allahabad bank ka balance check karne wala number – इलाहाबाद बैंक भारत का एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। बहुत सारे लोगों का इलाहाबाद बैंक के ऊपर काफी विश्वास है क्या आप भी इलाहाबाद बैंक के ग्राहक हैं आपका भी इलाहाबाद बैंक में अकाउंट है तो आपको भी बैलेंस चेक करने में काफी ज्यादा परेशानियां होती होंगी तो इस पोस्ट के माध्यम से आपकी इस परेशानी का समाधान मिलने वाला है पोस्ट को अंत तक पढ़े।
इलाहाबाद बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान कराता है जैसे ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बिल पेमेंट बैलेंस चेक नंबर और अन्य सुविधाएं जैसे लॉकर मिनी स्टेटमेंट आदि सुविधाएं अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक देता है।
नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं जीवन को और भी ज्यादा आसान बनाती हैं आप घर बैठे अपने पैसे एक स्थान से दूसरे स्थान इंटरनेट के माध्यम से आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
कई बार बैंक बैलेंस के लिए मैसेजेस भी भेजते हैं। लेकिन मैसेज हर वक्त नहीं भेजा जाता यदि आप बैलेंस चेक नंबर पर मिस कॉल करते हो जिसके बाद मैसेज के जरिए आपके अकाउंट बैलेंस का मैसेज आपको भेजा जाता है।
तो चलिए जानते हैं इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है और बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया क्या-क्या है।
इलहाबाद बैंक बैलेंस चेक
इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करने के मुख्य तरीके –
ग्राहक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करके अपनी परेशानियों का समाधान भी पा सकते हैं।
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक बहुत प्रकार के ऑप्शन देती हैं। इनमें से किसी भी तरीकों का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं चलिए जानते हैं वह सभी तरीके क्या-क्या है।
मिस्ड कॉल सेवा एसएमएस बैंकिंग नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग ऐप बैंक पासबुक एटीएम कार्ड USSD Number से Allahabad Bank का Balance चेक करे. |
मिस्ड कॉल सेवा
यदि आपके इलाहाबाद बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए।
बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल सेवा के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है। आप एक दिन में पिछले हुए पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी मिस कॉल के माध्यम से चेक कर सकते हो इस सुविधा के लिए आपको बैंक की ओर से एक नंबर दिया जाता है उसे नंबर पर आपको मिस कॉल देना है और 1 से 2 मिनट के अंदर आपको मैसेज के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है वह नंबर कुछ इस प्रकार है –
ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223150150 डायल करना होगा।
Allahabad bank balance enquiry number | 09224150150 |
Allahabad bank toll free Customer Care Number | 18005722000 |
Allahabad bank missed call number | 09224150150 |
एसएमएस बैंकिंग
सभी ग्राहक एसएमएस के जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस काफी आसानी से चेक कर सकते हैं। आप अपने रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर से 9223150150 पर एसएमएस भेज कर अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
SMS”BALAVL<Account Number>
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BALAVL <अकाउंट नंबर>” लिखकर 9223150150 नंबर पर SMS करना होगा।
यदि आप मैसेज में अपना अकाउंट नंबर नहीं डालते हो तो बैलेंस का मैसेज रजिस्टर अकाउंट नंबर पर भेजा जाएगा।
नेट बैंकिंग
नेट बैंकिंग किस विधायकों को दी जाती है जो बैंक से रजिस्टर होते हैं। इस सुविधा को पाने के लिए आपको बैंक में जाकर केवाईसी करवाना होता है।
दोस्तों आप ने जब बैंक में अकाउंट खुलवाया होगा तो बैंक का कोड नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड देता है इस आईडी और पासवर्ड के माध्यम से जब आप अपने फोन पर लॉगिन करोगे ना तो आपको बैंक ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक फंड ट्रांसफर आदि सुविधाएं दी जाती हैं।
Net banking से Allahabad bank का balance check करने के लिए आपको https://indianbank.in/ इस वेबसाइट पर अपने username और passward से login करना होगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप
इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपना ऐप है आपके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और आपकी अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
इलाहाबाद बैंक मोबाइल एप के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
इलाहाबाद बैंक mPower
AllBank m-Power+
BHIM ऐप
Paytm App
PhonePe
Google Pay
Balance check करने के लिए आपको इन सभी मे से कोई एक App को install करना होगा।
बैंक पासबुक
बैंक पासबुक के माध्यम से आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको डांस आना होगा और आपके लिए वहां बहुत सारे इंप्लाइज होते हैं जिन्हें आप अपना पासबुक देकर अपना बैलेंस अपडेट करवा सकते हैं।
इसके अलावा बैंक में पासबुक अपडेट मशीन होती है आप खुद से उस मशीन में अपना पासबुक डालकर अपना अकाउंट बैलेंस अपडेट करवा सकते हैं।
एटीएम कार्ड
जब आप अपना अकाउंट खुलवाते हो तो आपको पासबुक और एटीएम की सुविधा बैंक की ओर से दी जाती है आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करके भी अपने करंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एटीएम मशीन जाना होगा।
एटीएम कार्ड से बैलेंस कैसे चेक करें –
एटीएम मशीन में अपने कार्ड को स्वाइप करें.
