10 din ki chutti ke liye application – यदि आप सरकारी या गैस सरकारी संस्था में कार्य करते हैं या आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं किसी भी कारणवश आपको छुट्टी लेने की आवश्यकता तो होती ही है, परंतु सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में एक नियम और कानून होता है इसलिए छुट्टी लेने के लिए आपको पहले एप्लीकेशन देना होता है।
बहुत सारी संस्थाओं में एप्लीकेशन देने के लिए भी वक्त निश्चित किया जाता है अगर आपको छुट्टी लेना है तो आप को छुट्टी से दो दिन पहले या एक सप्ताह पहले एप्लीकेशन दे, अनेक नियम है जिसका हमें पालन करना होता है।
इस प्रकार बहुत सारे छात्र और छात्राएं ऐसी हैं जिन्हें किसी भी कारण से स्कूल से छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है सही प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या होता है।
इस पोस्ट में हम 10 दिनों के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में जानेंगे।
एप्लीकेशन कैसे लिखें
एप्लीकेशन लिखने से पहले यह जानना काफी जरूरी है की एप्लीकेशन क्यों लिखना है कैसे लिखना है और हमारा छुट्टी लेने का कारण क्या है।
एप्लीकेशन फॉरमैट कैसा होना चाहिए
एप्लीकेशन लेटर या प्रार्थना पत्र लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि उसका फॉर्मेट यानी प्रारूप एप्लीकेशन लिखा कैसे जाता है, एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है दोस्तों इस बात का ध्यान रखें कि आप एप्लीकेशन में जो बातें लिखते हैं वह साफ-साफ समझ में आनी चाहिए और एप्लीकेशन ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए एक परफेक्ट एप्लीकेशन 50 शब्दों से कम का होता है आपको एप्लीकेशन पत्र में केवल मुद्दे की बात लिखनी होती है।
छुट्टी लेने का कारण
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यह जानना जरूरी है कि आप छुट्टी किस लिए ले रहे हो और छुट्टी लेने की अवधि कितनी है सबसे पहले इस बात को ज्ञात करें उसके बाद एप्लीकेशन के तरीके जाने क्योंकि यदि आप बीमारी के लिए छुट्टी लेते हो तो उसके लिए एप्लीकेशन लिखना अलग होता है और यदि आप कहीं शादी या किसी पार्टी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखते हो तो उसे एप्लीकेशन का फॉर्मेट अलग होता है।
और हर एप्लीकेशन पत्र के आखिर में अवकाश का कारण क्या है यह लिखा जाता है।
एप्लीकेशन लिखने का तरीका
हमेशा एप्लीकेशन प्लेन पेपर यानी सफेद पेपर में लिखा जाता है – एक सुरक्षित और साफ एप्लीकेशन पत्र लिखने के लिए आपको सफेद और प्लेन पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपने जो लिखा है उसे पर आकर्षण होता है आपकी बातें स्पष्ट होनी चाहिए और पढ़ने वाले को सारी बातें समझ में आना अति आवश्यक है आप A4 प्लेन पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
करण को उल्लेख करें
यदि आप बीमारी के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं तो आपको अपने एप्लीकेशन के साथ आवश्यक दस्तावेज भी देने होते हैं यदि आपको दो या तीन दिनों की छुट्टी चाहिए तो उसके लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है यदि छुट्टी 10 या 8 दिनों के लिए चाहिए तो किसी भी संस्था को प्रूफ के नाम पर मेडिकल सर्टिफिकेट देना जरूरी होता है।
किसी शादी या पार्टी के लिए आवेदन पत्र लिख रही है तो आपको उसे शादी का कार्ड अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डालना आवश्यक होता है जिससे कि आपको छुट्टी मिलने में आसानी होती है लेकिन यदि आप किसी शादी या पार्टी में जा रही है तो आपको केवल ज्यादा से ज्यादा 5 दिनों की ही छुट्टी मिलती है।
किसी के देहांत के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यदि किसी का देहांत हो जाए आप उसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिख रहे हो तो इसके लिए आपको केवल एक दिन की छुट्टी दी जाती है और किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाता है और अगर आप एक से अत्यधिक दिन की छुट्टी लेते हो तो आपको डेट सर्टिफिकेट देना आवश्यक होता है।
उचित शब्दों का प्रयोग करें
सबसे जरूरी बात एप्लीकेशन लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप विनम्रता भाव प्रकट करें और अपने शब्दों का सही जगह इस्तेमाल करें क्योंकि आपका एप्लीकेशन फॉर्म काफी कम शब्दों का होता है सारी बातें उभर कर दिखती है तो आप प्रिया, आभारी जैसे विनम्रतापुर शब्दों का उपयोग जरूर करें।
यह है एप्लीकेशन फॉर्म लिखते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना इसके बारे में जानकारियां ऊपर दी गई है।
एप्लीकेशन लेटर के प्रकार
- औपचारिक आवेदन पत्र – इस तरह के पत्र ऑफिस, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, अधिकारी, निगम-निकाय, प्राइवेट कंपनी, इंस्टीटूशन आदि लोगों को लिखा जाता है।
- अनौपचारिक आवेदन पत्र – इस तरह के पत्र दोस्तों, रिश्तेदारों, सेज सम्बन्धियों या फिर अपने जान पहचान के लोगों को लिखा जाता है।
बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
10 din ki chutti ke liye application
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय
ज़ेवियर. इंटर कॉलेज
चर्च रोड (रांची)
तिथि – 04/08/2023
विषय – बुखार होने की वजह से 10 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं आपके विद्यालय का कक्षा 12वीं का छात्र हूँ। मैं कल रात से मलेरिया से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे 10 कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ रहुगा।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम- प्रकाश शर्मा
कक्षा – 12th
leave Application format in English
To
The Principal,
Govt. Public School Jharkhand.
