/08/2023 तक उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।

अतः श्रीमान से नम्रता पूर्वक आशा करता हु कि मुझे 04 दिनों के लिए छुट्टी देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

                                                    धन्यवाद

दिनांक : 10/08/2023 

आपका आज्ञाकारी छात्रा

छात्र/छात्रा का नाम – रुचि कुमार

माता एवं पिता का नाम – XXXXXXXX

कक्षा – 10th

रोल नं – 23

यदि आप विद्यार्थी हैं और आप अपने स्कूल के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो यह आवेदन पत्र लिखने का सही और पूरा तरीका।

  • Employees के लिए Application कैसे लिखे

सेवा में,

मैनेजर सुरेश शर्मा (मैनेजर का नाम)

XNS company ltd. (विभाग का नाम)

—— (कंपनी का नाम एवं पता)

विषय –  छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

श्रीमान,

नम्रतापूर्वक निवेदन है कि मैं राज कुसल आपकी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं आपनी बहन की शादी के कार्य के कारण 5 दिनों के लिए कार्यालय नहीं आ पाऊंगी। यह कार्य मेरे लिए अति आवश्यक है यदि कंपनी में कोई जरूरी कार्य होने पर मैं उसे घर से पूरा करने की कोशिश करूंगा।

अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आता है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। कृपया मुझे दिनांक 10/08/2023 से 14/08/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक ——

नाम——

ईमेल एड्रेस——

मोबाइल नंबर——

  • Public के लिए Application कैसे लिखे

सेवा में,

जिला शिक्षा पदाधिकारी

विभाग का नाम एवं पता लिखे

विषय – हमारे विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के संबंध में आवेदन पत्र

माननीय महोदय,

मेरा नाम हरीश कुमार है मैं नवादा पंचायत के वार्ड संख्या 104 का निवासी हूं मेरे गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए एक विद्यालय है विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं जिसके कारण बच्चे विद्यालय नहीं जाते और कुछ शिक्षक काफी देरी से विद्यालय पहुंचते हैं हमारे पढ़ाई में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है कोई नियम और कानून नहीं है और सभी कार्यों के लिए कोई भी सुचारू वक्त नहीं है। यहां की पढ़ाई काफी ज्यादा खराब है.

अतः महोदय मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे स्कूल में पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जाए और यहां पर शिक्षकों की उपस्थिति को ध्यान दिया जाए इस बड़े काम के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक – 4 अगस्त 2023
नाम – हरीश कुमार
पता – नवादा जिला
विद्यालय का नाम – प्राथमिक विद्यालय नवादा
हेड मास्टर का हस्ताक्षर – QQq

  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर लेटर हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

पंजाब नेशनल बैंक

चकेरी, रांची

विषय :– बैंक खाता ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश शर्मा है। पिछले 7 वर्षों से मैं आपके बैंक का खाता धारी हूँ। व्यक्तिगत कारणों से अब मैं कानपुर शहर से मुरादाबाद शहर में रहने के लिए जा रहा हूँ। इसलिए मेरा खाता भी आप वहाँ के मुरादाबाद ब्रांच में ट्रांसफर करवा दीजिये ।

इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा I

मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –

खाता संख्या नंबर –125677818676

नाम – राकेश शर्मा

मोबाइल नं. – 993878678

पता – XYZ

संलग्न दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड कॉपी
  • वोटर कार्ड कॉपी
  • पास बुक कॉपी

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को कानपुर शहर से मुरादाबाद शहर की शाखा में कर दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक

हस्ताक्षर – —-iiiii

इस तरीके से यदि आप विद्यार्थी हैं तो आवेदन पत्र लिख सकते हैं आप कहीं कार्य कर रहे हैं तो इस फॉर्मेट को पूरा करके आवेदन पत्र लिख सकते हैं और अगर आपको किसी सरकारी कर्मचारी को आवेदन पत्र लिखना है तो आप इस प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं सारी जानकारियां इस पोस्ट पर दे दी गई है।

प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखने का तरीका

                                       परीक्षा भवन, नई रांची

                                     दिनांक – 27 जुलाई 2023

प्रधानाचार्य

बाल विकाश पब्लिक स्कूल

कोकर, रांची

माननीय महोदय,

विषय xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

सविनय निवेदन है कि ——————————*****************************************———————-

                                          आपका आज्ञाकारी शिष्य

                                          रिया कुमारी

12वी कक्षा. 

अनुरोध पत्र (Application) क्या है?

अनुरोध पत्र को ही प्रार्थना पत्र कहते हैं जब आप किसी भी स्थान पर जाते हो किसी भी कार्य को करने के लिए यदि आपको छुट्टी लेनी है यदि आपको बैंक में अपने पैसे चेक करना है पैसे जमा करना है अरे जानकारियां प्राप्त करनी है आप स्कूल कॉलेज कहीं भी जाते हो आपको जानकारियां प्राप्त करनी है उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखना होता हैं।

एप्लीकेशन लिखने का मतलब यह है कि आप उसे संस्था द्वारा बनाए गए नियम और कानून के तहत अपनी बातों को एक पढ़ने में लिखकर उनके सामने अर्पित करते हो

एप्लीकेशन लिखने के कुछ प्रकार –

विद्यार्थी द्वारा लिखा गया छुट्टी आवेदन पत्र

दिनांक: 12-12-2023

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

स्कूल का नाम,

स्कूल का पता,

विषय: विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय / महोदया

(पुरुष के लिये महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया लिखें)

यहाँ पर पंक्तियों में अपना कारण लिखें।

मैं (अपना नाम राजीव कुमार) आपके विद्यालय का कक्षा (कक्षा संख्या. 10) का छात्र/छात्रा हूँ। महोदय, मुझे वायरल फीवर होने के कारण मैं पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ नही हूं।

मैंने डॉक्टर से परामर्श लिया है और उनके अनुसार मुझे दवा के साथ साथ आराम भी करना चाहिए ताकि मैं जल्द से जल्द ठीक हो सकू।

इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता/ करती हूं, कि कृपया मुझे (आवश्यक अवकाश दिवस की संख्या) दिनों की छुट्टी (प्रारंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक प्रदान करें जिससे मैं स्वस्थ होकर स्कूल लौटू।

मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा/रहूंगी।

आपका आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी,

आपका नाम

Roll no –

Class –

Section –

निष्कर्ष

https://naukrijobs.net/ में इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे की एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होता है एप्लीकेशन क्यों लिखा जाता है और एप्लीकेशन लिखने के कारण क्या-क्या हो सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्मेट विद्यार्थी, कर्मचारी और पब्लिक के लिए अलग अलग होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा यदि या पोस्ट आपके लिए लाभकारी हो तो naukrijobs.net की पोर्टल में जाकर अन्य जानकारियों का लाभ उठाएं।

मुख्य FAQ

आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका?

आवेदन पत्र लिखने का सबसे सही तरीका आपको अपने विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आवेदन पत्र लिखने के लिए कितने भाग होते हैं?

आरंभ
मध्य
अंत

आवेदन पत्र कितने अंको का लिखना चाहिए?

आवेदन पत्र कम से कम 50 अंकों का होना चाहिए।

Leave a Comment