आपको बहुत सारे निर्देश आएंगे उन्हें पढ़ें और अपने 4 Digit का एटीएम पिन डालें.
फिर बहुत सारे विकल्प आएंगे उसमें से Balance Enquiry के ऑप्शन पर दबाएं.
एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपके अकाउंट में करंट बैलेंस की जानकारी आपको दिख जाएगी।
USSD Number से Allahabad Bank का Balance चेक करे
इलाहाबाद बैंक के जितने भी कस्टमर हैं वह यूएसएसडी कोड किस सुविधाओं के माध्यम से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं
USSD नंबर से बैलेंस कैसे चेक करें –
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9954# डायल करें
- इसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे
- इसमें से आपको बैलेंस या Mini-Balance ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और अपना रिप्लाई सेंड करना है
- दोस्तों इसके बाद आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।
दोस्तों बैंक की ओर से आपको यह सभी सुविधाएं दी जाती हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो।
बैंक एक ऐसे संस्था होती है जो आपकी सभी परेशानियों का समाधान कर आती है और आपके पैसे को वह सुरक्षित रखते हैं।
दोस्तों इलाहाबाद बैंक एक ट्रस्टेड बैंक है जिस पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है भारत के लाखों से भी ज्यादा लोग इस बात पर विश्वास करते हैं।
मुख्य जानकारिया
Allahabad Bank का Costumer Care नंबर क्या है?
Allahabad bank का costumer care नंबर 18005722000 है।
Allahabad Bank का Toll Free नंबर क्या है?
Allahabad bank का toll free नंबर 18005722000 है।
Allahabad Bank का USSD Code क्या है?
Allahabad bank का USSD code *99*54# है।
Allahabad Bank का SMS नंबर क्या है?
Allahabad bank का SMS नंबर 9223150150 है।
Allahabad Bank ka Balance Check Karne Wala Number FAQ
इलाहाबाद बैंक से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाएं हैं?
आप इन सभी स्टाफ को फॉलो करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं –
मिस्ड कॉल सेवा
एसएमएस बैंकिंग
नेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग ऐप
बैंक पासबुक
एटीएम कार्ड
USSD Number
अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नंबर क्या है?
अकाउंट बैलेंस चेक नंबर – 09224150150
बिना मोबाइल नंबर इलाहाबाद बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
मोबाइल नंबर के बिना इलाहाबाद बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इलाहाबाद नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं आप अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के जरिए अपना अकाउंट डिटेल चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना इलाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक करने वाला नंबर क्या है। इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं, मिस कॉल सेवा S.M.S. बैंकिंग नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एप बैंक पासबुक एटीएम कार्ड यूएसएसडी नंबर के माध्यम से आप अपना अकाउंट बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हो। बैलेंस चेक करने की सारी समस्याओं का समाधान इस पोस्ट के माध्यम से किया गया है हम आशा करते हैं कि https://naukrijobs.net/ यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगी किसी भी परेशानी के लिए आप कमेंट बॉक्स से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं और अन्य जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट पर सर्च करें।