Subject – Application of leave for 10 days.
Respected sir,
I beg to say that, I am a student of class 11th ‘C’ of your school. I have been suffering from fever since last night. So the Doctor is adviced me to take rest for 10 days. So I cannot able to come to school,
Kindly, grant me a leave for 10 days i.e. from 7th September to 17th September 2023.
Thanking you.
Your obediently
Name : Pooraj Kumar
Roll. No : 45
शादी में जाने के लिए छुट्टी Application format
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
st. Jhon पब्लिक स्कूल
सूरज नगर (दिल्ली)
तिथि – 07/08/2023
विषय :- बहन की शादी के लिए 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मेरी बहन की शादी की दिनांक …9 अगस्त 2023….. तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे पाँच दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 5 दिन …9 अगस्त….. से ……13 अगस्त… तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- सूरज
कक्षा – 8th
कुछ मुख्य जानकारी
- आवेदन में खराब लिखावट का प्रयोग ना करे ।
- आवेदन सुस्पष्ट (पढ़ने-योग्य) लिखना चाहिए ।
- आवेदन सटीक एवं अभिव्यक्त विचार स्पष्ट ।
- आवेदन अधिक लम्बे नहीं होने चाहिए। यह संक्षिप्त होना चाहिए।
- आवेदन में सदैव सरल शब्दों के प्रयोग करे ।
- व्याकरण मे कोई भी अशुद्धि नहीं होनी चाहिए ।
- विराम-चिह्नों का प्रयोग सावधानीपूर्वक होना चाहिए।
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऑफिस या कंपनी के लिए
मनेजर जी
कंपनी का नाम
कंपनी का पता
दिनांक – ************
विषय – 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
आदरणीय सर/मैडम,
मै आपको बताना चाहता हूँ की मै कल अपने कुछ जुरुरी काम करने जा रहा हूँ इसलिए मै कल ऑफिस नहीं आ पाउँगा।
मै आपसे विनती करता हूँ की मुझे अपने काम के लिए एक दिन की छुट्टी दे, मेरे काम कम्प्लीट होते है ही अगले दिन कंपनी में उपस्थित रहूँगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
(अपना पूरा नाम लिखे)
(अपना पद का नाम लिखे)
(हस्ताक्षर)
दोस्तों सारे एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट के बारे में जानकारियां आपको इस पोस्ट पर दे दी गई है पूरे पोस्ट को आराम से पढ़ें और एप्लीकेशन लिखना आसान शब्दों में सीखें।
FAQ
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
आवेदन पत्र लिखने के लिए आपको आवेदन पत्र क्यों लिखता है करण की जानकारी होना जरूरी हैं।
आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है?
आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका कम शब्दों में अपने बातों को बयां करना एक सही आवेदन पत्र को दर्शाता हैं।
आवेदन पत्र कितने शब्दों का लिखा जाना चाहिए?
आवेदन पत्र केवल 50 शब्दों का होना चाहिए।
आवेदन पत्र लिखने के कारण क्या-क्या होते हैं?
आवेदन पत्र लिखने के कई कारण होते हैं तबीयत खराब होने पर शादी में जाने की वजह से किसी के देहांत होने पर और अन्य बहुत सारे कारण होते हैं जिसके लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है।
निष्कर्ष
यहां आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है या फिर इसे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं आपकी सभी प्रतिक्रियाओं का जल्दी उत्तर दिया जाएगा और अत्यधिक जानकारी के लिए https://naukrijobs.net/ पोर्टल पर विकसित करें ।